Back
कौशांबी मुठभेड़: आरोपी सद्दाम को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती!
AMALI MUKTA
Sept 05, 2025 02:15:08
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh
SLUG-- कौशांबी पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़
ANCHOR-- कौशांबी ज़िले में पुलिस और मारपीट के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी सद्दाम के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। आपको बता दें कि आरोपी सद्दाम का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें दलित समाज के युवकों को बेरहमी से पीटा गया था।
VO-- सरायअकिल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मारपीट के मामले में वांछित आरोपी काली स्कॉर्पियो से नेवादा की ओर आ रहा है। सूचना पर चायल सीओ अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया, आरोपी इमली गांव की तरफ भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी सद्दाम हुसैन के पैर में गोली लग गई। घायल सद्दाम को पुलिस ने पकड़कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
BYTE-- अभिषेक सिंह, चायल सीओ
मारपीट के मामले में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीम सक्रिय थी। सूचना पर घेराबंदी की गई। फायरिंग के दौरान आरोपी सद्दाम को पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज कराया जा रहा है।
VO-- गुरुवार को दलित समाज के दो युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी सद्दाम समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था और तभी से उसकी तलाश चल रही थी।
15
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAshwini Pandey
FollowSept 06, 2025 07:00:13Mumbai, Maharashtra:
निकेत कौशिक, पुलिस कमिश्नर, MBVV पुलिस
एक महीने पहले काशिमीरा इलाके से एक विदेशी महिला के पास से 25 लाख की एमडी जब्त की गई थी। इसी मामले की जांच हमें इस गिरोह के प्रोडक्शन यूनिट तक पहुंचा पायी।
तेलंगाना के चेरापल्ली इलाके में एक इंडस्ट्रियल एस्टेट में चल रही इस ड्रग्स फैक्ट्री पर बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया गया।
बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत तक़रीबन 12 हज़ार करोड़ रुपए होने का अंदाज़ा है।
इस मामले में अब तक फैक्ट्री मालिक, केमिकल स्पेशलिस्ट और विदेशी महिला समेत कुल 12 आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
३२ हज़ार लीटर का ड्रग्स पकड़ा गया है
मुंबई समेत कई राज्यो में इस मैनुफैक्चरिंग यूनिट से ड्रग्स की सप्लाय की जा रही थी
विदेश में क्या इस मैनुफैक्चरिंग यूनिट से ड्रग्स भेजा जा रहा था इसकी जांच की जा रही है
इस गिरोह के इंटरनेशनल लिंक होने की आशंका है इसकी जांच की जा रही है।
नार्को टेररिज्म की संभावना को नकारा नहीं जा सकता
गिरफ्तार कुछ आरोपियों के अंडरवर्ल्ड लिंक्स को वेरीफाई किया जा रहा है
ड्रग्स रैकेट का डिस्ट्रीब्यूशन चैनल डिजिटल हो चुका है, ईमोजीस को कोड वर्ड में इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रोडक्शन यूनिट के साथ डिस्ट्रीब्यूशन एंगल पर भी जांच जारी है।
बांग्लादेशी नागरिक इस ड्राइव रैकेट में शामिल थी और भी कुछ बांग्लादेशियों के शामिल होने की आशंका है
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 06, 2025 07:00:08Noida, Uttar Pradesh:
*सागर में हिंदू सहमे,सिर तन से जुदा के नारे बाले सागर को बना रहे मिनी पाकिस्तान,हिंदू महिलाओ का निकला हुआ मुश्किल,हो रहा पलायन,हिंदुओ ने कहा हिंदुस्तान में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा*
- मध्य प्रदेश के सागर में कट्टरपंथी इस कदर हावी है कि हिंदू सागर शहर में अपने आप को असुरक्षित मानने लगे ...कई जगह कट्टरपंथी इस कदर हावी है हिंदू महिलाओ का निकलना दूभर है...
- हिंदुओं ने कहा सर काटने वाले नारे लगा रहे हैं कि पाकिस्तान बनाने वाली मानसिकता है... यह देशद्रोही है यह हिंदू बर्दाश्त नहीं करेंगे...
- सागर के हिंदुओ ने भारी नारेबाजी करते हुए कहा की हिंदुस्तान में रहना है तो वन्दे मातरम कहना होगा...
- जुलूस निकालने वाले देश द्रोही है...हिंदुस्तान हितैषी नही है...
- यह काटने वाले लोग है...सागर में हिंदुओं का रहना दूभर है...
- भड़के हिन्दुओ ने कहा कट्टरपंथी आज जो हावी है उसकी वजह मोहम्मद गांधी है...भड़के हिन्दुओ ने कहा हम महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नही मानते...
(चौपाल हिन्दुओ के साथ)
0
Report
Lambhua, Uttar Pradesh:
सुलतानपुर-लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मुरली नहर पर बीती रात चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। भागते समय बदमाशों की बोलेरो गाड़ी गड्ढे मे फंस गई। पुलिस ने पकडने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। जबाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें तीन बदमाश के पैर मे गोली लगीन और पकडे गये।पकड़े गए बदमाशों की पहचान जौनपुर के अजय नोना उर्फ सनी, जितेंद्र वर्मा और अम्बेडकर नगर के रहने वाले है। तीन फरार होने मे कामयाब रहे जिसे पुलिस तलाश कर रही हैं।
0
Report
Deo Gaon, Uttar Pradesh:
हमीरपुर - घर में ईंट हटाने के दौरान निकला ब्लैक कोबरा,ब्लैक कोबरा देखकर मजदूर घबराकर भागे,नाग रक्षक गुरु अभय प्रताप ने ब्लैक कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा, अब हजारों सांपों का रेस्क्यु कर जान बचा कर जंगल में छोड़ चुके है अभय प्रताप,सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी इलाके का मामला।
0
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowSept 06, 2025 06:47:12Bageshwar, Uttarakhand:
सीएम पुष्कर सिंह धामी कुछ देर में पहुंचेंगे बागेश्वर.
12:45 बजे—मुख्यमंत्री धामी का आगमन मालूखेत हेलीपैड, बागेश्वर में प्रस्तावित।
सीएम धामी पौसारी आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेंगे।
प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे।
जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बड़ी खबर बागेश्वर से — सीएम धामी आपदा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात।
0
Report
Govindpura, Uttar Pradesh:
Hamirpur - लड़की से मोहब्बत करना युवक को पड़ा भारी,
लडकी के परिजनों ने युवक के सिर से उतारा प्यार का भूत,
सरेआम बीच सड़क पर युवक पर परिजनों ने बरसाई चप्पले,
प्रेमिका को लेकर कस्बे में धूम रहा था युवक,
मारपीट का लाइव वीडियो इंटरनेट पर पर वायरल,
राठ कोतवाली इलाके के जलालपुर रोड का मामला
0
Report
AKAtul Kumar
FollowSept 06, 2025 06:46:58Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी
मैनपुरी से इस वक़्त की बड़ी खबर
कचरा डालने को लेकर हुआ खुनी संघर्ष
मारपीट लाठी डंडो के वाद चली गोली
गोली लगने से 1 की मौत 2 अन्य घायल
मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद
घायलों को जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई किया गया रेफर
शहर कोतवाली क्षेत्र के जगरूपपुर की घटना
0
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 06, 2025 06:46:51Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन - मांडल
जिला - भीलवाड़ा
विधानसभा- मांडल
स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह
मोबाइल नंबर:- 9982211773
जिला संवाददाता - दिलशाद खान
मोबाइल नंबर- 9784859773
Twitter:-
@
भीलवाड़ा। राजस्थान का सबसे बड़ा मांडल तालाब 90 साल बाद फिर वही खतरा झेल रहा है जो त्रासदी यहां के लोगों ने 90 साल पूर्व देखी थी। भीषण बारिश के चलते मांडल तालाब की पाल का कुछ हिस्सा टूट गई है, जिसके कारण लाखों लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है।
मांडल के ऐतिहासिक तालाब की पाल टूटने की सूचना पर स्थानीय विधायक उदयलाल भड़ाना मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को अवगत कराया। विधायक की दखलंदाजी के बाद स्थानीय अधिकारियों की नींद खुली और मौके पर पहुंचकर रेत के कट्टो की मदद से टूटी हुई पाल को रिपेयर करने का काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि आज से ठीक 90 सालों पूर्व भी इसी तरह का हादसा देखने को मिला था तब मांडल तालाब का पानी कई किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक तक जा पहुंचा था। यही नहीं मांडल को उस त्रासदी की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा था, एक बार फिर राजस्थान के सबसे बड़े मांडल तालाब की पाल टूटने की खबर जब लोगों को मिली तो दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगो ने अपने स्तर पर ही तालाब की पाल को पूरी तरह से टूटने से रोकने के प्रयास शुरू कर दिए थे।
बाइट - उदय लाल भड़ाना, विधायक
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowSept 06, 2025 06:46:43Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शनिवार सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों के दौरे पर हैं, इसी कड़ी में अटरू बारां विधायक राधेश्याम बैरवा ने भी शनिवार को नगर परिषद के अधिकारियों के साथ शहर के वार्डों का दौरा किया और जलभराव वाले क्षेत्रों से जल निकासी के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ नगर परिषद आयुक्त मोतीशंकर नागर, एक्सइन भुवनेश मीणा, एईन मानसिंह मीणा समेत नगर परिषद टीम साथ रही।
इस अवसर पर विधायक बैरवा ने कहा मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर मैं आज और कल विधानसभा क्षेत्र का दौरा करूंगा जिसके चलते आज बारां शहर का दौरा कर जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर जल निकासी के निर्देश दिए हैं, कल अटरू क्षेत्र के दौरे पर रहूंगा। उन्होंने कहा हमारी सरकार आमजन की समस्याओं को लेकर प्रतिबद्ध है।
बाइट _राधेश्याम बैरवा विधायक बारां अटरू।
0
Report
ACAshish Chauhan
FollowSept 06, 2025 06:46:35Jaipur, Rajasthan:
\B44 दिन में बीसलपुर बांध से 74 TMC पानी छोडा,इतने पानी से 1 करोड आबादी की 8 साल प्यास बुझ पाती\B\B\B
\B\B
\B\B
\Bआशीष चौहान,
\B
\B\B
\Bजयपुर-\Bजयपुर समेत 4 जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के 44 दिन से गेट खुले हुए है.इस सीजन बांध से 74 टीएमसी पानी छोडा जा चुका है.इतने पानी से 1 करोड आबादी की 8 साल प्यास बुझ पाती.आखिरकार 21 सालों में कितना पानी बीसलपुर बांध से छोडा गया.देखिए इस एनालिसिस रिपोर्ट में!
\B21 साल में 427 TMC पानी छोडा-
\B
\B\B
जयपुर,टोंक,अजमेर और दौसा की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में बंपर पानी की आवक हो रही है.टोंक में बनास नदी पर बने इस बांध में क्षमता से इतना पानी ज्यादा आया कि ये बांध 4 बार फुल भर गया होता और 8 साल तक 1 करोड आबादी की प्यास बुझ पाती.इस साल बांध से 74 टीएमसी पानी छोडा गया,जबकि बांध की पेयजल क्षमता 16.20 टीएमसी है.2004 से अब तक 427 TMC पानी की डाउन स्ट्रीम में व्यर्थ हो गया.इतने पानी से बीसलपुर बांध 26 बार भर गया होता और 52 साल तक 1 करोड आबादी की प्यास बुझा पाता.21 साल में जयपुर की लाइफलाइन 8वी बार ओवरफ्लो चुका है.बीसलपुर बांध एक बार ओवरफ्लो होने पर 2 साल तक प्यास बुझाता है.
\Bकब कितना पानी छोडा बांध से-
\B
\B\B
\Bसाल कितना पानी छोडा \B
2004 26 TMC
2006 43 TMC
2014 11 TMC
2016 135 TMC
2019 93 TMC
2022 13.20 TMC
2024 32 TMC
2025 अब तक 74 TMC
\Bकुल 427.20 TMC \B
\B\B
\Bपीटीसी-मिड
\B
\B\B
\Bपानी का गणित समझे-
\B
\B\B
बीसलपुर बांध फिलहाल 14 कस्बे और 3310 गांवों की प्यास बुझाता है.1 बार बांध भरने के बाद 2 साल की प्यास बुझाने के लिए 45,862 करोड़ लीटर पानी की जरूरत होती है.बांध की कुल भराव क्षमता 38.7 टीएमसी है.जिसमें से जनता की प्यास बुझाने के लिए 16.20 टीएमसी पानी मिलता है.प्रदेश के शहरों में प्रति व्यक्ति को 135 लीटर प्रतिदिन और ग्रामीण इलाकों में में 55 लीटर प्रतिदिन के हिसाब से पानी की सप्लाई की जाती है.
\Bक्या प्रोजेक्ट बनाकर रोका जा सकता पानी?
\B
\B\B
अब सवाल ये है कि बहते पानी को कैसे रोका जा सकता है. इंजीनियर्स का तर्क है कि पानी कोई बडा प्रोजेक्ट बनाने के लिए सालों की स्टडी जरूरी होती है.उसी के बाद कोई प्लान डिजाइन किया जा सकता है.हालांकि बीसलपुर के डाउन स्ट्रीम एरिए में ईसरदा बांध जरूरी बनाया है,जिसमें अगले साल से पानी स्टोर किया जा सकेगा.लेकिन इस बांध की क्षमता भी ईसरदा बांध की क्षमता 10.77 टीएमसी है.ऐसे में व्यर्थ बहते पानी को लेकर चिंतन ही जरूरत है.
\Bफाइनल पीटीसी-आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर
\B
\B\B
इस खबर की फीड ओएफसी से \BJPR_BISALPUR_R\B स्लग से भेजी गई है।
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 06, 2025 06:46:30Noida, Uttar Pradesh:
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का 8 लाख रुपये का चालान कटने के मामले पर कहा, "यह बात मेरी समझ के बाहर है कि 8 लाख का चालान कैसे कट गया... लेकिन क्या कहा जा सकता है भाजपा की सरकार है... सीएम योगी एक संत-महात्मा हैं। उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कैसे सरकारी अधिकारियों का आचरण बदल गया है, नहीं तो यह स्वयं उनके लिए हानिकारक होगा।"
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 06, 2025 06:46:23Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्पावधान में हो रहे दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता 2.0 में आया था छात्र संस्था की ओरसे.
जानकारी के अनुसार नाहर शक्ति सेवा संस्था द्वारा संचालित प्रभा दिव्यांग उच्च माध्यमिक विद्यालय (60 फीट रोड) में पढ़ने वाले एक विशेष योग्य छात्र ने अपनी समस्याएं एडीएम सिटी बीना महावर के सामने इशारों के माध्यम से व्यक्त कीं. बोलने में असमर्थ इस बच्चे ने बताया कि विद्यालय में खेलने की पर्याप्त जगह नहीं है. और छोटा मैदान बच्चों की पढ़ाई व खेलकूद में बड़ी बाधा बन रहा है. संस्था का संचालन कर रहीं रजनी शर्मा ने भी इस समस्या को गंभीर बताते हुए प्रशासन से मदद की अपील की. एडीएम सिटी बीना महावर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आश्वासन दिया कि बच्चों की सुविधा और स्कूल की जमीन से जुड़ी दिक्कत का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा. बच्चों की मासूम फरियाद ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया.
बाईट___रजनी शर्मा, संचालिका, प्रभा उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 06, 2025 06:46:16Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर से बड़ी खबर,
देर रात से जारी है बारिश का दौर,
एकलिंग पूरा अंडर पास में फंसी इंद्रा नर्सिंग कॉलेज की बस,
सूचना पर पहुंचे उदयपुर ग्रामीण विधायक अंडर पास में भरे पानी मे उतर विधायक फूलसिंह मीणा ने धक्का लगा बस को निकाला बाहर,
परमवीर सिंह दुलवात सहित क्षेत्र के कई लोग बने मददगार,
बस में सवार नर्सिंग स्टूडेंट्स को सुरक्षित निकाला बाहर,
बच्चो ने विधायक मीणा का जताया आभार,
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 06, 2025 06:46:000
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 06, 2025 06:45:56Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद जिले में बारिश का दौर है जारी,
जिले के नदी,तालाब और नाले है उफान पर,
जिले की गोमती नदी सहित अन्य नदियों,झीलों में बढ़ा जलस्तर,
ऐसे में राजसमंद जिला प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी,
जिले में निरंतर वर्षा के मध्यनजर कहीं भी कोई भी दुर्घटना की सूचना इन नंबर पर तुरंत देवें,02952-222585,
02952-220569
किसी भी स्थिति में नदी, नाले या जलभराव वाले क्षेत्रों के पास न जाएं,
पुलिया या बहाव वाले स्थानों को पार करने का प्रयास न करें,
देवगढ़ में खेतों और कच्चे मकान के साथ-साथ मार्ग पर भी आया पानी,
तो वहीं केलवाड़ा इलाके में पुराना पटवार भवन भी गिरा,मर्ग अवरुद्ध,
राजसमंद।
राजसमंद जिले में सुबह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले की प्रमुख नदी गोमती सहित कई नदियों, झीलों और तालाबों में जलस्तर में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उफान पर आए नाले और जलभराव वाले क्षेत्र खतरे की स्थिति में पहुंच चुके हैं। इसी को देखते हुए राजसमंद जिला प्रशासन ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की है।प्रशासन ने लोगों से कहा है कि किसी भी स्थिति में नदी, नाले, जलभराव वाले इलाकों या तेज बहाव वाली पुलियाओं के पास न जाएं और उन्हें पार करने की कोशिश न करें। प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति या दुर्घटना की तत्काल सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 02952-222585,, 02952-220569 प्रशासन की अपील है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों पर विशेष ध्यान दें।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report