Back
कटनी: टाटा मोटर्स के ब्रांच मैनेजर की पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा!
Katni, Madhya Pradesh
कटनी - निजी फ्लैट में महिला कर्मचारी के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया टाटा मोटर के ब्रांच मैनेजर, पत्नी की शिकायत पर थाने पहुंचा मामला..
एंकर - कटनी शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र में टाटा मोटर्स के ब्रांच मैनेजर के निजी संबंधों को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। टाटा कमर्शियल बैंक में कार्यरत ब्रांच मैनेजर दीपक तिवारी को उसकी पत्नी द्वारा संदिग्ध हालत में महिला कर्मचारी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित एक फ्लैट की है, जहां दीपक तिवारी अपनी महिला सहयोगी योगिता दुबे के साथ मौजूद थे। सूचना मिलने पर दीपक तिवारी की पत्नी सानू तिवारी ने माधव नगर पुलिस को बुलाया और दोनों को मौके से थाने ले जाया गया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। Vo 01- पत्नी और पीड़िता का गंभीर आरोप है की सानू तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी शादी मंदिर में हुई थी और हमारे दो छोटे बच्चे हैं। मेरे पति पिछले 6 महीने से मुझे छोड़कर महिला कर्मचारी योगिता दुबे के साथ रह रहे हैं। न बच्चों की पढ़ाई की चिंता है, न घर का खर्चा देते हैं। सारी कमाई ऐशो-आराम और रंगरलियों में उड़ा रहे हैं। अब मैं अपने बच्चों को लेकर कहां जाऊं?.. सानू तिवारी अपने बच्चों के साथ जब थाने पहुंचीं तो वहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई और पति पर कठोर कार्रवाई की मांग की। माधव नगर थाना पुलिस ने दीपक तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।..यह मामला पारिवारिक विवाद और नैतिक आचरण से जुड़ा है। प्रशासन और समाज दोनों से जिम्मेदारी की अपेक्षा है कि पीड़िता और बच्चों को न्याय और सहारा मिल सके।
बाइट - सोनू तिवारी
बाइट - अभिषेक चौबे माधवनगर थाना प्रभारी
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement