Back
कश्मीर के कलाकार ने लिखी नई कहानी, दुनिया ने पहचाना!
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 19, 2025 05:02:06
Stringer..............Bhat Shahzad
Location............ Bandipora
1908ZS_BPR_CALIGRAPHY_R
Mustafa Ibn Jameel: From a Refugee Hamlet to Global Recognition Through Calligraphy
Anchor:-In the quiet corners of Refugee 1, a remote hamlet in Bandipora district of north Kashmir where opportunities are scarce and basic amenities remain a distant dream, a young artist is rewriting history with ink and devotion.
Mustafa Ibn Jameel, a 28-year-old calligrapher, has not only mastered the art of Islamic calligraphy but also earned a place in the Lincoln Book of World Records — a feat that embodies resilience, creativity, and cultural pride.
Mustafa’s most ambitious undertaking is the “Al-Muwatta Series,” inspired by Imam Malik’s renowned jurisprudential text, Al-Muwatta. This monumental work spans 1.3 kilometers of intricate calligraphy. Its first completed section, based on the narration of Ibn Qasim, is a testament to painstaking precision, spiritual reverence, and intellectual depth.
“This is not about world records alone,” Mustafa says. “It is about presenting our identity and struggles before the world. We may belong to a neglected village, but we are still part of the 2.1 billion-strong Muslim Ummah. Our culture, despite being scattered by poverty and lack of resources, is alive, breathing, and worth remembering.”
His journey has been marked by hardship.
Mustafa lost his father at a young age, and the lack of educational facilities in his village posed a serious challenge. Instead of surrendering to those limitations, he opened the doors of his own home to local children, turning it into an informal school to give the next generation a chance at a better future.
But Mustafa is more than a calligrapher. He is also a humanitarian voice for the displaced and marginalized. Through his art, he draws attention to issues often ignored by mainstream narratives. “I have seen deprivation up close,” he reflects. “That is why my art is not just art — it is service, it is silent protest, it is the preservation of values we are losing.”
Coming from a tribal community that he describes as “dispersed due to lack of resources,” Mustafa chose not to remain silent. Instead, he wields the pen as a means of cultural preservation. “We want the world to know that we still exist, that we share a collective memory, a common culture. Our goal is to leave behind a mark in history that will last until eternity,” he says.
In a time when the voices of marginalized groups are often stifled, Mustafa Ibn Jameel stands as a beacon of hope. His journey demonstrates that sincerity and sacrifice can turn art into a powerful bridge across boundaries. By giving Islamic calligraphy fresh meaning, he is inspiring a new generation of artists and activists — proving that greatness can emerge even from the most forgotten corners of the world.
Byte By Mustafa Ibn Jameel Calligrapher
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRupesh Kumar
FollowAug 19, 2025 07:46:34Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- छिंदवाड़ा की सियासत में भाजपा सांसद बंटी साहू के बयान से हंगामा मच गया है। सांसद बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ को ‘शेख कमलनाथ’ कहकर संबोधित किया। सांसद बंटी साहू ने कहा कि शेख कमलनाथ कह दिया तो उनको तकलीफ हो गई है। दुबई में जो रहता है उसे शेख कहा जाता है यह कोई अपमानजनक शब्द है क्या? इसमें कुछ गड़बड़ है क्या? पिछले 6,8 महीने में कोई कार्यकर्ता कांग्रेस का ही बता दे जो उनसे दिल्ली में मिला हो, वह दुबई रहते हैं इसलिए उनसे कोई मिल नहीं पाता, छिंदवाड़ा के लोग दुबई नहीं जा पाते है। बंटी साहू ने तो यहां तक कह दिया कि मैंने छोटा शेख और बड़ा शेख भी कहा। इस बयान के बाद छिंदवाड़ा की राजनीति में गरमा-गरमी बढ़ गई है। छिंदवाड़ा की राजनीति में अब यह नया शेख विवाद चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है।
बाइट -1- बंटी साहू,सांसद छिंदवाड़ा
बाइट -2- बंटी साहू,सांसद छिंदवाड़ा
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 19, 2025 07:46:23Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर
विशिष्ट न्यायालय डकैती प्रभावित क्षेत्र धौलपुर ने गौ तस्करी के मामले में कड़ा फैसला सुनाया है। विशिष्ट न्यायाधीश राकेश गोयल ने आरोपी राम प्रकाश पुत्र डोरीलाल सैनी निवासी चाऊ की मढैया, थाना मझोला जिला मुरादाबाद (उ.प्र.) को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष का कठोर कारावास और 10,000 का जुर्माना लगाया है
विशिष्ट लोक अभियोजक सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 30 मार्च 2014 की रात करीब 1 बजे ट्रक नंबर UP21 और 4252 में लगभग 15 गायों को अवैध रूप से राजस्थान से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। सिकरौदा मोड़ पर छीतापुरा गांव के ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया और तत्काल सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई मोहन सिंह ने गायों को मुक्त कराया तथा ट्रक को जप्त कर राजाखेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया।
इस प्रकरण में आरोपी चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए थे। बाद में जांच में दो आरोपियों राम प्रकाश और नोशाद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में सुनवाई के दौरान राम प्रकाश दोषी पाया गया जबकि दूसरा आरोपी नौशाद मफरूर चल रहा
byte। सतीश कुमार शर्मा विशिष्ट लोक अभियोजक
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 19, 2025 07:46:16Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर की पाटन में नाबालिक से दुराचार का मामला सामने आया हैं पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि आरोपी सिवनी जिले का रहने वाला है और ठेकेदारी का काम करता था नूनसर इलाके में रहने वाली नाबालिक से उसने दुराचार किया और इसके बाद उसे बहला फुसला कर मुंबई हैदराबाद और अलग-अलग जगह पर ले गया और नाबालिक से लगातार रेप की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग ने जब शादी करने की बात की तो आरोपी उससे मुकर गया इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पाटन थाने में की है पाटन थाना के अंतर्गत आने वाली नूंसर पुलिस चौकी इस पूरी मामले की जांच कर रही है आरोपी सचिन गौड जो की सिवनी जिले का रहने वाला है और शादीशुदा भी है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है चौकी प्रभारी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जांच के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा
बाइट विपिन तिवारी नूंसर चौकी प्रभारी
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 19, 2025 07:46:09Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी जिले खाद की किल्लत से किसान परेशान,सीधी जिला मुख्यालय सहित कई ब्लॉक में खाद की किल्लत से किसान परेशान है किसान अमिलिया, मझौली, रामपुर नैकिन, चुरहट,कुसमी,बहरी, सहित कई ब्लॉक में नहीं हैं खाद किसानो को भरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,किशन के खेत बन कर पूरी तरह से लेकिन किसानों समय पर खाद नहीं मिलने से काफी आक्रोष देखा जा रहा है,कड़कती धूप के लाइन में करतार वध तरीके लगे होने बाद भी विपरण केंद्र में खाद का स्टॉक नहीं होने पर किसानों भारी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है,यूरिया,डीएपी,जैसी खाद का स्टॉक नहीं होने किसान परेशान है, पूरे जिले में खाद नहीं होने के कारण किसानों में काफी आक्रोश है, समय पर खाद न मिलने से खाद की वजह से हाहाकार मच गया है किसानों पर
बाइट 2किसान
बाइट 3किसान
बाइट 4किसान
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 19, 2025 07:45:47Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़
लग्जरी वाहन में ले जा रहे थे गोवंश को
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेरा
पाटन बाईपास पर गौ तस्करों को पकड़ा
वाहनों में की जमकर तोड़फोड़
आरोपी वाहन छोड़कर हुए फरार
तेलंगाना की बताई जा रही है गाड़ी
तिलवारा कांजी हाउस से ले जा रहे थे पशुओं को
माढ़ोताल पुलिस मामले की जांच में जुटी
आरोपी हुए मौके से फरार
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 19, 2025 07:45:39Chittorgarh, Rajasthan:
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में दिखा टाइगर.. गरज चमक के साथ भारी बारिश के बीच टाइगर शिकार के लिए हिरण को दौड़ाता आया नजर.. मैनपुर से 20 किमी दूर तौरेन्गा के पास आज सुबह बीच सड़क में नजर आया टाइगर.. काफी देर तक भारी बारिश के बीच सड़क पर नजर आया टाइगर.. युवक ने वीडियो बनाकर zee मीडिया को भेजा..
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 19, 2025 07:45:22Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
नीमकाथाना में युवक का हैरान करने वाला कारनामा।
बाइक को कंधे पर उठाकर चलता दिखा युवक।
एंकर
नीमकाथाना के जेपी यादव पार्क के पास एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।, जिसमें वह बाइक को अपने कंधे पर उठाकर चलता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस युवक की ताकत और संतुलन की प्रशंसा कर रहे हैं।वीडियो में दिख रहा है कि युवक जेपी यादव पार्क के गेट से बाइक को अपने कंधे पर उठाता है और फिर डिवाइडर क्रॉस कर वापस पार्क तक आता है। इस दौरान वह अपने संतुलन को बनाए रखने के लिए संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन फिर भी वह बाइक को गिरने नहीं देता।स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने यह कारनामा अपनी ताकत दिखाने के लिए किया है, जबकि अन्य लोगों का कहना है कि यह एक प्रैंक वीडियो हो सकता है।इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग युवक की ताकत और संतुलन की प्रशंसा कर रहे हैं, जबकि अन्य लोग उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वही वीडियो में कुछ युवक वीडियो बनाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 19, 2025 07:45:14Jodhpur, Rajasthan:
फलोदी
फलोदी से इस वक्त की बड़ी खबर
फलोदी में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
4000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को किया ट्रैप
ग्राम पंचायत पूनासर खुर्द को किया ट्रैप
प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी ओर की तीसरी किस्त जारी करने की आवाज में मांगी थी 10000 की राशि
0
Report
Barnahal, Uttar Pradesh:
विकाश खण्ड बरनाहल के ग्राम दिहुली से सेमरी आने-जाने वाले मुख्य मार्ग की दुर्दशा को देख अनायास ही लोग कह सकते हैं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार समस्या को जानते नहीं हैं। इनका अक्सर इस मार्ग से निकलना होता है, लेकिन देख कर अनदेखा कर देते हैं और खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 19, 2025 07:32:29Ranchi, Jharkhand:
सूर्य हंसदा एनकाउंटर मामले ने अब पूरी तरीके से राजनीतिक रंग ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी इस एनकाउंटर को मर्डर बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष बीजेपी पर सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगा रहा है।
सूर्य हांसदा कथित एनकाउंटर मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रशासनिक तंत्र पर सवाल खड़े करते हुए इस हत्या बता रही है। मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष द्वारा गठित टीम भी सूर्य हांसदा के गांव गई थी और मामले की जानकारी दी गई। गोड्डा के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अमित मंडल ने बताया कि ग्रामीणों से बात करने के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं जिससे यह स्पष्ट होता है की साजिश के तहत सूर्य संस्था की हत्या की गई। अमित मंडल ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार मामले पर सीबीआई जांच के अनुशंसा करें नहीं तो आने वाले दिनों में आंदोलन होगा।
बाइट...अमित मंडल,बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उठाए गए सवालों को झारखंड मुक्ति मोर्चा राजनीति बता रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता तनुज खत्री ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रही है लेकिन झारखंड की जनता बीजेपी की असलियत जानती है और इसका बीजेपी को कोई फायदा होने नहीं जा रहा। इस दौरान उन्होंने झारखंड के डीजीपी प्रकरण में भी बाबूलाल मरांडी पर कटाक्ष किया है।
बाइट....तनुज खत्री, जेएमएम
झारखंड कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहां की बीजेपी हमेशा ऐसे नेताओं को पार्टी में शामिल करती है जिनका आचरण इस तरीके का होता है। और वैसे विषय पर राजनीति करना चाहती है जिसका कोई आधार नहीं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने बाबूलाल मरांडी को बीजेपी मामले पर तमाचा भी मारा है। सूर्य हंसदा पर पुलिस ने कार्रवाई की है लेकिन बीजेपी को सिर्फ राजनीति करनी है।
बाइट....राकेश सिन्हा,कांग्रेस
पीटीसी कामरान
4
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 19, 2025 07:32:24Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां होमगार्ड जवान से भरी बस अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल मैं जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं होमगार्ड जवान से भरी बस गड्ढे में पलट गया। जिसमें बस पर सवार चार दर्जन से अधिक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी घायल को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चार होमगार्ड जवान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना लाखों थाना क्षेत्र के इनियार के पास की है। इस हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। मृत महिला की पहचान खगरिया जिले के रहने वाले रणबीर कुमार की पत्नी रोशनी देवी के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में मृत महिला के पति रणवीर कुमार ने बताया है कि अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर खगड़िया से बेगूसराय आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस ने जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। बस पर सवार तकरीबन चार दर्जन से अधिक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बलिया से तकरीबन चार दर्जन होमगार्ड जवान को बस पर सवार होकर बेगूसराय पुलिस लाइन आ रहा था। तभी इनियार ढाला के पास बस अनियंत्रित हो गया और मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था की मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौत हो गई है। और बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। वहीं बस गड्ढे में पलटने से बस पर सवार चार दर्जन से अधिक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं सभी घायल होमगार्ड जवान को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चार होमगार्ड जवान स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलती है लाखों थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट रणबीर कुमार पति।
बाइट होमगार्ड जवान
1
Report
RARAM ANUJ
FollowAug 19, 2025 07:32:15Dehradun, Uttarakhand:
जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में मुसलमानो का कहना है कि कानून से उनका कोई विरोध नहीं है। अगर उनके खिलाफ होगा तो उसका वे विरोध करेंगे । सरकार को कानून बनना चाहिए ।
लेकिन अगर उनको टारगेट किया जाएगा तो इसके खिलाफ वे आवाज बुलंद करेंगे।
मुसलमानो से बातचीत की जी मीडिया की टीम ने
3
Report
MSManish Sharma
FollowAug 19, 2025 07:31:44Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाबे सैयद गेट पर हिंदू संगठनों के द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने का किया गया था ऐलान,
हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर्कल पर बड़ी तादात में RAF फोर्स की गई तैनात,
दिल्ली एनसीआर के हिंदू संगठनों के द्वारा किया गया था एएमयू के बाबे सैयद गेट पर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान,
हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद अलीगढ़ में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद,
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के AMU सर्कल और तैनात बड़ी तादाद में फोर्स।
1
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 19, 2025 07:31:38Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
गंगा का जलस्तर से गाँव हुए जलमग्न
गंगा नदी किनारे 10 गांवों मेंआई बाढ़
भगवानदीन पुरवा ,चैनपुरवा सहित दर्जन भर गाँव बाढ़ की चपेट में , लोग घरों में कैद
एंकर-कानपुर में गंगा जलस्तर खतरे के लेवल को पार कर गया है। मंगलवार शुक्लागंज में जलस्तर 113.120 मीटर दर्ज किया गया। वहीं गंगा बैराज पर जलस्तर 114.75 मीटर पहुंच गया। इसके बाद गंगा बैराज के किनारे 10 गांव के खेत गंगा के पानी में डूब गए। जिसकी वजह से फसल बर्बाद हो गई।
इसके साथ ही तीन गांव में पानी घुस गया, पानी घरों के भीतर घुस गया और पशु को चारा खिलाने वाली जगह पर पूरी तरह से डूब गई है। गांव के लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। उनका कहना है कि यहां अभी कोई व्यवस्था नहीं है,
गंगा बैराज से 4 लाख 21 हजार 854 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। इसलिए गंगा किनारे रहने वाले गांव के लोग डरे हुए हैं। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। ऐसे में गंगा किनारे 10 गांव में पहुंच कर Zee न्यूज़ की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर गांव और खेतों में घुसे पानी का जायजा लिया पढ़िए। मूवी वीडियो विधानसभा से विधायक अभिजीत संग और प्रशासन की तरफ से एसडीएम ने नाव पर बैठकर गांव का जायजा लिया राशन वितरण किया और गांव वालों को भोजन की थाली भी बाटी प्रशासन कैमरे से पूरे जलस्तर की मॉनीटरिंग कर रहा है ताकि गांव वालों को कोई समस्या ना हो आधा दर्जन नाव गांव में चला दी गई है जिससे आवाजाही में किसी कोई समस्या ना हो।
वाक थ्रू-मौके से
बाइट-अभिजीत सिंह सांगा-बिठूर विधानसभा विधायक
बाइट-अभिनव सिंह-SDM
3
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 19, 2025 07:31:00Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- वर्ड फ्लू की दस्तक
रिपोर्ट- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- उत्तरप्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी वर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एक पोल्ट्री फार्म में 2000 से अधिक मुर्गो की मौत से प्रसाशन की टीम में हड़कंप मच गया था। टीम ने सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था बरेली की लैब से आई जांच रिपोर्ट में वर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रसाशन ने लोगो से भी सावधान रहने को कहा है और पोल्ट्री फार्म को सेनिटाइजर के बाद सील की कार्यवाही कर दी है। साथ ही किच्छा एसडीएम गौरव पांडे ने बताया किच्छा के आसपास सटे यूपी के अधिकारियों से भी वार्ता की गई है।
बाइट- गौरव पांडे, एसडीएम किच्छा
0
Report