Back
जबलपुर में बजरंग दल ने गोवंश तस्करों को पकड़ा!
KBKuldeep Babele
Aug 19, 2025 07:45:47
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़
लग्जरी वाहन में ले जा रहे थे गोवंश को
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेरा
पाटन बाईपास पर गौ तस्करों को पकड़ा
वाहनों में की जमकर तोड़फोड़
आरोपी वाहन छोड़कर हुए फरार
तेलंगाना की बताई जा रही है गाड़ी
तिलवारा कांजी हाउस से ले जा रहे थे पशुओं को
माढ़ोताल पुलिस मामले की जांच में जुटी
आरोपी हुए मौके से फरार
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAshwini Pandey
FollowAug 19, 2025 09:18:42Mumbai, Maharashtra:
मशहूर फ़िल्म निर्माता और यशराज फ़िल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा के बंगले के बाहर मानो कोई नदी बह रही हो
ये बंगला काफ़ी बड़ा है जिसकी क़ीमत करीब १२० करोड़ रुपए है लेकिन करोड़ों के इस बंगले के बाहर तेज बारिश के चलते जलजमाव ने करोड़ों के इस बंगले पर मानो पानी फेर दिया है
जुहू के सबसे पॉश इलाके में स्थित है ये बंगला .
वॉक थ्रू- अश्विनी कुमार पांडेय
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 19, 2025 09:18:34Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के अँधेरी इलाके में ईस्ट साइड को वेस्ट साइड से जोड़ने वाला सबवे हर साल बारिश में भरने वाली सबसे पहली जगहों में से एक हैl इस सबवे के ऊपर से रेलवे लाइन निकलती है, ऐसे में बारिश के टाइम इस सबवे से पानी निकालने का सर एक ही तरीका होता है वो है कि इसके दोनों सिरों पर बड़े बड़े मोर्टार लगाए जाये तो समुद्र में हाई टाइड के कम होने की उम्मीद की जायेl इस सबवे के आस पास कई रेसीडेंशल और कमर्शियल दुकानें और इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, अगर अंदाजा लगाया जाये तो इस अँधेरी इलाके में प्रति स्क्वायर फुट की कीमत 50,000 - 60,000 रूपये होती हैl इस इलाके में कई दुकानें करीब 40-50 साल पुरानी हैl
हमने ज़याज़ा लिया इस इलाके की कई दुकानो का जो पिछले कई दशकों से यहाँ मौजूद हैl पहली दुकान जिसमे हम गए वहाँ के मालिक ने हमें बताया की उनके दादा जी ने इस टिम्बर की दुकान की शुरुआत करी थी, आज इस इलाके में इतनी बड़ी दुकान किराये से भी लेने जायेंगे तो करीब ढाई लाख से तक आएगी जबकि खरीदने पर करीब 15-20 करोड़ रूपये खर्च हो जायेंगेl इसके बावजूद इन्हे हर साल इस इलाके में पानी भरने की शिकायत का सामना करना पड़ता हैl इस साल भी इनका अंदर रखा समान ख़राब हो गया है हालाँकि इन्होने दुकान पर एक सेफ्टी वॉल भी गेट पर ही बनाई है लेकिन फिर भी पानी इनकी दुकान में चला जाता है, और इस साल भी करीब डेढ़ से दो लाख का सामान ख़राब हो गया हैl हालाँकि बाकी के सामान को बचाने के लिए इन्होने स्पेशल प्लेटफार्म बनाये है लेकिन फिर भी इनका सामान ख़राब हो जाता हैl
Ankur Tyagi From Timber Shop
मुंबई के अँधेरी इलाके में ईस्ट साइड को वेस्ट साइड से जोड़ने वाला सबवे हर साल बारिश में भरने वाली सबसे पहली जगहों में से एक हैl इस सबवे के ऊपर से रेलवे लाइन निकलती है, ऐसे में बारिश के टाइम इस सबवे से पानी निकालने का सर एक ही तरीका होता है वो है कि इसके दोनों सिरों पर बड़े बड़े मोर्टार लगाए जाये तो समुद्र में हाई टाइड के कम होने की उम्मीद की जायेl इस सबवे के आस पास कई रेसीडेंशल और कमर्शियल दुकानें और इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, अगर अंदाजा लगाया जाये तो इस अँधेरी इलाके में प्रति स्क्वायर फुट की कीमत 50,000 - 60,000 रूपये होती हैl इस इलाके में कई दुकानें करीब 40-50 साल पुरानी हैl
हमने ज़याज़ा लिया इस इलाके की कई दुकानो का जो पिछले कई दशकों से यहाँ मौजूद हैl पहली दुकान जिसमे हम गए वहाँ के मालिक ने हमें बताया की उनके दादा जी ने इस टिम्बर की दुकान की शुरुआत करी थी, आज इस इलाके में इतनी बड़ी दुकान किराये से भी लेने जायेंगे तो करीब ढाई लाख से तक आएगी जबकि खरीदने पर करीब 15-20 करोड़ रूपये खर्च हो जायेंगेl इसके बावजूद इन्हे हर साल इस इलाके में पानी भरने की शिकायत का सामना करना पड़ता हैl इस साल भी इनका अंदर रखा समान ख़राब हो गया है हालाँकि इन्होने दुकान पर एक सेफ्टी वॉल भी गेट पर ही बनाई है लेकिन फिर भी पानी इनकी दुकान में चला जाता है, और इस साल भी करीब डेढ़ से दो लाख का सामान ख़राब हो गया हैl हालाँकि बाकी के सामान को बचाने के लिए इन्होने स्पेशल प्लेटफार्म बनाये है लेकिन फिर भी इनका सामान ख़राब हो जाता
Byte :- टिम्बर शॉप कीपर
बाइट :- लोकल Shopk
0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
FollowAug 19, 2025 09:18:29Dhule, Maharashtra:
Anchor -
\\Bनवापुर तालुका के बाल अमराई शिवरा में कुछ दिनों से तेंदुए खुलेआम घूमते देखे गए, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया, जिसके कारण वन विभाग ने चेतावनी जारी की।\\B
नवापूर तालुक्यातील बाल अमराई शिवारात काही दिवसापासून बिबट्याच्या मुक्त संचार दिसून येत होता, त्यामुळे परिसरामध्ये भीतीच्या वातावरण पसरलं होतं, त्यामुळे वनविभागाच्या वतीने विसरवाडी बालअमराई या परिसरामध्ये पिंजरे लावण्यात आले होते, या पिंजऱ्यात बिबट्या अडकला आहे. नंदुरबार जिल्ह्यातील नवापूर, तळोदा, अक्कलकुवा या परिसरात मोठ्या प्रमाणावर बिबट्यांच्या वावर आहे. त्यामुळे बिबट्यांकडून नागरिकांवर हल्ला करण्याच्या घटनेत मोठी वाढ झाली आहे त्यामुळे वनविभागाच्या वतीने पिंजरे लावून बिबट्यांना जेरबंद करण्यात येत आहे.
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार.
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowAug 19, 2025 09:17:38Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रोवड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- कीरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग स्थित मंडी भराड़ी चौक के समीप हुआ लैंडस्लाइड में पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, भुस्खलन के चलते फोरलेन का एक हिस्सा हुआ बंद तो दूसरे हिस्से से हो रही वाहनों की आवाजाही तो लोगों ने जल्द मलबा हटाकर फोरलेन को बहाल करने की कड़ी अपील.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में मानसून का दौर जारी है. जहां एक ओर जिला में रुक-रुक के हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है तो दूसरी तरफ भारी बरसात के चलते भूस्खलन की तस्वीरें भी सामने आ रही है. जी हां मामला किरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग स्थित बिलासपुर के मंडी भराड़ी चौक का है जहां फोरलेन मार्ग पर भूस्खलन होने के चलते भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गिरा है. वहीं इस घटना में गनीमत यह रही कि भूस्खलन के दौरान कोई भी वाहन मलबे की चपेट में नहीं आया अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश हो सकता था. गौरलतब है की कुल्लू, मनाली व धर्मशाला जाने वाले पर्यटक इसी फोरलेन से होकर गुजरते हैं और रोजाना काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही इस फोरलेन मार्ग से होती है ऐसे में भूस्खलन से बंद हुए फोरलेन मार्ग के एक हिस्से को बिल्कुल बंद कर दिया गया है और दूसरे हिस्से से वाहनों की आवाजाही की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी भराड़ी चौक के समीप हुए इस भूस्खलन के बाद से अबतक एनएचएआई द्वारा मार्ग की बहाली के लिए कोई भी मशीन नहीं लगाई गई है और उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि जल्द ही इस मार्ग से मलबा हटाया जाए ताकि पर्यटकों व स्थानीय लोगों को आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके. वहीं इस भारी भूस्खलन के चलते मंडी भराड़ी गांव के स्थानीय ग्रामीणों की जमीन को काफी नुकसान पहुंचा है और प्रभावित लोगों ने इसका जिम्मेवार एनएचएआई के अधिकारियों को ठहराया है जिनके द्वारा सही तरीके से डंगा नहीं लगाया और बरसात के दौरान पहाड़ी से सारा मलबा सड़क पर आ गिरा है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन, एनएचएआई अधिकारियों व सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार लगाई जाए अन्यथा मंडी भराड़ी गांव के कई घरों को भूस्खलन के चलते नुकसान हो सकता है और स्थानीय ग्रामीण बेघर हो सकते हैं. साथ ही ग्रामीणों ने जबतक फोरलेन मार्ग के हालातों में सुधार नहीं होता तबतक टोल प्लाजा को बंद करने की मांग भी केंद्र सरकार से की है.
मंडी भराड़ी चौक से वॉक थ्रू.
बाइट- कनिका कुमारी, स्थानीय महिला, मंडी भराड़ी.
नरेश कुमार, स्थानीय निवासी, मंडी भराड़ी.
विपिन राणा, स्थानीय दुकानदार, मंडी भराड़ी.
धर्मपाल, स्थानीय निवासी, मंडी भराड़ी.
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 19, 2025 09:16:42Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 19-08-2025
SLUG - SPORTS_COMPETITION
A.INTRO - जहानाबाद में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम अलंकृता पांडे ने दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया। इस मशाल खेल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 539 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिए। मशाल खेल प्रतियोगिता को सही ढंग से संचालन करने के लिए 40 से अधिक शारीरिक शिक्षकों की भी तैनाती की गई है। डीएम अलंकृता पांडे ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन हर तरह से उनके मदद के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि यह मशाल खेल प्रतियोगिता जहानाबाद में आयोजित की गई है। इसमें प्रथम स्थान लाने वाले खिलाड़ी को 2500 एवं दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपया एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1000 रुपये का इनाम दिया गया। इस मौके पर भारी संख्या में खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला खेल पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम के दौरान अपर जिला समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावे खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मैदान में खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों की उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया।
Byte - अलंकृता पांडेय,जिलाधिकारी, जहानाबाद
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 19, 2025 09:16:23Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : नमक कारोबार पर पड़ी पानी भराव की मार
नमक क्यारियों में बरसाती व गंदे नाले का पानी भरने से ठप हुआ नमक उत्पादन
नमक झील क्षेत्र में पानी भराव होने से नमक उत्पादन को बड़ा नुकसान
3 से 4 माह तक ठप रह सकता है नमक उत्पादन
उत्पादन बंद होने से नमक श्रमिक हुए बेरोजगार
एंकर - डीडवाना क्षेत्र में लगातार बरसात का दौर जारी है। इस बरसात से किसानों की फसलो को भले ही फायदा हुआ हो, मगर डीडवाना की नमक झील में नमक का उत्पादन ठप हो गया है। बरसात से डीडवाना के नमक उत्पादन को बड़ा नुकसान हुआ है।
आपको बता दें कि डीडवाना नमक झील में डेढ़ हजार से अधिक क्यारियां मौजूद है, जिसमें गत दिनों हुई बरसात का पानी भर गया है। समूची झील बरसाती पानी से लबालब हो चुकी है। इसके अलावा डीडवाना शहर के नालों का पानी भी नमक झील को दूषित कर रहा है। जिससे नमक उत्पादन पर 3 से 4 महीने तक ब्रेक लग गया है। क्यारो में भरे पानी को सूखने में लम्बा समय लग सकता है, जिससे नमक उत्पादन ठप हो गया है। इसकी वजह से जहां नमक उद्योग से जुड़े मजदूर बेरोजगार हो गए हैं, वहीं नमक उत्पादकों को भी आर्थिक नुकसान हुआ है। नमक उत्पादकों के अनुसार उन्हें प्रति क्यारा दस से पंद्रह हजार का नुकसान हुआ है। और जब तक नमक उत्पादन बन्द रहेगा इसका तीन गुना नुकसान और भुगतना पड़ेगा।
नमक झील में नमक उत्पादन बंद होने से नमक क्यारों में काम करने वाले नमक श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं और अपने घरों को लौट गए है। जब बरसात का मौसम समाप्त होगा और बरसाती पानी में कमी आएगी, तब फिर से नमक का उत्पादन शुरू हो सकेगा। लेकिन इसके लिए नमक उत्पादकों को कई महीनो का इंतजार करना पड़ेगा। नमक उत्पादकों के अनुसार प्रति क्यारा दस से पंद्रह हजार का नुकसान हुआ है। और जब तक नमक उत्पादन बन्द रहेगा इसका तीन गुना नुकसान और होगा होगा।
बाईट -01- रामनाथ व्हाइट चोला
बाइट -02- रामलाल ब्लू कलर का चोला
बाइट -03 राजू राम ब्लू कलर शर्ट
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 19, 2025 09:15:590
Report
New Delhi, Delhi:
विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने आज उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसका ऐलान आज की मीटिंग के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया है। खड़गे ने कहा कि ‘बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं। उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है।
0
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 19, 2025 09:15:29Mumbai, Maharashtra:
फिल्मी दुनिया के सिंघम अजय देवगन के जुहू स्थित बंगले के बाहर की स्थिति जल जमाव के कारण काफ़ी ख़राब है
शिवशक्ति नाम के इस बंगले के बाहर सड़क पर भारी जलजमाव है , अजय देवगन के घर के सामने है अभिनेता धर्मेंद्र और सन्नी देओल का बंगला .
इन सेलेब्रिटियों के बंगले १०० करोड़ की कीमत से भी ज़्यादा है लेकिन बारिश में सुविधा के नाम पर जलजमाव
वॉक थ्रू - अश्विनी कुमार पांडेय
0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
FollowAug 19, 2025 09:15:24Dhule, Maharashtra:
Anchor - नंदुरबार जिल्ह्यातील सातपुड्याच्या दुर्गम भागात आजही रस्ते नसल्यामुळे विद्यार्थी आणि सर्वसामान्य नागरिकांना जीवघेणं प्रवास करावा लागत आहे. अक्कलकुवा तालुक्यातील वडफडी ग्रुप ग्रामपंचायत अंतर्गत येणाऱ्या मोहरी गावात जिल्हा परिषद शाळेत आणि अंगणवाडी जाण्यासाठी रस्ता नसल्यामुळे विद्यार्थ्यांनी ग्रामस्थांना नदी ओलांडून जावा लागत आहे. रस्ता नसल्यामुळे वाहनांना देखील महाराष्ट्रातून गुजरात जाऊन पुन्हा महाराष्ट्रात यावा लागत आहे. रस्ता नसल्यामुळे गुजरात मार्गे वाहनांनी जावा लागत असत, त्यामुळे अधिकच प्रवास भाडं देखील जास्त द्याव लागत आहे. देशाला स्वातंत्र्य मिळून 78 वर्ष पूर्ण झाले आहेत. मात्र नंदुरबार सारख्या दुर्गम भागात आज ही रस्ता नसल्यामुळे विद्यार्थ्यांनी सर्वसामान्य नागरिकांना जीवघेणा प्रवास करावा लागत आहे देशाला स्वातंत्र्य मिळाला मात्र आम्हाला स्वातंत्र्य कधी मिळणार मोहरी गावाच्या लोकांकडून प्रश्न उपस्थित केला जात आहे.
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार.
0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
FollowAug 19, 2025 09:15:12Dhule, Maharashtra:
Anchor - नवापूर तालुक्यातील बाल अमराई शिवारात काही दिवसापासून बिबट्याच्या मुक्त संचार दिसून येत होता, त्यामुळे परिसरामध्ये भीतीच्या वातावरण पसरलं होतं, त्यामुळे वनविभागाच्या वतीने विसरवाडी बालअमराई या परिसरामध्ये पिंजरे लावण्यात आले होते, या पिंजऱ्यात बिबट्या अडकला आहे. नंदुरबार जिल्ह्यातील नवापूर, तळोदा, अक्कलकुवा या परिसरात मोठ्या प्रमाणावर बिबट्यांच्या वावर आहे. त्यामुळे बिबट्यांकडून नागरिकांवर हल्ला करण्याच्या घटनेत मोठी वाढ झाली आहे त्यामुळे वनविभागाच्या वतीने पिंजरे लावून बिबट्यांना जेरबंद करण्यात येत आहे.
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार.
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 19, 2025 09:12:02Thane, Maharashtra:
भिवंडी ब्रेकिंग..
भिवंडी वाडा महामार्गावर पाणीच पाणी...
पूराच्या पाण्यामुळे रस्त्याला तळ्याचे स्वरूप...
ॲंकर....
भिवंडी-वाडा या राष्ट्रीय महामार्गावर पडलेल्या खड्ड्यांमुळे अक्षरशः रस्त्याला तळ्याचे स्वरूप आले आहे. या महामार्गावरून वाहन चालकांना मोठा त्रास सहन करावा लागत आहे. रस्त्यावर पडलेले खड्डे आणि त्यात तुडुंब भरलेला पाणी यामुळे वाहन चालकांना रस्ता शोधण्यासाठी कमालीची कसरत करावी लागत आहे. यामुळे या मार्गावर दुचाकी व वाहनं खड्ड्यात आदळून अपघात झाल्याच्या घटना घडत आहेत. तसेच सकाळ पासून या मार्गावर तीन ते चार गाड्या बंद पडलेल्याने वाहतूक कोंडी निर्माण झाली होती.
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 19, 2025 09:11:39Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। फर्जी तरीके से इनकम टैक्स में छूट पाने को लेकर बोगस खोते बनाकर उनमे फर्जी तरीके से रुपयों लेनदेन करने वालों के खिलाफ कानपुर की आयकर विभाग की विशेष टीम और राज्य की अन्वेषण शाखा की ओर ब्यावर के चार ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। आयकर विभाग कानपुर के आयकर अधिकारी के नेतृत्व में करीब 6 कारों में करीब एक दर्जन से अधिक कर्मचारी एक साथ शहर के चार जगहों पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। टीम शहर के कॉलेज रोड स्थित जटिया कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर पहुंची जहां उन्होंने विजेंद्र जूनवाल, सुनील जुनवाल,रवि जूनवाल तथा राजू खोरवाल के घरों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। एक साथ पुलिस और आयकर टीम के अधिकारियों को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आयकर विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे को लेकर शहर के लोगों के बीच अलग अलग तरह की चर्चाएं होने लगी। कार्यवाही की जानकारी के बाद एक बार तो मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। फिलहाल आयकर टीम ने मीडिया से दूरी बना रखी है। बताया जा रहा है कि बोगस फर्मों के माध्यम से आयकर में छूट पाने को लेकर एंट्रियां देने वालों पर आयकर विभाग द्वारा उनके खातों पर नजर बना रखी थी। टीम का अंदेशा है कि इन खातों के माध्यम से बेनामी नामों से लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। आयकर विभाग की टीम इन लेनदेन के माध्यम से विदेशों में भी धन भेजने का अंदेशा जता रही है। टीम को इस लेनदेन से आयकर चोरी का खुलासा होने की भी संभावना है।
0
Report
SSsubhash saheb
FollowAug 19, 2025 09:11:22Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - मालगांव स्कूल में शिक्षकों की कमी, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जताई नाराज़गी
एंकर...... धमतरी जिले के मालगांव के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुँचे और शिक्षा व्यवस्था की बड़ी परेशानी अफसरों के सामने रखी.... ग्रामीणों ने बताया कि गाँव की माध्यमिक शाला महज़ एकल शिक्षक के भरोसे चल रही है, जबकि शाला में करीब 17 विद्यार्थी दर्ज हैं.... एक ही शिक्षक के सहारे पूरी पढ़ाई होना बच्चों के भविष्य के साथ नाइंसाफी है..... ग्रामीणों का कहना है पिछले कई सालों से स्कूल में शिक्षकों की कमी लगातार बनी हुई है.... कई बार अफसरों तक गुहार लगाई गई लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.... छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है.... ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट अधिकारियों से जल्द से जल्द नए शिक्षकों की नियुक्ति की माँग करते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों का हक़ है, और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए....
बाईट - राजेश सलाम ग्रामीण
बाईट - रीता यादव अपर कलेक्टर धमतरी
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 19, 2025 09:11:15Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
आरयूआईडीपी की ओर से दौसा में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जहां बच्चों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया कहा सभी जगह साफ सफाई रहेगी तो पर्यावरण शुद्ध होगा
0
Report