Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karnal132114

करनाल पुलिस ने बड़ी चोरी का खुलासा, 11 लाख 50 हजार नकद-11 तोला सोना बरामद

KSKAMARJEET SINGH
Sept 23, 2025 11:46:17
Bassi Akbarpur, Haryana
करनाल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। कब्जे से 11 तोले सोने के आभूषण, एक सिक्का व 11 लाख 50 हजार रुपए चोरी सुदा नगदी की बरामद। करनाल सालो से स्कुल में प्लम्बर का काम कर रहा करनाल का अशोक लेकिन पैसे का लालच इतना एकदम आया की कर ली बड़ी चोरी और सोचा अब जिंदगी आराम से कटेगी लेकिन पुलिस ने जब पूछताछ की तो सारा का सारा सच बता दिया जी हां मामला करनाल का जहा करनाल के निजी स्कुल में बने एक कमरे से जहा एक आलमारी थी जिसमे लाक्लो रूपए कैश और सोने के जेवरात पड़े थे उसपर आरोपी ने अपना हाथ साफ़ कर लिया और उसके बाद सोचा अब सब सेट लेकिन हुआ उल्टा पुलिस ने मामले को ऐसे सुलझाया की अब आरोपी जेल की हवा खायेगा। मिडिया से बातचीत में डीएसपी ने बताया की हमारे पास सूचना आई कि एक शहर के नामी स्कुल में बड़ी चोरी हुई है इसमें बारह लाख कैश और ग्यारह तोले सोना चोरी हुआ है उस संबंध में मामला दर्ज किया गया मामले की तफ्तीश शुरू की इस संबंध में और CCTV footage केहक किया तो स्कूल में प्लम्बर का काम चला हुआ था उसमें कुछ सैनिटरी वर्क काम होना था तो वहाँ का जो प्लम्बर था उस पे शक की सुई घूमी और उससे पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात कबूल ली और उससे ग्यारह लाख पचास हजार रूपए और ग्यारह तोले सोना हमने बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है की जांच के दोरान स्कूल के सारे स्टाफ से पूछताछ की गई। आरोपी से बातचीत करके इस आरोपी के ऊपर शक हुआ, इसकी जबान लड़खड़ाई जबान लड़खड़ाते ही पकड़ा जाता है अपराधी। पुलिस का कहना है की अभी तो रिमांड लिया गया है आरोपी और पूछताछ की जायेगी कीइनसे ओर कितनी चोरी की वारदात करी । पुलिस का कहना है की आरोपी लम्बे समय से प्लम्बर का काम करता था इसे सब कुछ पता था आरोपी ने वारदात में पिचकास का इस्तेमाल किया । हमने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके बाद रिमांड पे लिया गया कल पेश किया जाएगा, पुलिस कला कहना है की हमे स्कूल में ही पूछताछ की स्कूल में ही आरोपी पर शक हुआ और वहीं से ही पकड़ा और आरोपी से ग्यारह लाख पचास हजार रुपए कैश और ग्यारह तोले सोना पूरा बरामद हो गया है। इसमें से आरोपी ने १२ लाख की नकदी को चुराया था।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GYGAUKARAN YADU
Sept 23, 2025 13:50:35
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 23, 2025 13:48:59
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr राजसमंद राजसमंद के नाथद्वारा से खबर, ब्रेक फेल होने से टायरों से भरी पिकअप पलटी, हादसे के बाद टायर रोड पर बिखरे,रोड जाम, सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार, बारिश और जाम की वजह से वाहन चालक हो रहे परेशान, नाथद्वारा नगर के सर्विस रोड की है घटना, राजसमंद। राजसमंद के नाथद्वारा स्थित सर्विस रोड पर एक हादसा सामने आया है। बता दें कि टायरों से भरी एक पिकअप अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद पिकअप में भरे टायर रोड पर बिखर गए, जिससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। लगातार हो रही बारिश ने हालात को और भी खराब कर दिया है। जाम में फंसे वाहन चालक परेशान हैं। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 23, 2025 13:48:45
Jaipur, Rajasthan:जयपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर बोले पूर्व सीएम अशोक गहलोत पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा NIA 3 साल में कुछ नहीं कर पाई अभी तक कन्हैयालाल के परिजनों को न्याय नहीं मिला है उस समय हमारे पास केस होता तो 6 महीने में फैसला आ जाता लेकिन 3 साल होने के बाद में NIA ने कुछ नहीं कर पाई,गहलोत ने हत्याकांड के आरोपी की गुलाबचंद कटारिया के साथ की तस्वीर भी दिखाई और कहा फोटो होना कोई सब कुछ नहीं होता गहलोत ने कहा जब अमित शाह जब आए थे तब भी ये सवाल मैने ट्वीट के पूछा था अब प्रधानमंत्री राजस्थान आ रहे है अब देखते है वो क्या करते है। गहलोत ने कहा कपासन में दुखद घटना हुई लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई की राजस्थान में रेप की घटना लगातार बढ़ रही प्रदेश में सरकार और कानून का इकबाल कायम होना चाहिए मैने अभी 5 जिलों का दौरा किया सभी जगहों पर हालात खराब है जयपुर में महिलाओं के गले से चेन तोड़ी जा रही जयपुर में सड़के भी खराब है साथ ही गहलोत ने प्रधानमंत्री से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की मांग की। बाइट,, अशोक गहलोत ,पूर्व सीएम
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 23, 2025 13:48:37
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2309ZTJALG_PACHORA_WKT Assigned by - Date- 23 -09-25 File _VDO 4Photo Byte -1to1 जळगावच्या पाचोऱ्यात मध्यरात्री झालेल्या अतिवृष्टीमुळे कृष्णापुरी परिसरातील अनेक घरांची पडझड झाली असून मोठे नुकसान झाले आहे हिवरा नदी तसेच नाल्यांना आलेल्या पुराचे पाण्याने पाचोरा शहरातील कृष्णा पुरी परिसरातील बहिरम नगर,या घरांची मोठ्या प्रमाणात पडझड झाले आहे मातीच्या घरे पूर्णपणे चहू बाजूने कोसळून घराचं होत्याचं नव्हतं झाला असून मोठ नुकसान झाला आहे पुराच्या पाण्यामध्ये मध्यरात्री घरातील सर्व संसार उपयोगी साहित्य पैसे धान्य वाहून गेल्याने नागरिक तसेच निराधार महिला मोठ्या संकटात सापडले आहे. राहायचं कुठे आणि खायचं काय असा प्रश्न या नुकसानग्रस्त नागरिकांसमोर निराधार महिलांसमोर उभा टाकला आहे. या ठिकाणचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी..
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 23, 2025 13:48:11
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जीएसटी की दरों में हुए बदलावों के बहाने भारतीय जनता पार्टी व्यापारी वर्ग को साधने में लगी हुई है, सोमवार को जगदलपुर के टाउन हॉल में भाजपा द्वारा नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों से व्यापारी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने जीएसटी में हुए बदलावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया मीडिया से बात करते हुए किरण देव ने कहा जीएसटी की दरों में हुए बदलावों का सकारात्मक असर व्यापार में देखने को मिल रहा है कई व्यापारियों ने ज्यादा बुकिंग आने की बात कही है । बाइट किरण देव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Sept 23, 2025 13:47:33
Raigarh, Chhattisgarh:एंकर:- छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर रायगढ़ जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी सोमवार को एक दिवसीय आंदोलन पर रहे। अपनी 9 सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण की मांग को लेकर अधिकारी जिला मुख्यालय में सुबह 11 बजे  धरना-प्रदर्शन करते रहे।इससे पहले आंदोलन की शुरुआत 8 और 9 सितम्बर को काली पट्टी लगाकर कार्य  की गई थी। इसके बाद 15 सितम्बर को अधिकारियों ने बिना संसाधन भत्ता के ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार  किया था। किंतु मांगों पर शासन की ओर से कोई पहल न होने के कारण आंदोलन को तीसरे चरण में लाया गया है। आज धरना-प्रदर्शन  करते हुए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन रायगढ़ कलेक्टर को दिया,शामिल अधिकारियों का कहना था कि वेतनमान संशोधन, स्थायी भत्ते में वृद्धि, संसाधन भत्ता, कार्यक्षेत्र का पुनर्निर्धारण और पदोन्नति जैसी मूलभूत मांगें वर्षों से लंबित हैं। इसके साथ ही वे बार-बार गैर विभागीय कार्यों में लगाए जाने से भी असंतोष जता रहे हैं। उनका कहना है कि कृषि अधिकारियों से फसल गिरदावरी, डिजिटल सर्वे, पंचायत नोडल अधिकारी, आवास योजना सर्वे जैसे गैर-कृषि कार्य कराए जाते हैं, जिससे किसानों तक कृषि सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। बाइट 01 धर्मेश सिंह तोमर शासकीय कृषि अधिकारी संघ अध्यक्ष रायगढ़। बाइट02योगेन्द्र गुप्ता शॉट्स:- धरना प्रदर्शन करते हुए शर्टस ,ज्ञापन देते हुए शॉट्स ,शासकीय कृषि अधिकारी संघ अध्यक्ष के बाइट।
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Sept 23, 2025 13:47:21
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 23, 2025 13:46:51
Sawai Madhopur, Rajasthan:assembly-Sawai Madhopur informar-Rashid mobile-9413816529 distric- Sawai Madhopur एंकर-सवाई माधोपुर जिले में अतिवृष्टि के चलते बिगड़े हालात अभी भी सुधारते नजर नहीं आ रहे ऐसा ही एक मामला मलारना डूंगर के निमोद और टिगरिया गांव के बीच देखने को मिला जहां भारी बारिश के चलते गत दिनों मोरेल नदी में उफान के कारण निमोद और टिगरिया गांव के बीच मोरेल नदी की सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई जिसके चलते पिछले डेढ़ माह से दर्जनों गांवों का संपर्क कटा हुआ है। यहां मजबूरन ग्रामीणों को पैदल नदी पार करना पड़ रहा है सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है जहां टिगरिया गांव के नौनिहाल जान जोखिम में डालकर निमोद सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंच रहे हैं। स्कूली बच्चों के नदी पार करने के दौरान कभी भी गहरे गड्ढे में जाने से हादसे हो सकता है मगर जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद कर तमाशा देख रहे हैं ग्रामीणों ने मोरेल नदी की टूटी हुई सड़क को लेकर कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया मगर डेढ़ माह गुजरने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के द्वारा टूटी हुई सड़क को दुरुस्त करने का कार्य शुरू नहीं किया गया।
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 23, 2025 13:46:38
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 23, 2025 13:46:38
Kota, Rajasthan:कोटा एंकर : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को अभिभाषक परिषद कोटा द्वारा आयोजित शेड फ्लोरिंग कार्य के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय के नए भवन को लेकर चल रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2026 से शुरू कर दिया जाएगा। बिरला ने कहा कि निर्माण को लेकर सेना की ओर से कुछ आपत्तियाँ आई हैं, जिन पर बातचीत चल रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आपसी संवाद से शीघ्र ही समाधान निकाल लिया जाएगा। सरकार और संबंधित विभाग इस दिशा में सक्रिय हैं और सभी पक्षों की सहमति से रास्ता तय कर जनवरी 2026 तक काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अधिवक्ताओं और जनप्रतिनिधियों की आपसी सहमति और राय से ही आगे बढ़ाई जाएगी।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 23, 2025 13:46:23
Sri Ganganagar, Rajasthan: श्रीगंगानगर जिले के घड़साना के मैन बाजार में दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। रत्न ज्वेलर्स से एक अज्ञात चोर 5 ताला सोना लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रत्न ज्वेलर्स संचालक रत्न गोयल ने बताया कि एक आदमी ज्वेलरी खरीदने के बहाने दुकान पर आया था। और मैं उसे गहने दिखा रहा था, तभी अज्ञात आदमी मौका पाकर सोना लेकर रफूचक्कर हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर चोर की तलाश तेज कर दी है। अचानक हुई इस चोरी से व्यापारियों में दहशत का माहौल है और सभी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 23, 2025 13:46:06
Noida, Uttar Pradesh:7 बजे के लिए ट्वीट भाजपा सरकार में बच्चों के लिए ना किताब है, ना यूनिफॉर्म है, ना स्कूटियां, ना स्कूलों में शिक्षक हैं, और ना ही सम्मान है। अगर कुछ है.. तो सिर्फ चेहरा चमकाने के लिए करोड़ों के विज्ञापन, इवेंटबाजी, झूठे वादे, थोड़ी घोषणाएं और अधूरी योजनाएं। शिक्षा व्यवस्था का बेड़ागर्क करने वाली भाजपा सरकार शिक्षा के बजट में लगातार कटौती कर रही है। सरकार ने अब नि:शुल्क यूनिफॉर्म योजना पर भी कैंची चलाई है। भाजपा सरकार ने पहली से 8वीं तक के सामान्य और OBC वर्ग के 15 लाख विद्यार्थियों और 9वीं से 12वीं तक की 12 लाख बालिकाओं को यूनिफॉर्म योजना से बाहर कर दिया है.... इसका मतलब ये कि अब गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के लाखों बच्चों को यूनिफॉर्म की राशि नहीं मिलेगी। पूर्व की सरकारों में 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों और 9वीं से 12वीं तक की बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलता था, लेकिन भाजपा गरीब-कमजोर परिवारों की सुविधा छीनकर उन पर बोझ लादना चाहती है... इतना ही नहीं, भाजपा सरकार ने इससे पहले लैपटॉप योजना को कमजोर करके टॉप करने वाले बच्चों से लैपटॉप छीने, 12वीं की छात्राओं को मिलने वाली स्कूटी को बंद किया। 8वीं, 10वीं और 12वीं की बालिकाओं को मिलने वाली प्रतिभा पुरस्कार राशि को घटाया और शिक्षकों के सम्मान की संख्या में भी कमी की। भाजपा यहीं नहीं रूकी, उसने विदेश में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप योजना में कॉलेजों और छात्रों की संख्या को भी घटा दिया। ये बेहद शर्मनाक है कि बच्चों की किताबों, यूनिफॉर्म, स्कॉलरशिप और पढ़ाई पर कैंची चलाने वाली भाजपा सरकार के पास शिक्षा के लिए बजट नहीं है, लेकिन विज्ञापन व प्रचार पर करोड़ों खर्च करने का बजट दोनों हाथ से लुटाया जा रहा है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 23, 2025 13:45:58
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - आजम खान की रिहाई पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक - माननीय न्यायालय का जो भी आदेश है उसका हम लोग स्वागत करते सम्मान करते है - हर परिस्थिति में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करेंगे, ऐसी कोई घटना नहीं हो पाएगी - उत्तर प्रदेश सरकार कानून और भ्रष्टाचार को लेकर सख्त है - अखिलेश यादव के बयान, भाजपा सरकार फिर कहीं आज़म खान को फर्जी मुकदमें में न फंसा दे के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा... - भारतीय संविधान के मुताबिक और भारतीय कानून के मुताबिक हमारी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अख्तियार कर रही है... - डीडीयू नगर के प्रेक्षागृह में आयोजित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के 117 वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.. Byte: बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश.
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top