Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karnal132114

करनाल के राज्यपाल ने खोला 74वें अखिल भारतीय पुलिस खेल, 34 टीमों की शुरुआत

KSKAMARJEET SINGH
Sept 20, 2025 11:34:42
Bassi Akbarpur, Haryana
https://we.tl/t-vdJt9lv1Iy करनाल राज्यपाल ने किया 74वें अखिल भारतीय पुलिस खेलों का शुभारंभ, 34 टीमों के 1474 पुलिसकर्मी दिखाएंगे खेल कौशल। मधुबन पुलिस अकादमी में गूंजा उद्घाटन समारोह हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष ने पुलिस अकादमी मधुबन में 74वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह खेलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्हें पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। खेलों के उद्घाटन समारोह में देशभर से आए खिलाड़ियों ने भव्य मार्च पास्ट कर अपनी ऊर्जा और जोश का परिचय दिया। खेलों से बढ़ती है पुलिसकर्मियों की खेल भावना समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल असीम घोष ने कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिसकर्मियों की खेल भावना और खेल की परंपरा को बढ़ावा देते हैं। पुलिस व्यवस्था की चुनौतियों के बीच भी पुलिसकर्मी खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हरियाणा पुलिस की समृद्ध खेल विरासत का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार और पदक हासिल किए हैं। हरियाणा पुलिस की गौरवशाली खेल विरासत राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस के एथलीटों ने पद्मश्री, खेल रत्न, द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार जैसे कई सम्मान प्राप्त किए हैं। साथ ही ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में भी पुलिस खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के अनुशासन और समर्पण को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। पुलिस महानिदेशक ने याद दिलाया खेलों का इतिहास पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि अखिल भारतीय पुलिस खेलों का समृद्ध इतिहास है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1951 में उड़ीसा के कटक से हुई थी। उन्होंने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता बहादुर महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देती है और राज्यों के बीच आपसी सौहार्द व सहयोग की भावना को मजबूत करती है। 34 टीमों के 1474 खिलाड़ी ले रहे भाग इस कुश्ती समूह प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों, केन्द्रीय पुलिस बलों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 34 टीमों के 1474 पुलिसकर्मी भाग ले रहे हैं। इनमें 1124 पुरुष और 350 महिला खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 130 तकनीकी अधिकारी खेलों का संचालन कर रहे हैं। इस दौरान आर्म रेसलिंग, बॉडी बिल्डिंग, बॉक्सिंग और कुश्ती जैसे मुकाबले होंगे। स्पीच बाइट - राज्यपाल - असीम कुमार घोष स्पीच बाइट - शत्रुजीत कपूर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDeepesh Kumar
Sept 20, 2025 13:34:32
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 20, 2025 13:34:17
Durg, Chhattisgarh:एंकर- दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने निवेशकों को हर महीने 20 प्रतिशत लाभांश देने का झांसा देकर अब तक करीब 25 लोगों से कुल 67 लाख रुपए की ठगी की है. वी/ओ- दरअसल प्रार्थी करण शर्मा ने स्मृति नगर चौकी में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी करण शर्मा शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं उन्हें उनके परिचित मित्र द्वारा जानकारी दी गई थी कि जुनवानी भिलाई में निशा बिजनेस कंसल्टेंसी और यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन नामक कंपनियां संचालित हो रही हैं जो शेयर मार्केट में निवेश करने पर हर महीने 20 प्रतिशत का मुनाफा देने का दावा कर रही थीं लाभांश के लालच में आकर करण ने 27 सितंबर 2024 से 8 फरवरी 2025 तक आईडीएफसी बैंक स्मृतिनगर शाखा के खाते से किस्तों में कुल 23.30 लाख रुपए इन कंपनियों के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में जमा किए इसी तरह अन्य निवेशकों ने भी इन कंपनियों में रकम लगाई और कुल 67 लाख रुपए का निवेश कर दिया लेकिन कुछ समय बाद जब निवेशकों को न तो वादा किया गया लाभ मिला और न ही मूल राशि वापस तब सभी को ठगी का अहसास हुआ।जांच में सामने आया कि इन कंपनियों के संचालक स्नेहांशु नामदेव, डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी और सेल्स मैनेजर धात्री कोसरे और शुभम गुप्ता ने योजनाबद्ध तरीके से लोगों को फंसाकर रकम हड़प ली और उसके बाद दफ्तर बंद कर फरार हो गए पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से कारोबार से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है आगे इस मामले में और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं. बाईट- सत्यप्रकाश तिवारी पुलिस प्रवक्ता सीएसपी भिलाई नगर
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 20, 2025 13:33:42
Patna, Bihar:लोकेशन : कल्याणपुर / समस्तीपुर रिपोर्ट : सुन्दरम समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा पहुचे जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर. बिहार बदलाव यात्रा में कल्याणपुर विधानसभा के जनता को किया सम्बोधित . इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि हम मदद नहीं करते हैं. हम वोट भी नहीं मागते हैं. आपके यहां हर वर्ष वोट मांगने वाला आया और कहा कि हम जीत जाएंगे तो आपका सारा काम हो जाएगा. हमने सभी सरकारों को जीता करके देख लिया समस्तीपुर के लोगों का कल्याण नहीं हुआ.आप सब कुछ समझ में आ रहा है कि अगर आपके और आपके बच्चों के लिए रोजगार और पढ़ाई हो जाए तो कोई मुखिया बने कोई विधायक बने लालू बने नीतीश बने अगर आपके बच्चे का पढ़ाई का व्यवस्था हो जाएगा तो जीवन सुधर जाएगा. हमने जिस नेता को वोट दिया आज तक कोई काम नहीं किया. तुम लोगों ने 5 किलो अनाज के लालच में मोदी जी को वोट दिया है. राम मंदिर के नाम पर वोट दिया. आपके गांव में स्कूल अस्पताल नहीं हुआ समस्तीपुर में फैक्ट्री नहीं लगी..बिहार में लोग कहता है जिये या मर जाए अपने जात के नेता कोही वोट देंगे. आप लोगों ने सिलेंडर के लालच में मोदी जी को वोट दिया. आपने गुजरात के विकास के नाम पर मोदी जी को वोट दिया. मोदी जी गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं और बिहार के हमारे बच्चे गुजरात में जाकर के मजदूरी कर रहे हैं.अगर आप अपने बच्चों का चिंता नहीं करेंगे तो दुनिया में कोई दल कोई नेता आपका चिंता नहीं करेगा. आपके बदहाली और गरीबों का असली कारण यही है कि आप लोग अपने जात के नाम पर वोट देते हैं. आप लोग अपने बच्चों की चिंता करके वोट करें.आपका बच्चा पढ़ लिख लिया और उसको चपरासी का नौकरी तक नहीं मिला. आप लोगों को अपने बच्चों की कोई चिंता नहीं है. आप लोग बस चर्चा कर रहे हैं कि लालू जीतेगा कि नीतीश जीतेगा . आप लोग यह सोचो कि कब तक आपके बच्चे बेरोजगार रहेंगे. कब तक ₹10000 के लिए बाहर जाते रहेंगे.बच्चों के लिए वोट देना है जनता के राज के लिए वोट देना है. 2 महीना बाद जब वोट होगा जाति और हिंदू मुसलमान देखकर के वोट नहीं करना. आप लोग यहां पर वोट देते हैं तो फैक्ट्री भी यही लगनी चाहिए. आप लोग तय कीजिए किसको वोट देना है. मोदी को देना है कि नहीं देना है. क्या आपको लालटेन का जंगल राज चाहिए. लालटेन का कीराशन तेल बना है आप लोगों को. लोग सोच कर बताइए क्या आपको लूटमार का सरकार चाहिए. बिहार में अब जनता का राज कायम होना चाहिए. आप सभी लोग हमें आशीर्वाद दीजिए और बताइए कि बिहार में यह प्रयास होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए. बिहार में बदलाव की जरूरत है कि नहीं है. आप सभी लोग तैयार है बिहार में बदलाव के लिए. बाइट : प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जनसुराज
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Sept 20, 2025 13:32:21
Mumbai, Maharashtra:अबू हाशिम आज़मी ने सलाम टीवी से बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद से मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि "आई लव मोहम्मद" लिखने पर एफआईआर होने पर वे जेल जाने और फांसी पर लटकने को भी तैयार हैं। उनका मानना है कि इस तरह की एफआईआर भारत के संविधान के खिलाफ है और अगर कार्रवाई वापस नहीं होती है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। *राजनीतिक प्रतिक्रिया* अबू हाशिम आज़मी के बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। कुछ नेताओं ने उनकी निंदा की है, जबकि अन्य ने उनका समर्थन किया है। अबू हाशिम आज़मी ने अपने बयान में कहा है कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे और सरकार से मांग करते हैं कि एफआईआर को तुरंत रद्द किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए¹।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 20, 2025 13:32:05
Rudraprayag, Uttarakhand:शराब का ठेका अन्यत्रित शिफट करने को लेकर महिलाओं का शराब की दुकान के बाहर धरना प्रर्दशन। पति तो छोड दिये हमने पर हमारे लडके तो न बिगडे। इस लिए राजमार्ग से हटाकर इससे कहीं दूसरी जगह शिफट करें। हरेन्द्र नेगी स्लग. शराब की दुकान का विरोध एंकर. रूद्रप्रयाग में अमसारी गॉव की महिला दो दिन से बद्रीनाथ राजमार्ग पर खुला शराब की दुकान को हटाने को लेकर धरना प्रर्दशन कर रही है। महिलाओं की मांग है कि हमारे आने जाने का रास्ता और फिर स्कूल की लडंकिया बच्चे बूढे से लेकर महिलायें परेशान हैं शराबी आये दिन लड़ाई झगडा करते रहते हैं हमारे पैतृक पानी का स्रोत भी शराबीयों के कारण बंद हो गया है हमारे आने जाने का रास्ता चौबीस घण्टे शराबी रास्ते में पडे रहते है। बाप बेटे से शराब मगा रहा है हम अपने बच्चों का भविष्य खराब नहीं होना चाहते है। आये दिन राजमार्ग पर जाम लडार्ड झगडा होता रहता है महिलायें घास लकडी के लिए नहीं जा सकती है। बच्चियां जवान है घर से बाहर नहीं निकल पा रही है हमारे द्धारा जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया लेकिन जिलाधिकारी ने भी हॉ भरी लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। शराब की दुकान बंदं करने के लिए नहीं कह रहे है। शिफट करने के लिए कह रहे है। लेकिन प्रशासन आश्वासन दे रहा है। वाइट. मीना देवी स्थानी निवासी वाइट. किरण देवी महिला मंगल अध्यक्ष वाइट. सुलोचना देवी वाइट. भानुमति देवी
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 20, 2025 13:31:20
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:-सुसाइड का प्रयास/इटावा/अन्नू चौरसिया/20/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में रील का खुमार इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है इटावा में जीजा के घर आई साली ने इंस्टाग्राम पर ब्लेड से हाथ पर कई जख्म के रील बनाई आशंका जताई गई है कि रील देखने के बाद पति को गुस्सा आया और फोन पर बातचीत हुई उसके बाद पत्नी ने जहर खा लिया आनन फानन में जीजान अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज जारी और स्थिति खतरे के बाहर है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना एक दिन इलाके में अपने जीजा के घर आई साली ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया इसके बाद जीजा ने साली को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया मामले को लेकर बताया गया है कि साली द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पोस्ट किए जाते हैं जिसमें कुछ वीडियो साली के द्वारा बनाए गए जिसमें ब्लेड से खुद अपने हाथ पर चोट लगाई जिसमें ब्लड निकलता देखा जा सकता है। जिसके बाद पति पत्नी दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी फिर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई उसके बाद पत्नी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जीजा आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ओर इलाज जारी है । बाइट:- श्याम सिंह - महिला की जीजा बाइट: डॉ.श्याम मोहन यादव - ईएमओ जिला अस्पताल इटावा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top