Back
राजस्थान से बिहार: चुनावी हवा का रुख परखने आईं बीजेपी की महिला टीम!
VSVishnu Sharma
Sept 06, 2025 10:34:45
Jaipur, Rajasthan
चुनावी 'हवा' का रुख परखने बिहार जा रहे राजस्थानी ! राजस्थान से फिर बिहार जा रही प्रदेश नेताओं की टीम, सर्वे के साथ ही प्रचार में जुटेंगे
नोट बाइट अटैच, विजुअल में फाइल शॉट लगा लें। पीटीसी नोट बाइट अटैच, विजुअल में फाइल शॉट लगा लें। 0609ZRJ_JPR_BIHAR_PTC_R पर
जयपुर vishnu
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान से बीजेपी महिला कार्यकर्ता राजनीतिक 'हवा' का रुख परखने जा रही है। प्रदेश से महिला नेता-कार्यकर्ताओं की दूसरी और तीसरी टीम रवाना हो रही है। राजस्थानी नेताओं की यह टीम बिहार में ग्राउंड लेवल पर सर्वे के साथ ही प्रचार में जुटेगी। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला .......
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी विशेष रणनीति के तहत काम कर रही है। बिहार चुनाव की रणनीति का पूरा जिम्मा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने स्तर पर संभाल रखा है। बिहार में अभी चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के समन्वय के कारण अलग अलग राज्यों से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की टोलियां बिहार भेजी जा रही है। इनमें राजस्थान से भी बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं की टीम भेजी जा रही है। पहले एक बार राजस्थान से महिलाओं की टोली बिहार जाकर आई। अब महिलाओं के अलावा प्रदेश स्तरीय महिला पुरूष नेताओं की टीम भी बिहार भेजी जा रही है। राजस्थान से बिहार जाने वाली कार्यकर्ताओं नेताओं की ये टोलियां ग्राउंड लेवल पर काम करेगी। इनको सर्वे से लेकर प्रचार तक की कमान सौंपी जाएगी।
राजस्थान से बीजेपी महिला मोर्चा की 15 महिलाओं की टोली 9 से 15 सितम्बर तक बिहार जाएगी। इनमें दस महिलाएं वो है जो पिछली टोली में बिहार गई थी, वहीं पांच नई महिला नेता है। इनमें भी पूर्व सांसद और विधायक शामिल है। ये महिलाएं बिहार में ग्राउंड लेवल पर रहकर लोगों से खासकर महिलाओं से संवाद करेंगी। इस दौरान सर्वे में पता करेगी कि लोग किसके पक्ष में है और क्यों है। क्योंकि राजस्थान से जाने वाली ये महिलाएं बिहार के लिए नई होगी जिससे वहां के वोटर्स खुलकर उनसे बात कर अपना रुख बता सकेंगे। इसकी डेली रिपोर्ट तैयार करेगी कि कितने लोगों से सम्पर्क किया, पब्लिक की ओपिनियन क्या है। इसके बाद इस रिपोर्ट को सीधे केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगी। इस फीडबैक के आधार पर पता चल सकेगा कि विधानसभा ग्राउंड पर बीजेपी गठबंधन कितना मजबूत है।
स्थायी तौर पर तीन दर्जन कार्यकर्ता होंगे तैनात .....
इधर बीजेपी से 33 महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं की टोली 15 सितम्बर को बिहार के लिए रवाना होगी। कार्यकर्ताओं नेताओं की यह टोली विधानसभा चुनाव तक स्थायी रूप से बिहार में रहेगी। बिहार पहुंचने के बाद इन्हें अलग अलग विधानसभा सीटों पर प्रभारी लगाया जाएगा। इस दौरान बिहार की टोली के साथ ही मारवाड़ी लोगों से सम्पर्क करने के साथ ही अन्य चुनावी कार्य भी संभालेंगे। साथ ही बिहार की जिन विधानसभा क्षेत्रों में मारवाड़ी वोटर्स की संख्या ज्यादा है, वहां होने वाली जनसभाओं में राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं की सभाएं तक आयोजित की जाएगी।
बाइट - सुमन शर्मा, बीजेपी नेता और अभियान संयोजक
पीटीसी - विष्णु शर्मा
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajkumar Singh
FollowSept 06, 2025 13:49:56Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ जमीन के एक टुकड़े के लिए दो परिवार की लड़ाई में एक महिला की जान चली गई।घटना ग़ोरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव की है।मृत महिला का नाम सुनैना देवी है जिसकी हत्या का आरोप उसकी सगी गोतनी पर ही लगा है।घटना के बारे में मृतक़ के पुत्र ने बताया कि 5 वर्षो से पुश्तैनी जमीन को लेकर चाचा के परिवार से विवाद चल रहा था इसी बीच आज चाचा के परिवार से जमीन को लेकर झगड़ा होने लगा जिसमे दोनो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें चाची ने मां को धक्का दे दिया और मां गिर गई जिसमें उसकी मौत हो गई।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दोनो परिवार के बीच पिछले कुछ समय लगातार विवाद होते आ रहा था और आज भी दोनो परिवार के बीच विवाद हुआ जिसमें सुनैना देवी की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही ग़ोरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।वहीं बताया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
बाइट-संजय महतो,मृतका का पुत्र
बाइट-शंकर राय, ग्रामीण
बाइट-ललन महतो,चौकीदार
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowSept 06, 2025 13:49:49Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- यूपी से ट्रेन में शराब लेकर चली थी महिलाएं,मुजफ्फरपुर में उत्पाद पुलिस की टीम ने धरदबोचा,8 महिला तस्कर सहित 11 गिरफ़्तार,लाखों का शराब बरामद
Anchor - शराब बंदी वाले बिहार में शराब तस्करी का शराब तस्कर अब नया ट्रेंड अपना रहे हैं और शराब तस्करी के अवैध धंधे में अब महिलाएं भी शामिल होने लगी है.ऐसे ही एक महिला तस्करों के गैंग का मुजफ्फरपुर की उत्पाद पुलिस ने खुलासा किया है और उत्तरप्रदेश से ट्रेन के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी कर रहे एक बड़े महिला तस्कर गैंग को पकड़ा गया है.मुजफ्फरपुर के भगवानपुर रेलवे गुमटी के नजदीक ये कार्रवाई हुई,जब ये तस्कर आउटर सिग्नल पर ट्रेन से उतर कर जाने की तैयारी कर रहे थे.गिरफ्तार महिला शराब तस्कर प्लास्टिक की डोलची,झोरा और बोड़ा में शराब को लेकर पहुंचे थे.उत्पाद थाना पुलिस भी महिला शराब तस्करों का यह ट्रेंड देखकर आश्चर्ज हो गया.
दरअसल उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से लाखों की शराब की खेप लेकर 11 तस्कर बिहार पहुंचे थे, जिसमे 8 महिलाएं थी, सबके पास भारी मात्रा में शराब था. ये लोग मुजफ्फरपुर के भगवानपुर रेलवे गुमटी के निकट ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेश आउटर सिग्नल रुकी तो सभी महिला शराब तस्कर ट्रेन से उतरकर जा रहे थे.तभी उत्पाद की टीम ने पकड़ लिया, ये सभी मुजफ्फरपुर से अलग अलग जिलों में खेप पहुँचाने वाले थे. गिरोह में ज्यादातर महिलाएं है, जो अलग अलग ट्रेन से लगातार शराब लाकर तस्करी करती है.
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बड़े गैंग को पकड़ा गया है, फिलहाल इनसे पूछताछ की गई है.जिसमें जानकारी मिली की इसमें कई लोग शामिल है और अलग अलग ट्रेन से शराब की तस्करी करते है.गिरफ़्तार 11 लोगो में 8 महिलाएं है, जो समस्तीपुर और बेगूसराय के रहने वाली हैं.
WT
बाइट- दीपक कुमार सिंह, उत्पाद इंस्पेक्टर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
1
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 06, 2025 13:49:36Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के टुंडी थाना अंतर्गत बरवाटांड पंचायत के तिलेयटांड गाँव मे अजीबो गरीब मामला देखने को मिला ,जँहा भांजा के प्रेम मे पत्नी सुरजी देवी ने अपने पति सुरेश हांसदा को धारदार हथियार हत्या कर अपने ही घर मे शव को दफनाकर मिट्टी का चबूतरा बना दिया। मृतक के परिजन के अनुसार परिजन को संदेह तब हुआ जब मृतक के चाची के दशकर्म मे सुरेश नही पहुँचा। तो उनके परिजन उनको खोजने लगे, उसी क्रम मे उनको पता लगा की घर मे ही उनको दफन किया है, फिर टुंडी पुलिस को सूचना दिया गया।धनबाद मुख्यालय 2 के DSP धीरेंद्र नारायण ने बताया की पत्नी सुरजी हंसदा ने अपने पति सुरेश हांसदा की हत्त्या की है। आज मिट्टी की खुदाई कर बॉडी को निकाला गया और SNMMCH पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आगे की अनुसंधान जारी है। सुरेश पिछले 10 दिनों से गायब था।इस दौरान घर वाले,ग्रामीण सुरेश के बारे में पूछताछ किया।लेकिन बाहर जाने की बात को बता सभी को धोखा देती रही। सुरेश पिछले 10 दिनों से गायब था।इस दौरान घर वाले,ग्रामीण सुरेश के बारे में पूछताछ किया।लेकिन बाहर जाने की बात को बता सभी को धोखा देती रही।
बाइट -- ठाकुर हांसदा (मृतक का चाचा)
बाइट -- धीरेन्द्र नारायण बंका (डीएसपी मुख्यालय 2 धनबाद)वर्दी में
0
Report
RSRajkumar Singh
FollowSept 06, 2025 13:49:26Hajipur, Bihar:
वैशाली जिले में शराब की डिलीवरी घर से लेकर होटल तक मे बेरोकटोक किया जा रहा है और अगर कोई इसका विरोध करता है तो उसके साथ गाली गलौज से लेकर मारपीट तक किया जा रहा है।कुछ ऐसी ही तस्वीर राघोपुर के रुस्तमपुर से सामने आई है जहाँ रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव स्थित एक होटल में घुसकर शराब कारोबारी द्वारा शराब बेची जा रही थी जिसका होटल संचालक ने जब विरोध किया तब होटल संचालक के साथ मारपीट गाली गलौज किया गया।जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शराब कारोबारी होटल में घुसकर एक ग्राहक को शराब दे रहा है उसके बाद होटल संचालक के द्वारा ऐसा करने पर मना किया गया तो शराब करोबारी ने होटल संचालक के साथ गाली गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी।घटना कल की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के ढलान के निकट वैशाली होटल में एक शराब कारोबारी के द्वारा घुसकर ग्राहक को शराब दिया गया।होटल में घुसकर शराब देने पर मना करने पर होटल संचालक के साथ शराब कारोबारी ने मारपीट एवं गाली गलौज शुरू कर दिया।इस दौरान अफ़रातपरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत करना चाहा लेकिन शराब कारोबारी होटल संचालक के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करता रहा।
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowSept 06, 2025 13:49:17Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 06-09-2025
SLUG - ACCIDENT
A.INTRO - जहानाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां ट्रेन से गिरकर एक श्रद्धालु किसान की मौत हो गयी। घटना पटना गया रेल खण्ड के बेलागंज गुमटी के समीप की है। मृतक श्रद्धालु की पहचान पटना जिले के भगवानगंज थाना अंतर्गत काजीचक गांव निवासी विसंभर सिंह के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह अनंत चतुर्दशी के मौके पर वाणावर स्थित बाबा सिदेश्वरनाथ के मंदिर पूजा करने गए थे जहां वह पैसेंजर ट्रेन से लौट रहे थे। वापसी के दौरान वह ट्रेन चढ़ रहे थे उसी समय असंतुलित होकर गिर गए, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। परिवार वालों ने बताया कि राजेश कुमार एक मेहनती किसान थे और खेती-बाड़ी से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी अकस्मात मृत्यु से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी थाने की पोलिसजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुटी है। इस संबंध में जीआरपी थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Byte - प्रमोद कुमार,मृतक के जीजा
मुकेश कुमार,सब इंस्पेक्टर, जीआरपी थाना जहानाबाद
0
Report
YMYadvendra Munnu
FollowSept 06, 2025 13:49:09Hazaribagh, Jharkhand:
झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीएसटी कम करने पर धन्यवाद दिये है. इन्होंने कहा की भारत के हर एक व्यक्ति को लाभ मिलेगा. लोगों का क्रय शक्ति बढ़ेगा और बचत की भावना भी बढ़ेगी. पैसा का बचत होने से लोगों में क्रय शक्ति बढ़ेगा. इस कारण यह अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ साबित होने जा रहा है.
बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीसरा कार्यकाल है. तीसरे कार्यकाल को देखा जाए तो सबसे पहले इन्होंने टैक्स में बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक के कमाई को टैक्स से मुक्त रखा. दीपावली के पहले वादा पूरा करते हुए बड़ी सौगात दी है.जीएसटी में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है. जिससे समाज की हर एक तबके को जीएसटी कटौती से लाभ मिलेगा. दीपावली के पूर्व दशहरा में ही देशवासियों को तोहफा मिला है. किसी ने सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को बड़ा तोहफा देंगे.अब आम जनता अपनी आवश्यकता पूरा कर सकेगा.
हजारीबाग से बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को नसीहत देते हुए कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लघु उद्योग को बड़ी राहत दी है. झारखंड सरकार हस्त निर्मित सामान और कुटीर उद्योग को बढ़ावा दे. जिससे रोजगार सृजित होगा और आर्थिक रूप से लोग संपन्न भी होंगे. इन्होंने कहा की राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.
सूर्य हांसदा प्रकरण पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर सभी को पता चल जाएगा. इन्होंने इस प्रकरण पर हजारीबाग में इशारा दिया है.
Byte... बाबूलाल मरांडी,नेता प्रतिपक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 06, 2025 13:49:05Kurukshetra, Haryana:
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला कुरुक्षेत्र के जल भराव इलाकों का किया दौरा,अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश,जलभराव से प्रभावित लोगों से की बातचीत,सीएम बोले- हरियाणा में 2500 गांव में खुला क्षतिपूर्ति पोर्टल, लगभग 169738 किसानो ने अपनी भूमि करवाया रजिस्टेशन,सीएम ने सभी राजनीतिक पार्टियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की की अपील, सीएम ने कहा- पंजाब सीएम भागवत मान की तबीयत का किया था पता,वह है अब है ठीक
कुरुक्षेत्र:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद और पिहोवा के जल भराव इलाकों का निरीक्षण किया। और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जल भराव से प्रभावित लोगों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनी है।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अबकी बार पहाड़ों और मैदानी इलाकों में ज्यादा बारिश होने की वजह से स्थिति खराब हो हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी मुस्तादी के साथ काम कर रही है और हमारे सभी अधिकारीगण फील्ड में लगे हुए हैं। और सभी मंत्रीगण और सभी विधायक भी स्थिति के ऊपर नजर लगाए हुए हैं। और जहां पर जो व्यवस्था करनी है वह भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस ओवरफ्लो होने की वजह से फसल बहुत ज्यादा खराब हुई है। जिसको लेकर क्षतिपूर्ति पोर्टल खिला हुआ है। उन्होंने कहा कि लगभग 2500 गांव में यह पोर्टल खुला है और लगभग 169738 किसानो ने अपनी भूमि का इस पर रजिस्टेशन करवाया है। और हरियाणा के अंदर 996701 क्षेत्र का पंजीकरण पोर्टल पर करवाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूर्ण तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से भी अपील करते हुए कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस प्राकृतिक आपदा में लोगों की मदद करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हर वर्ष नालों की सफाई होती है। लेकिन विपक्षी दल हर मुद्दे पर राजनीति करता है। उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है। और अबकी बार बारिश बहुत ज्यादा हुई है जिसकी वजह से कई इलाकों में जल भरा हुआ है। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनको पंजाब के मुख्यमंत्री बन वर्तमान की खराब तबियत का पता लगा था जिसके बाद उन्होंने रात को फोन किया था लेकिन वह अस्पताल में दाखिल थे श्याद इसीलिए उनसे बात नहीं हो पाई थी। लेकिन आज उन्होंने उनकी तबीयत का पता किया जो कि उनकी तबीयत ठीक है। और वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द पूर्णतया से वह स्वस्थ हो।
बाईट:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 06, 2025 13:48:59Jalore, Rajasthan:
जालोर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जवाई नदी के बहाव क्षेत्र आहोर उपखण्ड क्षेत्र के माधवपुरा, भैंसवाड़ा, छीपरवाड़ा, हरजी, पचावना क्षेत्र के पुलियों एवं रपटों का दौरा कर जवाई नदी के जल स्तर का जायजा लिया। उन्होनें इस दौरान उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार आहोर सहित पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने तथा प्रभावी निगरानी करते हुए आवश्यकतानुसार राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रेगर, तहसीलदार मोहित आशिया सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
0
Report
Puranpur, Uttar Pradesh:
पूरनपुर नगर पालिका सभासद अनुज गुप्ता के कार्यालय पर रेल संचालन संघर्ष समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। समिति ने बताया कि पूरनपुर से बरेली और लखनऊ के लिए ट्रेन न होने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों, मरीजों और रोजगार के लिए बाहर जाने वाले लोगों को विशेष रूप से कठिनाई झेलनी पड़ रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को मजबूरी में डंगामार वाहनों या फिर निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।
0
Report
SKSunny Kumar
FollowSept 06, 2025 13:48:39Patna, Bihar:
Patna
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक चल रही थी बैठक खत्म हो चुकी है बैठक के बाद निकल VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि सकारात्मक बातचीत रही है सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई है समय रहते तेजस्वी जी सब कुछ ऐलान कर देंगे 15 तारीख से पहले सब कुछ साफ हो जाएगा उम्मीद है उससे पहले सीटों को लेकर भी बातचीत साफ हो जाएगी...
बाइट : मुकेश साहनी VIP संरक्षक...
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowSept 06, 2025 13:48:29Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। राजस्थान के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को बारां दौरे पर रहे जहां सर्किट हाउस में पहुंचे मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर एसपी अभिषेक अंडासु ने उनकी अगवानी की। वहीं सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार, विधायक राधेश्याम बैरवा, विधायक ललित मीणा पूर्व विधायक हेमराज मीणा समेत भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए मंत्री ने कहा की बारां जिले में सर्वाधिक बरसात हुई है, जिससे जिले में 40 से 70 प्रतिशत तक फसल खराबा हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार 50 प्रतिशत खराबे पर ही मुआवजा देती थी लेकिन मोदी सरकार ने उसे 33 प्रतिशत कर दिया है। अब जल्द ही सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।।
बाइट _डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कृषि मंत्री।
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 06, 2025 13:48:100
Report
PAParakh Agarawal
FollowSept 06, 2025 13:48:04Ambaji, Gujarat:
અંબાજી બ્રેકિંગ
• અંબાજી માં ધોધમાર વરસાદ
• અંબાજીમાં છઠ્ઠા દિવસે મેળો ભીંજાયો
• અંબાજીના અનેક રસ્તાઓ ઉપર પાણી ની નદીઓ
• મુખ્ય હાઇવે માર્ગ પાણી માં ગરકાવ
• અનેક વાહન ચાલકો મુસ્કેલીમાં
• રાહદરીઓ પણ પરેશાન
• મેળામાં વેપાર કરવા આવેલા વેપારીઓ પણ મુસ્કેલીમાં
• દુકાનો માં પાણી ગુસ્યા
• વેપારીઓ વેપારની મોટી આશા ઢગારી નીવડી
બાઈટ- વેપારી
WKT PARAKH AGRAWAL
0
Report
PMPARMAR MAHESHKUMAR AMRUTLAL
FollowSept 06, 2025 13:47:57Modasa, Gujarat:
ધનસુરા
ધનસુરામાં ભારે વરસાદ વચ્ચે પોલીસની સરાહનીય કામગીરી
અતિભારે વરસાદ વચ્ચે ટ્રાફિક વ્યવસ્થાને કરી યોગ્ય
પોલીસ જવાનોએ બંધ પડેલા વાહનોને ખસેડ્યા
ઢીંચણ સમા પાણીમાં પલડાતાં ટીઆરબી અને પોલીસ જવાનોની ફરજ નિભાવી
0
Report
AKArpan Kaydawala
FollowSept 06, 2025 13:47:48Ahmedabad, Gujarat:
અમદાવાદ
બોપલમાં ગટર સફાઈ દરમિયાન શ્રમિકોના મોતનો મામલો
બોપલની રહેણાંક સોસાયટી દ્વારા ગટર સફાઈ માટે ખાનગી શ્રમિકો બોલાવાયા હતા
સફાઈ કામગીરી દરમ્યાન ગેસથી ગૂંગળામણ થતા શ્રમિકો બેભાન થયા હતા
ફાયરબ્રિગેડને જાણ કરાતા બચાવવાના પ્રયત્ન થયા હતા
શ્રમિકોના રેસ્ક્યુ કરતા વિડિઓ આવ્યા સામે
દોરડા બાંધી શ્રમિકોને ગટર માંથી કઢાયા બહાર
બહાર કાઢી ખાનગી હોસ્પિટલ ખસેડાયા હતા
એકનું આજે સવારે જ્યારે અન્ય એક શ્રમિકનું ગત રાત્રિએ થયું હતું મોત
સમગ્ર મામલે બોપલ પોલીસ સ્ટેશને નોંધાઈ ફરિયાદ
0
Report