Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

कैमूर: BRC भवन में आयरन-फोलिक दवाइयाँ बर्बाद, बच्चों को नहीं मिली सुरक्षा

NJNarendra Jaiswal
Sept 17, 2025 03:01:16
Jasa, Bihar
मुकुल जायसवाल कैमूर में शिक्षा विभाग की लापरवाही का बड़ा खुलासा। #बीआरसी भवन में मिली बर्बाद हुई दवाइयाँ वीओ - बिहार के कैमूर जिले से शिक्षा विभाग की चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। कुदरा प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) में सरकार द्वारा भेजी गई आयरन-फोलिक एसिड की दवाइयाँ बर्बाद हालत में पाई गईं। ये वही दवाइयाँ थीं, जिन्हें विद्यालयों में बच्चों को खून की कमी यानी एनीमिया से बचाने के लिए खिलाया जाना था। *जुलाई 2026 तक थी दवा की वैधता* जाँच में सामने आया है कि पैकेट फटकर दवाई की कई टैबलेट जमीन पर बिखरी पड़ी हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यह दवाई जुलाई 2026 तक पूरी तरह उपयोगी थी। यानी इसे अभी कई महीनों तक बच्चों को दिया जा सकता था। लेकिन समय पर वितरण न होने और लापरवाही की वजह से दवाई बच्चों तक पहुँचने के बजाय धूल और कचरे में मिल गई। *डीईओ ने दिया सख्त बयान* राजन कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, कैमूर ने इस मामले पर गंभीरता जताई है। उनका कहना है कि बच्चों के बीच समय पर दवा बाँटने का निर्देश पहले से स्कूल प्रशासन को दिया गया था। फिर भी इसे क्यों लागू नहीं किया गया, इसकी जाँच कराई जाएगी। उन्होंने दोषी लोगों पर कार्रवाई का संकेत भी दिया है। *सरकारी मंशा पर सवाल* सरकार बच्चों को एनीमिया से बचाने और पोषण स्तर बढ़ाने के लिए हर महीने आयरन-फोलिक एसिड की दवाइयाँ मुफ्त भेज रही है। लेकिन विभागीय लापरवाही ने पूरे अभियान पर सवाल खड़े कर दिए हैं। योजनाएँ बच्चों तक पहुँचने के बजाय अगर बीआरसी भवन में ही सड़ जाएं, तो यह बच्चों के स्वास्थ्य पर सीधी चोट है। *अभिभावकों में गुस्सा* यह मामला सामने आने के बाद अभिभावकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बच्चों की सेहत सुधारने की योजनाएँ सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई हैं। लाखों की दवाई बर्बाद होने से साफ है कि सरकारी संसाधन और जनता का भरोसा दोनों ही एक साथ बरबाद हो रहे हैं। बाइट राजन कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPoonam Purohit
Sept 17, 2025 04:47:34
Shivpuri, Madhya Pradesh:शिवपुरी में सोशल मीडिया पर कई लोग एक वीडियो शेयर कर रहे हैं वीडियो में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सीएनसीयू वार्ड में एक चूहा उछल कूद करता हुआ नजर आ रहा है यह वीडियो बाढ़ के ही स्टाफ द्वारा बनाया गया बताया जा रहा है। ताकि किसी भी संभावित घटना से पहले प्रबंधन अलर्ट हो सके और खामियों को दूर किया जा सके जानकारी के मुताबिक वायरल हुआ यह वीडियो में 4 सेकंड का है जिसमें सीआईडी ए पार्ट एसेंस यू में बच्चों का उपचार चल रहा है इसी दौरान अचानक एक चूहा पाठ में दौड़ लगाता हुआ दिखाई देता है। गौरतलब है कि हाल ही मे इन्दौर के एमवाय अस्पताल के SNCU वार्ड में भर्ती दो नवजात शिशुओं की मौत चुहो के काटने से हो चुकी हो। इस घकना के बाद पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल उठे थे। अब शिवपुरी के sncu वार्ड में चूहा दिखने से यहॉ की स्वास्थ्य व्यवस्था था सबाल उठ रहा है।
2
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 17, 2025 04:46:15
Noida, Uttar Pradesh:बारां नगरपरिषद की सभापति ज्योति पारस के पुत्र लव पारस पर माइनिंग विभाग का बड़ा एक्शनलव पारस समेत 3 अन्य के खिलाफ पुलिस ने किया चालान पेश ख्माइनिंग विभाग ने अवैध मेसेनरी स्टोन पर निकाली करीब 15 करोड़ 80 लाख की रिकवरी जिला क़लेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में निकाली गई रिकवरी बारां सभापति ज्योति पारस के पुत्र लव पारस पर माइनिंग विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। अटरू पुलिस ने लव पारस समेत 3 अन्य के खिलाफ पुलिस ने अटरू एसीजेएम कोर्ट में चालान पेश किया है। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में रिकवरी निकाली गई है। माइनिंग विभाग ने अवैध मेसेनरी स्टोन पर करीब 15 करोड़ 80 लाख रूपए की रिकवरी निकाली है। सभापति ज्योति पारस के पुत्र लव पारस, अफसर अली पुत्र ताज मोहम्मद कुंजेड निवासी, अमन डेनिस पुत्र डेनिस डेनीयल पिपलोद निवासी,धीरज पुत्र नरेन्द्र कृष्णा कॉलोनी निवासी के खिलाफ चालान यह रिकवरी निकाली गई है। वहीं, अब विभाग द्वारा 15 करोड़ 80 लाख 74 हजार 400 रुपए वसूलने की तैरूरी की जा रही है। आपको बता दे कि इन चारों द्वारा अवैध खनन करते हुए करोडो रुपए के पत्थर निकाले थे। 128 मीटर लम्बाई, 98 मीटर चौड़ाई और 15 मीटर गहराई से मेसेनरी स्टोन निकाला था। इसके साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा उक्त जतीन की लीज समाप्त करने के निर्देष एसडीएम और तहसीलदार को दिए है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 17, 2025 04:45:52
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाज़ियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र के अंतर्गत डासना सद्भावना कट, एनएच-9 पर बुधवार सुबह एक ट्रक पलट जाने से हाईवे पर घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हादसा होते ही मौके पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर खड़ी हो गईं। बताया जा रहा है कि ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। घटना के बाद से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया और हजारों लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने की कोशिश शुरू की। हालांकि, भारी वाहन होने के चलते राहत कार्य में लंबा समय लग रहा है। पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और स्थिति को सामान्य बनाने में जुटी है। लोगों को वैकल्पिक मार्गों से निकलने की सलाह दी जा रही है। वहीं, अचानक लगे इस जाम से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके के शॉट्स
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 17, 2025 04:45:20
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee (dumka) ANCHOR :- दुमका झारखंड में पैसा कानून एक्ट लागू करने के नियम को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति होना शुरू हो चुकी है। पिछले 24 वर्षों से झारखंड में पेसा कानून बनाने की मांग की जा रही है लेकिन अब तक पैसा कानून नहीं बन पाया है झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जहां सरकार पेसा कानून एक्ट के नियम बनाने की बात कर रही है वही विपक्ष इसे हल्के में बनाने की बात कर यह कह रही है कि कई ऐसी शक्तियां है जो पेसा कानून एक्ट यहां लागू होने नहीं देना चाहती है।  पेशा  कानून लागू करने के विषय को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि पेसा कानून को लेकर सरकार पहले से ही प्रयास करते आ रही है अब वह प्रयास रंग लाने लगा है कोर्ट की बातों पर मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहता लेकिन यह गठबंधन की सरकार पैसा एक्ट के बाद जो पैसा की नियमावली है वह बनाने जा रही है मुख्यमंत्री ने भी पैसा नियमावली बनाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है जल्दी इस राज्य में राजहित और क्षेत्रहित में नियम  लागू होगा। वहीँ बिजेपी नेता पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट ने जो सरकार को डायरेक्शन दिया है उसे हमलोग पूरी तरह से सहमत हैं।भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही मांग कर रही है की झारखंड में पेसा कानून शक्ति से लागू हो।देश के कई राज्यों में जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां पैसा कानून लागू हो चुकी है। झारखंड में पेशा कानून न लागू होने के चलते भारत सरकार के बहुत से पैसे का यहां की जनता आदिवासी और मूलवासी वंचित रह जा रहे हैं।पेशा  कानून लागू होने से यहां रूढ़िवादी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होगा और गांव के विकास का कार्य गांव के लोग ही देख-रेख कर पाएंगे। कुछ शक्तियां है जो यह चाहती है कि यहां पर यह  कानून लागू न हो कल भी मुख्यमंत्री ने जो बैठक किया है वह चाह रहे हैं कि इसको लागू करें लेकिन इसको हल्के में लागू करें पूरी तरह से पैसा कानून को शक्ति से लागू करने के पक्ष में नहीं है।कहीं ना कहीं इसके लिए कांग्रेस और जे एम एम  के बीच टकरार है। BYTE :-प्रदीप यादव बिधायक कांग्रेस  BYTE :-रणधीर सिंह बिजेपी पूर्व मंत्री 
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top