Back
जम्मू-कश्मीर में 30 साल बाद फिर से जंकी रैली का आयोजन!
WMWaqar Manzoor
Aug 16, 2025 11:19:24
Ganderbal,
Jammu Kashmir United Movement President and Former MLA Ganderbal, Sheikh Ishfaq Jabbar, along with District Development Council (DDC) Chairperson, Nuzhat Ishfaq, participated in the Janki rally held on the occasion of Janmashtami.
While speaking to the media, Sheikh Ishfaq Jabbar extended his greetings to the Kashmiri Pandit community on the auspicious occasion. He said it was a joyous moment to witness the Janki rally being taken out from Wandhama after over three decades.
“It is a good sign that after so many years, the Janki rally has once again started from Wandhama. We are hopeful that Kashmiri Pandits will return to the Valley, and we will continue to live together in peace and brotherhood,” he said.
Byte1:-Jammu Kashmir United Movement President Ishfaq Jabbar.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर कस्बे में कल 17 अगस्त को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के एसडीओ शैलेंद्र सारस्वत ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा।
बिजली घर पर सर्किट ब्रेकर, वायरिंग और मरम्मत का काम होना है। इस दौरान करीब 4 घंटे तक पूरे कस्बे में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से संयम बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है।
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 16, 2025 14:33:55Jaipur, Rajasthan:
जयपुर के प्रेम मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है। सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है… भजन-कीर्तन और झांकियों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया है। महिलाओं सहित सभी भक्तों में भरपूर उत्साह नजर आ रहा है... श्रद्धालुओं से बात की हमारी संवाददाता ने
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 16, 2025 14:33:50Jaipur, Rajasthan:
आज जन्माष्टमी को लेकर छोटी काशी के हर मंदिर में उत्साह नजर आ रहा है.... हर कोई श्रीकृष्ण लल्ला के जन्मदिन को लेकर बहुत उत्साहित है... जगतपुरा के गुप्त वृंदावन धाम की व्यवस्थाओं और तैयारियों को लेकर हमारी संवाददाता ने की मुंबई और जयपुर हरे कृष्ण मूवमेंट के अध्यक्ष अमितासना दास जी से बातचीत
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 16, 2025 14:33:44Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...यहां एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस चौकी में शादी रचाई है
CLOSE PTC- पुलिस चौकी में हुई ये शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है...
------
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 16, 2025 14:33:34Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara
Location-mangrop
Reporter- shyam gurjar
Mob- 94140 61369
चामुंडा माता मंदिर पर हुईं चोरी का खुलासा, 4 गिरफ्तार, निकाली परेड
हमीरगढ़। भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने कस्बे मे हुईं चामुंडा माता मंदिर चोरी का राजपाश करते हुए आसींद क्षेत्र के चार चोरों को गिरफ्तार किया।
थाना अधिकारी संजय गुर्जर ने बताया की चोरों से एक सोने का मंगलसूत्र,एक रामनामी मादलिया टॉप्स सहित माता जी के मंदिर से चोरी हुए विभिन्न आभूषणों को बरामद कर साथ दो बाइक जब्त की, चोरो की कस्बे मे पैदल परेड करवाई गई,परेड के समय चोर हाथ जोड़कर बोलते रहे भीख मांग लेंगे लेकिन कभी चोरी नहीं करेंगे हमारे से गलती हो गई माफ कर दो के शब्द बोलते रहे पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है
@ Reportershayam06
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 16, 2025 14:33:12Panna, Madhya Pradesh:
मायके से पत्नी को लेकर पति मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था । रस्ते में पति ने कुछ डांट दिया तो पत्नी तालाब में कूदी
एंकर --
पति के साथ नागौद (मायके ) से लौट रही महिला की मोटरसाइकिल पर पति से कहा सुनी हो गई । पति ने कहा घर तो चलना पड़ेगा , डांटने पर नाराज हुई बीबी ने भरे तालाब में छलांग लगा दी।
पति ने बताया कि ससुराल वापिस आने को तैयार नहीं थी पत्नी ,
पति अकेले घंटो तक पानी मे पत्नी की करता रहा खोज....
महिला का नहीं लगा कोई सुराग.....
अजयगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरगंज के रानी तालाब की घटना
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
बाईट:- धीरज कुशवाहा (पति)
0
Report
APANOOP PRATAP SINGH
FollowAug 16, 2025 14:33:02Dhaka, Dhaka Division:
एंकर,
अम्बेडकरनगर में अवैध रूप से कारतूसों की खरीद फरोख्त का खुलासा हुआ है,, जिसमे एक गन हाउस वाला भी शामिल था,, पुलिस ने इस मामले में गन हाउस मालिक सहित 5 लोगो को गिरफ्तार किया है,, पूरे मामले का खुलासा पिस्टल के साथ गिरफ्तार एक युवक से पूछताक्ष के बाद हुआ,, कारतूस खरीदने के लिए फर्जी शस्त्र लाइसेंस का प्रयोग किया जा रहा था जो आजमगढ़ जनपद से जारी हुआ दिखाया गया था,, उस पर हस्ताक्षर मुहर भी बकायदा लगा हुआ बताया गया,, अब तक की जांच में हर साल लगभग एक हजार और पिछले पांच वर्षों में लगभग 5 हजार अवैध कारतूस इस गन हाउस द्वारा बेचा जाना पाया गया है,,
बीओ 1- अम्बेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र में कल पुलिस ने एक युवक को पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया,, पुलिस ने जब उससे पिस्टल और कारतूस कहां से खरीदे जाने की बात पूछी तो उसने बताया कि आजमगढ़ जनपद के ज्ञानचन्द्र द्वारा उसे कारतूस बेचा जाता था,, इस जानकारी पर पुलिस पकड़े गए युवक अनुराग यादव के मोबाइल से उसकी बात कराई गई और कारतूस देने के लिए हंसवर बुलाया गया,, ज्ञानचन्द्र जब कारतूस देने हंसवर आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया,, उसके पास से 5 कारतूस और दो शस्त्र लाइसेंस बरामद हुए ,, जो देखने पर फर्जी दिखाई दिए,,इस पर सम्बंधित थाने से इनका सत्यापन कराया गया,, तो थाने बके रिकार्ड में उपलब्ध नही थे,, पते का सत्यापन कराया गया तो सम्बंधित व्यक्ति मौजूद मिले,, उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कि उनके द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था लेकिन लाइसेंस मिला नही था,, इन्ही दोनो फर्जी शस्त्र लाइसेंसों पर अवध गन हाउस अकबरपुर से भारी मात्रा में कारतूस खरीदे गये थे,, जब इस गन हाउस की गहनता से जांच हुई तो पाया गया कि कारतूस बेचने में मानकों का पालन नही किया है,, इन्ही फर्जी लाइसेंसों पर इसी बर्ष लगभग आठ सौ से अधिक कारतूस बेचा गया है,, और यह गोरखधंधा पिछले पांच वर्षो से चल रहा है,,2021 से लगभग 5 हजार कारतूस अवैध रूप से बेचे जाने की बात सामने आ गयी है जबकि अभी जांच की जा रही है और यह संख्या अभी बढ़ सकती है,, कारतूस खरीदते समय ग्राहक को 80 प्रतिशत खोखे वापस करने होते है इसका भी पालन नही हुआ है,, 2021 से अब तक इस गैन हाउस से 20522 कारतूस बेंचा गया है लेकिन जमा सिर्फ 5851 खोखे ही है,,एक लाइसेंस पर साल में 200 कारतूस बेचने का नियम है जबकि जो फर्जी लाइसेंस है उन पर 250 से 280 कारतूस बेच दिए गए है,, एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि जांच अभी चल रही है और लोग भी सामने आएंगे,,
बाइट- केशव कुमार- एसपी अम्बेडकरनगर
0
Report
GZGAURAV ZEE
FollowAug 16, 2025 14:32:52Kasganj, Uttar Pradesh:
पुलिस ने 3 अभियुक्तों को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में खाद डालने के विवाद को लेकर गांव के ही दबंगों ने मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया आज पुलिस ने 3 अभियुक्तों को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।
0
Report
GZGAURAV ZEE
FollowAug 16, 2025 14:32:43Kasganj, Uttar Pradesh:
सपा सांसद ने बाढ़ पीड़ित लोगों से की मुलाकात,यूपी सरकार से पक्का बांध बनाने की मांग
गौरव तिवारी
कासगंज
एटा लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद देवेश शाक्य ने कासगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गांव में जाकर बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की हर संभव मदद का भरोसा दिया और यूपी सरकार से पक्का बांध बनाने की मांग की है। सपा कार्यकर्ताओं ने वहीं बाढ़ प्रभावित गांव में पानी में खड़े होकर बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
स्टीमर में बैठकर सपा सांसद देवेश शाक्य व पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान व दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने स्टीमर में बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री बाटी, मूजखेड़ा में जाकर पानी में खड़े होकर बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए सांसद सांसद देवेश शाक्य ने जी मीडिया से बोलते हुए कहा कि मैं पहले भी सदन में पक्का बांध बनाने की बात कही थी लेकिन पक्का बांध नहीं बना आज फिर हम यूपी सरकार से पक्का बांध बनाने की मांग कर रहे हैं पक्का बांध बन जाता है तो गंगा किनारे जो दर्जनों गांव हैं वह बाढ़ से बच जायेंगे हर साल यह लोग बाढ़ की विभीषिका झेलते हैं।
टीटी सपा सांसद देवेश शाक्य
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 16, 2025 14:31:49Ranchi, Jharkhand:
राजधानी रांची सहित देश भर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। भगवान कृष्ण के मंदिर में सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है मंदिर पूरी तरीके से सच कर तैयार है तो वहीं पालकी को भी विशेष रूप से तैयार किया गया है और हर तरफ कृष्ण की भक्ति में लोग सराबोर नजर आ रहे हैं। रांची के अशोक नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता कामरान ने
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowAug 16, 2025 14:31:43Fatehpur, Uttar Pradesh:
Big-Breaking-Fatehpur
*बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का बड़ा बयान*
*मुखलाल पाल ने फिर किया हिंदुओं का आव्हान*
*पूजा इस बार भी होगी लेकिन मकबरे की तस्वीर को ठाकुरद्वारा मानकर घरों में करें पूजा*
*ठाकुरद्वारा/मकबरे की तस्वीर निकालकर आज रात अपने घरों में करें पूजा*
*कानून का रास्ता अपना कर अब लड़ेंगे आगे की लड़ाई*
0
Report
PSPreeti Srivastava
FollowAug 16, 2025 14:31:33Lucknow, Uttar Pradesh:
*Elements पुजारी के साथ मकबरे की फोटो को मंदिर मान कर पूजा अर्चना के शॉट्स और wkt*
*बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का बड़ा बयान*
*मुखलाल पाल ने फिर किया हिंदुओं का आव्हान*
*पूजा इस बार भी होगी लेकिन मकबरे की तस्वीर को ठाकुरद्वारा मानकर घरों में करें पूजा*
*ठाकुरद्वारा/मकबरे की तस्वीर निकालकर आज रात अपने घरों में करें पूजा*
*कानून का रास्ता अपना कर अब लड़ेंगे आगे की लड़ाई*
0
Report
PSPreeti Srivastava
FollowAug 16, 2025 14:31:29Lucknow, Uttar Pradesh:
चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद, परिंदा भी नहीं मार सकता है पर, सात जिलों की पुलिस और पीएसी है तैनात
एंकर- मंदिर मकबरे विवाद को लेकर आज चुपके-चुपके पर पुलिस बल मुस्तैद है, फतेहपुर जिले में लखनऊ, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जनपदों के करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिले के अलग-अलग जगह पर बैरिकेडिंग भी लगाई गई है, इसके अलावा पीएसी भी मौजूद की गई है, साथ ही स्मोक गन के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है, पीएसी के जवान दंगो रोधी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए हेलमेट और लाठियों के साथ मौजूद है, किसी भी तरह की आप्रिय घटना ना हो इसलिए पुलिस ने पूरे शहर में मकबरे की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेटिंग कर रखी है, मकबरे एरिया के 500 मीटर तक मीडिया के भी आने-जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, बता दें कि 11 अगस्त की घटना के बाद लगातार भाजपा की तरफ से भी लोगों से अपने घरों में रहकर ठाकुर जी की पूजा अर्चना की बात कही गई थी, उसी का असर है कि आज फतेहपुर में कहीं कोई भी व्यक्ति मकबरे में जाने का प्रयास नहीं कर रहा है, वहीं मकबरे के आसपास रहने वाले लोगों का ही पहचान पत्र देखकर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है, इसके अलावा हर बेरीकेटिंग पर संबंधित लेखपाल की तैनाती भी की गई है यानी राजस्व और पुलिस की तैनाती हर बैरिकेड पर मौजूद है।
0
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowAug 16, 2025 14:31:22Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी के लाखों के जेवरात, नकदी और सिलेंडर बरामद किया है। अभियुक्त ने कुछ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के मगहर स्थित एक मकान और बघौली क्षेत्र के बंजरिया स्थित एक गैस सिलिंडर के गोदाम का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात, नकदी और सिलेंडरों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 16, 2025 14:31:12Delhi, Delhi:
**Brief Facts of the incident:**
On 16/08/2025, a PCR call was received at PS Badarpur at 16:40 hrs reporting a medical emergency.
Upon receiving the call, SHO along with the Investigating Officer (IO) and staff, promptly arrived at the scene.
*Place of Incident-*
On a flyover in front of Tughlakabad Metro station on the carriage way going from Sarita Vihar to Faridabad.
Victim *Shri Rajneesh s/o Khushiram, Age-30 Years, R/o VPO- Akhibelpur, District- Hardoi, UP*
was found injured, with significant blood pooling, particularly near the neck region.
He was immediately rushed to AIIMS Trauma Centre where his *condition remains CRITICAL*
Preliminary investigation suggests that the victim was injured from red Manjha. (Kite string)
Legal Action is being taken.
न्यूज़ फ्लैश--
- दिल्ली के बदरपुर इलाके में पतंग मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह घायल
- घायल बाइक सवार का अस्पताल में चल रहा है इलाज
- बाइक चलाते समय पंतग का मांझा गले के पास फंस गया..जिसके बाद घायल शख्स रोड पर ही गिर गया
- पुलिस का कहना है हालत गंभीर है..अस्पताल में इलाज चल रहा है
0
Report