Back
फतेहपुर में पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा, क्या सब कुछ ठीक रहेगा?
PSPreeti Srivastava
Aug 16, 2025 14:31:29
Lucknow, Uttar Pradesh
चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद, परिंदा भी नहीं मार सकता है पर, सात जिलों की पुलिस और पीएसी है तैनात
एंकर- मंदिर मकबरे विवाद को लेकर आज चुपके-चुपके पर पुलिस बल मुस्तैद है, फतेहपुर जिले में लखनऊ, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जनपदों के करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिले के अलग-अलग जगह पर बैरिकेडिंग भी लगाई गई है, इसके अलावा पीएसी भी मौजूद की गई है, साथ ही स्मोक गन के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है, पीएसी के जवान दंगो रोधी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए हेलमेट और लाठियों के साथ मौजूद है, किसी भी तरह की आप्रिय घटना ना हो इसलिए पुलिस ने पूरे शहर में मकबरे की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेटिंग कर रखी है, मकबरे एरिया के 500 मीटर तक मीडिया के भी आने-जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, बता दें कि 11 अगस्त की घटना के बाद लगातार भाजपा की तरफ से भी लोगों से अपने घरों में रहकर ठाकुर जी की पूजा अर्चना की बात कही गई थी, उसी का असर है कि आज फतेहपुर में कहीं कोई भी व्यक्ति मकबरे में जाने का प्रयास नहीं कर रहा है, वहीं मकबरे के आसपास रहने वाले लोगों का ही पहचान पत्र देखकर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है, इसके अलावा हर बेरीकेटिंग पर संबंधित लेखपाल की तैनाती भी की गई है यानी राजस्व और पुलिस की तैनाती हर बैरिकेड पर मौजूद है।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 16, 2025 16:02:39Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिला जेल में भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया।
जेल में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार और स्थानीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा और एसपी पंकज कुमार पांडेय भी मौजूद रहे
क़ैदी भाइयों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का चित्रण किया ।
सभी क़ैदीयों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का प्रकटोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
जेल में निर्मित क़ैदियों और उनके परिजनों की मुलाक़ात के लिए बनाये गए प्रतीक्षालय शेड का लोकार्पण प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार द्वारा किया गया।
क़ैदियों द्वारा श्री कृष्ण की लीलाओं को प्रस्तुत किया ।
इस मोके पर जिला जेल अधीक्षक रामकृष्ण चौरे सहित सभी स्टाफ भी रहा मौजूद।
0
Report
ATArun Tripathi
FollowAug 16, 2025 16:02:21Umaria, Madhya Pradesh:
विओ -01 उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों के बीच किले पर बनाए गए भगवान बाँधवाधीश मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा पाठ किया,घने जंगलों के बीच दस किमी का पैदल सफर तय तकरीबन 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री रामजनकी मंदिर में दर्शन किए,श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग और पुलिस के छह सौ जवान रास्ते भर तैनात किए गए थे प्रातः से शुरू हुआ पूजा पाठ का क्रम शाम पांच बजे तक चलता रहा,बता दें कभी रीवा रियासत की राजधानी रहा बांधवगढ़ का किला आज टाइगर रिजर्व के अधीन है और यही वजह है कि अब इसे साल में एक बार श्रद्धालुओं के लिए कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खोला जाता है जहां पूरे देश से लोग यहां पूजा पाठ के लिए आते हैं रीवा राजवंश के युवराज और रीवा जिले के सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह ने भी जन्माष्टमी के मौके पर यहां पूजा पाठ की और सरकार से बांधवगढ़ किले को नेशनल हेरिटेज बनाने की मांग की।
बाइट -01 पुजारी (बाँधवाधीश मंदिर )
बाइट - 02 दिव्यराज सिंह (विधायक)
बाइट -02 डॉ अनुपम सहाय (फील्ड डायरेक्टर)
0
Report
PSPramod Sinha
FollowAug 16, 2025 16:01:44Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर...
खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर आज एक मुस्लिम युवक ने घर वापसी की। जन्माष्टमी के दिन सनातन में वापसी के कारण ही इसका नाम अनीश से कृष्णा रखा गया। खंडवा जिले के हरसूद में रहने वाला अनीश इलेक्ट्रिशियन का काम करता है और लंबे समय तक भागवत कथा पंडालो में इलेक्ट्रिक का काम करते-करते उसका झुकाव सनातन के प्रति हो गया। उसने बताया कि घर वापसी के लिएकृष्ण जन्माष्टमी का दिन उसी ने चुना। महादेव गढ़ मंदिर के पंडितों ने पूरे विधि विधान से इसे सनातन धर्म में वापसी कराई।
वी ओ, खंडवा जिले के हरसूद में रहने वाला अनीश लंबे समय से सनातन धर्म से प्रभावित था। वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और ज्यादातर भगवत कथाओं के पंडालो में वह लाइट साउंड लगता था। कथाओं के माध्यम से ही सनातन धर्म की अच्छाइयां उसमें प्रवेश करती चली गई और वह उसका झुकाव सनातन धर्म के प्रति होता गया। रसखान की भगवान कृष्ण के प्रति भक्ति ने भी उसे प्रभावित किया। उसने बताया कि सनातन धर्म से वह बहुत प्रभावित है।
बाइट, कृष्णा उर्फ अनीश
V O,महादेवगढ़ मंदिर में अनेक श्रद्धालुओं ने अनीश के घर वापसी विधान में अपनी आहुति दी। शहर के व्यवसायी अभय जैन अनीश के आध्यात्मिक पालक बने और विधान को संपन्न करवाया । महादेवगढ़ मंदिर में इससे पहले भी एक दर्जन से ज्यादा मुस्लिम युवक ,युवतियों ने घर वापसी की है। मुस्लिम युवतियों ने हिंदू धर्म के लड़कों से यहां आकर शादी रचाई है। मंदिर के संयोजक अशोक पालीवाल ने कहा कि जो लोग कालांतर में आक्रांताओं के भय से हिंदू धर्म छोड़कर अन्य धर्म में चले गए थे वह अब सनातन की और लौट रहे हैं। ऐसे सभी लोगों का स्वागत करते हैं।
बाइट, अशोक पालीवाल संयोजक महादेव गढ़ मंदिर
बाइट, अभय जैन स्थानीय
0
Report
सेठानी घाट स्थित राधा कृष्ण मंदिर से यादव समाज द्वारा श्री कृष्णा की निकली गई भव्य शोभायात्रा हजारों

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के सेठानी घाट स्थित राधा कृष्ण मंदिर से आज शाम 5:00 बजे श्री कृष्ण भगवान की भव्य शोभायात्रा यादव समाज द्वारा निकाली गई यादव समाज के सदस्य मुकेश यादव द्वारा बताया गया कि शहर के सेठानी घाट स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर से आज दिन शनिवार को शाम 5:00 बजे कृष्ण भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई जो कि शहर के सराफा बाज
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 16, 2025 16:01:05Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के SDM को धमकी देने वाला पुर्व जदयू नेता गिरफ्तार,गिरफ्तार पुर्व जदयू नेता भेजा न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
Anchor - मुजफ्फरपुर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) पूर्वी अमित कुमार को जदयू के एक पूर्व नेता ने व्हाट्सएप पर धमकी देने और रंगदारी भरा मैसेज भेजने का मामला सामने आया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना में जदयू के एक पूर्व नेता संजीव कुमार राजन पर एफआईआर दर्ज किया गया और पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए जदयू के पूर्व नेता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.वहीं इस घटना ने जिले के प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है.
दरअसल सदर थाना क्षेत्र के पताही जगरनाथ निवासी पूर्व जदयू जिला उपाध्यक्ष (महानगर किसान प्रकोष्ठ) के नेता संजीव कुमार राजन ने एक जमीन से जुड़े मामले को लेकर एसडीएम (SDM) ईस्ट अमित कुमार पर दवाब बना रहा था.जब इस बात से इनकार किया गया तो पूर्व जदयू जिला उपाध्यक्ष (महानगर किसान प्रकोष्ठ) के नेता संजीव कुमार राजन ने SDM के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा.
वही SDM ईस्ट को जदयू नेता की धमकी देने का मामला सामने आते ही जदयू के जिला-स्तरीय नेताओं ने एक बयान जारी कर साफ किया कि आरोपी का अब जदयू से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि वह पहले पार्टी में सक्रिय थे, लेकिन लंबे समय से पार्टी से अलग हैं, इसलिए उनके इस घटना का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ टाउन 2 विनिता सिन्हा ने कहा कि SDM ईस्ट अमित कुमार जब वह सरकारी काम में भ्रमण कर थे तब उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें धमकी से संबंधित रंगदारी भरा मैसेज लिखा गया था. इसके बाद उन्होंने सदर थाना में लिखित शिकायत की और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे अज्ञात नंबर के मोबाइल टावर लोकेशन लिया और थाना क्षेत्र के पताही जगरनाथ से आरोपी संजीव कुमार राजन को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
WT
बाइट - विनिता सिन्हा, एसडीपीओ टाऊन 2
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 16, 2025 16:00:54Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 16-08-2025
SLUG - DROWN
A.INTRO - जहानाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी। घटना काको थाना क्षेत्र के दक्षणी टोला मीठा-पोखर की है। मृतक बच्चा सुरेन्द्र यादव का 8 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर पोखर के पास दो बच्चे खेलने गए थे। जहां खेलने के उपरांत एक बच्चा का पैर फिसल गया और आदित्य पानी की गहराई में समा गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगो ने बताया कि आदित्य अपने एक साथी के साथ पोखर के किनारे खेल रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। साथी बच्चे ने घबराकर घर जाकर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण दौड़ पड़े। काफी मशक्कत के बाद आदित्य को पोखर से बाहर निकाला गया और ज़िन्दगी की उम्मीद में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस त्रासदी से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। सूचना मिलते ही काको थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगो ने बताया कि तालाब के किनारे बैरिकेडिंग नही होने के कारण यह हादसा हुआ है। पिछले साल भी यहां एक किशोर की पानी मे डूबने से मौत हो गयी थी। वावजूद प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया गया।
Byte - ताबिस निसात, स्थानीय निवासी
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowAug 16, 2025 16:00:43Pakur, Jharkhand:
सलग - कृष्णा / 16 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिले में काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है...इसको लेकर कृष्ण मंदिरों में पूजा अर्चना धूमधाम से हो रहा है...शहर के कालीभषाण पोखर स्थित इस्कॉन मंदिर में कृष्णा जन्माष्टमी को लेकर विशेष तौर पूजा अर्चना किया जा रहा...भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी है... इस्कॉन मंदिर में सुबह से ही तरह तरह की गतिविधिया हो रही है...इस्कॉन मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना व भजन कीर्तन, मंगल आरती,किया जा रहा है...इस्कॉन मंदिर के जनरल मैनेजर सत्यवाहक गुरदास ने बताया कि इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह है...भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी है... श्री कृष्णा के शब्दों से मंदिर गूंज उठा है...मंदिर परिसर में शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया...कार्यक्रम में इस दौरान बच्चों द्वारा कृष्ण भक्ति के गानों पर डांस, गीत का आयोजन किया गया है...भक्तो के द्वारा कृष्ण गीत ओर उपदेश भी किया गया...वहीं दूसरे दिन कल हाज़ारो लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा...
बाईट-1-सत्यवाहक गुरदास,इस्कॉन मंदिर,पाकुड़
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 16, 2025 15:47:28Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1608ZMP _RJN _ATALSTATUE_R
राजनांदगांव। शहर में निर्मित अटल परिसर आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब यहां देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी केवल भारत के प्रधान मंत्री ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के भी निर्माता थे। राज्य के गठन में उनकी निर्णायक भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने आगे कहा कि अटल परिसर में स्थापित यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्श, उनके विचार और उनके योगदान की याद दिलाती रहेगी। यह स्थल श्रद्धा और प्रेरणा का केंद्र बनेगा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे। पुष्पांजलि और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच माहौल पूरी तरह अटल जी की स्मृतियों में रंगा रहा।
इस आयोजन ने एक बार फिर लोगों के मन में यह संदेश दिया कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व और उनकी विरासत युगों-युगों तक जीवित रहेगी।
बाइट। डॉ रमन सिंह
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
6
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 16, 2025 15:47:22Damoh, Madhya Pradesh:
अमर वीरांगना अवंति बाई लोधी की जयन्ति पर सांसद और मंत्रियों ने किया उन्हें याद, समाज को सही दिशा देने वालो से सीख लेने की कही बात..
एंकर/ भारत की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाली अमर वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती पर आज दमोह में बड़ा आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्रीगण सांसद विधायको सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोगो मे शामिल होकर वीरांगना को श्रद्धाजंलि अर्पित की। रानी अवंती बाई की जयन्ति पर शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें मंत्री और सांसद बाइक पर सवार होकर निकले तो मंचीय कार्य्रकम रानी के बलिदान पर केंद्रित नाटक के मंचन ने सबका मन मोह लिया। इस मौके पर मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने अमर सैनानियों के बलिदान को याद किया तो पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने आज के युग की अवंति बाई आपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरेशी को करार दिया। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री लखन पटेल और सांसद राहुल लोधी ने समाज के लोगो से कहा कि आज लोग अपने बच्चो को पढ़ाने लिखाने गावँ से शहर भेज रहे है लेकिन उन पर नजर रखने का काम नही कर रहे जिससे समाज में घटनाएं सामने आ रही है।
बाईट- डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ( अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एमपी)
बाईट- धर्मेन्द्र सिंह लोधी ( संस्कृति मंत्री एमपी)
बाईट- लखन पटेल ( पशुपालन मंत्री एमपी)
बाईट- राहुल सिंह ( सांसद दमोह)
7
Report
PSPramod Sinha
FollowAug 16, 2025 15:47:07Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर...कांग्रेस ने आज मध्य प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी। खंडवा में प्रतिभा रघुवंशी को शहर कांग्रेस अध्यक्ष और उत्तम पाल सिंह पुरनी को ग्रामीण अध्यक्ष बनाया गया है। उत्तम पॉल पिछली विधानसभा चुनाव में मांधाता विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे, जबकि प्रतिभा रघुवंशी युवक कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर सचिव रही है। पूर्व में भी उन्हें दिल्ली छात्र संघ चुनाव का प्रभारी बनाया गया था।
दोनों ही कांग्रेस के नेता युवा है। कांग्रेस पार्टी ने इस बार बुजुर्गों को पीछे रखते हुए युवाओं के हाथ में कमान सौपी है । उत्तमपाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका वह पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे।
बाइट, उत्तम पाल सिंह पुरानी
6
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowAug 16, 2025 15:46:59Delhi, Delhi:
एक माँ की बेटी बोली धिक्कार ऐसी कंट्री पर जहां घूमने जाओ तो मिलती है मौत
मां बेटी की मौत से सदमे में है मीना और मंशुका का पूरा परिवार
लोकेशन.:वसंत कुंज
एंकर...दिल्ली निजामुद्दीन दरगाह हादसे की चपेट में आने से वसंत कुंज की रहने वाली मीना अरोड़ा और उनकी बेटी मनसुका अरोड़ा की शुक्रवार शाम दर्दनाक मौत हो गई थी। आज दोनों की बॉडी का एम्स ट्रामा सेंटर में पोस्टमार्टम हुआ और फिर दाह संस्कार के लिए वसंत कुंज स्थित घर पहुंचा। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, मृतक के परिजन का गुस्सा सरकार पर है और प्रशासन पर है। वह लोग इतने गुस्से में हैं की खुद यह कहने पर मजबूर हैं, कि सरकार को जबरदस्त कोस रहे हैं। बोल यह हैं, की हम किस देश में रह रहे हैं जहां घूमने के लिए जाना मतलब मौत को दावत देना है। कहां है प्रशासन उनके घर का कुछ नहीं बचा, लापरवाही ने उनके घर को उजाड़ कर रख दिया. इस हादसे मे जिन लोगो मौत हुई AIIMS ट्रॉमा सेंटर मे मीना अरोड़ा. मसुंका अरोड़ा. सरूप चंद. अनीता सैनी ओर मोहिनूदीन पोस्टमार्टम कराया गया है शव परिजनों को सोपा गया मृतक सरूप चंद के बेटे हरीश ने बताया उनके पिता माँ को दरगाह पर दिखाने गये थे कुछ देर ख़बर मिली सरूप चंद की मौत हो गईं माँ घायल हो गईं
बाइट : मृतक मंजू की रिश्तेदार
बाइट : मृतक मंजू की बेटी
बाइट : हरीश बेटा. मृतक सरूप चंद
मृतक मीना अरोड़ा के पति मुकेश कुमार अरोड़ा ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी दमदमा साहेब गुरुद्वारा गई थी मत्था टेकने। लेकिन दरगाह कैसे पहुंच गई पता नहीं चला। ऐसा बताया गया कि बारिश से बचने के लिए वहां पहुंच गई होगी और उसी बीच दीवार गिरने से हादसे की शिकार हो गई।
बाइट : मुकेश कुमार, मृतक मीना का पति
8
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 16, 2025 15:46:43Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1608ZMP _RJN _JANMASHTAMI _R
एंकर। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शहर का माहौल भक्तिमय हो उठा। यादव समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और युवा शामिल हुए, जो भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए।
शहर के प्रमुख मार्गों से निकली इस शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। चारों ओर “हरे कृष्ण… जय कन्हैया लाल की” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धारण कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।जन्माष्टमी की इस धूमधाम ने शहरवासियों को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया। श्रद्धालुओं का कहना था कि भगवान श्रीकृष्ण के इस पर्व पर शोभायात्रा का आयोजन समाज को एकता और भक्ति का संदेश देता है।
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
2
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 16, 2025 15:46:35Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
(खबर खैरागढ़ से)
एंकर- एकतरफा प्यार और आशिक़ी के सनकपन के चलते खैरागढ़ जिले में एक सनकी आशिक ने बम बना कर भेज दिया युवक के घर , जिले के गंडई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज़ मामले का भंडाफोड़ किया है।जहाँ एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मारने की नीयत से होम थिएटर स्पीकर के भीतर दो किलो बारूद छिपाकर पार्सल बम तैयार किया और उसे गिफ्ट पैक कर भेज दिया। किस्मत ने साथ दिया, वरना पूरा इलाका एक बड़े धमाके से हिल जाता। मामला तब उजागर हुआ जब गंडई निवासी अफसार खान के पास एक पार्सल पहुँचा। बाहर से वह बिल्कुल नया होम थिएटर लग रहा था, लेकिन उसे उठाते ही अफसार को शक हुआ। स्पीकर असामान्य रूप से भारी था और पावर पिन टूटा हुआ दिख रहा था। पेशे से इलेक्ट्रिशियन अफसार की नज़र तुरंत खतरे पर गई। उसने सावधानी से पार्सल खोला तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। स्पीकर के भीतर से जिलेटिन की छड़ें और तारों से जुड़ा डिटोनेटर निकला। उसने तुरंत पुलिस को खबर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुँचकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। जांच में पता चला कि स्पीकर के अंदर छिपाया गया विस्फोटक इस तरह डिज़ाइन किया गया था कि जैसे ही उसे बिजली के स्रोत से जोड़ा जाता, करंट सीधे डिटोनेटर तक पहुँचकर जोरदार धमाका कर देता। विस्फोट की स्थिति में स्पीकर का आवरण ही घातक छर्रों में बदल जाता। यह पूरा आईईडी किसी फिल्मी सीन जैसा था, लेकिन हकीकत कहीं ज्यादा खतरनाक। पुलिस की पड़ताल ने इस मामले के पीछे की गुत्थी खोल दी। मास्टरमाइंड विनय वर्मा ने इंटरनेट से ट्यूटोरियल देखकर आईईडी तैयार किया था। उसका मकसद अपनी प्रेमिका के पति अफसार खान की हत्या करना था। लेकिन इस साजिश का एक और बड़ा पहलू सामने आया—विनय अकेला नहीं था। उसके साथ कई लोग शामिल थे, जिन्होंने फाइनेंस, सप्लाई और फर्जी लोगो तक का इंतजाम किया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस बम में इस्तेमाल जिलेटिन दुर्ग जिले की पत्थर खदानों से अवैध रूप से लाया गया था। पुलिस ने इस केस में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें आईईडी तैयार करने वाला, फाइनेंसर, डिलीवरी में मददगार, सप्लायर और यहां तक कि फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो बनाने वाला भी शामिल है। आरोपियों के ठिकानों से 60 जिलेटिन स्टिक और दो डिटोनेटर बरामद हुए।पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया। उनके अनुसार यह केवल एक नियोजित हत्या की साजिश को नाकाम करने भर की बात नहीं है, बल्कि अवैध विस्फोटक आपूर्ति के एक पूरे नेटवर्क को उजागर करने वाली घटना है। सभी आरोपियों पर हत्या की साजिश, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
बाइट- लक्ष्य विनोद शर्मा, एसपी खैरागढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
7
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 16, 2025 15:46:20Purnia, Bihar:
पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना के श्री नगर रोड में बाइक सवार तीन युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई । घटना दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में हुई । जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । सभी को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच लाया गया जहां कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। कुछ परिजनों का कहना था कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को मृत समझ कर पोस्टमार्टम भेजा गया वह जिंदा था लेकिन चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो गई है और आखिरकार चिकित्सकों के समझाने पर उसे मृत्यु घोषित किया गया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की गई । घटना के बाबत स्थानीय प्रमुख शाहनवाज आलम ने बताया की इस दर्दनाक हादसा मैं तीन लोगों की मौत हो गई है ।
बाइट - शाहनवाज आलम, प्रमुख श्रीनगर
1
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 16, 2025 15:46:11Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: मशरक के बहरौली में घोघाड़ी नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डुबा एक किसी तरह दूसरा नदी के पानी में लापता खोजबीन शुरू ,मशरक के बहरौली पंचायत के कुंवर टोला में अपने दोस्तों के साथ घोघाड़ी नदी में नहाने गये जिसमें एक लड़के को छानकर बाहर निकला गया मगर दुसरे लड़का की डूबने की असंका जाताई जा रही है नदी में छानबीन कर रहे है लोग मौके पर अंचलाधिकारी सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दलबल के साथ मौजूद है डुबने वाले की पहचान बहरौली कुंवर टोला गांव निवासी अमितेश कुमार सिंह का14 वर्षीय पुत्र दिपांकर कुमार सिंह के रूप में हुई। दुसरे बच्चे जिसकी जान बचाई गयी गुड्डू सिंह के 12 वर्षीय पुत्र राजा कुमार है।परिजनों ने बताया कि अपने हमउम्र बच्चों के साथ के साथ घोघाड़ी नदी घाट पर घर से बीना बताएं नहाने गया था ,पूल पर नहाने के दौरान वह खेलने लगा उसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया जहां उसकी डूबने से आशंका जताई जा रही हैं
मौके पर पहुंची थाना पुलिस और पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया
1
Report