Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

नोएडा जा रहे न्यायिक अधिकारी की कार का पीछा, सुंदर भाटी के गैंग पर शक

Nov 12, 2024 10:54:54

फर्रुखाबाद के एक न्यायिक अधिकारी की कार को 12 दिन पहले खैर में रोकने की कोशिश की गई। उस समय वे नोएडा जा रहे थे। इस घटना की रिपोर्ट उन्होंने बीती रात दर्ज कराई, जिसमें बताया कि दूसरी कार में बैठे कुछ लोगों ने उन्हें गालियां दीं, हथियार दिखाए और काफी दूर तक उनका पीछा किया। न्यायिक अधिकारी का शक है कि इस घटना में सुंदर भाटी के गिरोह का हाथ हो सकता है, क्योंकि गौतमबुद्ध नगर में उनकी तैनाती के दौरान उन्होंने सुंदर भाटी और उसके गैंग के खिलाफ एक जजमेंट में दोषी ठहराया था।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVinay Pant
Nov 03, 2025 03:34:38
Jaipur, Rajasthan:जयपुर भारतीय वायु सेना स्टेशन जयपुर ने किया सेखों मैराथन के पहले संस्करण का आयोजन फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के सम्मान में आयोजित की गई मैरathon 1971 के भारत–पाक युद्ध के दौरान अपनी असाधारण बहादुर के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित एकमात्र वायु सेना अधिकारी हैं सेखों फिटनेस, राष्ट्रीय एकता और भारतीय वायु सेना के मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई मैराथन 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की श्रेणियां में आयोजित की गई मैराथन वायु सेना स्टेशन जयपुर के स्टेशन कमांडर सहित सेवानिवृत्त अधिकारियों ने हिरि झंडी दिखाकर रवाना किया धावकों को लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने दी जानकारी
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 03, 2025 03:34:29
Bharatpur, Rajasthan:एंकर भरपुर रेंज में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की गई। गोपालगढ़ के गांव हेवतका और नावदा की घेराबंदी कर 48 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। साथ में 13 नाबालिगों को भी पकड़ा है। इस तरह से एक साथ 61 साइबर ठगों को पकड़ा है। इनके पास से 33 स्मार्ट फोन, 65 फर्जी सिम कार्ड, 22 एटीएम कार्ड, चेक बुक्स, एचडीएफसी बैंक की स्वैप मशीन, दो लग्जरी कार, बाइक जब्त की है। जांच में सामने आया कि आरोपी किराए के खातों पर ठगी की रकम लेते थे। जांच में करोड़ों का ट्रांजेक्शन मिला है। डीग क्षेत्र में तीन माह में 615 ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये अब तक करीब 100 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुके थे। एसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पकड़े गए 61 साइबर ठगों के बैंक खातों और चल-अचल संपत्तियों की जांच पहाड़ी के नेतृत्व में की जा रही है। जांच में सामने आया है कि एक आरोपी पूर्व में अलवर के 20 करोड़ की ठगी मामले में गिरफ्तार हो चुका हो चुका है। इसी तरह अन्य आरोपियों से जुड़े लगभग 10 करोड़ के वित्तीय साक्ष्य मिले हैं। डीग में जनवरी 2024 में ठगी की ऑनलाइन लोकेशन 21.7% थी, जो अब घटकर सिर्फ 3% रह गई है। पिछले कुछ समय से डीग क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ऑनलाइन ठगी, फर्जी बैंक कॉल और सोशल मीडिया फ्रॉड की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल सर्विलांस से ठगों के नेटवर्क की पहचान की और कार्रवाई को अंजाम दिया। ठग चोरी और फर्जी सिम कार्ड से बने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम ओएलएक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहकर लोगों को कम कीमत में मोबाइल बेचने, गरीबों की सहायता करने के नाम पर ठगी करते थे।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 03, 2025 03:34:20
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। हरिहर मिलन यानी वैकुण्ठ चतुर्दशी के मौके पर इस बार भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में आतिशबाजी, हिंगोट या रॉकेट का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जा सकेगा। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने इसके लिए सख्त आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1) के तहत ये आदेश जारी करते हुए कहा है कि 3 और 4 नवंबर की दरमियानी रात में होने वाले हरिहर मिलन कार्यक्रम के दौरान कोई भी व्यक्ति आतिशबाजी चलाए, हिंगोट या रॉकेट का प्रयोग करे, या फिर इनका निर्माण और विक्रय करे — यह पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अगर कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश हरिहर मिलन समारोह की समाप्ति के बाद स्वतः प्रभावहीन हो जाएगा।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 03, 2025 03:33:29
Noida, Uttar Pradesh:ED ने अनिल अंबानी ग्रुप (Reliance ADAG) से जुड़ी करीब ₹3,084 करोड़ की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है. ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत की है. जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) स्थित पाली हिल वाला बंगला, नई दिल्ली में रिलायंस सेंटर, और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई (कांचीपुरम सहित) और East Godavari में कई जमीनें, ऑफिस और रिहायशी प्रॉपर्टीज़ शामिल हैं. मामला रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) से जुड़ा है. ED के अनुसार 2017 से 2019 के बीच Yes Bank ने RHFL में ₹2,965 करोड़ और RCFL में ₹2,045 करोड़ का निवेश किया, जो 2019 के अंत तक NPA हो गया. RHFL पर ₹1,353.50 करोड़ और RCFL पर ₹1,984 करोड़ बकाया रहा. पैसे कैसे घुमाए गए? ED की जांच से पता चला कि रिलायंस निप्पॉन म्यूचुअल फंड के जरिए सीधे निवेश SEBI के नियमों के खिलाफ था. जनता का पैसा म्यूचुअल फंड में लगाया गया, Yes Bank के जरिए घुमाकर अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों में डाला गया. पैसा सीधे नहीं, बल्कि Yes Bank की एक्सपोज़र लाइन के रास्ते RHFL और RCFL तक पहुंचा, और वहां से ग्रुप से जुड़ी कंपनियों को लोन के नाम पर दे दिया गया. फंड डायवर्जन का खुलासा ED की फंड ट्रेसिंग एनालिसिस से हुआ कि लोन का पैसा ग्रुप के कंपनियों तक पहुंचाया गया, कुछ हिस्से को आगे उधार देकर घुमाया गया, और अंत में पैसा गायब कर दिया गया. कई लोन ऐसे थे जिन्हें एक दिन में आवेदन, मंजूरी और जारी कर दिया गया. कुछ मामलों में पैसा मंजूरी से पहले ही भेज दिया गया — जैसे ‘आवेदन देने से पहले ही लोन मिल गया’. ED ने बताया कि लोन फाइलें अधूरी थीं, डॉक्यूमेंट्स खाली थे, सिक्योरिटी रजिस्टर नहीं की गई, फील्ड विज़िट और डिस्कशन को नजरअंदाज किया गया, और कई उधारकर्ता कागज़ों पर ही कंपनियां थीं जिनकी कोई असली गतिविधि नहीं थी. RCOM पर भी जांच तेज़ है. ED ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCOM) और उससे जुड़ी कंपनियों की जांच में पाया कि करीब ₹13,600 करोड़ की राशि लोन की एग्रीगिंग में लगाई, ₹12,600 करोड़ से ज़्यादा कनेक्टेड कंपनियों को ट्रांसफर किए, और ₹1,800 करोड़ को FDs और म्यूचुअल फंड्स में लगाकर बाद में ग्रुप कंपनियों को भेज दिया. ED ने बिल डिस्काउंटिंग स्कीम के दुरुपयोग का भी दर्षण किया ताकि फंड्स को अंदर ही अंदर घुमाया जा सके. जनता का पैसा वापस लाने की कोशिश ED की टीम अब भी काले धन के स्रोत और संपत्तियों का पता लगा रही है ताकि जब्त की गई संपत्तियों के जरिए जनता के पैसे की वसूली हो सके.
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 03, 2025 03:33:21
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह से सुबह छः बजे रांची जा रही मां तारा बस संख्या JH 02AM2458 की शीशा हवा की तेज दबाव के कारण अचानक टूट कर बिखर गया। घटना गिरिडीह डुमरी पथ पर मधुबन मोड से आगे छछन्दो के पास सुबह 6:30 बजे घटी है। टूटे शीशे की चोट से बस चालक , उपचालक समेत चालक के पीछे केबिन में बैठी एक महिला भी बुरी तरह जख्मी हो गई। चालक के घुटने एवं हाथ उपचालक के हाथ तथा केबिन में बैठी महिला की चेहरे में टूटे कांच का टुकड़ा घुसने से बुरी जख्मी हो गए। बस में यात्रियों संग रांची जा रहे सदर प्रखंड सह सेंट्रल जेल गिरिडीह के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ एल एन दास ने अपनी मानवता का मिसाल पेश करते हुए अपने बैग में रखे फर्स्ट एड किट से सभी जख्मी व्यक्तियों को कांच निकाल कर इलाज किए एवं राहत पहुंचाया। घटना के वक्त गाड़ी काफी तेज चल रही थी। चालक जख्मी होने के बावयुद गाड़ी को नियंत्रित कर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। चालक की सूझबूझ के कारण एक बड़ी घटना घटने से बच गई। बस में करीब चालीस यात्री सवार थे।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Nov 03, 2025 03:33:10
Haridwar, Uttarakhand:लक्सर और खानपुर क्षेत्र में खतरनाक जंतुओ का आबादी में घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। आज फिर खानपुर क्षेत्र में एक खतरनाक प्रजाति का सांप एक व्यक्ति अनुज धीमान के घर में निकल आया इससे घर परिवार और आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग ने सर्प एक्सपर्ट मोहन सिंह को मौके पर भेजा। काफी मशक्कत के बाद खतरनाक सर्प का रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इससे पहले भी दोनों क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर अजगर। वह खतरनाक साफ निकल चुके हैं जिनका वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा चुका है? वन दरोगा अनीश सैनी ने बताया खानपुर क्षेत्र में अनुज धीमान के घर खतरनाक प्रजाति का सांप आने की सूचना प्राप्त हुई थी सिर्फ एक्सपर्ट मोहन कुमार को भेजकर सांप का रिस्क कराया है जिसको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है लोगों से यही अपील की जा रही है कि जब भी खतरनाक जलीय जंतु आबादी क्षेत्र में दिखे तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि समय रहते उनके रेस्क्यू किया जा सके
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 03, 2025 03:32:57
Bhagalpur, Bihar:बिहार में चुनाव के बीच धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए असामाजिक तत्व सक्रिय है, प्रशासन कर रही है कड़ी कार्रवाई. अब पीरपैंती के एक उन्मादी युवक ने पीएम मोदी, योगी पर की अभद्र टिप्पणी, हिंदुओ की आस्था देवी दुर्गा पर की अपमानजनक टिप्पणी. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने कड़ी कार्रवाई, पीरपैंती के काली प्रसाद फेकू टोला निवासी मोहम्मद शाहरुख के रूप में हुई उन्मादी की पहचान, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देर रात पुलिस ने उसके गाँव से उसे उठाया. धार्मिक उन्माद भड़काने का मामला दर्ज. वीडियो में इतनी अपमानजनक शब्द ऐसी अभद्रता जो हम नहीं सुना सकते आपको. सोशल मीडिया पर प्रशासन की है पैनी नजर, वायरल वीडियो की पुष्टि शामिल.
0
comment0
Report
MNMAYUR NIKAM
Nov 03, 2025 03:32:45
Buldhana, Maharashtra:बुलढाणा ब्रेकींग . आमदार संजय गायकवाड बाईट्स .. ऑन विरोधी पक्षाचा मोर्चा .. मी जी मागणी केली आहे, की मतदार यादीत दुबार नावे आणी मृत्यू झालेली नाव आहे त्यांच्या नावावर बोगस मतदान केले जाते .. जी नाव डबल आहे ती नाव काँग्रेसच्या काळातील आहे. आणि ती नाव काँग्रेसला मतदान करते आहे .. पण ही नाव निवडणूक आयोग का काढत नाही, असा प्रश्न माझा आहे .. निवडणूक आयोग का नाव काढत नाही .. का विरोधी पक्षाला आरोप करणेसाठी संधी देतो . ( ५९ सेकंड ) ऑन निवडणूक आयोग .. याचा फायदा महा विकास आघाडीलाच होणार आहे . यात काही विशिष्ट समाजाची नावे आहे , कारण ते त्यांचा परंपरागत मतदार आहे ... आयोगाचे कर्तव्य आहे की त्यांनी ही नावे काढावीत .. ( २८ सेकंड ) ऑन ठाकरे बंधू, फोडून काढा .. तुम्ही किती लोकांना मारणार है .. मारहाण करून काढणे ही बौद्धिक दिवाळखोरीचे लक्षण आहे . बोगस मतदारांवर कायदेशीर कारवाई केली पाहिजे . (३१ सेकंड ) On चंद्रकांत पाटील , शिवसेना ठाकरेंची आणि राष्ट्रवादी पवारांची . चंद्रकांत पाटलांना असे म्हणायचे असेल की शिवसेनेची स्थापना बाळासाहेब ठाकरेंनी केलीय .. राष्ट्रवादी ची स्थापना ही शरद पवारांनि केलीय .. म्हणून ते तसे बोलले असतील .. मात्र आता उद्धव ठाकरेंनी बाळासाहेबांचे विचार सोडल्याने ज्याची मान्यता निवडणूक आयोगाने म्हणजे शिवसेनेची आम्हाला दिली , शिवसेना पक्ष आणि धनुष्यबाण पण दिला. (४६ सेकंड )
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Nov 03, 2025 03:32:20
Nashik, Maharashtra:anchor अतिवृष्टी साठी देण्यात आलेली आर्थिक मदत नाशिक जिल्ह्यातील अनेक शेतकऱ्यांना पोहोचू शकत नाही जिल्ह्यातील 22 टक्के शेतकऱ्यांनी अद्याप फार्मर आयडी काढलेला नाही परिणामी त्यांना अनुदानापासून वंचित राहावे लागणार आहे यासाठी आता सर्व तालुक्यांमध्ये मंडळ निहाय शिबिराचे आयोजन करण्यात आले नाशिक जिल्हाधिकाऱ्यांना दिले आहेत. विशेष म्हणजे त्रंबकेश्वर आणि नाशिक तालुक्यात सर्वात कमी शेतकऱ्यांनी हे फार्मर आयडी काढले आहेत तर सुरूगाणा येवला पेठ नांदगाव या पूर्व भागातील शेतकऱ्यांनी सर्वाधिक फर्मरायटी काढले आहे परिणामी आता शेतकऱ्यांकरिता विशेष शिबिर आयोजित करून किसान कार्ड वाटप आणि केवायसी साठी प्रयत्न करण्यात येणार आहेत
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 03, 2025 03:32:09
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जनपद के थाना नग़ल क्षेत्र के गांव बोहडुपुर में घुडचढी के दौरान दोनों समुदाय के युवकों में हुई मारपीट के बाद कई युवक घायल हो गए। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। देर रात सीओ देवबंद व थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थिति पर नियंत्रण किया। पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज کر कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। राजेश सैनी के पुत्र नितिन सैनी की बारात जानी थी। घुडचढी कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब 9:30 बजे जैसे ही घुडचढी शमशाद के मकान के निकट पहुंची, आरोप है कि तभी आसपास खड़े दर्जन भर से अधिक लोगों ने युवकों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से घुड़चढ़ी निकाल रहे युवकों में भगदड़ मच गई तथा युवक इधर उधर भागने लगे। यह भी बताया जाता है कि इस دوران हमलावर हाथ में धारदार हथियार लिए थे तथा उन्होंने हवाई फायर भी किया। घुडचढी के दौरान झगड़े की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे तथा अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। रात में ही सीओ देवबंद व कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रण में किया। राजेश सैनी ने दस नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर हमले में घायल युवक निखिल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। उधर दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि डीजे की आवाज कम करने को कहा गया था जिस पर गाली गलौज के बाद मारपीट हुई।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 03, 2025 03:31:56
Bhind, Madhya Pradesh:एक बार फिर विवादों में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष, दलित ने लगाया मारपीट और गाली गलौज का आरोप। भिंड भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरबरिया पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगा है, पीड़ित प्रेमनारायन बटारिया ने अटेर थाना और अनुसूचित जाति कल्याण थाने में शिकायती आवेदन दिया है, वहीं जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया ने अपने खिलाफ साजिश बताते हुए कहा कि ना तो उनका किसी से झगड़ा हुआ है और ना ही वह किसी प्रेम नारायण को जानते हैं, मारपीट के आरोप को अपने खिलाफ साजिश बताया और कहा कि इसका जल्द ही पर्दाफाश करेंगे, पीड़ित के अनुसार प्रेम नारायण बटारिया अटेर रोड स्थित वार्ड नंबर 38 अशोक नगर में रहता है, 1990 में जनता पार्टी (जेपी) से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट गोहद से प्रत्याशी भी रह चुका है, बीते 27 अक्टूबर को अटेर विधानसभा के खेरी गांव में पूर्व विधायक स्वर्गीय शिव शंकर समाधिया की बरसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए शाम 5:00 बजे के करीब पहुंचा था जहां पर पहले से मौजूद भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरबरिया ने जानबूझकर धक्का मारा और जाति सूचक गालियां देते रहे, घटना के समय भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया शराब के नशे में धुत थे जब उनका वीडियो बनाने और मेडिकल टेस्ट कराने की बात कही तो वह अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए, घटना के बाद जब पीड़ित अटेर थाने में शिकायती आवेदन देने गया तो अटेर पुलिस द्वारा आवेदन स्वीकार करने से मना कर दिया गया, उपरांत हरिजन कल्याण थाने में आवेदन दिया गया है, वही जब इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरबरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बह किसी भी प्रेम नारायण बटारिया को नहीं जानते ना ही 27 अक्टूबर को उनका किसी से झगड़ा अथबा विबाद नही हुआ है, तथाकथित व्यक्ति प्रेम नारायण बटारिया किसी साजिश के तहत अथबा किसी की शह पर उन पर आरोप लगा रहा है, साजिश का बह जल्द पर्दाफाश करेंगे।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 03, 2025 03:31:44
Damoh, Madhya Pradesh:यूट्यूबर बना प्रदेश के संस्कृति मंत्री के लिए सर दर्द, मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप तो दर्ज हुआ मुकदमा, मंत्री ने कहा गलत करोगे तो पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी.. मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के लिए एक यूट्यूबर बन गया है और आलम ये है कि अब मंत्री को फेसबुक लाइव आना पड़ रहा है और मंत्री के तीखे तेवर हैं जो खुलेआम कह रहे हैं कि गलत लिखोगे तो पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी। क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में। दमोह जिले में शराब माफिया से जुड़े आरोपों को लेकर बोले गए वीडियो को लेकर पुलिस ने संज्ञान लिया और कहा कि आरोप तथ्यहीन हैं; यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर के विरुद्ध नोटिस दे कर थाने में तलब किया गया। इसके बाद 31 अक्टूबर की रात जबेरा पुलिस उसे दमोह अस्पताल लेकर दाखिल हुई और डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए हिरासत में लिया गया। यूट्यूबber ने आरोप लगाए कि पुलिस उसे माफिया की तरह पकड़ कर धमकाती रही और दबाव बनाकर मंत्री के विरुद्ध बोलने से रोका गया। पुलिस ने कहा कि आरोप निराधार हैं और उचित कार्रवाई की जा रही है। 2 अक्टूबर को संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि पुलिस ने जो किया सही किया, उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब और नशे के खिलाफ जिस संगठन से यूट्यूबर जुड़े हैं, उसके लोग बुलाए जाएंगे तो शामिल होंगे। मंत्री ने कहा कि जो छवि बिगाड़ने बिना तथ्यों के लिखे या दिखाएंगे, पुलिस उठाएगी और पीटेगी भी। उन्होंने एसपी को निर्देश दिए हैं। बहरहाल मंत्री पर लगे आरोपों और पुलिसी कार्रवाई पर यूट्यूबर ने सवाल उठाए हैं और देखने योग्य सवाल बने हुए हैं कि क्या मंत्री पर लगे आरोप सही हैं, क्या शराब माफिया वास्तव में मंत्री के क्षेत्र में सक्रिय है, और क्या वीडियो वायरल होने पर disciplinary कार्रवाई सामान्य थी या दबाव में हुई।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 03, 2025 03:31:35
Damoh, Madhya Pradesh:बिहार में चल रहे चुनावी महासमर के बीच जहाँ शराब बंदी बिहार में एक मुद्दा है तो मौजूदा बिहार सरकार सूबे में शराब बंदी को लेकर जनता का समर्थन जुटा रही हे इस बीच मध्यप्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का बड़ा बयान सामने आया है। लोधी के मुताबिक उनके पार्टी की दो सरकारों बिहार और गुजरात में शराब बंदी की है लेकिन यहाँ शराब माफिया बेखौफ शराब सप्लाय कर रहा है। मंत्री लोधी ने दावा किया कि अभी उन्होंने बिहार में पता किया है कि एक फोन काल कर बिहार में शराब मिल जाती है। मंत्री लोधी ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर ये बड़ा बयान दिया है। दरअसल एमपी के ये मंत्री अपने ऊपर लग रहे शराब माफिया से मिले होने के आरोपों के बाद फेसबुक के जरिए लाइव आए थे, मंत्री लोधी पर नशा मुक्ति अभियान चला रहे लोगों ने आरोप लगाए थे कि वो शराब माफिया से मिले है और उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक रही है, इन आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री ने इस संगठन पर राजनीति करने का आरोप लगाया तो साथ ही ये साफ किया कि बिहार और गुजरात में शराब फोन काल पर उपलब्ध हो जाती है। चुनाव के वक्त एक जिम्मेदार मंत्री और जिम्मेदार भाजपा नेता का ये बयान सोचने लायक है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 03, 2025 03:31:25
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरों ने कार के अंदर रखा पंद्रह हजार रुपये नगद, मीठा खजूर, परफ्यूम व अन्य कीमती सामान पार कर दिया। पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। इस बीच, गांव के दूसरी ओर चोरी के पैसों की बंदरबांट करते समय ग्रामीणों ने चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15,500 रुपये बरामद किए हैं। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। पुलिस अब घटना की विस्तृत जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top