Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011
जोधपुर: युवक ने बस के शीशे क्यों फोड़े? जानिए पूरी कहानी!
BBBhupendra Bishnoi
Aug 11, 2025 04:16:19
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर रोडवेज की बस के फोड़े सीसे युवक ने लाठी से फोड़े शीशे बस में बैठी सवारी के भी आई चोट खोखरिया गांव के पास की घटना बनाड थाने में दर्ज करवाया गया मामला
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBShowket Beigh
Aug 11, 2025 06:30:15
Srinagar, :
National Conference chief and former Jammu and Kashmir chief minister Farooq Abdullah attended the book release ceremony titled "Lion of Nowshera During this, he said, If the blood of a Muslim is shed, no one cares, but if the blood of a Hindu is shed, the whole country stands up. Abdullah also mentioned the situation at the time of partition. He said that Mohammad Ali Jinnah felt that Kashmir was a Muslim-majority area and would become a part of Pakistan instead of India. Let us tell you that the co-authors of the book "The Lion of Nowshera" written on Brigadier Mohammad Usman are Zia Us Salam and Anand Mishra. Farooq Abdullah made this comment on the occasion of the launch of his book. Farooq Abdullah has expressed confidence that India will be successful in facing the current challenges. He emphasized that secularism cannot be eradicated from the country. Referring to historical events, Abdullah said that during the Indo-Pak war of 1948, the Hindu, Muslim and Sikh communities of Kashmir together fought external threats. He also recalled the important decision of Sheikh Abdullah, when he chose to stay with Gandhi's India instead of Jinnah's Pakistan. Farooq Abdullah also accused the British of creating such circumstances where even if there is a Hindu king, if the people are Muslim majority, they will get a chance to choose the place of their choice, as happened in Junagadh and Hyderabad
0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 11, 2025 06:30:08
Ujjain, Madhya Pradesh:
बारिश के लिए अनोखा टोटका, गधे पर उल्टा बैठा कर लगवाए श्मशान के चक्कर विडिओ वायरल
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Aug 11, 2025 06:16:54
Delhi, Delhi:
पूर्वी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक शक्श को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसके पास से 700 अवैध क्वार्टर बरामद किए गए है जो हरियाणा मार्का के है और दिल्ली में बेचने के लिए लाए गए थे पुलिस के मुताबिक पूर्वी जिला पुलिस जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार स्पेशल ड्राइव चला रही है जिसके तहत अक्षरधाम यूं टर्न के पास पेट्रोलिंग की जा रही तभी एक शक्श रिक्शा में बड़े बड़े कार्टून को कम्बल से छुपा कर ला रहा था शक के आधार पर जब रिक्शे की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा हरियाणा मार्का की शराब बरामद की गई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी की पहचान पूर्वी दिल्ली के दामन मयूर विहार इलाके त्रिलोकपुरी के राहुल 33 के रूप में हुई है पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि शराब हरियाणा से लाई गई थी और जिले में अलग अलग जगह सप्लाई कर बेचनी थी फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी राहुल पर पहले भी एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है जिससे उसके रैकेट का पता लगाने की कोशिश की जा रही है
3
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 11, 2025 06:16:46
Thane, Maharashtra:
भिवंडी.. भिवंडी महापालिकेची उशिरा येणाऱ्या कर्मचाऱ्यांवर दंडात्मक कारवाई... ॲंकर... भिवंडी महानगरपालिका कर्मचारी वर्गाला ९:४५ ते १०:१५ पर्यंत महापालिकेत हजर राहण्याचे निर्देश पालिका प्रशासनाकडून देण्यात आले आहेत. पालिका कर्मचारी उशिरा आल्यास आणि त्यांच्या जवळ ओळखपत्र नसल्यास महापालिका प्रशासनाकडून दोनशे रुपये इतकी दंडात्मक कारवाई करण्यात येत आहे. महानगरपालिका कर्मचाऱ्यांना ओळखपत्र अनिवार्य करण्यात आले आहे. तसेच महानगरपालिकेत आलेल्या नागरिकांना कोणत्या अधिकाऱ्यास भेटायला जायचं आहे याची नोंद करणं ही बंधनकारक करण्यात आले आहे. या करीता महापालिका मुख्यालय द्वारावर नोंद करणे अनिर्वाय आहे. अशी माहिती भिवंडी महानगरपालिका सुरक्षा रक्षक विभाग मिलिंद पळसुळे यांनी दिले.
6
Report
NMNITESH MAHAJAN
Aug 11, 2025 06:16:39
Jalna, Maharashtra:
FEED NAME : 1108ZT_JALNA_WATER_DAM(3 FILES) जालना : घनसावंगीत मुसळधार पाऊस,मांदळा लघू प्रकल्प ओव्हरफ्लो, अँकर : जालन्यातील घनसावंगी तालुक्यात गेल्या चार दिवसांत मुसळधार पाऊस झालाय.या पावसामुळे तालुक्यात मध्यम आणि लघु पाणी प्रकल्पात मोठ्या प्रमाणात पाणीसाठा वाढण्यास मदत झाली आहे.मांदळा येथील लघु प्रकल्प अलीकडच्या चार दिवसांत झालेल्या पावसामुळे ओव्हरफ्लो झालाय.हा प्रकल्प ओसंडून वाहू लागल्यानं परिसरातील शेती आणि पिण्याच्या पाण्याचा प्रश्न मिटला आहे.
5
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 11, 2025 06:16:16
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *थूक जिहाद* सावन के महीने में फिर सामने आया फलों पर थूकने वाला वीडियो पानी में कुल्ला करके फलों पर छिड़का पानी हिंदू संगठन थाने में करेंगे कार्यवाई की मांग लव जिहाद ड्रग्स जिहाद लैंड जिहाद और थूक जिहाद करने वालों को लेकर ज्ञापन देंगे हिन्दू संगठन मिसरोद इलाके का वीडियो वायरल
5
Report
MKMohammad Khan
Aug 11, 2025 06:16:07
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 करेड़ा: दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार करेड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मोहम्मद ताकिर को जावरा एमपी से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने वैज्ञानिक और पारंपरिक पुलिसिंग का समन्वय कर इस मामले को सुलझाया। करेड़ा थाना प्रभारी पुरण मल मीणा ने बताया कि यह घटना 8 अप्रैल 2025 को हुई थी। थला, रायपुर निवासी प्रेमचंद कुमावत ने करेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान सांवरिया ज्वैलर्स में दो अज्ञात व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने दुकान के मुनीम संदीप मेहता को बातों में लगाकर एक सोने का पेंडेंट, सोने के बारीक मोती और सोने के लोंग की एक जोड़ी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए वहीं पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
2
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 11, 2025 06:16:00
Ujjain, Madhya Pradesh:
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा विडिओ उज्जैन जिले के उन्हेंल का बतया जा रहा है, दरसल उज्जैन जिले के उन्हेंल में बारिश न होने से परेशान धाकड़ समाज के लोगों ने पुराने दौर का टोटका अपनाया। उन्हेल नगर के रहने वाले लखन पटेल को गधे पर उल्टा बैठाकर आधी रात को श्मशान घाट के चक्कर लगवाए गए। टोटके से पहले पूजा भी की गई। ग्रामीणों का मानना है कि इससे इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश बरसाएंगे। यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अब गांव में सभी अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं।
2
Report
ARAarti Rai
Aug 11, 2025 06:15:52
Karnataka:
Viral footage of an elephant attacking the person who took the photo - video On a national highway passing through the Bandipur Tiger Reserve in *Karnataka state*, a tourist who was standing on the road was taking a photo of an elephant standing there. Suddenly, the wild elephant became aggressive and attacked him. He was seriously injured but miraculously survived. Currently, this video footage is going viral on social media. R.Amarvannan For Zee News From Chennai
2
Report
SLSanjay Lohani
Aug 11, 2025 06:15:43
Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। पहली घटना महिला थाने में हुई, जहां टीआई चेंबर और विवेचना कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। दूसरी घटना कल मझगवां थाना परिसर में SAF की 14वीं बटालियन के आवासीय भवन के एक हिस्से धरासाई होने की है। दोनों ही घटनाओं में सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई। महिला थाने में दिन के समय अचानक टीआई चेंबर और विवेचना कक्ष की छत का प्लास्टर गिर गया। घटना के समय थाना प्रभारी श्वेता मौर्य अपने चेंबर में मौजूद नहीं थीं, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। कर्मचारियों ने तुरंत छत के बाकी हिस्सों की जांच की और खतरे वाले क्षेत्र को खाली करा दिया। बताया जा रहा है कि थाने की इमारत पुरानी होने के कारण बारिश से सीलन और पानी के रिसाव से प्लास्टर कमजोर हो गया था। मझगवां थाना परिसर में स्थित SAF की 14वीं बटालियन का आवासीय भवन पूरी तरह धरासाई हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय भवन खाली था, क्योंकि जवान ड्यूटी पर गए थे। भवन में रखा जवानों का सामान नष्ट हो गया, लेकिन कोई जवान मौजूद न होने से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
2
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 11, 2025 06:15:29
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 भिवाड़ी में यादव समाज के द्वारा जन्माष्टमी से पूर्व कृष्ण जन्मोत्सव मनाया, इस दौरान समाज के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया, प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, पूर्व विधायक संदीप यादव सहित समाज के कई कलेक्टर और अधिकारी मौजूद रहे, यादव समाज ने उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जिन्होंने अपने अपने कार्य क्षेत्र में समाज और देश का नाम रोशन किया है, वही कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने कृष्ण लीला पर मनमोहक प्रस्तुति दी। विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि समाज के बच्चे अच्छे अंक लेकर बड़े अधिकारी बन रहे है अब जरूरत है कि यादव समाज कोई बड़ा स्कूल संचालित करना चाहिए जिसमें अन्य समाज के लोग भी आगे आए और अपनी प्रतिभा से भिवाड़ी का गौरव बढ़ाए। भाषण बाइट. बाबा बालकनाथ विधायक तिजारा
4
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 11, 2025 06:15:23
Jalore, Rajasthan:
रानीवाड़ा - सड़क पर टूटकर गिरे बिजली के हिइटेंशन तार बड़ा हादसा होते टला, एंकर रानीवाडा :- बड़गांव में बड़ा हादसा होने से टला बिजली के हाईटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिरने से निकलने लगी आग की लपटें कई घरों के बिजली उपकरण जलकर हुए खाक बिजली विभाग की लापरवाही आमजन पर पड़ सकती थी भारी गनीमत रही कि रात्रि के दौरान आवाजाही नही होने से बड़ा हादसा होते टला ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फ़ोन कर बिजली लाइन को बंद करवाया सूचना पर बिजली विभाग मौके पर पहुंचे व व्यवस्थाओ को सुधारा गया 1. सड़क पर टूटकर गिरे हाईटेंशन तार
4
Report
SKSunny Kumar
Aug 11, 2025 06:05:04
Patna, Bihar:
पटना ब्रेकिंग रिपोर्टर Sunny शहीद दिवस के अवसर पर पटना में राजकीय समारोह का आयोजन.. बिहार विधानसभा स्थित सप्त मूर्ति पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव... उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया... बिहार गीत के साथ राजकीय समारोह की शुरुआत और उसके बाद शहीदों पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.... विधानसभा परिषद स्थित अमर ज्योति पर भी सभी लोगों ने किया श्रद्धांजलि अर्पित... विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं आजादी कितनी मुश्किल से हमें मिली है... आजादी के साथ खिलवाड़ करने का देश में जो खेल खेल रहे हैं उनको सबक लेना चाहिए कि राष्ट्र प्रथम के भाव से इन बलिदानी महापुरुषों से प्रेरणा प्राप्त करना चाहिए.. Byte : विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बिहार, visual...
8
Report
Aug 11, 2025 06:05:01
Chandausi, Uttar Pradesh:
.संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर आवास के अवैध निर्माण के मामले में आज एस डी एम कोर्ट में सुनवाई होगी । माना जा रहा है सपा सांसद वर्क पर आवास के अवैध निर्माण के मामले में Sdm कोर्ट बड़ा आदेश जारी कर सकता है। क्योंकि SDM कोर्ट के कई बार आदेश के बाबजूद सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क आवास के अवैध निर्माण के मामले में अभी तक अपना जवाब और आवास के निर्माण का संशोधित नक्शा कोर्ट में पेश नहीं कर सके है , इस मामले में SDM कोर्ट सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर दो बार जुर्माना लगा चुका है ,यही नहीं SDM कोर्ट ने पिछली बार सुनवाई के दौरान सपा सांसद वर्क के बकील की और से पेश की गई आपत्तियां भी खारिज कर दी थी ।
5
Report
DSDM Seshagiri
Aug 11, 2025 06:04:56
Hyderabad, Telangana:
Hyderabad: In the betting app promotion case, actor Rana appeared before the Enforcement Directorate (ED) on Monday for questioning. The ED had earlier issued summons to Rana in connection with the probe. Actors Prakash Raj and Vijay Deverakonda have already deposed before the agency, while Manchu Lakshmi is scheduled to appear on the 13th of this month.
5
Report
Advertisement
Back to top