Back
फारूक अब्दुल्ला का विवादास्पद बयान: क्या हिंदू और मुस्लिम रक्त का फर्क है?
SBShowket Beigh
Aug 11, 2025 06:30:15
Srinagar,
National Conference chief and former Jammu and Kashmir chief minister Farooq Abdullah attended the book release ceremony titled "Lion of Nowshera During this, he said, If the blood of a Muslim is shed, no one cares, but if the blood of a Hindu is shed, the whole country stands up. Abdullah also mentioned the situation at the time of partition. He said that Mohammad Ali Jinnah felt that Kashmir was a Muslim-majority area and would become a part of Pakistan instead of India. Let us tell you that the co-authors of the book "The Lion of Nowshera" written on Brigadier Mohammad Usman are Zia Us Salam and Anand Mishra. Farooq Abdullah made this comment on the occasion of the launch of his book. Farooq Abdullah has expressed confidence that India will be successful in facing the current challenges. He emphasized that secularism cannot be eradicated from the country. Referring to historical events, Abdullah said that during the Indo-Pak war of 1948, the Hindu, Muslim and Sikh communities of Kashmir together fought external threats. He also recalled the important decision of Sheikh Abdullah, when he chose to stay with Gandhi's India instead of Jinnah's Pakistan. Farooq Abdullah also accused the British of creating such circumstances where even if there is a Hindu king, if the people are Muslim majority, they will get a chance to choose the place of their choice, as happened in Junagadh and Hyderabad
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KCKumar Chandan
FollowAug 11, 2025 08:35:48Ranchi, Jharkhand:
रांची
कुमार चंदन
Slug
ZBJ_RNC_Nigam_Elec_R
झारखंड में निकाय चुनाव पिछले कई वर्षों से लंबित है। इसको लेकर राज्य सरकार भी गंभीर हो गई है। दरअसल झारखंड का निकाय चुनाव ट्रिपल टेस्ट की पेंच में उलझा हुआ है।पिछले कुछ महीनों से ओबीसी आयोग का पद खाली होने के कारण ट्रिपल टेस्ट का मामला अटका हुआ था ,पर हाल ही में राज्य सरकार ने इसके आयोग का गठन कर दिया है।
झारखंड में लंबित निकाय चुनाव को कराने की दिशा में झारखंड सरकार के पहल से जल्दी ही चुनाव सम्पन्न होने की संभावना दिखने लगी है। राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग से 15 अगस्त तक इसके फाइनल रिपोर्ट की मांग किया है ताकि इस पर आगे की कारवाई शुरु की जा सके। पिछड़ा वर्ग आयोग से फाइनल रिपोर्ट आने के बाद इस पर कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी। इस मामले को लेकर सत्ताधारी दल की अगुआ झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा लगभग 6 से 7 महीने तक पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का पद खाली था, अब हर जिले से रिपोर्ट आ गई है , आयोग को अंतिम रिपोर्ट सौंपना है। जल्दी ही रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद लंबित निकाय चुनाव इस साल के अंत तक करवा लिया जाएगा।
बाइट...सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव, झामुमो
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, राज्य सरकार निकाय चुनाव को लेकर पहले से संजीदा है , कांग्रेस पार्टी इसको लेकर तैयारी में जुटी हुई थी। आयोग की भी तैयारी पूरी हो चुकी है 15 अगस्त से पहले रिपोर्ट मांगा गया है।
बाइट ...राजेश ठाकुर, नेता कांग्रेस
जबकि बीजेपी विधायक सी पी सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा, राज्य की सरकार दो साल से ज्यादा समय से सीरियस दिख रही है, राज्य सरकार निकाय चुनाव कराने को लेकर इतनी सीरियस है कि अब तक दो साल से ऊपर हो गया है ट्रिपल टेस्ट का रिपोर्ट ही मांग रही है। साथ ही कहा सरकार के इरादा निकाय चुनाव कराने का नहीं है। इनको पता है निकाय चुनाव होगा तो बीजेपी का बर्चस्व होगा इसी कारण नहीं करवा रही है।
बाइट ...सी पी सिंह , विधायक, बीजेपी
झारखंड सरकार ने निकाय चुनाव से पहल ओबीसी आयोग से ट्रायल टेस्ट का फाइनल ड्राफ्ट मांगा है तो विरोधी सरकार की मंशा पर ही सवाल उठा रहे हैं।
PTC कुमार चन्दन
2
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 11, 2025 08:35:39Patna, Bihar:
रिपोर्टर --रूपेंद्र श्रीवास्तव
लोकेशन ---पटना
बिहार में अब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राजनेता जनता के मुद्दों को छोड़ एक दूसरे के पोल खोलने में लग गए हैं बिहार में एसआईआर का मुद्दा बड़ी चुनावी बहस बना हुआ है देशभर में इसको लेकर विपक्ष निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े कर रहा है एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बीजेपी ने दो एपिक नंबर रखने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री विजय सिंह पर दो एपिक नंबर रखने रखने का आरोप लगाया चुनाव आयोग ने दोनों को नोटिस भेज दिया है इतना ही नहीं तेजस्वी यादव लगातार चुनाव, आयोग विजय सिन्हा के साथी बीजेपी के कई नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं तो वही विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के 2015 और 2020 के शपथ पत्र को सार्वजनिक रूप से पोस्ट कर दिया है जिसको लेकर अब शपथ पत्र और उम्र घोटाला का आरोप लगा रहे हैं
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
बाइट--- विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बिहार
अब सवाल यह उठता है की जनता अपने प्रतिनिधियों को 5 साल के लिए चुनकर भेजती है इस आस में की क्षेत्र का विकास हो राज्य का विकास हो लेकिन जनता के मुद्दों को छोड़कर नेता एक दूसरे पर आप लगाने में लग गए हैं जिसको लेकर राजनीति भी होने लगी है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा मुद्दों पर राजनीति नहीं हो रही है सत्ता में जो बैठे लोग हैं वह व्यक्तिगत आरोप लग रहे हैं और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं यह लोग ऐसा करने से पहले भूल जाते हैं कि उनके यहां भी खोट है इन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए सत्ता पक्ष वाले ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर क्या-क्या नहीं कहा लेकिन डिप्टी सीएम जो है उनका मामला आ गया उसे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं आरोप लगाने वालों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए
बाइट--- प्रेमचंद मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस
जेडयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि लोकतंत्र की एक खूबसूरती है कि विपक्ष सत्ता से सवाल करें राष्ट्रीय जनता दल के जो नेता हैं तेजस्वी यादव ने सवाल किया है तो तेजस्वी यादव जनता के सवालों को छुपाना चाहते हैं तभी इस तरह के सवाल कर रहे हैं क्योंकि जनता बार-बार तेजस्वी यादव से सवाल पूछ रही है विपक्ष के द्वारा सत्ता से जो सवाल पूछा जाता है उसका हम स्वागत करते हैं लेकिन तेजस्वी यादव को जनता को जवाब देना चाहिए तेजस्वी यादव को दो एपिक नंबर नजर आ रहा है लेकिन जो उनके परिवार ने घोटाला किया है वह क्यों नहीं नजर आ रहा है जनता के साथ जो उन्होंने धोखा किया वह क्यों नहीं नजर आ रहा है गरीब लोगों ने और मुसलमान ने जो भरोसा उनके परिवार पर किया उसका गला घुटने का काम लाल यादव और तेजस्वी यादव ने किया तेजस्वी यादव की अपनी हर नजर आ रही है क्योंकि 2025 में बहुत ही बड़ा उनके पार्टी के साथ होने वाला है
बाईट---- खालिद अनवर एमएलसी जेडीयू
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा तेजस्वी यादव ने सबसे पहले 2020 में भी और अभी भी लगातार जनता के मुद्दों को ही प्राथमिकता दिए हैं तेजस्वी यादव ने अपना ब्लूप्रिंट जब जनता के सामने रखा तो सरकार उसी को घोषणा कर रही है दो एपिक मामला सरकार में जो लोग बैठे हैं सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है तो चुनाव आयोग का पोल खोलना जरूरी है सत्ता पक्ष वाले हमारे नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव पर बेमतलब का आरोप लगाते रहते हैं
बाईट--- मृत्युंजय तिवारी आरजेडी प्रवक्ता
बीजेपी के विधायक हरीभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने कहा की एनडीए बिल्कुल जनता के मुद्दे पर लड़ने वाली है कुछ लोग हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हर को देखते हुए इस तरह के इंजम लग रहे हैं भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के मुद्दे पर काम करती है विजय सिन्हा जी और तेजस्वी यादव दोनों के मामले में अंतर है विजय सिंह जी का दो जगह था तो चुनाव आयोग में अपना आपत्ति दर्ज कर चुके थे लेकिन तेजस्वी यादव ने ऐसा नहीं किया तेजस्वी यादव के उम्र में भी घोटाला है वह बड़े भाई बने हुए हैं अपने शपथ पत्र में उन्होंने साफ दिया देख रहा है लोग के 2025 का जो विधानसभा चुनाव है कुछ महीने बाद होने वाले हैं उसमें अपनी हर को देखते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस तरह के माहौल बना रहे हैं
बाईट----हरीभूषण ठाकुर उर्फ बचौल बीजेपी विधायक
वहीं वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय ने कहा जन स्वराज के मुद्दे को उठाना चाहिए जो जनता का मुद्दा नहीं नेता उठा रहे हैं नेता जो है एक दूसरे का पोल खोल रहे हैं लेकिन इन सब के बीच में कहीं ना कहीं जनता का मुद्दा दबाते जा रहा है
बाईट-- रवि उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार
नोट-----PTC भी है
3
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 11, 2025 08:35:06Dausa, Rajasthan:
बांदीकुई,दौसा
दौसा के बांदीकुई में स्थित उप मंडलिय रेलवे अस्पताल को डिस्पेंसरी में तब्दील करने के विरोध में रेलवे पेंशनर्स सोसायटी मुखर हो रही है उनका कहना करीब दस हजार रेलकर्मी ओर पेंशनर्स इससे जुड़े हुए है उसके बावजूद भी इस तरह का निर्णय नहीं ठीक ऐसे में अस्पताल का दर्ज बरकरार रखा जाए
1
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 11, 2025 08:34:57Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1108ZUP_AMR_DOGATTACK_R
एंकर अमरोहा में आवारा कुत्तों का कहर, मासूम पर हमला – CCTV में कैद खौफनाक घटना
अमरोहा। गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला अल्लीपुर चौपला में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। मोहल्ले में खेल रहे एक मासूम बच्चे पर अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया गया कि कुत्ता बच्चे को बुरी तरह नोचने लगा, तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवकों ने साहस दिखाते हुए बच्चे को कुत्ते के चुंगल से बामुश्किल छुड़ाया। घायल बच्चे को परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बच्चों पर कुत्ते हमला कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मोहल्लेवासी कुत्तों के आतंक से दहशत में हैं।
बाइट इशाक अहमद बच्चे का पिता
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
3
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 11, 2025 08:33:54Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद ब्रेकिंग- फरीदाबाद नगर निगम सभागार में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,बल्लभगढ़ से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, बड़खल से विधायक धनेश अदलखा, nit से विधायक सतीश फागना, पृथला से विधायक रघुवीर तेवतिया
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर थोड़ी में हैं पहुचने वाले
कुछ ही देर में होगी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की घोषणा
गुरुग्राम में स्थगित हो चुके हैं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव
2
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 11, 2025 08:33:36Delhi, Delhi:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यमुनापार हर्ष विहार मंडल मे विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन।
राजधानी समेत पूरे भारतवर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा महोत्सव मनाया जा रहा है इस उपलक्ष में तिरंगे के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकल देश के वीर शहीदो को नमन कर श्रद्धांजलि दी जा रही है। उसी कड़ी में आज यमुनापार गोकलपुर विधानसभा स्थित हर्ष विहार मण्डल अध्यक्ष अमित त्यागी के नेतृत्व मे विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन गौतम प्रॉपर्टी,थाना रोड, हर्ष विहार से प्रारंभ होकर थाना रोड से होते हुए मंडोली 80 गज से बैंक कॉलोनी रोड, मंडोली गांव, शिव मंदिर से मंडोली Extn गली no. 13, 14 से सेवाधाम रोड से मंडोली चुंगी पर धूम धाम के साथ समापन किया गया।
यह यात्रा देश के प्रति समर्पण, एकता और गर्व का प्रतीक रही। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला नवीन शाहदरा मास्टर विनोद कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश तिरंगा यात्रा संयोजक मनोज त्यागी,भाजपा दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अनीस अब्बासी,पूर्व विधायक रंजीत कश्यप, तथा मंडल अध्यक्ष अमित त्यागी, उपाध्यक्ष सुदेश माहौर, रोहित राजपूत,अनिल गौतम,महामंत्री राजकुमार माहौर, हरिकिशन माहौर, कोषाध्यक्ष आदित्य सिंह, चरण सिंह माहौर व्यापार प्रकोष्ठ,सौरभ त्रिपाठी कार्यालय मंत्री के साथ हर्ष विहार मण्डल के पदाधिकारीगण एवं देवतुक्य कार्यकर्ताओं, सभी सम्माननीय नागरिकों, सामाजिक संघठन एवं क्षेत्रवासियों को विशाल तिरंगा यात्रा मे शामिल होकर यात्रा को सफल बनाया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद ने कहा की घर तिरंगा अभियान के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विशाल तिरंगा यात्राएं पूरे प्रदेश में निकाली जा रहे हैं।
बाइट -- मनोज त्यागी भाजपा नेता
rakesh chawla
3
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 11, 2025 08:33:26Ghaziabad, Uttar Pradesh:
correct
साहिबाबाद मंडी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, व्यापारियों की मीटिंग में हमला — कई घायल, आरोप मंडी सचिव पर मिलीभगत के
गाज़ियाबाद की थाना लिंक रोड स्थित साहिबाबाद सब्जी मंडी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब व्यापारियों की चल रही एक अहम बैठक के दौरान अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह सनसनीखेज घटना आज सुबह लगभग 11:45 बजे हुई, जिसमें कई राउंड गोलियां चलाई गईं। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब मीटिंग के दौरान कुछ बदमाश अचानक बैठक स्थल में घुस आए। उन्होंने पहले वहां रखी कुर्सियां तोड़ीं और उसके बाद बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले के बाद मंडी परिसर में भगदड़ मच गई और मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
व्यापारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला मंडी सचिव की मिलीभगत से कराया गया है। उनका कहना है कि मंडी सचिव व्यापारियों को लंबे समय से परेशान कर रहे हैं। विवाद की जड़ तीन शेड प्लेटफार्मों का आवंटन बताया जा रहा है, जिसे मंडी सचिव ने कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया था। इस पर नाराज़ होकर हमलावरों ने एक दिन पहले भी व्यापारियों को धमकी दी थी।
घटना की सूचना मिलते ही साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।
इस वारदात ने मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते, तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था।
4
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 11, 2025 08:32:28Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर:- प्रदीप सुथार
नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा
मोबाइल नंबर :- 9950640868
जिला: श्रीगंगानगर
लोकेशन:- रायसिंहनगर
रायसिंहनगर (श्री गंगानगर)
बार संघ के अधिवक्ताओं ने पुलिस थाने के बाहर लगाया धरना,
गत दिनों दर्ज हुए वकील पर दर्ज मामले में किया लगाया धरना,
बार संघ अध्यक्ष राधेश्याम बिश्नोई, श्री गंगानगर बार का पूर्व अध्यक्ष सीताराम बिश्नोई धरने में मौजूद,
दर्ज मामले में एफआर लगाने की वकीलों ने रखी मांग
@Pradeepsuthar01
@harshpalma97843
3
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 11, 2025 08:32:23Ajmer, Rajasthan:
लोकेशन- दौराई
*विधानसभा-शहर अज़मेर *
ब्यूरो चीफ :- अभिजीत दवे मोबाइल
नंबर - 9829102621
* संवाददाता- मो नज़ीर कादरी *
NORMAL
* मोबाइल नंबर- 9887933199
सफरे इश्क में दौराई से तारागढ़ का पैदल सफर।
हजारों लोगों ने शान्ति पूर्वक तरीके से किया पैदल सफर।
अजमेर । निकटवर्ती ग्राम दौराई से आशिकाने ईमाम हुसैन का एक पैदल काफिला 16 सफर को दौराई से तारागढ़ के लिये रवाना हुआ । शौहाद ऐ कर्बला के चेहलूम के मौके पर जायरीने ईमाम हुसैन नजफ से कर्बला तक पैदल सफर तय करते है । उसी कि याद में आशिकाने ईमाम हुसैन का एक काफिला दौराई से तारागढ़ के पैदल सफर पर रवाना हुआ । इस काफिले मैं औरतें बच्चे नौजवान व बुजुर्ग सभी शामिल हुए। हर साल कि तरह इस साल भी सुबहा 8 बजे यह काफिला दौराई स्थित बीबी जैनब के रोजे से अन्दर वाली मस्जिद होते हुए मौला अब्बास के रोजे पर पहुंचा । यहां से सब पैदल सफर करते हुए यह काफिला तारागढ पर ईमाम हुसैन के रोजे पर पहुंचा । आशिकाने ईमाम हुसैन के लिये रास्ते में जगह जगह खाने व पानी का इन्तेज़ाम किया गया । दोपहर 2 बजे रोजा ऐ ईमाम हुसैन पर एक मजलिस शुरू होगी जिसको मौलाना हैदर विजनोरी साहब ने खिताब किया तकरीर के बाद अलमे मुबारक बरामद किया गया । बादे मजलिस तारागढ़ पंचायत कि तरस से आशिकाने ईमाम हुसैन के लिये लंगर का एहतेमाम किया गया । इस पैदल जुलुस का आयोजन दौराई कि अन्जूमन शहिदाने फुरात,अन्जूमन फाताहे फुरात व अन्जूमन जाफरया के संयुक्त तत्वाधान किया गया ।
2
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 11, 2025 08:32:11Indore, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदौर के विजयनगर क्षेत्र ने देर रात पान थूकने की बात पर हुए विवाद में तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी बीच बचाव में मृतक का भाई भी घायल हुआ है मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हे
वीओ - विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नगर 54 में बाइक सवार लेखराज जाटव उसका भाई शुभम जाटव और एक दोस्त जा रहे थे तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आए और पान थूका जो लेखराज पर आया जब इसका विरोध किया तो तीनों बदमाशो ने लेखराज पर चाकुओं से हमला कर दिया बीच बचाव में लेखराज का भाई शुभम भी घायल हो गया इन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां लेखराज की मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची आरोपी की तलाश शुरू की घटना में शामिल आरोपी पवन राज और जगदीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
बाइट - राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर
4
Report
STSharad Tak
FollowAug 11, 2025 08:32:03Sirohi, Rajasthan:
एंकर: आइए आज हम सिरोही के पिंडवाड़ा उपखंड प्रशासन की अभिनव पहल से जुड़ी खबर दिखाएंगे… जिसने आदिवासी महिलाओं की ज़िंदगी में आत्मनिर्भरता की नई रोशनी भर दी है… हर्बल गुलाल, पलाश साबुन और मोरिंगा पाउडर के बाद अब कंकोड़े का अचार बाजार में उपलब्ध होने जा रहा है… यह कदम न सिर्फ़ पारंपरिक स्वाद को नया बाज़ार दे रहा है, बल्कि आदिवासी महिलाओं के लिए रोज़गार का मज़बूत सहारा भी बन रहा है…
वीओ 1: सिरोही के आदिवासी इलाकों में पाई जाने वाली यह पारंपरिक वन उपज, जिसे स्थानीय लोग कंकोड़ा कहते हैं, अब पिंडवाड़ा उपखंड प्रशासन और राजीविका के सहयोग से मूल्य संवर्धन और ब्रांडिंग के बाद बड़े बाज़ारों तक पहुँच रही है… महिलाओं को लगातार नए उत्पादों का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है… और स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों को रोज़गार का साधन बनाया जा रहा है…
बाईट 1 – कांता बाई, समूह सदस्य
वीओ 2: विशेषज्ञ बताते हैं कि कंकोड़े का अचार स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है… यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है और मौसमी बीमारियों से बचाव में मदद करता है…
बाईट 2 – सवी बाई, समूह सदस्य
वीओ 3: जिले के पिंडवाड़ा SDM मनसुख डामोर के इस नवाचार से क्षेत्र में रोजगार का बड़ा अवसर है… शुष्क वन अनुसंधान संस्थान जोधपुर के सहयोग से ग्राम पंचायत घरट में 40 आदिवासी महिलाओं को प्रशिक्षण, ब्रांडिंग और पैकेजिंग की सुविधा दी जा रही है… ताकि वे सीधे बाजार से जुड़ सकें…
बाईट 3 – मनसुख डामोर, उपखंड अधिकारी, पिंडवाड़ा ( वाइट शर्ट कुर्सी पर बैठे है )
वीओ 4: महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार यह अचार अब स्थानीय बाजार से निकलकर राजस्थान के अन्य जिलों तक अपनी पहचान बना रहा है… यह पहल साबित कर रही है कि अवसर और सहयोग मिले, तो हुनरमंद महिलाएं समाज में बदलाव ला सकती हैं…
बाईट 4 – मनोज मीणा, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, राजीविका पिंडवाड़ा ( तिलक वाला लड़का )
वीओ : सिरोही की यह कहानी बताती है कि जब स्थानीय संसाधन, प्रशासन का सहयोग और महिलाओं की मेहनत एक साथ मिलते हैं… तो आत्मनिर्भरता सिर्फ़ सपना नहीं, बल्कि हक़ीक़त बन जाती है… और यही हक़ीक़त अब इन महिलाओं की ज़िंदगी बदल रही है…
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
1
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 11, 2025 08:31:56Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: चाकूबाजी करने वाले घायल युवक की मौत, 8 को मारा था चाकू, लोगो ने पीट पीट जर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जांच की मांग की ।
मशरक और तरैया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव डीह छपिया गांव में 10 अगस्त की शाम 8 ग्रामीणों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले की पहचान मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के तख्त टोला गांव निवासी हरेंद्र तिवारी के 17 वर्षीय पुत्र बिट्टू तिवारी के रूप में हुई, जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया वही स्वजनों ने रविवार की सुबह शव का दाह संस्कार किया। बताते चलें कि तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में बाइक सवार युवक ने तबातोड़ 8 ग्रामीणों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वही ग्रामीणों के द्वारा मारपीट कर उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की बड़ी बहन रेखा देवी ने कहा कि वह दिमाग से मानसिक रूप से विक्षिप्त था पर उसे बाइक चलाने नहीं आता हैं किसी के साथ वह वहां गया होगा। इसके पहले तक वह कुछ नहीं करता था वही चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वह हर तरह का नशा करता था। परिवारिक स्थिति ठीक-ठाक नहीं है। वही घटना की सूचना पर वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने सदर अस्पताल छपरा में घायलों से मुलाकात की और पूछताछ की, वही ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच वस्तु स्थित का जायजा लिया। 8 घायलों में 2 का गंभीर हालत में इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि युवक आया और तबातोड़ चाकू मारकर 8 को घायल कर दिया। वही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सवाल यह उठता है कि जब युवक को बाईक चलाने नहीं आता है तो वह बाईक से किसके साथ गया ? आखिर उसके साथ गए युवक कहां है और कौन है। सवाल प्रशासन के लिए उलझी पहेली बनी हुई है। वही घटना वाले गांव में पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है। वही मृतक की मां ने कहा कि मेरे बेटे को वहां कौन ले गया प्रशासन इसकी जांच पड़ताल करे और उचित कारवाई करे। वही मृतक की मां द्वारा बताया गया कि आवेदन दिया जाएगा।
BYTE TO BYTE
माँ और बहन (मृतक)
2
Report
MMMohd Mubashshir
FollowAug 11, 2025 08:31:44Patna, Bihar:
सड़क से लेकर संसद तक बिहार में SIR के मुद्दे को लेकर पक्ष पूरी तरीके से विरोध कर रहा है जिसको लेकर आज संसद मार्ग से चुनाव आयोग तक पैदल मार्च करते वक्त राहुल गांधी समय विपक्ष केशव सांसदों को हिरासत में लिया गया
तो वहीं दूसरी तरफ sir को लेकर बिहार में तेजस्वी आदरणीय बीवी एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें एक ही मकान नंबर पर 269 लोगों के नाम रजिस्टर्ड करने का सबूत सामने रखा है जिसको लेकर बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम से खास बातचीत की है
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का कहना है।
यह सरकार जब कमजोर पड़ती है या तो लोगों पर डंडा चलती है या लोगों को हिरासत में लेती है जब हिरासत में भी रखने की ताकत नहीं होती है तो छोड़ देती है इस समय सबसे कमजोर सरकार है चाहे वह केंद्र की हो या फिर बिहार की पक्ष और विपक्ष सट्टा लोकतंत्र के दोहे स्तंभ मौजूद होते हैं सत्ता पक्ष के पास सरकार और देश को चलाने की जिम्मेदारी है लेकिन जवाब नाकाम होते हैं तो विपक्ष की जिम्मेदारी होती है लगाम लगाने की यह एक परंपरा है नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह के समय तक यह परंपरा चली आ रही है लेकिन जो सरकार 11 साल बेमिसाल रहती है वह विपक्ष को खत्म करना चाह रही है पूरी तरीके से अब यह चाह रहे हैं कि जैसे भी हो हम सत्ता में आए और राज कर सके।
बिहार के चुनाव पर बोले राजेश राम
एक सर्वे में एक बात आई कि पिछले 10 महीना में पलायन सबसे अहम मुद्दा रहा है हम जब जनता के बीच पहुंचे तो पलायन और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है जिसको लेकर हम चुनाव में जाएंगे
तेजस्वी यादव के एस ए आर के आज के कुलसी पर बोले बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम
देखिए यह सबूत है पहले सबूत राहुल गांधी ने दिया अब तेजस्वी यादव दे रहे हैं एक ही मकान नंबर पर 269 लोगों का नाम डाल दिया जिसमें सभी धर्म और जातियों के लोग हैं यह कैसे संभव हो सकता है आप खुद बताइएदूसरी तरफ चुनाव आयोग इस पर किसी तरीके का बयान या स्पष्टीकरण नहीं दे रहा है तो आप समझ सकते हैं कि सरकार चुनाव जीतने के लिए कितने हथकंडे अपना रही है यह वोट चीन का नहीं इसको हम डकैती कहेंगे कि आम जनता के वोटो पर डकैती डालने का काम सरकार कर रही है।
बिहार कांग्रेस अपने मेमोरेंडम में चाहे वह चिकित्सा सुविधा की बात हो रोजगार की बात हो शिक्षा की बात हो हम अपने मुद्दे लेकर जाएंगे।
4
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowAug 11, 2025 08:31:34Lucknow, Uttar Pradesh:
यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फतेहपुर में हुई घटना पर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है वहां पर फिलहाल शांति की स्थिति बनी हुई है सब अंडर कंट्रोल है।
सदन की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है सिर्फ हंगामा खड़ा करना हम तो बहस करने के लिए आते हैं लेकिन उनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो बवाल करते हैं।
टीटी - स्वतंत्र देव सिंह
0
Report
ADAnup Das
FollowAug 11, 2025 08:31:17Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস
শ্রাবণ মাসের শেষ রবিবার রাত 12 টা থেকে নবদ্বীপ ঘাট থেকে গঙ্গাজল নিয়ে আসা ভক্তরা এশিয়ার দ্বিতীয় বৃহত্তমশিব লিঙ্গের মাথায গঙ্গা জল ঠালা শুরু হলেও আজ সোমবার দিনভোর চলবে এই জল ঢালা,পর্যাপ্ত পুলিশি ব্যাবস্থা ছিল,
মন্দিরের পুরোহিত জানান সোমবার সন্ধ্যা পর্যন্ত পুজো চলবে,
বাইট মন্দিরের পূজারী,এবং ভক্ত
ছবি বাইট 2সি তে 110825ZG_NAD_SHIBNIBAS নামে 1 ফাইল
0
Report