Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

JDU विधायक ने ECI पर उठाए सवाल, राहुल गांधी का समर्थन!

SKSundram Kumar
Aug 18, 2025 08:34:10
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना JDU विधायक ने ECI पर सवाल खडे किये और राहुल गाँधी के समर्थन मे बयान दिया जिसके बाद JDU एमएलसी नीरज कुमार ने कहा की राहुल गांधी जी लीडर ऑफ़ अपोजिशन है, उन्होंने प्रोजेक्टर पर चुनाव आयोग पर अनमितत्ता का आरोप लगाया. सर्वोच्च न्यायालय में विचार चल रहा है. चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था और सुप्रीम कोर्ट भी संवैधानिक संस्था तो चुनाव आयोग ने यह जवाब मांगा है अगर आपने आरोप लगाया है तो आप एफिडेविट करके उस आरोप का साक्ष्य दीजिए. अन्यथा आपको चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप के लिए माफी मांगनी चाहिए. सरकारे आएंगे जाएंगे लेकिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान कायम रहेगा. चुनाव आयोग लोकतंत्र के लिए आवश्यक है, सुप्रीम कोर्ट न्याय के लिए आवश्यक है. हमारी पार्टी के स्पष्ट नीति है कोई भी वोटर जिसमे पात्रता है उसको कोइ रोक नहीं सकता है. 65 लाख लोगो का ड्राफ्ट कॉपी का अगर डिवाइड किया जाये और 90 92 हज़ार बूथ पर जोड़ा जाये तो 70-80 वोटर का मामला आता है प्रत्येक बूथ पर. अगर बूथ लेवल एजेंट हमारा सक्रिय है तो देख लेगा की किसका दोहरी करण है, जिसका पिंड दान हो गया क्या उसका भी नाम रखा जाये. बाइट : नीरज कुमार, JDU एमएलसी
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kumar Rai
Aug 18, 2025 10:32:24
Buxar, Bihar:
एंकर - बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के डुभा गंगवली गांव के लोगों ने नो रोड नो वोट का फैसला लिया है। आज़ादी के 79 साल बीत जाने के बावजूद इस गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है। गांववालों का ग़ुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है। स्थानीय लोगों ने 2025 के आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। क्योकि, रोड को लेकर ग्रामीण विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके है।उसके बाउजूद गांव का सड़क नही बना। जिसके बाद ग्रामीण खुलकर विरोध करते हुए नो रोड, नो वोट यानी जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नही का बैनर लगाकर उन्होंने अपने विरोध को साफ़ कर दिया है। इतना ही नहीं गांव के लोगों ने ब्रह्मपुर के विधायक, बक्सर के सांसद और राज्य के मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम के पोस्टर लगाकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि जब हमारे गांव की मूलभूत जरूरतें पूरी नहीं हो रहीं, तो हमें वोट देने का कोई मतलब नहीं है। बता दें कि यही डुभा गंगवली गांव प्रसिद्ध रामायण गायक गायत्री ठाकुर का पैतृक गांव भी है, जो मिथिला और भोजपुरी क्षेत्र में अपनी अनोखी गायकी के लिए जाने जाते हैं। wt अजय राय जी मीडिया संवाददाता बक्सर
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Aug 18, 2025 10:32:10
Badgam, :
*Amid inclement weather, officials rule out flood threat in J&K* *DSEK issues safety advisory for safety of students and staff Salam TV reporter Shaukat Beg had a special conversation with meteorologist Malik Mobin. Srinagar, : The authorities on Monday said that water level in the Jhelum and its tributaries is being closely monitored, and there is no immediate flood threat in the Valley. According to the latest gauge readings, the river Jhelum stands at: Sangam (21''''/25'''') = 1.89 ft; Pampore (4.5/5.0) = (-)0.59 m; Munshi Bagh (18''''/21'''') = 4.47 ft; Asham (14.0''''/16.5) = 3.69 ft. For tributaries, the data shows: Vishow Nallah at Khudwani (7.75/8.50) = 2.44 m; Rambiyara Nallah at Wachi (5.4/5.7) = (-)0.36 m; Lidder Nallah at Batkoot (1.5/1.65) = 0.17 m; Doodhganga Nallah at Barzulla (3.65/3.8) = 0.60 m; Sindh Nallah at Doderhama (3.65/3.9) = 0.75 m. "There is no flood threat in either the Kashmir or Jammu region. Overall rainfall will remain moderate, though a few pockets may witness intense showers capable of triggering flash floods," cloud formations are currently developing over north Pakistan, where much of the precipitation is expected, though parts of Jammu and Kashmir are also likely to receive considerable rainfall. "Some models indicate that areas around Bandipora, Ganderbal and Srinagar may experience high-intensity showers by tomorrow morning. Hence, while intense showers or flash floods cannot be completely ruled out, they will remain highly localized," Meanwhile, the Directorate of School Education Kashmir (DSEK) issued an advisory to ensure the safety of students and staff amid the prevailing weather conditions. "In light of recent cloudburst incidents, all Chief Education Officers and Heads of Institutions are directed to implement Standard Operating Procedures to ensure the safety of students and staff," the advisory reads.
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 18, 2025 10:31:40
Dholpur, Rajasthan:
स्कूल वैन में बच्चों को धक्का देकर बैठाया धौलपुर के निजी स्कूल का एक वीडियो वायरल, परिवहन विभाग ने शुरू किया फिटनेस अभियान धौलपुर में स्कूली वाहनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। हरदेव नगर स्थित ईजीएस निजी स्कूल की एक बाल वाहिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूली बच्चों को वैन में धक्का देते हुए देखा जा रहा है। परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। लेकिन निजी स्कूल संचालक इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहे हैं। वे न तो विभागीय नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रही स्थिति बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। स्कूल प्रशासन की यह लापरवाही बताती है कि उन्हें न तो विभागीय अधिकारियों का डर है और न ही बच्चों की सुरक्षा की चिंता है। अब देखना यह है कि परिवहन विभाग ऐसे लापरवाह स्कूल संचालकों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 18, 2025 10:31:30
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में एक बार फिर मासूम बच्चे पर कुत्तों के अटैक करने की घटना सामने आई है। शहर के न्यू आरटीओ के गौतम विहार में घर के बाहर खेल रहे 5 साल के बच्चे पर तीन कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। गनीमत रही कि बच्चे की मां बाहर आई और बच्चे को छुड़ाया। दरअसल बच्चा कॉलोनी में साईकिल चला रहा था। इसी दौरान तीन कुत्ते आए और उसके ऊपर झपट पड़े। बचने के प्रयास में वग नीचे गिर गया और कुत्तो ने नोचना शुरु कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर मां बाहर आई और कुत्तों से बच्चे को छुड़ाया। मासूम बच्चे के हल्की चोटें आई। जिसे बाद में हॉस्पिटल इलाज के लिए जाया गया। आपको बता दे कि इससे पहले शहर के ही फतहपुरा क्षेत्र में 8 वर्षीय बालक पर कुत्तों के झुंड ने हमला किया था जिससे उसके गंभीर चोटे आई थी।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 18, 2025 10:31:22
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर से बड़ी खबर आखिर कौन बचाएगा इन वन्य जीवों को लूणी इलाके में दो भेड़ियों के मिले शव 2 दिन पूर्व लोगों पर भेड़िये द्वारा हमले का संदेह इसके बाद लोग हाथों में लाठियां लेकर ढूंढ रहे थे इन वन्य जीवों को क्या भूख प्यास से मर रहे हैं यह भेड़िये और इसी के चलते लोगों पर कर रहे हैं हमला
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 18, 2025 10:31:12
Patna, Bihar:
लोकेशन.पटना जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा का बड़ा बयान. राहुल गांधी वोटर मताधिकार यात्रा पर है इसको लेकर के अभिषेक झा ने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ यात्रा कर रहे हैं .राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा दे दे. यह लोग यात्रा नहीं जनता को गुमराह कर रहे है. चुनाव आयोग पर अगर भरोसा नहीं है तो यह कैसे भूल जाते हैं कि चुनाव आयोग के द्वारा ही चुनाव कराया गया और चुनाव में जीते हैं . चुनाव जीतने के बाद चुनाव आयोग पर सवाल नहीं उठाते हैं और हारने के बाद चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं. यात्रा के दौरान नीतीश कुमार के विकास को देख रहे हैं. Byte : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता...
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 18, 2025 10:20:37
Charkhi Dadri, Haryana:
Link : https://we.tl/t-RoNLBkOb75 मनीषा हत्याकांड के इंसाफ के लिए दादरी की सड़कों पर उतरे कॉलेज छात्र-छात्राएं : कालेज छात्रों ने रोष मार्च निकाला, पुलिस व सरकार के खिलाफ रोष जताया चरखी दादरी। भिवानी जिले के सिंघानी क्षेत्र में निजी स्कूल की टीचर मनीषा के हत्याकांड को लेकर कालेज के छात्र-छात्राओं ने दादरी की सड़कों पर उतरते हुए रोष मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने बाजारों से होते हुए परशुराम चौक पर मनीषा को श्रद्धांजलि देते हुए रोष प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार व प्रशासन से तुरंत हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई। दादरी के जनता कालेल, एपीजे महिला कालेज के छात्र-छात्राएं कालेज रोड से एकजुट होकर शहर के बाजारों से रोष मार्च निकाला। इस दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस की गाड़ियों भी तैनात रही। छात्रों ने परशुराम चौक पहुंचकर मनीषा को श्रद्धांजलि दी और रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर भड़ास निकाली और कहा कि एसी कमरों में बैठकर आपराधी पकड़े नहीं जाएंगे। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एबीवीपी के संयोजक रविकांत व भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि नेता या अधिकारी की बेटी होती तो तुरंत कार्रवाई होती। जबकि गरीब बेटी के हत्यारे अब तक नहीं पकड़े गए हैं। जघंन्य अपराध करने वाले कोई भी हो सरका मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत पकड़कर कड़ी सजा दिलाएं। युवाओं में बेटी-बहन के साथ हुए अत्याचार को लेकर रोष है और वे सहन नहीं करेंगे। आज एक बेटी के साथ ऐसा हुआ है तो कल किसी दूसरी के साथ हो सकता है। ऐसे में आमजन को भी बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर आना चाहिए। छात्राएं भी मनीषा के पक्ष में आई और कहा कि बहन की हत्या को लेकर उनमें खासा रोष है। कालेज छात्रों ने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग उठाई और कहा कि हत्यारोपियों को फांसी का सजा मिले। इनपुट : सड़कों पर रोष मार्च निकालते कालेज छात्र, प्रदर्शन व संबोधन बाइट : रविकांत, छात्र नेता भारती, एबीवीपी कार्यकर्ता
1
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 18, 2025 10:20:28
DMC, Chandigarh:
सोमवार को मुख्यमंत्री सैनी की ओर से खेली बाकी एक बैठक ली गई जिसमें खेल मंत्री गौरव गौतम ही मौजूद रहे इस बैठक के बारे में बात करते हुए खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि हरियाणा में खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। आगे खिलाड़ियों और भी अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं दी जाएंगी। हरियाणा सरकार ओलंपिक 2036 तक के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। प्रदेश नई खेल नर्सरियां खोली जा रही हैं। वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विपक्ष पिछले कई चुनाव में हार चुका है। अब बिहार चुनाव आने वाले हैं और उन्हें उस चुनाव में भी अपनी हार दिखाई दे रही है। इस लिए वो इस तरह की बातों में लोगों को उलझाने की कोशिश कर रहा है। 121- गौरव गौतम, खेल राज्य मंत्री, हरियाणा
4
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 18, 2025 10:20:24
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना कविनगर में तैनात महिला दरोगा रिचा सचान की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। मूल रूप से कानपुर नगर की रहने वाली रिचा 2023 बैच की सब-इंस्पेक्टर थीं। जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी समाप्त कर वह बुलेट बाइक से घर लौट रही थीं, तभी अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया। बाइक से संतुलन बिगड़ने पर वह सड़क पर गिर पड़ीं और सिर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों ने बताया कि रिचा कर्तव्यनिष्ठ और मेहनती अधिकारी थीं, जिन्हें हर कोई सम्मान देता था। अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी लगन और सेवा भाव को हमेशा याद किया जाएगा। परिवार और विभाग के लिए यह असमय निधन गहरा आघात है। बाइट भास्कर वर्मा एसीपी कविनगर शॉट्स
1
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Aug 18, 2025 10:20:15
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सोमनदी की क्षमता 10 हजार क्यूसेक की हैं जिसमें 24 हजार क्यूसेक पानी आ गया।गांव में जहां कल आबादी में पानी चला गया था खेतों में कई कई फुट पानी था। सड़कों पर पानी था। वहीं कई गांव में आज भी सड़कों पर खेतों में कई-कई फुट पानी है। यमुनानगर के उपयुक्त पार्थ गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें। बाइट -- स्थानीय निवासी बाइट -- स्थानीय निवासी वीओ -- लोगों ने बताया कि कल अचानक सोम नदी में पानी आया और पानी गांव में, लोगों के घरों में, गुरुद्वारों में जा घुसा ,जिससे काफी नुकसान हुआ। वही उपायुक्त ने यमुनानगर के बिलासपुर छछरौली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा किया। उपायुक्त ने बताया कि पिछले दो दिन में पहाड़ी इलाकों में और यमुनानगर में भारी वर्षा हुई है ।जिसके चलते हथिनी कुंड बैराज से सवा लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ। उन्होंने माना कि कई गांव में और आबादी में पानी आया था, लेकिन अब पानी निकल चुका है। कहीं-कहीं अभी पानी है, पानी का रुकाव कहीं ना हो पानी लगातार बढ़ता रहे चलता रहे ,इस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। लोगों की समस्याएं सुनी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं । बाइट -- पार्थ गुप्ता उपयुक्त यमुनानगर Last वीओ -- वास्तव में 2 दिन में भारी वर्षा के चलते यमुना एवं सोम नदी उफान पर आ गए थे ।जिसके चलते कई गांव में पानी घुसा, नुकसान हुआ ।अब अधिकारी दौरा करके लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं ताकि उनका समाधान किया जा सके।
1
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 18, 2025 10:18:42
Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor ____ बेतिया से खबर है जहां मतदाता सूची में नाम जोडवाने को लेकर युद्ध स्तर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जागो मतदाता जागो नारा के साथ अभियान चलाया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा शहर से लेकर गांव तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं नुक्कड़ नाटक और गीतों के जरिए कला जत्था टीम लोगो को जागरूक कर रही है एक सितंबर तक आम लोग मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जोड़वाएंगे उसको लेकर कला जत्था टीम गीतों के माध्यम से और नाटक के जरिए लोगो को जागरूक कर रही है नया नाम जोड़ने और छूटे नाम को जोड़ने में क्या क्या प्रमाण पत्र लगेगा इन सबकी जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जा रही है बेतिया शहर के मोहर्रम चौक पर नाटक को देखने भारी भीड़ इक्कठा हुई थी जिला प्रशासन गांव से लेकर शहर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चला रही है Wt ___dhananjay
2
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Aug 18, 2025 10:18:30
Simdega, Jharkhand:
location- simdega ravikant सिमडेगा- कोलेबिरा में पकड़े गए गांजा तस्करों को आज भेजा गया जेल। कोलेबिरा थाना इलाके में एक गुप्त सूचना के आधार पर एक कर की तलाशी के दौरान शनिवार को लगभग 61 केजी गांजा जप्त किया गया था साथ ही कर भी पुलिस ने जप्त किया गांजा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। जिले के एसपी एम अर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सफेद कार को रोककर जांच की गई। कार की डिक्की खोलने पर 2-2 किलो के 30 बंडल और 1 किलो का 1 बंडल गांजा बरामद किया गया था। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई गई। कार में सवार प्रयागराज निवासी संजय कुमार दास और जौनपुर निवासी आकाश कुमार यादव को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए दोनों गांजा तस्करों को कड़ी पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया गया। बाइट-1- एसपी एम अर्शी
4
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 18, 2025 10:18:09
Patna, Bihar:
पटना पटना में मेयर के खिलाफ पार्षदों का प्रदर्शन: पार्षदों की मांग है कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव पहले की तरह पार्षद करें। साथ ही, वेतनमान 2500 से बढ़ाकर 10000 किया जाए। राज्य के अलग-अलग नगर पंचायत और नगर परिषद से आए पार्षद ने बीजेपी और जदयू कार्यालय में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को रखा..... visual
8
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 18, 2025 10:17:55
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना डाकबंगला चौराहा पर छात्रो पर प्रसाशन ने लाठीचार्ज किया , stet परीक्षा कराने की छात्र माँग कर रहे थे …..हज़ारो की संख्या में छात्र डाक बंगला चौरागा पहुँचे थे , जैसे ही छात्रों के डेलीगेशन को मुख्यमंत्री सचिवालय के लिए लेकर जाया गया उसके कुछ देर बार छात्रों पर लाठीचार्ज हो गया , पहले पुलिस ने छात्रों को समझाया लेकिन जब छात्र नहीं हटे उसके बाद हल्का बल प्रयोग किया गया ….मौके पर इस दौरान वारिये अधिकारी मौजूद रहे । wt बाइट: छात्र
7
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 18, 2025 10:17:38
Patna, Bihar:
पटना रिपोर्टर sunny बिहार में 11 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें कई ज़िलों में नए अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) के तौर पर पदस्थापन किया गया है. चुनावी साल में यह फेरबदल बेहद अहम माना जा रहा है. पूर्णिया के उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी के पद पर पदस्थापित किया गया है. गरिमा लोहिया को पालीगंज का एसडीओ बनाया गया है. तुषार कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. बताया जा रहा है कि व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण पेज- 2 की समाप्ति के बाद 25 जुलाई 2025 को 2023 बैच के इन आईएएस अधिकारियों को अकादमी से विरमित किया गया था. इसके बाद ये सभी सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे. अब इन्हें विभिन्न अनुमंडलों में एसडीओ व अन्य जगहों पर पदस्थापित किया गया है. letter
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top