Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bandipora दौरे में JDU ने NC सरकार पर प्रशासनिक ढहाने का आरोप लगाया
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 18, 2025 10:17:31
JDU President G.M. Shaheen Slams NC Government Over Administrative Collapse During Bandipora Visit Janata Dal (United) Party President G.M. Shaheen, accompanied by his executive team including District President Bandipora G.M. Dar and Party Spokesperson Zahoor Ahmad, conducted an extensive tour of Bandipora, Hajin, and adjoining areas. During the visit, the delegation met several public groups, party representatives, and local leaders to assess the ground situation and listen to people’s grievances. While interacting with various delegations, Mr. Shaheen expressed deep concern over what he called “growing public resentment and administrative failure” in the region. He assured the people that the JDU would continue to stand by them and fight for their legitimate rights and long-pending developmental demands. Taking a strong dig at the present administration, Shaheen said the National Conference (NC) government has “completely collapsed on governance, accountability, and delivery” despite completing one year in office. He also took aim at NC leader Aga Ruhullah, saying, “If Aga Ruhullah had not supported the NC in Budgam, the party would have expelled him. He is misleading and deceiving people while pretending to represent their interests.” Shaheen accused the ruling party of betraying public trust and failing the people of Jammu and Kashmir. “Development has come to a standstill, corruption is rampant, and the voices of the poor and marginalized remain unheard,” he said. Concluding his visit, the JDU President warned that his party would not remain silent over what he termed “injustice being meted out to the people.” He said the JDU will intensify its public outreach campaign and hold the government accountable for its failures at every level.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 18, 2025 18:16:24
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर मुख्यालय के आदेश के अनुसार जोधपुर पुलिस कमिश्नर शहर के विभिन्न चौराहा पर नाकाबंदी कर रहे हैं । जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि इसी नाकाबंदी के दौरान काकानी के पास पाली हाईवे پر एक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी जब उसको रुकवाया और उसमें सर्च किया गया 535 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट एक करोड 11 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है । इसके साथी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि एचडी का उपयोग शहर भर में हो रहा है कई समुदाय इससे पीड़ित है यह एमडी प्रतापगढ़ से लाई गई थी इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने प्रतापगढ़ एसपी से भी बात की है साथी उनके सोर्स का भी पता लगाया जा रहा है साथी जो बनाने वाले हैं उनको भी पुलिस पकड़ने की बात कर रही है । पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि बड़ी मछलियां सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम पुलिस कर रही है ।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 18, 2025 18:16:13
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली JNU लेफ्ट छात्रों ने JNU वसंत कुज थाना तक पैदल मार्च निकाला। पुलिस ने रोका, प्रदर्शन किया और छात्रों को पकड़ा। कापसेहडा थाना में लेकर गWH? ग även। नीतीश कुमार अध्यक्ष JNUS ने एबीपी छात्रों पर और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। लोकेशन... दिल्ली। एंकर.....दिल्ली जेएनयू में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा और आज फिर बवाल हो गया। पेंडल मार्च निकाले लेफ्ट छात्रों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ और एबीपी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे बाजी की है। दिल्ली जेएनयू में छात्र संघ के चुनाव होने हैं, ऐसे में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। एबीवीपी और लेफ्ट छात्र एक दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं और अब लेफ्ट छात्रों ने दिल्ली पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए। स्पीचवीडियो जारी किया। नीतीश कुमार, अध्यक्ष JNUS
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 18, 2025 18:15:26
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग,सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फुलवारी गांव में जबरन ज़मीन कब्जे के एक पुराने विवाद तूल पकड़ लिया। इस विवाद को लेकर दो गुटों के बीच भीषण मारपीट हुई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के दौरान बहरी पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन लड़ाई रोकने के बजाय सिर्फ वीडियो बनाती रही।मामला उस समय बिगड़ा जब पुलिस कोर्ट के स्टे ऑर्डर की तामील कराने गांव पहुंची थी। लेकिन स्टे की कार्रवाई के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान बहरी पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रही और कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने न तो समय रहते हालात को काबू में किया, न ही लड़ाई को रोकने के लिए कोई सख्त कदम उठाया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए, जिससे साफ है कि पुलिस की मंशा शांति स्थापित करने की नहीं, बल्कि सिर्फ औपचारिकता निभाने की थी।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों गुटों में मारपीट हो रही है, लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन पुलिसकर्मी दूरी बनाकर खड़े हैं। इससे पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं,पूरा मामला बहरी थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव का बताया जा रहा है
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Oct 18, 2025 18:02:08
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन एसपी को मिली सुराग पर एक्शन लेते हुए खरगोन जिले के सनावद थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार की धरपकड़ की। पुलिस ने 7 अवैध हथियार के साथ आरोपी दीपक सिकलीगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक सिकलीगर बाइक से अवैध हथियार की सप्लाय करने जा रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भीकनगांव से सनावद की ओर आने के दौरान नलवा गांव में नहर के पास आरोपी को धरदबौचा। बाइक सवार आरोपी दीपक सिकलीगर ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकडकर आरोपी के पास से मौके से 5 अवैध पिस्टल और बाइक जप्त की। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर अजनगांव के पास पानी की टंकी के पिछे जंगल में से 2 पिस्टल ओर जप्त किये। अवैध हथियार की कीमत 2 लाख रूपये से अधिक की बताई जा रही है। एएसपी शकुंतला रूहल ने अवैध हथियार के परिवहन का खुलासा किया। आरोपी दीपक कमलसिह सिकलीगर निवासी सिगनुर जिला खरगोन पर आर्म्स एक्ट और चोरी के 4 प्रकरण पूर्व में भी दर्ज है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है की आरोपी के किसी गिरोह या बडे नेटवर्क से तार जुडे है। आरोपी अवैध हथियार सप्लाय करने जा रहा था। पुलिस पूछताछ कर रही है, और भी बडे खुलासे हो सकते है।
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 18, 2025 18:01:43
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर—शहर में दीपावली त्योहार को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के बंदोबस्त करने के साथ ही भीड़-भाड़ वाले बाजारों में विशेष चौकसी के साथ जवानों को मुस्तैद किया गया है। उदयमंदिर थाना क्षेत्र में एडीसीपी वीरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी सीताराम खोजा के साथ पुलिस ने देर शाम को शहर में पैदल मार्च निकाला ताकि सड़कों पर शांति बनी रहे। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार और एडीसीपी सुनील कुमार के सुपर विज़न में कालिका यूनिट की प्रभारी प्राची के नेतृत्व में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट टीम भी शहर में मुस्तैद की गई है। शहर में खरीददारी को निकली महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए लगातार शहर में राउंड किए जा रहे हैं। लगातार पुलिस त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में विशेष रूप से फोकस कर रही है ताकि यहां आने वाले लोग सुरक्षित रहें और आराम से बाजारों में खरीददारी कर सकें।
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Oct 18, 2025 18:01:33
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर में त्योहारों को लेकर पुलिस एलर्ट मोड में है। जिले में धनतेरस, दीपावली , भैय्यादूज सहित आगामी त्योहारों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए पुलिस क्षेत्र में फ़्लैग मार्च कर रही है। त्योहारों को सकुशल संम्पन कराने के लिए एसपी संदीप कुमार मीणा ने, एएसपी सुशील कुमार सिंह और पुलिस बल के साथ रात में शहर में फूट पेट्रोलिंग की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी त्योहारों को शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने और पटाखे चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 18, 2025 18:01:02
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव से गर्भवती महिला अंजू का अपहरण करने वाले योगी गुर्जर की तलाश में पुलिस जंगल छान रही है। मुरैना और ग्वालियर के बीच तिघरा और बानमोर से सटे जंगल में पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है। एसपी धर्मवीर सिंह खुद सर्चिंग का मुआयना करने शनिवार को तिघरा के जंगल पहुंचे जहाँ उन्होंने तैयारियों को चेक किया उल्लेखनीय है कि 8 अक्टूबर की रात को शादी संबंध विच्छेद होने के विवाद में अंजू गुर्जर नामक गर्भवती महिला का हथियारों की नोंक पर अपहरण कर लिया गया था। हालांकि पुलिस ने उसे दूसरे ही दिन लंका पहाड़ से बरामद कर लिया था लेकिन महिला को अगवा करने वाला मुख्य आरोपी योगी गुर्जर और उसके साथी भागने में कामयाब रहे थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी योगी गुर्जर पर ₹25000 का इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर सलाखों के भीतर किया जाएगा। तिघरा और मुरैना का बानमोर इलाका सटा हुआ है. यहां घना जंगल है इसलिए पुलिस पड़ोसी जिले के सहयोग से सर्चिंग चला रही है。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 18, 2025 18:00:38
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद P&A बायो रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड में लगी भीषण आग कासगंज एटा और फर्रुखाबाद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू जहानगंज थाना क्षेत्र का सादिकपुर गांव मौके पर अधिकारी और दमकल की गाड़ियां मौजूद फर्रुखाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर—शकरुल्लापुर के सादिकपुर में ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री ओवरब्रिज से करीब पचास मीटर दूर स्थित है। अचानक हुए तेज धमाके के बाद आग की लपटें आसमान छूने लगीं। भयंकर आग की लपटें, लोगों की भीड़, पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर) उसी ऑयल फैक्ट्री के बाहर मौजूद हूं, जहां देर शाम अचानक रिफाइनरी का बॉयलर फटने से यह भयंकर आग लगी। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, और देखते ही देखते चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। कायमगंज–फर्रुखाबाद मार्ग पर पुलिस ने फिलहाल आवाजाही पूरी तरह रोक दी है। दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में तेल मौजूद होने से आग लगातार फैल रही है। पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। फिलहाल हादसे में कोई जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नुकसान का आंकलन अब तक नहीं हो सका है। बाइट-- श्रीमती आरती सिंह पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top