Back
जयपुर में जन्माष्टमी: चरण मंदिर में भक्ति का अद्भुत नजारा!
DGDeepak Goyal
Aug 15, 2025 13:48:00
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
_____
Anchor--राजधानी जयपुर की धरती भगवान श्रीकृष्ण के पावन चरणों से पवित्र मानी जाती है। द्वापर युग की इस दिव्य यात्रा का साक्षी जयगढ़ और नाहरगढ़ के बीच स्थित श्री चरण मंदिर, हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्माष्टमी महोत्सव का गवाह बनेगा। आस्था और परंपरा से ओत-प्रोत चरण मंदिर जन्माष्टमी पर एक बार फिर भक्ति के रंग में रंगी होगी। दोपहर 12 बजे मंदिर महंत सुरेश कुमार पारीक के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीकृष्ण के चरण चिह्नों का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद ठाकुर जी को नूतन पोशाक पहनाकर ऋतु पुष्पों से नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। ठाकुरजी को 11 हजार लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा और लड्डू की मनोरम झांकी सजाई जाएगी। मंदिर प्रांगण में गूंजती भक्ति ध्वनि के बीच सभी श्रद्धालुओं को पंचामृत और पंजीरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Mohammad, Uttar Pradesh:
कन्नौज के विशुनगढ़ के समाज सेवक राम बक्श लोधी की ओर से आप सभी क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों को 79वां स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई ।
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 15, 2025 15:46:20Jamui, Bihar:
जमुई स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे राजद नेता सह समाजसेवी एवं हड्डी-नस रोग विशेषज्ञ डा. नीरज साह लक्ष्मीपुर प्रखंड के आदिवासी गांव ठाड़ी पहुंचे। समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाड़ी में डा. साह ने गरीब और आदिवासी बच्चों के बीच स्कूली बैग व पाठ्य सामग्री का वितरण किया और शिक्षा के महत्व पर उन्हें जागरूक किया। उन्होंने सभी बच्चों को एक-एक कर बैग सौंपते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को बदलने की सबसे बड़ी ताकत है।
डा. साह ने कहा,"प्राइवेट स्कूल जरूरी नहीं,सरकारी स्कूल से भी लोग आईएएस-आईपीएस बनते हैं। मेहनत और लगन से पढ़ें,ताकि परिवार,जिला और देश का नाम रोशन करें।" उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।
समाजसेवी डा. साह ने आश्वासन दिया कि वे स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आदिवासी, दलित, गरीब व असहाय लोगों की मदद करते रहेंगे। साथ ही कहा कि अगर पार्टी ने टिकट दिया और जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे आदिवासी गांव की तस्वीर बदलकर युवाओं को हुनरमंद बनाएंगे, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर जीवनयापन कर सकें।
बाइट: डॉ. नीरज साह, राजद नेता सह समाजसेवी, हड्डी-नस रोग विशेषज्ञ
0
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा में सास की हत्या कर फरार चल रहे दामाद को पुलिस ने चार दिन बाद आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। बताया गया कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जनपद के ग्राम चुरबारी निवासी जालम रैकवार ने 10 अगस्त को समदनगर मोहल्ले में अपनी 55 वर्षीय सास श्यामबाई पर उस समय चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था, जब वह कजली मेला देखकर घर लौटी थीं। गंभीर रूप से घायल श्यामबाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 13 अगस्त को उनकी मौत हो गई। तब से जालिम फरार था पुलिस ने
0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
FollowAug 15, 2025 15:45:48Amravati, Maharashtra:
अमरावती जिले के चांदूर बाजार तालुका में बादल फटने जैसी बारिश; सड़क नदी में तब्दील, ग्रामीण जान बचाने के लिए घरों की ढलानों पर चढ़े कपास, सोयाबीन, अरहर की फसलें पूरी तरह जलमग्न, किसान हताश एंकर:- अमरावती जिले के चांदूर बाजार तालुका में बादल फटने जैसी बारिश हुई है, जिसके कारण चांदूर बाजार तालुका के माधन गांव में सड़क काफी हद तक नदी बन गई है। कई घरों में बारिश का पानी घुसने से घरेलू सामान और अनाज को बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ और जान बचाने के लिए ग्रामीण घरों की ढलानों पर चढ़ गए और गांव में हर जगह बारिश होने से फसलों को बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है
0
Report
GMGANESH MOHALE
FollowAug 15, 2025 15:45:37Washim, Maharashtra:
वाशिम: फ़ाइल:1508ZT_WSM_HEAVY_RAIN_RISOD रिपोर्टर: गणेश मोहले, वाशिम एंकर: वाशिम जिले के रिसोड तालुका में आज भारी बारिश के कारण कई इलाकों में नदियाँ और नहरें उफान पर आ गईं। नतीजतन, खेतों में पानी जमा हो गया है और उन्हें झीलों में बदल दिया है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कुछ स्थानों पर, पानी के बहाव के कारण कृषि का क्षरण हुआ है। पिछले दो महीनों में यह तीसरी बार है जब बाढ़ के पानी ने किसानों को नुकसान पहुंचाया है। शेलू-खड़से क्षेत्र में सिर्फ एक घंटे में भारी बारिश ने फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है, और किसान मुश्किल में हैं। इस बीच, भारी बारिश ने रिसोड तालुका के गोहोगांव-हाडे क्षेत्र में पैनगंगा नदी में भी बाढ़ ला दी। इस बाढ़ के पानी के कारण वाकड-गोहोगांव मार्ग कुछ समय के लिए बंद रहा, जिससे यातायात बाधित हुआ।
0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
FollowAug 15, 2025 15:45:19Parbhani, Maharashtra:
एंकर_ हिंगोली के अजेगाव मंडल में आज सुबह से ही भारी बारिश के कारण नदी और नहरें उफान पर हैं। अजेगाव ताकाटोडा मार्ग पर नदी उफान पर है और ताकाटोडा गांव की ओर यातायात बाधित हो गया है। इस क्षेत्र में दो घंटे तक हुई भारी बारिश के कारण ताकाटोडा शिंदेफल गांव की ओर आने वाली नदी उफान पर है और नदी के पानी के कारण सड़क के दोनों ओर नागरिक फंसे हुए हैं और नदी और नहरें उफान पर हैं जिससे नदी किनारे की कृषि फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 15, 2025 15:45:04Jaipur, Rajasthan:
राजधानी जयपुर में आज़ादी का जश्न पूरे गौरव और गरिमा के साथ मनाया गया। राजस्थान सचिवालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने तिरंगा फहराया। और 'जन गण मन' की गूंज ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्मिक विभाग के शासन सचिव डॉ. कृष्णकांत पाठक समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। भारत माता के सम्मान में सैनिकों ने सलामी दी और बच्चों ने देशभक्ति गीतों व नृत्य की प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। सचिवालय की महिला कार्मिकों ने भी राजस्थानी गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने सचिवालय में किए जा रहे कार्यों में और सुधार और तेजी लाने की बात कही।
बाइट– प्रेमचंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री
नोट
पोडियम वाली बाइट उठाएं
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 15, 2025 15:32:20Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
*Anchor-* यूपी के बांदा में एक दिल को हिला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मरीज की स्थिति खतरे में होने पर एक सख्स अपने साले को 62 किलोमीटर दूर एक जुगाड़ू गाड़ी से लेकर पहुँचा, तब उसकी जान बच सकी, परिजनों ने बताया कि गांव में एम्बुलेंस को फोन मिलाया, लेकिन किसी कारण से काल कनेक्ट नही हुई, इधर मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी, इसलिए वो आनन फानन में मरीज को लेकर अस्पताल भागे, परिजनों ने गंभीर हालत में मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरो द्वारा मरीज का इलाज किया जा रहा है, वही जिले के CMO ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की काल कनेक्ट नही हुई होगी जिसके कारण उन्हें एम्बुलेंस सेवा नही उपलब्ध नही हुई, ये सेवा मेरे अधीन नही है, यह लखनऊ से संचालित की जा रही है, फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
*Vo-* मामला बबेरू तहसील के मर्का थाना क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले देवराज गंभीर बीमारी (लकवे) से ग्रसित थे, देवराज के जीजा हरि ने बताया कि उनके साले देवराज की तबियत बहुत बिगड़ी हुई थी, जान पे आफत पड़ी हुई थी, मुझे फोन से जानकारी दी तो मैं तुरन्त पहुँचा और अपनी जुगाड़ वाली गाड़ी से इन्हें जिला अस्पताल बांदा 62 किलोमीटर दूर लेकर पहुँचा हूँ, वहां हमको कोई एम्बुलेंस नही मिली, जिसके कारण हम अपनी जुगाड़ गाड़ी में लेकर आये हैं, गांव वालों एम्बुलेंस को फोन किया है तो फोन नही लगा, इनकी हालत खराब थी, इसलिए मैंने कोई इंतज़ार न करके सीधा लेकर आ गया हूँ, यहां देवराज का इलाज चल रहा है।
*Byte-* हरि (जीजा, तीमारदार)
*Vo 2-* सीएमओ विजेंद्र सिंह का कहना है कि बबेरू क्षेत्र से 60 किलोमीटर दूर ग्रामीण इलाके से एक मरीज आया है, जिन्होंने 108 एम्बुलेंस को फोन मिलाया होगा तो उनका फोन कनेक्ट नही हुआ, मुझे लगता है कि उनकी काल लखनऊ तक नही गयी होगी, इसलिए उन्हें सवा नही मिली, 108 नम्बर की एम्बुलेंस सेवा एक अलग संस्थान द्वारा संचालित कराई जाती हैं, ये लखनऊ से ऑपरेट होता है, ये मेरे लेवल का मामला नही है, मेरे द्वारा मरीज को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं।
Byte - विजेंद्र सिंह(CMO)
1
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 15, 2025 15:32:08Agra, Uttar Pradesh:
15 अगस्त आगरा
स्लग
ऑपरेशन सिंदूर
स्वतंत्रता दिवस पर दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक,देश भर के 96 शहरों के 142 स्थानों पर सेना और अर्धसैनिक बलों के बैंड्स ने लाइव फॉर्मोमेंस देकर बंधा समा,आगरा में लाल किले के अंदर सेना के बैंड्स ने मनमोहक प्रस्तुति देकर जीता लोगों का दिल
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
आगरा के लाल किले में सेना के बैंड्स की प्रस्तुति से पहले पैरा कमांडरों ने पैरा ग्लाइडर पर आसमान में happy independence day के फ्लैग और तिरंगा पैराशूट संग लोगों का जोश दोगुना कर दिया,जिसके बाद बैंड्स ने देशभक्ति गीतों को अपने सुरों में पिरोकर समा बांध दिया,ग्रेनेडियर जबलपुर बैंड,
जाट रेजिमेंटल बरेली बैंड,और आर बी सी हैमपुर बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी,ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर को पानी और कर चले हम फिदा जान ओ वतन साथियों के साथ सुनो गौर से दुनिया वालो सहित तमाम देशभक्ति के गीतों से समा बांध दिया
सेना के बैंड्स की प्रस्तुति देखने जहां सेना से जुड़े अधिकारी रहे तो वहीं लाल किला घूमने आने वाले देशी विदेश पर्यटकों ने भी सेना के बैंड्स की लाइव परफॉर्मेंस का लुफ्ट उठाया
बाइट सुशील/पर्यटक बिहार
बाइट संतोष कुमार/पर्यटक जौनपुर
1
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 15, 2025 15:31:58Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
फर्रुखाबाद में बाढ़ के चलते गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना बहुत चुनौतीपूर्ण बन गया है
CLOSE PTC- बाढ़ के चलती मजबूरी में गर्भवती महिलाओं को झोलाछाप डॉक्टरों के पास ले जाना पड़ता है...जिससे कारण उनकी जान तक चली जाती है
2
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowAug 15, 2025 15:31:444
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowAug 15, 2025 15:30:262
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 15, 2025 15:30:09Chowk, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- महराजगंज के कोठीभार में यूरिया लेने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई..
CLOSE PTC- वहीं अधिकारियों का कहना है कि किसान के परिजनों को कृषक बीमा दुर्घटना योजना के तहत आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाएगी
4
Report
Upani, Chhattisgarh:
स्वतंत्रता दिवस समारोह ग्राम पंचायत नवापारा ड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां ग्राम के सरपंच किशन सिदार ने पंचायत भवन,शासकीय मिडिल स्कूल एवं आंगनबाड़ी के संयुक्त कार्यक्रम में ध्वजारोहण का देश के वीर जवानों को याद किया। मिडिल स्कूल प्रांगण में प्रभात फेरी के पश्चात सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया गया,, इस कार्यक्रम के दौरान उप सरपंच,मिडिल स्कूल जन भागीदारी समिति अध्यक्ष लोकेश यादव,पंचगण नरेश भुपाल,फूलकुमारी जायसवाल,सुशीला माली,राधेश्याम सिदार,रामवल्लभ जायसवाल के साथ विद्यार्थी, मिडिल स्कूल के शिक्षकगण,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
6
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 15, 2025 15:16:06Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा
कवर्धा के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में एक तरफ मैदान पर देशभक्ति का रंग बिखर रहा था, तो दूसरी तरफ मैदान में माहौल बिगड़ता दिखा।
कार्यक्रम के दौरान ही कुछ लोग आपस में बहस करते-करते हाथापाई पर उतर आए। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि राष्ट्रीय पर्व पर जहाँ जिले भर के पुलिस जवान तैनात थे वहाँ स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर भी कुछ लोग संयम बनाए रखने में नाकाम रहे।
फिलहाल, मारपीट के कारणों को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
6
Report