Back
जमशेदपुर में पुलिस ने पकड़े 1 लाख अवैध लॉटरी टिकट!
Jamshedpur, Jharkhand
जमशेदपुर के सीतारामडेरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, सीताराम डेरा थाना प्रभारी निरंजन दलबल के साथ धनबाद से आ रहे करोड़ों रुपए के अवैध लॉटरी टिकट का खुलासा किया है, गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड में छापेमारी कर धनबाद से आए एक लाख अवैध लॉटरी टिकट जप्त किया गया है, वही दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है, 1लाख लॉटरी टिकट से लगभग 5 करोड़ की लॉटरी खेलाई जा सकती है, पुलिस ने धनबाद से लॉटरी लेकर आने वाले एक व्यक्ति और यहां रिसीव करने वाले दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, 1लाख लॉटरी धनबाद से जमशेदपुर होते हुए चाईबासा ले जाना था, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पूरे मामले का खुलासा किया, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है l
बाईट--- निरंजन कुमार, थाना प्रभारी, सीताराम डेरा l
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
भानीपुरा पुलिस थाना के सामने पुलिस ने अवैध शराब से भरे कंटेनर सहित एक अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार
सरदारशहर उपखंड के भानीपुरा पुलिस थाने के आगे भानीपुरा पुलिस और चूरू स्पेशल पुलिस टीम ने संयुक्त बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे हुए कंटेनर सहित अंतर्राज्यीय तस्कर बाड़मेर निवासी 28 वर्षीय स्वरूपाराम पुत्र गोमाराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जप्त अवैध शराब की कीमत करीब 80 लाख रुपए है। भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भानीपुरा पुलिस थाना के आगे नाकाबंदी के दौरान भानीपुरा पुलिस और चूरू स्पेशल पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब से गुजरात तस्करी की जा रही अवैध शराब के कंटेनर को जप्त किया गया है। वही मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनर में कुल अवैध पंजाब निर्मित शराब के 526 कार्टून भरे हुए थे जिनमें कुल 6 हजार 312 बोतल है। थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ पिछले दो महीने में भानीपुरा पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। वही इस कार्रवाई में भानीपुरा थाना अधिकारी रायसिंह सुथार एएसआई रामेश्वरलाल, हेड कांस्टेबल रामचंद्र बुडानिया, विनोद कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार, हरेंद्र पाल, चूरू स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी एसआई जयप्रकाश, हेड कांस्टेबल धर्मवीर की विशेष भूमिका रही।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम पिनान में मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से इमाम हुसैन की यादगार में ताजिए निकाले एवं सांय सुपुर्द ए खाक किया गया.
ताजिए पिनान के मेव मौहल्ला स्थित इमाम चौक में निकाला गया .जहां दिनभर मेला भरा. लोगों ने ताजिए के नीचे से निकल कर मन्नते मांगी. पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल शांति व्यवस्था बनाने के लिए चार थानों का जाप्ता रहा.
ताजियादार काले खां ने बताया कि मेले से पूर्व कत्ल की रात को ताजिया इमाम बाड़े से इमाम चौक लाया गया. जहां समाज के लोगों द्वारा कई रस्में निभाई गई. मेले में सजी अनेकों प्रकार की दुकानों से लोगों ने जरुरत के सामान खरीदे. वहीं जलेबी व मिठाईयों का आनंद लिया. महिलाओं ने पानी पतासी के चटकारे लगाएं. पेकों ने दिनभर ताजिए के सामने मातम मनाया. वहीं सामाजिक लोगों ने पट्टाबाजी, कट्टाबाजी के अनेकों हेरत एंगेज के करतब कर मेले को जमाएं रखा.
कई सामाजिक संगठन, मंडल व समितियों की ओर से ठंडा पेय की छबीलें सजाई गई. शाम को नीयत समय पर ताज़िए को पुलिस निगरानी में इमाम चौक से बाईपास चौराहे तक जूलुस के रूप में ले जाया गया.
इस दौरान मजहब के लोग मातम करते हुए जूलुस के साथ चल रहे थे. रास्ते में हनुमान मित्र मंडल के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर लोगों का स्वागत किया. दिन ढ़लने के साथ ही ईदगाह स्थित कर्बला में सूपूर्द ए खाक किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मांगे लाल मीणा सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे.
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
ठेले के टक्कर लगने के बाद कार सवार की संदिग्ध मौत के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।
जहाजपुर प्याज के ठेले की टक्कर लगने के बाद कार सवार युवाक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि कस्बा जहाजपुर मे तकिया मस्जिद के सामने एक स्वीफ्ट कार हाथ ठेले से टकरा जाने के कारण ठेले पर लगाए हुए प्याज सडक पर बिखर गए है और मौके पर काफी भीड इक्कठी हो गई है और आपसी धक्का मुक्की से एक युवक के गिर जाने के कारण सिर में चोट लगी है जिसे राजकीय अस्पताल जहाजपुर ले गए है। सूचना पर थानाधिकारी व पुलिस टीम के मौके पर पहुंची जहां एकत्रित भीड को मौके से हटाया गया व घटना के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि सिकन्दर पिता गोपाल कीर, उसके साथ उसके दोस्त दिलखुश पिता नाथूलाल कीर, दीपक पिता रतनलाल वर्मा, सीताराम पिता मोहन कीर निवासी छावनी टोक कार लेकर जहाजपुर आए थे जिनकी कार तकिया मस्जिद के सामने रईस मोहम्मद के प्याज के ठेले से टकरा जाने के कारण मौके पर उपस्थित भीड ने सीताराम पिता मोहन कीर के साथ मे धक्का मुक्की कर बल पूर्वक
खीचकर गिरा देने के कारण सीताराम कीर का सिर सडक से टकरा गया और सीताराम कीर के सिर में चोट आ गई।
घायल सीताराम को राजकीय अस्पताल जहाजपुर के डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी खाना पिता बंशी कीर जाति कीर उम्र व्यस्क निवासी जहाजपुर तहसील जहाजपुर जिला भीलवाड़ा पेशशुदा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 180/2025 धारा 189 (2),103 (1) बीएनएस मे दर्ज किया जाकर मृतक की लाश का मेडीकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर अन्तिम संस्कार हेतु पारिवारिक लोगों को सुपुर्द किया गया। वारदात को अंजाम देने वालो की पहचान व गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात करने वालो की पहचान कर बाबू खां पिता अजीम खां उम्र 51 साल निवासी खोहल्ला मोहल्ला जहाजपुर व रईस मोहम्मद पिता शरीफ मोहम्मद उम्र 37 साल निवासी खोहल्ला मोहल्ला जहाजपुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त वारदात में शामिल बाकी अभियुक्तो की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास व अग्रिम अनुसंधान जारी है।
नोट -खबर में फोटो और विडियो भेजे गए हैं।
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
रील के बढ़ते शौक में युवा किसी भी जगह भी रील बनाने में बाज नहीं आते ।इसी कड़ी में शेखपुरा के नाबालिग ने पुलिस जिप्सी पर चढ़ रील बनाया।जिसमें नाबालिग पुलिस के बिना डर के पुलिस की जिप्सी और बोनट पर चढ़ रील बनाया ।जबकि नाबालिग भोजपुरी गानों पर पुलिस का डर नहीं होना का गाना के धुन पर थिरक थिरकता नजर आ रहा हैं।नाबालिग का वायरल वीडियो शेखपुरा जिले के वाऊघाट थाना क्षेत्र का बताया जाता है । जहां वाऊघाट थाना क्षेत्र के प्रखंड परिसर के पास पुलिस की जिप खड़ा था।जिसके बाद युवक सुनसान पुलिस का गाड़ी देख उसपर चढ़ वीडियो बना वायरल कर दिया।वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है।
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
आज दिनांक 06.जुलाई 2025 को फैक्टी श्री लांगटा बाबा स्टील्स प्र० लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अभिषेक कुमार जी का जन्मदिन के शुभ अवसर पर फैक्ट्री में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें फैक्ट्री के डायरेक्टर श्री अभिशेक जी ने अपना रक्त दान कर इस शिविर की शुरुआत कर उद्घाटन किया, उसके बाद फैक्ट्री के लगभग 100 कर्मचारियों ने रक्त दान किया और अपने मालिक को जन्मदिन की बधाई दी और खुशी व्यक्त किया। इस शिविर के माध्यम से कंपनी ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने की एक पहल की है। इस अवसर पर श्री अभिषेक जी ने कहा कि
रक्तदान महादान है। दान की गई रक्त की दो बूंद किसी का जीवन बचा सकती है। सभी को वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है।
आज के समय में हमारे शहर में थैलीसीमिया से पीड़ित बहुत से लोग है जिसे हर महीने बड़े मात्रा ने खून की आवश्यकता होती है, इसी को देखते हुए श्री अभिषेक जी ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर उन जरूरतमंदों के लिए एक छोटी से पहल की है और अपने फैक्ट्री से एक बड़े मात्रा में रक्तदान किया है।
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद पुलिस ने आस्तिक पालीवार गिरोह के सक्रिय सदस्य को घटना को अंजाम देने के पहले हथियार के साथ दबोच लिया।देवघर जिले के आस्तिक पालीवार गिरोह से गिरफ्तार आरोपी जुड़ा था।सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया।सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार लेकर लोहारबरवा जा रहा है।सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा टीम बनाया गया। आस्तिक पालीवार गिरोह के सक्रिय सदस्य शाहिल शर्मा को खुदिया नदी पुल समीप एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दबोचा गया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल,सात जिंदा कारतूस, बाइक और मोबाइल जब्त किया गया।गिरफ्तार आरोपी धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर चिरागोडा में रह रहा था। मूल रूप से गिरफ्तार आरोपी देवघर का रहने वाला था।देवघर जिले के आस्तिक पालीवार गिरोह से अपराधी जुड़ा है।
झारखंड बंगाल में कई रंगदारी लूट इत्यादि घटना को अंजाम दे चुका है।हाल ही में अलीपुर पश्चिम बंगाल जेल से रिहा हुआ था।जेल में रहकर योजना बनाया गया था।गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि आस्तिक पालीवार गिरोह ने धनबाद में व्यवसायियों से रंगदारी माँगने,गोली चलाकर डराने धमकाने का काम दिया गया था घटना को अंजाम देने के पहले पुलिस ने आरोपी को लिया दबोच लिया।
बाइट -- ऋत्विक श्रीवास्तव(सिटी एसपी, धनबाद)
0
Share
Report
Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-6-7-25
Slug-Muharram
Anchor-*बांका मे मोहर्रम को लेकर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के आसपास में युवाओं की कर्तव दिखाया गया*।बेलहर विधायक जेडीये के मनोज यादव ने भी लाठी खेले।
Vo-सच्चाई और मानवता के लिए शहादत देने वाले पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत की याद में मुस्लिमों की ओर से रविवार को ताजिया व मोहर्रम जुलूस निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में लोग ताजिया जुलूस को देखने सड़क पर उतरे। देश भक्ति, शांति, प्रेम व सामाजिक संदेशों से प्रेरित झांकियों ने जुलूस का शोभा बढ़ाया। थाना रोड से लेकर विभिन्न मोहर्रम कमेटियों ने झांकियों के साथ जुलूस के साथ कर्त्तव्य निकाला। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। रविवार को सुबह 5 बजे से मोहर्रम जुलूस शुरू हुआ। मोहर्रम कमेटी के विभिन्न संगठनों व शांति कमेटी के सदस्यों ने जुलूस में शामिल होकर खिलाडि़यों की हौसला आफजाई की। सभी अखाड़ा सदस्य अपने अपने क्षेत्र से खेल का प्रदर्शन करते हुए पहुंचे।सामूहिक जुलूस में शामिल कटोरिया कठौन घोरमारा मुड़ियारी बेंहगा, पड़मान, पंचकठिया, भेलवा, सुईया जैरुआ एवं आनंदपुर ओपी क्षेत्र के सरकंडा लहरनिया चिहटजोर जीरोपहरी में अखाड़ा खेला गया। हर अखाड़ा में अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये थे। अखाड़ा जुलूस में तलवारबाजी से लेकर अन्य आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया गया। सभी थाना क्षेत्र के अखाड़ा व जुलूसों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ पुलिस अधिकारियों ने पैनी नजर वनाये हुए थे। वहीं बांका डीएम व एसपी के निर्देश सभी थाने की पुलिस मुस्तैद रहे।
Byite-Molana
Report-Birendra banka
0
Share
Report
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0607ZBJ_RAM_RESCUE_R
एंकर --वीओ --रामगढ़ मे लगातार हो रही बारिश से रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर और भैरवी नदी उफान पर है ऐसे में श्रद्धालु लगातार मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं जबकि वहां के मंदिर न्यास समिति के द्वारा लगातार माइक से घोषणा किया जा रहा है की नदी के किनारे नहीं जाएं इसके बावजूद श्रद्धालु नदी में नहाने के लिए जा रहे हैं आज देर शाम एक बुजुर्ग श्रद्धालु नदी के तेजधार में बहने लगा जिसे फौरन वहां के स्थानीय दुकानदार रेस्क्यू कर उसे बचाने में सफल रहे अन्यथा एक श्रद्धालु और अपनी जान गवा देते हैं दुकानदारों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद बुजुर्ग श्रद्धालु को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर नदी के तेजधार से बचाया गया
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में आज मुहर्रम के जुलूस में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद एकता पुलिस चौकी इलाके के नखासा थाना इलाके में ढोल बजाने को लेकर युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई ,मारपीट के दौरान युवकों के बीच जमकर लात घूंसे चले , युवकों की आपस में हुई मारपीट से काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा , युवकों की आपसी मारपीट का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,पुलिस मारपीट के मामले की जांच कर रही हे ।
0
Share
Report
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर झांसी:-नगर के एक विवाह घर में भाजपा समथर मण्डल द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष झांसी भाजपा/प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरिदमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष/ दुग्ध संघ उपसभापति लालता प्रसाद पांचाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजेंद्रपाल राजू ने की।मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम संयोजक दिग्विजय सिंह सहित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया।
0
Share
Report