जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, आरएस पुरा सेक्टर में ड्रोन से भेजी जा रही ड्रग्स बरामद
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएस पुरा सेक्टर में ड्रोन के जरिए भेजी जा रही ड्रग्स की खेप को जब्त किया गया है। बीएसएफ जवानों ने देर रात संदिग्ध गतिविधि देख ड्रोन पर फायरिंग की, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान इलाके से लगभग तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। माना जा रहा है कि ड्रग्स की यह खेप पाकिस्तान की ओर से भेजी गई थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है और ड्रोन की उत्पत्ति की जांच जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
