Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
180016

जम्मू-कश्मीर में बाढ़: बनांत गांव का पुल बहा, ग्रामीणों ने ऑटो पार कराया

RVRajat Vohra
Oct 05, 2025 07:03:55
Jammu,
Recently, due to floods in Jammu and Kashmir, the bridge of Banant village in Udhampur district was washed away, causing an auto-rickshaw to get stuck across the Tawi river. The driver was in great difficulty since he depended on this auto-rickshaw to earn a living for his family. At that moment, the villagers came up with a solution. After much effort, the locals carried the auto-rickshaw on their shoulders across the Tawi river, so that the driver could run his auto in Udhampur city and support his family.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Oct 05, 2025 09:20:14
Dholpur, Rajasthan:श्रद्धालुओं से भरा फोर व्हीलर टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में टेंपो सवार करीब 20 से 25 जने गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोग एवं एंबुलेंस की मदद से सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार टेंपो सवार सभी लोग गांव आम का पुरा सरानी खेड़ा धौलपुर के निवासी हैं जो केलादेवी माता मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. सभी रास्ते में कंचनपुरा पेट्रोल पंप के पास टेंपो का पिछला टायर फटने के बाद टेंपो अनियंत्रित हो गया. घटना के बाद थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. एवं हादसे में शामिल टेंपो को सुरक्षा की दृष्टि से सरमथुरा थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुट गई हैं.
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 05, 2025 09:19:03
Noida, Uttar Pradesh:फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है जहां फरीदाबाद के हार्डवेयर चौक पर बदमाशों एक युवक को पीट पीट कर अधमरा कर दिया । बता दें कि फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने हाल ही में मारपीट लूट और हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी कमल भड़ाना और उसके अन्य साथियों की परेड निकालकर फरीदाबाद के बदमाशों में संदेश देने की कोशिश की थी कि फरीदाबाद में किसी भी प्रकार के क्राइम करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा लेकिन क्राइम ब्रांच की इस पहल का भी बदमाशों में हाफ नजर नहीं आ रहा ताजा मामला बीती रात का है जहां पर हार्डवेयर चौक पर कुछ बदमाशों ने एक युवक पर लाठी डंडों और घोषों से जमकर हमला कर दिया और उसे अधमरी हालत में मौके पर छोड़कर भाग गई उसके साथी ने बताया कि वह लोग खाना खा रहे थे कि तभी कुछ बदमाश आए और उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गौरतलाप है हार्डवेयर चौक वही हार्डवेयर चौक है जहां पर आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती है इससे पहले भी 25 सितंबर को एक मारपीट की वीडियो भी सामने आई थी गौशलावे की हार्डवेयर चौक पर मीत और मुर्गी की दुकान है जहां पर लोग ना मीत और मुर्गा खाते हैं बल्कि सलाम वहां पर शराब पीकर रोड भी जाम कर देते है इसका जानकारी थाना मुझे कर पुलिस को भली भाती है लेकिन खाना मुझे कर पुलिस ने कभी भी यहां पर सरेआम शराब और मीट खिलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते यह हार्टબીट चौक अब क्रीम का अड्डा बन चुका है लगातार यहां पर मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती है भले ही फरीदाबाद पुलिस फरीदाबाद से क्रीम और क्रिमिनल को खत्म करने के दावे करती है लेकिन यह तस्वीर कुछ और ही बयां करती है कि फरीदाबाद में बदमाशों के मन में पुलिस और कानून का कोई नजर नहीं आता। इन तस्वीरों में आप साफ तौर से देख सकते हैं आपके टीवी स्क्रीन पर दो तस्वीर नजर आ रही है जिसमें एक युवक जमीन पर लेटा हुआ है और कुछ लोग उसे उठाने की कोशिश कर रहे हैं इस घायल योग के साथी भी उसके साथ है राह चलते लोगों ने इस घटना के बाद डायलॉग 100 बार की टीम को फोन कर जानकारी दी जिसके बाद डायलॉग दोबारा की टीम मौके पर पहुंची और घायल को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गई। वहीं दूसरी तस्वीर 25 सितंबर की है यह तस्वीर भी हार्डवेयर चौक की है जहां पर एक युवक को दूसरा योग बेल्टों से मारता हुआ नजर आ रहा है यह तस्वीर बताती है कि फरीदाबाद पुलिस के लाख दावों के बाद ना तो फरीदाबाद से क्राइम काम हो रहा है ना क्रिमिनलों में कोई भय है।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 05, 2025 09:18:37
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव जिले के बजरंगपुर नवागांव क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, बजरंगपुर नवागांव क्षेत्र के कुछ ग्रामीण खेत में रोज की तरह काम कर रहे थे। खेत में मौजूद एक पेड़ पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता था। बताया जा रहा है कि किसी कारणवश छत्ते में हलचल हुई और अचानक हजारों मधुमक्खियाँ उग्र होकर ग्रामीणों पर टूट पड़ीं। हमले में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बचाकर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान 38 वर्षीय शिवकुमार और 58 वर्षीय सुशीला बाई ने दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जारी है। मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ. पवन जेठानी ने बताया कि मधुमक्खियों के डंक से शरीर में गंभीर एलर्जिक रिएक्शन होता है। जब एक साथ कई डंक चुभते हैं तो शरीर में ज़हर का प्रभाव तेज़ी से फैलता है, जिससे हृदय और श्वसन तंत्र पर असर पड़ता है। समय पर उपचार नहीं मिलने से मरीज की जान भी जा सकती है। स्थानीय लोगों में दहशत: इस हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से क्षेत्र में मौजूद बड़े छत्तों को हटाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। बाइट डॉ. पवन जेठानी, पीआरओ मेडिकल कॉलेज मधुमक्खियों के काटने से शरीर में गंभीर एलर्जिक रिएक्शन की स्थिति बन जाती है। अगर डंक की संख्या अधिक हो, तो श्वसन तंत्र और हृदय पर असर पड़ता है और जानलेवा स्थिति बन सकती है। एक ओर जहां यह घटना ग्रामीणों के लिए गहरा सदमा लेकर आई है, वहीं यह भी याद दिलाती है कि प्रकृति के साथ ज़रा सी असावधानी कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है: किशोर शिल्लेदार
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 05, 2025 09:18:23
Gaya, Bihar:उत्पाद विभाग की टीम पर हमला,हमले में 6 पुलिसकर्मी हुए घायल,पुलिस वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, 5 शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, 200 किलोग्राम जावा महुआ को किया बरामद गया जिले के शेरघाटी थाना में शनिवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा चिताबकला गांव के महादलित टोला में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मचा गई। हमले में एसआई चांदनी कुमार,अजय कुमार सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए है। वहीं हमलावर ने उत्पाद विभाग के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले की सूचना के बाद शेरघाटी थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और 5 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 200 किलोग्राम जावा महुआ और 10 लीटर देशी शराब को बरामद किया है।छापेमारी के दौरान शराब कारोबारियों के द्वारा पुलिसकर्मियों पर रोड़ेबाजी की गई। वही इस घटना के संबंध में उत्पाद इस्पेक्टर ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिली थी कि यँहा पर अवैध शराब का कारोबार हो रहा है जिसके सत्यपन के लिए हमारी टीम उक्त गाँव मे पहुँची और छापेमारी की जिसमे देशी शराब और महुआ जावा को बरामद किया गया और शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लाने के क्रम में अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया जिसमें वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 05, 2025 09:18:04
Ranchi, Jharkhand:झारखंड जल जंगल और जमीन के साथ संघर्ष वाला राज्य है। 1857 विद्रोह से पहले आजादी का बिगुल झारखंड की धरती से ही फूंका गया जिसकी दास्तान इतिहास के पन्नों में दर्ज है। यहां के लोग पिछड़े तो हैं लेकिन कुछ कर गुजरने का जुनून उन्हें सबसे अलग करता है। ऐसी ही एक कहानी है बेहद ही गरीब परिवार की एक मां और उसकी बेटी की। रेज़ा का काम करने वाली एक मां ने विधवा होने के बावजूद अपनी बेटी के उस सपने को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जो शायद नामुमकिन था। इन्हीं संघर्ष की पगडंडियों पर चलकर दिव्यानी लिंडा ने अपनी कामयाबी की ऐसी कहानी लिख दी जो आज फलक पर चमक रही है। दरअसल रांची के एक छोटे से गांव से निकलकर देवयानी ने भारतीय फुटबॉल टीम में जगह बनाई और बेहतर प्रदर्शन भी किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा क्योंकि आज वह लगातार जूनियर इंडियन टीम में कैंप कर रही है टीम में वह डिफेंस और स्ट्राइकर दोनों पोजीशन पर खेलता है। देवयानी लिंडा एक गांव की ऐसी युवा खिलाड़ी हैं जो हर दिन कामयाबी का नया इतिहास लिख रही है । पहले जिला फिर राज्य और अब भारतीय टीम में जगह बनाने वाली देवयानी लिंडा का एक बार फिर अंदर 17 भारतीय टीम में चयन हुआ है जो अंदर 17 एएफसी कप में अपना हुनर दिखाते हुए भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में झारखंडी ताकत लगाने का काम करेगी। आज देवयानी लिंडा की कामयाबी पूरा हिंदुस्तान जान रहा है लेकिन इसके पीछे जो उसने और उसके परिवार और उसके कोच ने जो संघर्ष किया है वह शायद किसी को पता नहीं। हम दिव्यानी की कामयाबी के पीछे उसके परिवार और कोच के संघर्ष की कहानी दिखाने जा रहे हैं।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 05, 2025 09:17:36
Delhi, Delhi:दुर्गा पार्क पॉकिट 7 में पानी किल्लत, महिलाएं दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हुईं. पानी खरीदने को मजबूर हुई दुर्गा पार्क पॉकिट 7 की जनता. दुर्गापार्क सागरपुर में पॉकिट 7 में पानी भारी किल्लत है. ए.बी. ब्लाक की महिलाएं दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हुईं. बहुत सारे परिवार दुकानों से पानी खरीदने को मजबूर हैं. दुर्गा पार्क पॉकिट 7 की जनता हो गईं. कुछ परिवार पानी टंकर पर निर्भर हैं जो समय पर नहीं मिल रहा. पॉकिट की RWA का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक और जल बोर्ड के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन पिछले 6 महीनों में कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है. पानी की लाइन डली हुई है, जल बोर्ड का पानी नहीं पहुँच रहा है. पुरुष दिन-रात पानी लाते हैं और महिलाएं टंकर के लिए घंटों इंतजार करती हैं, लेकिन पानी का टंकर नहीं मिलता. चुनावी वादों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. दिल्ली सरकार और जल बोर्ड विभाग भी आम जनता के दर्द को सुनें.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top