Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
जम्मू-कश्मीर के दैनिक वेजर्स ने न्यूनतम वेतन के पूर्ण लागूकरण और नियमितीकरण की मांग
WMWaqar Manzoor
Nov 06, 2025 11:47:08
Members of the All Daily Wagers J&K Sangarsh Samiti, including the Kupwara District Cook union (Department of Education), staged a protest demonstration at Chinar Park Handwara on Thursday, demanding implementation of the Minimum Wages Act and regularisation of their services. The protesters expressed strong resentment over what they termed as prolonged government apathy towards their genuine demands. “We have been serving for years without any job security or fair wages. The government’s silence has pushed our families into financial distress,” said one of the protesters. Another protester remarked, “We are not asking for anything extraordinary — only what we rightfully deserve under the law. The Minimum Wages Act must be implemented in letter and spirit.” Urging the administration to act swiftly, the protestors demanded regularisation of their services and strict enforcement of minimum wage laws across Jammu and Kashmir. They also appealed to Chief Minister Omar Abdullah and Education Minister Sakina Itoo to personally intervene and resolve the long-pending issues of daily wagers without further delay.
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Nov 06, 2025 13:58:15
Ajmer, Rajasthan:अजमेर/ आलमी मशहूर दरगाह ख्वाजा साहब, अजमेर के मुख्य आस्ताना शरीफ़ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के मुद्दे पर दिल्ली उच्च न्यायालय में 6 नवम्बर को सुनवाई हुई। अदालत ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए निर्देश दिए हैं कि सीसीटीवी कैमरे हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के मुख्य मज़ार को प्रदर्शित किए बिना लगाए जाएँ। दरगाह कमेटी के अधिवक्ता यादवेन्द्र जादौन ने जानकारी दी कि सैयद मेराज चिश्ती द्वारा प्रस्तुत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीसीटीवी कैमरे की स्थापना और दरगाह कमेटी की नियुक्ति संबंधी से अन्य सभी बिन्दुओं को न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया। न्यायालय ने यह भी कहा कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देशों एवं सुरक्षा व निगरानी के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे आवश्यक हैं। अतः आस्ताना शरीफ़ में मुख्य मज़ार को प्रदर्शित किए बिना कैमरे लगाए जाएँ। साथ ही दरगाह कमेटी के गठन से संबंधित निर्देश भी जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व अजमेर न्यायालय द्वारा भी आस्ताना शरीफ़ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के आदेश जारी किए गए थे, जिन पर खादिम समुदाय द्वारा आपत्ति व्यक्त की जा रही थी। इसी विषय में सैयद मेराज चिश्ती द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता छाया सरकार के माध्यम से याचिका दायर کی गई تھی, जिसमें भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय तथा कार्यालय नाज़िम, दरगाह ख्वाजा साहब को पक्षकार बनाया गया था। भारत सरकार की ओर से अधिवक्ता अमित तिवारी ने पक्ष रखा।
2
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 06, 2025 13:57:51
Barmer, Rajasthan:हाइवे हादसों से सबक: बाड़मेर में एनएच-68 किनारे से हटाए गए अतिक्रमण, रास्ता हुआ मुक्त राज्य भर में लगातार हो रहे हाइवे हादसों ने आखिरकार प्रशासन को चेतने पर मजबूर कर दिया है। सड़क सुरक्षा को लेकर लंबे समय से उठ रहे सवालों और बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए अब प्रशासन ने हाइवे किनारे के स्थायी और अस्थायी अतिक्रमणों पर सख्ती शुरू कर दी है。 इसी क्रम में बाड़मेर शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 (NH-68) पर बुधवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। नगर परिषद और राजमार्ग प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने दोनों तरफ की सर्विस लाइन पर बने अतिक्रमणों को जेसीबी से हटाकर रास्ते को मुक्त कराया। कई जगहों पर दुकानदारों, वाहन मरम्मत केंद्रों और अस्थायी ठेलों ने सड़क किनारे कब्जा कर रखा था, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा था बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर की जा रही है। हाल के महीनों में हाइवे पर बढ़ते हादसे, बेतरतीब पार्किंग और संकरे मोड़ों ने चिंता बढ़ाई थी। स्थानीय नागरिकों ने भी इन अव्यवस्थाओं पर बार-बार आवाज उठाई थी। प्रशासन ने अब स्पष्ट कर दिया है कि हाइवे या सर्विस लेन पर कोई भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनएच-68 के किनारों को खाली करवाने की इस कार्रवाई को लेकर लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है। जहां आमजन ने राहत की सांस ली है, वहीं कुछ व्यापारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाई है। फिलहाल, यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा के लिहाज़ से एक स्वागतयोग्य कदम माना जा रहा है देर से ही सही, पर प्रशासन ने हादसों से सबक तो लिया है。
1
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 06, 2025 13:57:15
Lucknow, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश सरकार इस वर्ष हज यात्रा में जाने वाले 17,226 जायरीन की सेवा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए 150 राज्य हज इंस्पेक्टरों की नियुक्ति करने जा रहा है करीब 550 सरकारी कर्मचारियों ने आवेदन किया है। जिनको चयन हेतु 16 नवंबर को परीक्षा और नवंबर के चौथे सप्ताह में इंटरव्यू होंगे। यूपी सरकार ने इस वर्ष हज यात्रा में जाने वाले प्रदेश के 17,226 जायरीन की सेवा सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 150 राज्य हज इंस्पेक्टरों (State Haj Inspectors) की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन इंस्पेक्टरों का चयन पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी कर्मचारी को मौका देने के लिए हज कमेटी आफ इंडिया ने आवेदन करने की अंतिम बढ़ाकर सात नवंबर कर दी है पहले अंतिम तिथि तीन नवंबर थी अब तक 550 लोग इसमें आवेदन कर चुके हैं चयनित हज इंस्पेक्टरों को हज यात्रा के दौरान सऊदी अरब में तैनात किया जाएगा, जहां वे राज्य के हाजियो की मदद जिसमें महिलाओं के लिए महिला हाजी इस्पेक्टर और पुरुष के लिए पुलिस हज इस्पेक्टर को तैनात किया जाएगा इनका काम इंस्पेक्टरों को डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम, मोबाइल एप्लिकेशन, और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग सिस्टम के माध्यम से यात्रियों की निगरानी और सहायता करने के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही, हर हज इंस्पेक्टर को यात्रियों के समूह की संपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा, हज यात्रियों के लिए मेडिकल कैंप, सूचना केंद्र और शिकायत निवारण केंद्र भी सऊदी अरब में स्थापित किए जाएंगे, जिनकी निगरानी यही इंस्पेक्टर करेंगे
4
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 06, 2025 13:56:25
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - भिवाड़ी के सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से viral हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति हाथों में हथियार लेकर भीड़ के बीच में फायरिंग करता नजर आ रहा है। भीड़ के बीच में ही एक डांसर डांस करती हुई दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ हजारों की भीड़ मौके पर दिखाई दे रही है, तभी भीड़ के बीच में एक व्यक्ति बंदूक से फायरिंग का अपना दबदबा बनाते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती, लेकिन सूत्रों की माने तो ये वायरल वीडियो चोपानकी थाना इलाके के जोड़ियां गांव का है, जहाँ पर 23 अक्टूबर को एक मुस्लिम समुदाय के यहां शादी थी, शादी के दौरान ही इस डांसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, सूत्रों की माने तो ये हर्ष फायरिंग करने वाले युवक जोड़ियां गांव के ही बताए जा रहे है, हालांकि इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस की माने तो थानाधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि इस तरह के वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है, वायरल वीडियो की जाँच करवाई जाएगी, साथ ही इसमें जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है उसकी पहचान कर पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
3
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 06, 2025 13:55:43
Patna, Bihar:पटना भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का बयान उन्होंने पहले चरण के मतदान पर कहा कि रुझान से लग रहा है कि जनता ने तय कर लिया है कि फिर से एनडीए की सरकार लाना है और इसके लिए हम पूरे बिहार के लोगों का आभार प्रकट करते हैं. विकास और अब हम लोग दूसरे चरण के चुनाव के लिए लगे हुए हैं. खेसारी लाल यादव ने कहा है कि राम मंदिर में पढ़ के हम प्रोफेसर नहीं बन सकते हैं तो तो इसका जवाब देते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा गाना सुनकर आपका कोई प्रोफेसर बन जाएगा तुम फिल्म बनाते हो तुम्हारा फिल्म देखकर कोई प्रोफेसर बन जाएगा सिनेमा घर जिसमें फिल्म चलाया जाता है उसमें फिल्म देखकर कोई प्रोफेसर बन जाएगा हर संस्थान का अपना अलग विषय है. अलग काम है जहां जहां पर लोग पढ़ कर प्रोफेसर बनते हैं वह विद्यालय भी है वह यूनिवर्सिटी भी है. यह राम मंदिर के पीछे क्यों पड़े हुए हैं हमको समझ में नहीं आ रहा है. आप लोग उनसे पूछिए शांति से उससे पूछिए प्यार से की भैया यहां एयरपोर्ट है तो आप क्या चाहते हैं कि एयरपोर्ट को तोड़कर कॉलेज बना दे जहां मंदिर टूटा था वहां मंदिर ही बना तो आपको क्या दिक्कत है. जहां अगर कहीं-कभी भी यूनिवर्सिटी टूटी होती तो वहां यूनिवर्सिटी बनती. जब वह राम मंदिर ही था और राम मंदिर ही बना तो वह सवाल क्यों खड़े कर रहे हैं आप ही लोग उनसे पूछिए. खेसारी लाल यादव ने कहा है आप भी पहले फिल्मों में मुसलमान का किरदार निभाते थे तो आप समर्थन करते थे तो उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं अभी भी मुसलमान का किरदार निभाता हूं मेरी अभी भी फिल्म आ रही है उसमें भी मैं मुसलमान का किरदार निभा रहा हूं. मैं मुसलमान का टोपी पहने या कोई भी बात पर मैं कुछ नहीं कह रहा हूं. लेकिन वह राम मंदिर के पीछे पड़े हुए हैं कि राम मंदिर के जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए तो मैं इस पर कह रहा हूं कि आप इसके पीछे क्यों पड़े हुए हैं. आपको क्या दिक्कत है राम मंदिर से पहले राम मंदिर था उसको किसी ने तोड़ा और हमको मौका मिला कोर्ट ने आदेश दिया और हमने राम मंदिर बनाया. ऐसा थोड़ी ना है कि वहां कोई यूनिवर्सिटी थी और हमने उसको तोड़कर राम मंदिर बनाया. भोजपुरी के गानों पर सवाल उठाते हुए पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा की खेसारी जी खेसारी जी के बारे में एक बात आप लोग जान जाइए बिहार में एक पैथोलॉजी यह आदमी थेथरोलॉजी वाला है. यह हर बात पर चित्र ही बताएगा इसके थे दर्पण का कोई इलाज नहीं है यह थे दर्पण करेगा जो रवि किशन जी ने काम किया इसे पूछिए कि रवि किशन जी ने आइफा जीता है तुम आईआई क्यों नहीं जीते. नेशनल अवार्ड रवि किशन जी ने जीता है आप क्यों नहीं जीते यह भी सवाल उनसे पूछिए. रवि किशन जी ने ग्रेजुएशन किया है मनोज तिवारी ने ग्रेजुएशन किया है तो तुमने क्यों नहीं किया. पूछेगा यह सब सवाल यह खाली थिएटर लॉजिक करने के लिए मुंह खुलता है मैं बस इससे यही कहना चाहता हूं कि तू शांति से बीते और बैठ के सोच की क्या बोल रहा है क्यों बोल रहा है क्या बोला जाए वह छोटा भाई है किसी को कोई दिक्कत नहीं है आप चुनाव लड़ो कोई भी चुनाव लड़ता है तो अपने विरोधी का विरोध करता है आप बीजेपी का विरोध करो निरहुआ का विरोध करो नीतीश जी का विरोध करो मोदी जी का विरोध करो अचानक किसको राम मंदिर का कहां से याद आ जाता है. प्रियंका गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाया है तो उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी हो या राहुल गांधी हो इनका बस यही काम है कि जहां यह जीते हैं वहां सब ठीक रहता है जहां हार जाते हैं वहां गलत होता है यह सब राज उनका पुराना राग है जो यह अलपटे रहते हैं. बाइट : दिनेश लाल यादव, नेता, बीजेपी
1
comment0
Report
Nov 06, 2025 13:54:47
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 06, 2025 13:54:34
Madhubani, Bihar:मधुबनी में आज गर्जी प्रियंका गांधी। प्रियंका गांधी आज बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के अरेर स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी नलिनी रंजन झा उर्फ रूपन झा हैं। प्रियंका गांधी बेनीपट्टी उम्मीदवार नलिन रंजन झा के पक्ष में आयोजित जन सभा को संबोधित की। चुनावी सभा में कोने कोने से हजारों लोग पहुंचे। प्रियंका गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि मोदी जी को अपने चुनावी भाषण में सिर्फ बैनर पोस्टर ही दिखते हैं मोदी जी कहते हैं जो कभी राहुल गांधी को पोस्ट में छोटा कर दिया तो कभी तेजस्वी यादव को छोटा कर दिया,उनको बेरोजगारी और पलायन से कोई लेना-देना नहीं है साथ ही प्रियंका गांधी ने वोट चोरी के मामलों पर भी जमकर बोली।प्रियंका गांधी ने कहा है राहुल गांधी ने कल वोट चोरी का किस तरीके से खुलासा किया वह आप सबके सामने है। प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में महिलाओं को मिलने वाले 3000 रुपया का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों को जिस तरीके से कर्नाटक में 3000 दिया जाता है उसी तरीके से हम बिहार में भी देना चाहते हैं साथ ही साथ महिलाओं को जो वृद्धा पेंशन है उसको भी हम 2500 देना चाहते हैं।हर विधानसभा में रोजगार के लिए उचित व्यवस्था करना चाहते हैं। प्रियंका गांधी ने एक बड़ा चुनावी घोषणा भी किया है उन्होंने कहा अगर हमारी सरकार बनती है तो हम 25 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड भी मुहैया कराएंगे।उन्होंने बेनीपट्टी से कांग्रेस प्रत्याशी नलिनी रंजन झा को भारी मतों से जिताने की अपील की साथ ही बिस्फी से राजद प्रत्याशी आसिफ अहमद,खजौली से राजद प्रत्याशी ब्रजकिशोर यादव सहित सभी महागठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से जीत के लिए अपील की।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 06, 2025 13:54:14
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव में पुलिस ने अवैध लॉटरी संचालन करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहमद शाहिद, शाहरुख़ खान, अकबर अली, कैसर अंसारी और मोहम्मद जानू के रूप में हुई है जो सभी देवघर जिले के निवासी बताए गए हैं। वही सूचना मिलने पर वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोविंदपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से करीब 50 लाख रुपये के लॉटरी टिकट, 11 हजार 650 पार्सल प्लास्टिक पैक टिकट, दो लैपटॉप, तीन प्रिंटर, कई मोबाइल फोन, दो स्टेपलर मशीन और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी बड़े स्तर पर अवैध लॉटरी टिकटों की छपाई, पैकिंग और सप्लाई का काम करते थे, जो विभिन्न जिलों में भेजे जाते थे। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी मिले हैं, जिनसे इस अवैध कारोबार के नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। धनबाद पुलिस ने पूरे मामले में BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 06, 2025 13:52:07
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा के मुंडावर ग्राम पंचायत के मातौर गांव में आयोजित राजस्थान सरकार के जनसेवा अभियान के तहत लगने वाला सेवा शिविर लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। ग्राम पंचायत में सुबह से ही ग्रामीण विभिन्न समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे मगर शिविर औपचारिकता तक सीमित दिखाई दिया। लोगो का आरोप था कि शिविर में मौजूद अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाने की बजाय मोबाइल फोन में व्यस्त रहे। शिविर स्थल पर ग्रामीणों के लिए न तो ग्रामीणों के बैठने की उचित व्यवस्था थी और न ही पीने के पानी की सुविधा, जो अधिकारी मौजूद थे वे आपस में बातचीत करने या मोबाइल पर व्यस्त रहने में लगे रहे। कई ग्रामीण निराश होकर वापस लौट गए। ग्रामीणों ने बताया कि वे बिजली बिल सुधार, पेंशन स्वीकृति, भूमि संबंधी प्रकरण, जनाधार कार्ड अपडेट जैसे कामों के लिए सुबह से इंतजार कर रहे थे, लेकिन किसी भी विभाग के अधिकारी ने गंभीरता नहीं दिखाई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top