Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001

चित्तौड़गढ़ में जलझूलनी एकादशी मेले की धूमधाम, जानें खास बातें!

ASABHISHEK SHARMA1
Aug 29, 2025 04:31:39
Chittorgarh, Rajasthan
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले में मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलियाजी में 2 से 4 सितंबर तक वार्षिक जलझूलनी एकादशी मेला धूमधाम से आयोजित होगा। मंदिर मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को अभ्यास शोभायात्रा और रात में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। 3 सितंबर को मुख्य दिवस पर राजभोग आरती के बाद भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो झांकियों और लाव-लश्कर के साथ स्नान घाट पहुंचेगी, जहां भगवान को जल में झुलाया जाएगा। 4 सितंबर को समापन समारोह में दिव्यांगों को मोटराइज्ड स्कूटी वितरित की जाएगी। दोनों दिन आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेले में बेरिकेटिंग, पेयजल, पार्किंग और सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए निशुल्क पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। पुलिस, होमगार्ड और प्राइवेट सिक्योरिटी भी तैनात रहेगी। बाईट - प्रभा गौतम ......... सीईओ मन्दिर मंडल बाईट - शिव शंकर पारीक ......... प्रशासनिक अधिकारी
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
Aug 29, 2025 06:50:25
Pali, Rajasthan:
रोहट (पाली) इन्फॉर्मर – बालाराम हरावास 98299 10478 जिला रिपोर्टर – संदीप राठौड़ 95098 22229 @Palisandeep_ | @BalaramHarawas रोहट से बड़ी खबर अंतिम संस्कार का सफर दूसरे दिन भी हुआ कठिन, अर्थी को कंधों पर उठाकर ग्रामीणों ने बहते पानी से पार किया रास्ता, श्मशान घाट पर जाने वाले मार्ग पर गुहिया बाला रपट पर दो फीट पानी - जान जोखिम में डालकर अर्थी सहित गुज़रे ग्रामीण, श्मशान घाट पूरी तरह जलमग्न, अंतिम संस्कार करना हुआ मुश्किल, जेसीबी से मिट्टी डालकर बनाई अस्थायी जगह - तब जाकर हुआ संस्कार, अरटिया गांव के सुथार समाज के श्मशान घाट का मामला, लगातार दूसरे दिन अंतिम यात्रा बनी ग्रामीणों के लिए परेशानी, भाकरीवाला ग्राम पंचायत के अरटिया के ग्रामीणों ने उठाई पक्का पुल बनाने की मांग ।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Aug 29, 2025 06:50:17
Raipur, Chhattisgarh:
भारत सरकार के नीति आयोग और छत्तीसगढ़ शासन की ओर से “फॉस्टरिंग मेंटरशिप इन एजुकेशन: ए पाथवे टू इक्विटी” विषय पर एक राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया. रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल शामिल हुए. साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से आए सचिव और वरिष्ठ अधिकारी कार्यशाला में मौजूद रहें. इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में वंचित तबकों के छात्रों के लिए मार्गदर्शन और मेंटरशिप को मजबूत करना है. कार्यशाला में इस बात पर जोर दिया गया कि छात्रों के लिए एक संगठित मेंटरशिप कार्यक्रम बेहद ज़रूरी है. ऐसा कार्यक्रम छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन, भावनात्मक सहारा और सामाजिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता देगा... बाइट- डॉ वी के पॉल, सदस्य, नीति आयोग बाइट- ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़......
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Aug 29, 2025 06:50:13
Jaipur, Rajasthan:
\\Bसहकारिता AC कांड में अफसरों को कठोर कार्रवाई से बचाने की कोशिश,16 सीसी के बजाय 17 सीसी में थमाई चार्जशीट \\B\\B\\B \\Bआशीष चौहान,\\B \\Bजयपुर-\\B सहकारिता AC कांड में अफसरों को कठोर कार्रवाई से बचाने की कोशिश की गई.अफसरों को मेहरबानी दिखाते हुए विभाग ने उनकी चार्जशीट ही बदल दी,जिससे इन अफसरों पर सिर्फ दिखावे की कार्रवाई हो सके.आखिरकार अफसरों को AC कांड में कैसे पसीना आने से बचाया जा रहा है,देखिए इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में! \\Bउमस में पसीना आने से बचाने की कोशिश सफल-\\B उमस भरे मौसम के बीच सहकारिता में अफसरों को पसीना ना आए,इसके लिए विभाग ने चार्जशीट ही बदल दी.सहकारिता AC कांड में अफसरों को कठोर कार्रवाई से बचाने की कोशिश की गई.बिना अनुमति एसी लगाने वाले 4 दोषी अफसरों की विभाग ने चार्जशीट बदल दी.पहले अधिकारियों को 16 CC में चार्जशीट देनी थी,लेकिन अचानक से इन दोषी अफसरों पर मेहरबानी हुई और तुरंत चार्जशीट 17 सीसी में बदल गई.विभाग ने SLBC MD जितेंद्र प्रसाद शर्मा,एडिशनल रजिस्ट्रार 2 संदीप खंडेलवाल,सहकारिता एडिशनल रजिस्ट्रार बैंकिंग सुरेंद्र सिंह राठौड़,अपैक्स बैंक MD संजय पाठक की चार्जशीट बदली गई.16 CC की चार्जशीट में कठोर कार्रवाई का प्रावधान,जबकि 17 CC की चार्जशीट में इतना कठोर प्रावधान नहीं.इसी वजह से अफसरों की चार्जशीट ही बदली दी गई.अब विभाग ने सवाल ये उठता है? कि आखिरकार इन चारों अफसरों पर कौन कौन मेहरबान है. विभाग ने तत्कालीन संयुक्त रजिस्ट्रार प्रशासन सुरभि शर्मा को भी बिना अनुमति एसी लगाने पर नोटिस थमाया है. \\B16 सीसी के तहत कार्रवाई का प्रावधान-\\B राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण,अपील नियम, 1958 में 16 सीसी के तहत अनुशासनहीनता के लिए सरकारी कर्मचारी को दंडित किया जा सकता है. इसमें जांच प्रक्रिया का पालन करके कर्मचारी को सुनवाई का मौका दिया जाता है और यदि वह दोषी पाया जाता है. तो उस पर गंभीर दंड लगाया जाता है. जैसे वेतन वृद्धि रोकना या सेवा से बर्खास्त करना,निलंबन. इस नियम के तहत कार्रवाई से पहले कर्मचारी को अपना पक्ष रखने और बेगुनाही साबित करने का अवसर दिया जाता है.16 सीसी की चार्जशीट दोषी कर्मचारी को डीओपी से मिलती है. \\B17 सीसी के तहत कार्रवाई का प्रावधान-\\B राजस्थान सिविल सेवा आचरण नियम, 1958 में 17 सीसी के तहत किसी सरकारी कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है,लेकिन 16 सीसी के मुकाबले कम.इसके तहत निलंबन,पदोन्नति रोकना,या आर्थिक नुकसान की वसूली शामिल हो सकती है.17 सीसी की चार्जशीट संबंधित विभाग से दोषी कर्मचारी को थमाई जाती है. \\Bकिसने किसके दफ्तर में लगवाया एसी-\\B SLBC MD जितेंद्र प्रसाद शर्मा ने एडिशनल रजिस्ट्रार 2 संदीप खंडेलवाल के दफ्तर में,अपैक्स बैंक MD संजय पाठक ने एडिशनल रजिस्ट्रार बैंकिंग सुरेंद्र सिंह के ऑफिस में बिना अनुमति के एसी लगवाई.हालांकि अभी तो नेहरू सहकार भवन में बिना वित्त विभाग की स्वीकृति के एसी लगाने वाले अफसरों पर भी गाज गिरेगी,लेकिन गाज गिरने से पहले सहकारिता विभाग में अफसरों को कठोर कार्रवाई से बचाया जा रहा है.बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार किसकी सिफारिश से चार्जशीट बदली गई. इस खबर की फीड ओएफसी से\\B JPR_COOPERATIVE_R\\B स्लग से भेजी गई है। कुछ शाट्स 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 29, 2025 06:49:53
Sikar, Rajasthan:
सीकर इकोलॉजी पार्क में मिला नवजात का भ्रूण, इलाके में फैली सनसनी नवजात के भ्रूण को श्वान (कुत्तों) ने नोंचा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के भ्रूण को पहुंचाया अस्पताल की मोर्चरी एंकर... सीकर के सदर थाना इलाके के सालासर रोड स्थित इकोलॉजी पार्क एंड बर्ड सेंचुरी में बने वॉकिंग वे के पास झाड़ियां में आज सुबह एक नवजात का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इकोलॉजी पार्क की झाड़ियां में नवजात के भ्रूण को पड़ा देख पार्क में सुबह घूमने आए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इकोलॉजी पार्क की झाड़ियां में पड़े नवजात के भ्रूण के शव को कुत्तों (श्वान) ने नोंच रखा था। सूचना पर सदर थाना पुलिस से मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद नवजात के भ्रूण को पोस्टपार्टम के लिए एसके अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। सदर थाने के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि आज सुबह वन विभाग के सुभाष बाजिया ने पुलिस थाने पर सूचना दी कि नानी गांव स्थित इकोलॉजी पार्क में एक नवजात का भ्रूण पडा है, जिसे कुत्ते नोंच रहे है। सूचना पर यहां आकर देखा तो यहां एक नवजात का भ्रूण पडा हुआ था जिसके शव को कुत्तों ने नोंच रखा था। जिस पर नवजात के भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार किसी ने नाजायज पहचान छुपाने के लिए नवजात के भ्रूण को यहां फेंका है। नवजात के भ्रूण को कुत्तों ने कई जगह से नोच रखा है जिसके चलते यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ कि भ्रूण लड़के का है या लड़की का, पोस्टमार्टम के बाद ही चिकित्सा मामले में पूरी जानकारी दे पाएंगे। बाइट - नरेश कुमार एएसआई सदर थाना पुलिस सीकर।
0
comment0
Report
Aug 29, 2025 06:49:47
Arizi Munjabta, Uttar Pradesh:
Auraiya औरैया को जालौन से जोड़ने वाले शेरगढ़ घाट यमुना पुल को 5 दिनों के लिए किया गया बंद ।लोगों को हो रही भारी दिक्कत। पुल की मरम्मत के बाद लोड टेस्टिंग के लिए पुल को किया गया बंद। औरैया के शेरगढ़ घाट का मामला
2
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 29, 2025 06:49:42
Pakhanjur, Chhattisgarh:
place --पखांजूर एंकर, कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत छोटेबोदेली के सचिव से सरपंच, वार्डपंच व ग्रामीण खासे परेशान हैं। परेशानी का कारण उसका शराब पी कर घूमना और पंचायत मुख्यालय में नहीं आना है। सचिव किसी कार्य के के लिए अपने घर बुलाता है। वहां भी इस कदर नशे में धुत रहता है कि बात करते करते अचानक कुर्सी में ही सो जाता है। पंचायत के लोगों इसका वीडियो भी बनाया है, जिसमें वह कुर्सी में सोते दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। सरपंच केदूर पोटाई ने बताया जब से सचिव दिग्विजय साहू की यहां पोस्टिंग हुई है तब से वह मुख्यालय नहीं आया है। 15 अगस्त को भी झंडा फहराने पंचायत मुख्यालय नहीं आया। हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने ग्रामीण भटकते रहते हैं। प्रधानमंत्री आवास के जीओ टेगिंग के लिए भी वह गांव नहीं आता है जिससे कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। सभी कार्य के लिए वह अपने निवास चारगांव बुलाता है। जब उसके निवास पहुंचो तो वह नशे में धुत रहता है। बात करते करते कुर्सी में ही सो जाता है। कभी कभी तो लगता है उसे हार्ट अटैक आ गया है। कुछ देर बाद फिर उठता है और एसी ही हरकत करता रहता है। सभी लोग परेशान हैं। सचिव के खिलाफ जनपद पंचायत सीईओ कोयलीबेड़ा से तीन बार और एक बार जनदर्शन में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आजतक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कोयलीबेड़ा जनपद सीईओ उदय नाग ने कहा सचिव के स्थानांतरण प्रस्ताव बना कर जिला स्तर पर भेजा जा चुका है। बाईट 01 केदुरम पोटाई, सरपंच ग्राम पंचायत छोटेबोदेली
2
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 29, 2025 06:49:20
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - BREKING जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़ बास- लोकेशन-किशनगढ़ बास (खैरथल) इन्फॉर्मर-आसिफ खान (9983521500) तिजारा रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) Twitter:@kuldeepmaw75614 @aasifkhan24news खैरथल जिले के मांचा गांव का लाल, 294 आर्म्ड वर्कशॉप बटालियन हिसार में तैनात ईश्वर प्रसाद का बुधवार रात सड़क हादसे में निधन हो गया। शुक्रवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर उनके पैतृक गांव मांचा पहुंचा, पूरा इलाका शोक में डूब गया। अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गांव की गलियां भारत माता की जय और शहीद अमर रहें के नारों से गूंज उठीं। अपने पिता की पार्थिव देह को देख कर आठ वर्षीय बेटे रजत की चीख-पुकार ने हर आंख को नम कर दिया। मां सरला देवी, पत्नी बिंदिया और छह वर्षीय बेटी रितु की हालत देख कर लोगों की रूह कांप उठी। बताया जा रहा है कि ईश्वर प्रसाद ड्यूटी के बाद हर रोज़ की तरह 7 अगस्त की रात को अपनी बाइक से क्वार्टर लौट रहे थे, रास्ते में अचानक एक नीलगाय से टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल ईश्वर को तत्काल दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार रात 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। जैसे ही निधन की सूचना गांव पहुंची, शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। ईश्वर प्रसाद का विवाह 2015 में बिंदिया देवी से हुआ था। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। उनके पिता रामनिवास भी सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जवान के निधन से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा मांचा गांव गहरे शोक में है। सभी ने एक सुर में कहा कि ईश्वर प्रसाद जैसे समर्पित जवान की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती। वही शहीद ईश्वर प्रसाद को सेना की तरफ से गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खेरिया और सेना के कई अधिकारी सहित पूर्व सैनिक मौजूद रहे। बाइट. सूबेदार बीरपाल। बाइट. शहीद के पिता
1
comment0
Report
RSRanajoy Singha
Aug 29, 2025 06:48:40
Malda, West Bengal:
মালদার গাজলে একটি কারখানায় আয়কার দপ্তরের অভিযান। কারখানার গেটে দাঁড়িয়ে রয়েছে কেন্দ্রীয় বাহিনী ্
1
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 29, 2025 06:47:24
Chamba, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए निकले हैं. चंबा के लिए रवाना होते हुए उन्होंने कई क्षेत्रों में प्रभावितों से मुलाक़ात की. राजस्व मंत्री के आपदा प्रभावित इलाक़े में पहुंचने के बाद क्षेत्र के लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. भारी बारिश के चलते जिला चंबा में भारी नुक़सान हुआ है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
4
comment0
Report
SSsubhash saheb
Aug 29, 2025 06:46:42
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - धमतरी पुलिस की कार्रवाही - हेरोइन के साथ तीन युवक गिरफ्तार एंकर..... धमतरी पुलिस ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.... सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रिसाई पारा कोडूमल धर्मशाला के पास पुलिस ने दबिश देकर मुकेश कुमार, मुज्जमिल उर्फ मज्जू और सैय्यद नसीम खान को पकड़ लिया.... ये तीनों युवक बेखौफ अंदाज़ में मादक पदार्थ हेरोइन बेचने का धंधा कर रहे थे.... वही पुलिस की कार्रवाई में आरोपियों के पास से 13.6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 63 हज़ार रुपये आँकी गई है..... इसके अलावा पुलिस ने नगद रकम और मोबाइल फ़ोन भी ज़ब्त किए..... जब्त माल की कुल क़ीमत 98 हज़ार रुपये से अधिक बताई जा रही है.... वही सीएसपी धमतरी अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि युवक इलाके में चिट्टा बेचने की कोशिश कर रहे है.... सूचना मिलते ही तत्काल टीम भेजकर दबिश दी गई और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाईट - अभिषेक चतुर्वेदी सीएसपी धमतरी
3
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 29, 2025 06:46:34
Udaipur, Rajasthan:
सलूम्बर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के पायरा निवासी शिक्षक वीर भद्र सिंह, जो गुरुवार सुबह स्कूल जाते समय पानी के तेज बहाव में सरनी नदी में बह गए थे, उनका शव 23 घंटे बाद बरामद हुआ। पुल से कुछ दूरी आगे बने एनिकट के पास शव दिखाई दिया, जिसे एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने बाहर निकाला।। शव बरामद होने की सूचना के बाद मौके पर एडीएम राजनलक्ष्मी गहलोत, सलूंबर तहसीलदार मयूर शर्मा, थाना अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। गमगीन माहौल में शिक्षक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पायरा में किया गया, जहां बड़ी संख्या में शिक्षा जगत से जुड़े लोग और आसपास के ग्रामीण शामिल हुए। गुरुवार सुबह हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। शव मिलने के बाद शिक्षा जगत सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वीर भद्र समोड़ा स्कूल में शिक्षक थे व स्कूल जाते समय पूल पार करने के दौरान हुए थे हादसे का शिकार
3
comment0
Report
Aug 29, 2025 06:46:28
Puranpur, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के थाना दियूरियां कला क्षेत्र के गांव दियोहना पट्टी निवासी देशराज पुत्र ओमप्रकाश ने अपनी बहन की हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। देशराज ने बताया कि उसकी बहन पुष्पा देवी का विवाह वर्ष 2010 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ा सेमनगर निवासी सूरजपाल पुत्र भगवान दास के साथ हुआ था। शादी में परिजनों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज दिया था।अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी हत्या लगा आरोप
4
comment0
Report
SPSatya Prakash
Aug 29, 2025 06:46:23
Raipur, Chhattisgarh:
बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक पर चाकू और रॉड से हमला. युवक के सिर पर किया चाकु से वार. घायल युवक से रुपए भी छीने. टिकरापारा इलाके के अरहान, दानिश और एहफाज नाम के बदमाशों पर चाकूबाजी का आरोप. आरोपियों के हमले में आलमीन बेग नाम का युवक बुरी तरह से जख्मी. संजय नगर स्थित मुस्लिम हॉल के पास की घटना. टिकरापारा थाना इलाके का मामला, पुलिस कर रही बदमाशों की पतासाजी.....
4
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 29, 2025 06:46:06
Patna, Bihar:
पटना रिपोर्टर : Sunny राजधानी पटना में लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को लेकर सीएम नीतीश कुमार शिलान्यास कर रहे हैं और इसी कड़ी में राजधानी पटना के मन्दिरी नाला को मरीन ड्राइव से जोड़ा जाएगा... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया है अगले 2 वर्षों में यह सड़क बनाकर तैयार होगा जिससे राजधानी के लाखों आबादी को फायदा होगा.... 52 करोड़ 28 लाख की लागत से मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क को जेपी गंगा पथ से जोड़ने के लिए संपर्क पथ का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क 600 मीटर लंबी होगी, जिससे फरवरी 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बन जाने से नेहरू पथ की सीधी कनेक्टिविटी जेपी गंगा पथ से हो जाएगी। अब इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भी जेपी गंगा पथ पर जाया जा सकेगा। इससे शहर वासियों को PMCH, NMCH, गायघाट, कंगाघाट, गुरुद्वारा और दीदारगंज आने-जाने में सुविधा होगी। WT, visual...
3
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 29, 2025 06:45:54
Patna, Bihar:
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर कहा हमला करते हुए कहा कि बिहार सीता माता की धरती है और सीता माता की धरती पर माता का अपमान इन लोगो ने किया है बाइट---- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री   केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता को गाली देकर बिहार को और बिहार के वैभव को कल राजद और कांग्रेस वालों ने तारतार कर दिया. राजद और कांग्रेस के नेता कभी प्रधानमंत्री और कभी उनकी माता जी को इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों के साथ उनको अपमानित करते हैं यह घोर निंदनीय है राजद और कांग्रेस वाले तुम्हारी पार्टी और तुम्हारे नेता को इसका परिणाम भुगतना ही होगा बाइट---- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मां सीता को अपमानित किया गया पीएम की मां को अपशब्द कहकर आरजेडी ने अपना चाल चलन चरित्र को दिखाया है वैसी मां को अपशब्द कहा गया है जिसने दूसरे घरों में बर्तन मांज कर शेर पुत्र नरेंद्र मोदी को जन्म दिया है उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जो विकास का भगीरथ है बाइट---- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय ने  कहा कि जहां माता का अपमान होता है वहां विनाश होता है  तेजस्वी और राहुल गांधी ने रिहर्सल कराकर इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करवाई है. विनाश काले विपरीत बुद्धि  बाइट---- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top