Back
जयपुर मानवाधिकार आयोग ने IIM छात्र मौत पर लिया संज्ञान
VSVishnu Sharma
Sept 10, 2025 14:20:36
Jaipur, Rajasthan
Vishnu Sharma, Jaipur: जयपुर
राज्य मानवाधिकार आयोग ने IIM छात्र की मौत पर लिया प्रसंज्ञान
आयोग ने उदयपुर एसपी, कलेक्टर, आईआईएम प्राचार्य को जारी किया नोटिस
आईआईएम छात्र फरहत मोहम्मद की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी
आयोग ने कहा जीवन अमूल्य है छात्र की मृत्यु परिवार के लिए आर्थिक और दुखद पहलू है
आयोग ने घटना से संबंधित तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रगति रिपोर्ट मांगी है
मामले में आयोग में अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को रखी गई है
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowSept 10, 2025 17:16:22Bihar:
समस्तीपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के नाइट गार्ड को गोली मारकर किया जख्मी, चुनावी रंजिश में गोली मारने जताई आशंका ।जांच में जुटी पुलिस
एंकर :समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकड़ा में बुधवार शाम बदमाशों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमदपुर सकड़ा के नाइट गार्ड को गोली मारकर जख्मी कर दिया है ।जख्मी गार्ड की पहचान महमदपुर वार्ड नंबर तीन निवासी उमेश कुमार यादव के रूप में हुई है।गार्ड को को जांघ में गोली लगने से वे गंभीर रूप से जख्मी है।स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें दलसिंहसराय होते हुए समस्तीपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है।स्थानीय का बताना है कि दो अपराधी पहले से घात लगाए थे और घटना के बाद गाड़ी से फरार हो गए। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच में जुट गई है ।ग्रामीण पूर्व जिला पार्षद पूनम कुमारी का बताना है कि यह सरकारी विद्यालय में नाइट गार्ड का ड्यूटी करता है ड्यूटी के दौरान ही अपराधियों ने गोली मार दिया है पहले से इसकी पत्नी सरपंच उम्मीदवार रह चुकी है वर्तमान में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया उम्मीदवार के लिए तैयारी कर रही है । संभवत ऐसा लगता है कि चुनावी रंजिश की वजह से गोली मारी गई है । हालांकि कितनी की संख्या में अपराधी थे या जानकारी नहीं है लेकिन गांव बगल में ही है फायरिंग की आवाज सुनकर हम लोग जुटे थे तभी यह जख्मी हालत में जमीन पर गिरे हुए थे । हम लोगों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है ।
बाइट :पूनम कुमारी,पूर्व जिला पार्षद सदस्य
4
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 10, 2025 17:16:13Ujjain, Madhya Pradesh:
परिवहन और स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन उदय प्रताप सिंह ने महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी एवं सहायक प्रशासक गिरिश तिवारी द्वारा सम्माननीय का स्वागत एवं सत्कार किया गया।
बाइट - मंत्री उदय प्रताप सिंह
2
Report
ADArjun Devda
FollowSept 10, 2025 17:15:56Harda, Madhya Pradesh:
एंकर ग्राम डगांवाशंकर में नंगे बिजली तार से हादसे का खतरा, ग्रामीणों ने जताया विरोध
VO1 हरदा जिले के ग्राम डगांवाशंकर में बिजली व्यवस्था लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ग्रामीणों के मकानों के ऊपर से झूलते हुए 33 केवी के नंगे तार लगातार हादसे का खतरा बने हुए हैं। बीते दिन एक तार टूटकर टीन शेड पर गिरा, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
बाइट 01 शोभा बाई, महिला
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने मांग की है कि नंगे तारों को तुरंत हटाकर सुरक्षित दूरी से निकाला जाए और गांव में लगे जर्जर खंभों को बदलकर नए खंभे लगाए जाएं।
बाइट 02 महेंद्र काशिव भीम आर्मी और ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है तथा जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
3
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowSept 10, 2025 17:15:43Bettiah, Bihar:
Reporter _dhananjay dwivedi
Anchor _____ बेतिया से अच्छी खबर है जहां जिला प्रशासन ने नारी सुरक्षा को ले अनूठी पहल की है अब जिला में किसी भी महिला छात्रा युवती के साथ छेड़छाड़ हिंसा बाल विवाह अन्य अपराध करने वालों की खैर नहीं है इसके लिए बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को ले नारी सुरक्षा संकल्प अभियान का शुरुवात किए है शहर से लेकर गांव तक नुक्कड़ नाटक रथ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं हो महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है इसके लिए जिला मुख्यालय में डीएम एसपी सहित सभी पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर कर नारी सुरक्षा का संदेश दिए है महिलाओ की सुरक्षा उनके अधिकारों और समाज में सम्मानजनक स्थान हो इसके लिए यह अभियान चलाया गया है नारी सुरक्षा संकल्प नुक्कड़ रथ को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखा रवाना किया रथ गांवो में जाकर बाल विवाह दहेज प्रथा छेड़खानी साइबर अपराध और महिला अधिकारों जैसे विषयों पर जागरूक करेगी
बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया की नारी शक्ति सशक्त होगी तो समाज और राष्ट्र मजबूत होगा इस अभियान का उद्देश्य है हर बेटी बहन और महिला बिना भय के समाज में अधिकारों के साथ जी सके यह अभियान उनलोगो के लिए संदेश है महिलाओं के साथ किसी प्रकार का भेदभाव हिंसा असुरक्षा बर्दाश्त नही किया जाएगा महिलाएं शिक्षा रोजगार और नेतृत्व के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है उनको सुरक्षित वातावरण मिले उसके लिए जिला प्रशासन अभियान की शुरुवात की है
बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया की महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त है महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े उसके लिए बेतिया पुलिस महिलाओं के साथ खड़ी है महिलाओं के साथ छेड़खानी या किसी प्रकार का कोई अपराध होने पर दोषियों को नही बख्शा जाएगा महिलाएं बच्चियां निर्भय होकर समाज में योगदान दे उनके सुरक्षा के लिए हर स्तर पर बेतिया पुलिस सदैव तत्पर है महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर विमेन हेल्प डेस्क थानों में व्यवस्था की गई है
बेतिया जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का नारी सुरक्षा संकल्प अभियान महिलाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन की यह पहल समाज में महिलाओं की बराबर भागीदारी के लिए भी एक अनूठी पहल है
बाइट___ धर्मेंद्र कुमार _डीएम
1
Report
MSManish Singh
FollowSept 10, 2025 17:15:33Mumbai, Maharashtra:
date/-10.09.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor/-आज बड़हरा प्रखण्ड मुख्यालय पर एक दिवसीय राजद का धारना आयोजन बड़हरा विधानसभा के पूर्व राजद विधायक - सरोज यादव के नेतृत्व में किया गया। जिसमे आठसूत्री माँग रखा गया है।इस धारण प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा सरकारी सहयोग से बाढ़ पिड़ितों को मुआवजा दिलवाने हेतु एवं नया नाम जोड़ना है। इस धरना प्रदर्शन के दौरान प्रखंड परिसर के बाहर अफरा तफरी का माहौल रहा।साथ ही मुआवजा से वंचित बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने की मांग प्रमुख रूप से छाया रहा।राजद के इस धरना ने प्रखंड में काफी देर तक काम बाधित रहा।
बाइट/सरोज यादव(पूर्व विधायक बड़हरा)
0
Report
Khajani, Uttar Pradesh:
बीते 11 माह 9 दिनों से क्षेत्राधिकारी खजनी के पद पर
तैनात रहे उदय प्रताप सिंह को जिले में नई नियुक्ति मिली। प्रशासनिक व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिए सोमवार को देर शाम जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी राजकरन नैय्यर के द्वारा सर्किल आॅफिसर खजनी के स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ।
2017 बैच की पीपीएस टाॅपर शिल्पा कुमारी को खजनी सर्किल का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर खजनी में आयोजित एक सादे विदाई समारोह में क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारियों और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्मान सहित विदाई समारोह का आयोजन किया गया। लोगों ने क्षेत्राधिकारी को फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनकी कार्यशैली और मातहत कर्मचारियों के साथ उनके अच्छे व्यवहार की सराहना की।
2
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 10, 2025 17:02:45Jaipur, Rajasthan:
एवज पांचाल
जयपुर
अयोध्या की दीपावली पर जलेंगे जयपुर के गोमय दीपक।
इस बार अयोध्या में 26 लाख दीपों में शामिल होंगे राजस्थान के विशेष दीये।
डॉ. आचार्य राजानंद शास्त्री ने लिया जयपुर में तैयारियों का जायजा।
सांगानेर की पिंजरापोल गौशाला में बन रहे हैं हजारों गोमय दीपक।
जलने पर सुगंध फैलाएंगे हवन सामग्री युक्त गोमय दीपक।
गौ सेवा महोत्सव में अयोध्याधाम अध्यक्ष डॉ. शास्त्री का हुआ सम्मान।
गौ सेवा केवल परंपरा नहीं, पर्यावरण और मानवता का आधार – शास्त्री
दीपावली पर अयोध्या की दिव्यता में जयपुर का अनूठा योगदान।
एंकर
इस बार अयोध्या की दीपावली जयपुर के पवित्र योगदान से और भी खास होने जा रही है। अयोध्या में जलाए जाने वाले 26 लाख दीपकों में से हजारों गोमय दीपक राजस्थान की गोशालाओं, विशेष रूप से जयपुर के सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला में तैयार हो रहे हैं। ये दीपक विशेष रूप से गोबर व प्राकृतिक सामग्री से बनाए जा रहे हैं, जो जलने पर वातावरण में हवन सामग्री की सुगंध फैलाएंगे।
आज श्री रामलला अयोध्या जी सेवा समिति, अयोध्याधाम के अध्यक्ष डॉ. आचार्य राजानंद शास्त्री जयपुर पहुंचे और पिंजरापोल गोशाला में दीप निर्माण कार्य का जायजा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण व गौ पूजन से हुई। इसके बाद हुए गौ सेवा अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाया।
सांगानेर स्थित श्री कृष्णा मैरिज गार्डन में सामाजिक समरसता एवं गौ सेवा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कृष्णा पैराडाइज में हुए अभिनंदन समारोह में डॉ. शास्त्री का सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि गौ सेवा भारतीय संस्कृति, पर्यावरण और मानवता का आधार है और गौमय दीपक इसका सुंदर प्रतीक हैं।
बाइट- डॉ. आचार्य राजानंद शास्त्री अध्यक्ष, अयोध्याधाम, श्री रामलला अयोध्या जी सेवा समिति,
1
Report
JPJai Pal
FollowSept 10, 2025 17:02:26Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में मॉरिशस के प्रधानमंत्री व पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय शिखर वार्ता कल
1009ZUP_VNS_PM_MODI_VISIT
Dry Info...
वाराणसी में मॉरिशस के प्रधानमंत्री व पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय शिखर वार्ता कल होटल ताज गंगेज में.
पीएम मोदी कल सुबह 10:30 बजे पहुंचेंगे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सीएम योगी रहेंगे मौजूद.
पीएम के काफिले पर होगी गुलाब पंखुड़ियों की बारिश.
पुलिस लाईन से लेकर होटल ताज तक कुल 6 प्वाइंट पर होगा भव्य स्वागत.
अलग-अलग पॉइंट्स पर हुजूम के साथ मौजूद रहेंगे जिले के जनप्रतिनिधि.
ये हैं वो 6 पॉइंट्स जहां होगा स्वागत...
* पुलिस लाइन गेट: राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल और पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले की अगुवाई में सारनाथ और राजश्री मंडल के कार्यकर्ता तथा महिला मोर्चा।
* पुलिस लाइन चौराहा: प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ''दयालु'' की अगुवाई में बागेश्वरी और धुपचंडी मंडल के कार्यकर्ता।
* कचहरी चौराहा: पूर्व मंत्री और दक्षिणी विधानसभा के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी की अगुवाई में मध्यमेश्वर और काशी विश्वनाथ मंडल के कार्यकर्ता।
* डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौराहा (कचहरी): महापौर अशोक तिवारी और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा की अगुवाई में कैंट और रविदास मंडल के कार्यकर्ता।
* यूपी मोटर तिराहा: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और डॉ. वीणा पांडेय की अगुवाई में महामना और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के कार्यकर्ता।
* विवेकानंद तिराहा: एमएलसी धर्मेन्द्र राय और पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह की अगुवाई में छावनी मंडल, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल और रामनगर मंडल के कार्यकर्ता।
* सुबह 11 बजे PM मोदी पहुंचेंगे होटल ताज.
* दोपहर 12 बजे होटल ताज में दोनों देशों के PM बीच शुरू होगी शिखर वार्ता.
* द्विपक्षीय शिखर वार्ता सम्पन्न होने के बाद पीएम मोदी के साथ लंच करेंगे मॉरिशस के PM.
* दोपहर 2 बजे वाराणसी से उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी.
* थोड़ा विश्राम के बाद शाम को 5 बजे रविदास घाट से क्रूज पर सवार होकर पत्नी संग गंगा आरती देखेंगे मॉरिशस के PM.
* रात्रि में राज्यपाल के साथ होटल ताज में पत्नी वीना संग डिनर करेंगे नवीनचंद्र रामगुलाम.
Note:- समय सारिणी में सुरक्षा को लेकर थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. Reporter- Jai Pal Varanasi
3
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 17:02:20Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
राजधानी के बंथरा इलाके रिकवरी एजेंट हत्यकांड का खुलासा
कंपनी के मालिक विवेक सिंह ने ही अपने कर्मचारी कुणाल शुक्ल की हत्या कराई थी
विवेक सिंह ने वसीम अली खान से कह कर कुणाल की हत्या कराई
विवेक के कहने पर वसीम ने सबल से कूच कर हत्या की
विवेक ने वसीम को रहने और खाने की व्यवस्था करने का वादा किया जिस पर वसीम ने हत्या की
विवेक सिंह मृतक कुणाल पत्नी से बात करता था
इसी वजह से विवेक ने हत्या कराई
दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
बाइट–DCP दक्षिण निपुण अग्रवाल
3
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowSept 10, 2025 17:01:56Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा में ताजगंज इलाके में एक अनोखा और प्रेरणादायक किन्नर सम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन में पूरे देश से करीब 10 हजार किन्नर जमा हुए हैं। यह सम्मेलन सिर्फ एक जमावड़ा नहीं, बल्कि एकजुटता और करुणा का प्रतीक है। किन्नर समाज ने इस बार पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। इस सम्मेलन में समाज ने न केवल बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ मांगी, बल्कि उनके लिए 25 लाख रुपये की धनराशि भी इकट्ठा की है।इस नेक काम में किन्नर समाज ने दिन-रात मेहनत की। सम्मेलन में "हिंदुस्तान ज़िंदाबाद" के नारे गूंजे, जो इस बात का सबूत हैं कि यह समाज न सिर्फ अपने देश से प्यार करता है, बल्कि हर मुश्किल घड़ी में अपने देशवासियों के साथ खड़ा है।
किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि हमारा समाज हमेशा से दूसरों की खुशी में शामिल रहा है। आज जब पंजाब के लोग बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं, हम उनके दर्द को समझते हैं। हमने जो 25 लाख रुपये इकट्ठा किए, वो हमारी ओर से एक छोटा-सा योगदान है। हम दुआ करते हैं कि सभी पीड़ित जल्दी से इस मुसीबत से उबरें।
बाईट :-मनीषा किन्नर
बाईट:- चांदनी किन्नर
ताजगंज में चल रहे इस सम्मेलन ने न केवल किन्नर समाज की उदारता को दर्शाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि मुश्किल वक्त में एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। किन्नर समाज का यह प्रयास हर किसी के लिए एक प्रेरणा है।
0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowSept 10, 2025 17:01:50Sonipat, Haryana:
सोनीपत के गोहाना में कांग्रेस के रोहतक लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा ने SIR को लेकर भी सवाल उठाए है। दीपेंद्र सिंह हुडा बोले SIR के जरिए देश के सामने सच आ चुका है। कैसे कर्नाटक में एक लोकसभा की एक विधानसभा सीट में कैसे चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर वोटो में भारी फर्जीवाड़ा करके और हर प्रकार के हथकंडे अपना कर यह सरकार बनाई गई है
चुनाव से पहले खुद सीएम नायब सैनी ने मीडिया के सामने कहा था कि हमने सभी व्यवस्थाएं कर दी है,
कल हम सरकार बना देंगे। जो वोट चोरी का खुलासा हुआ है हरियाणा में भी हम जल्द खुलासा करेंगे तथ्यों और प्रमाणों के साथ देश के सामने लेकर आयेंगे। संविधान और मत का अधिकार बचाने के लिए लोगों को लड़ाई लड़नी पड़ेगी। राशन कार्ड काटे जाने पर इतना ही कहूंगा कि 2023 वर्ष में हरियाणा में BPL कार्ड 27लाख थे मगर चुनाव साल 2024 में 51 लाख हो गए,
आजादी के बाद सबसे ज़्यादा 75 प्रतिशत गरीबी दिखा दी,यह लाभ देने के लिए नहीं बल्कि वोट का फायदा लेने के लिए बनाया
किसके बने यह नहीं पता मगर सीएम नायब सैनी ने विधान सभा में 11 लाख राशन कार्ड काटे यह बताया जिस प्रकार से चुनाव के समय गरीबी का तूफान आया था उससे भी तेजी से अमीरी का तूफान हरियाणा में आ गया। वोटो के लाभ के लिए यह राशन कार्ड बनाए
लोग कह रहे है दो राशन देकर बीजेपी वोट लेगी विधान सभा चुनाव में। वोट चोरी के साथ राशन कार्ड का खेल भी जोड़ लेना जो एक बड़ा खेल है। लाडो योजना में 2100 रुपए दिए जाने वाले वायदे पर अब कंडीशन लगा दी गई। इस पर बोले बीजेपी की भी गारंटी की वारंटी नहीं है।
दीपेंद्र सिंह हुडा बरोदा हल्के से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए पशुओं के लिए सूखे चारे से भरी हुई ट्रेक्टर ट्रॉलियों को रवाना किया। इस अवसर पर सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ओर बरोदा हल्के के विधायक और इसराना से पूर्व विधायक बलबीर बाल्मीकि ,खरखोदा से पूर्व विधायक जयवीर बाल्मीकि भी मौजूद थे।
वहीं दीपेंद्र सिंह हुडा ने पंजाब हिमाचल उत्तराखंड कश्मीर के साथ हरियाणा में आई बाढ़ को लेकर भी बीजेपी सरकार पर सवाल किया उन्होंने का की बचाव और राहत कार्यों में यह सरकार फेल साबित हुई है। सरकार को युद्ध स्तर पर एक मॉनिटरिंग कमेटी बना कर सर्वेक्षण करवाना चाहिए कितना जान मॉल का नुकसान हुआ है। जहां जान गई है वहां सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और ज्यादा मदद सरकार को करनी चाहिए। बाढ़ से फसल घर बार का नुकसान हुआ वहीं पशुओं के लिए चारे की भी दिक्कत हुई चारे की कमी से पशु न मरे उसके लिए हम चारा भिजवा रहे है।
वहीं विरोधी पार्टियों द्वारा लगातार निशाने पर लेने पर बोले ग्यारह साल में सिर्फ हुडा से शुरुवात होती ओर शाम को मेरा नाम लेकर सोते है।
उनके पास कोई मुद्दे नहीं है।
जो खत्म हो गए हमारी वजह से नहीं बल्कि अपने कर्मों से खत्म हुए है।
बाइट दीपेंद्र सिंह हुडा कांग्रेस सांसद रोहतक लोकसभा
0
Report
RSRahul shukla
FollowSept 10, 2025 17:01:39Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, 8 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार
अमेठी। जिले में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। भादर ब्लॉक में तैनात लेखपाल अमित कुमार को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, लेखपाल अमित कुमार को अमेठी तहसील के परगना आसल अंतर्गत तीन गांवों—नरबहनपुर, नगरडीह और रायपुर का प्रभार दिया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के हिस्से फांट और नजरी नक्शा बनाने के लिए इस्माइलपुर निवासी किसान बाबूलाल से आठ हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत से परेशान किसान ने इसकी सूचना एंटी करप्शन विभाग को दी।
एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया। तय समय पर जब लेखपाल मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपने कार्यक्षेत्र से लौट रहे थे, तभी दुर्गापुर बाजार में टीम ने उन्हें घेर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से रिश्वत की रकम बरामद हुई और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसे सही कदम बताते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आम जनता को न्याय मिल सके।
एंटी करप्शन अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है और अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
इस कार्रवाई से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि शासन-प्रशासन भ्रष्टाचार को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है और दोषी पाए जाने पर कठोरतम कदम उठाए जाएंगे।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 10, 2025 17:01:30Bhiwani, Haryana:
बाइट : जेजेपी नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान
बाढ ग्रस्त गाँवों का दौरा करने के बाद बोले दुष्यंत चौटाला
CM हरियाणा में बाढ़ घोषित कर केन्द्र से विशेष पैकेज की मांग करें
PM से पंजाब व हिमाचल की तर्ज़ पर राहत पैकेज माँगे हरियाणा के CM
CM से की मांग, ज़्यादा नहीं तो मुआवजा राशी पंजाब के बराबर करें
CM किसानों के खराब हुए ट्यूबवेल का भी मुआवजा दें
हरियाणा में 18 लाख एकड़ में फसलें बर्बाद, सरकार तुरंत राहत राशि जारी करे
वोट चोरी के मुद्दे व बिहार में कटे 65 लाख वोटों पर बोले दुष्यंत
SC ने आधार कार्ड को मान्य किया है, अब वोट चोरी का सही आंकलन होगा
30 दिन की सजा पर कुर्सी छोड़ने वाले बिल पर बोले
ये कानून क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर करने का षडयंत्र है
हरियाणा में पुलिस नहीं, गुंडों फ्री हैंड हुए हैं
हरियाणा के इतिहास में पहली बार इतनी कमजोर कानून व्यवस्था व इतना कमजोर गृह मंत्री है
भिवानी जिला के बवानी खेड़ा बाढ़ ग्रस्त गाँवों का दौरा करने पहुँचे पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सरकार व प्रशासन के प्रबंधों पर सवाल खड़े किए। साथ ही सीएम नायब सैनी को हरियाणा में बाढ़ घोषित कर केन्द्र सरकार से विशेष पैकेज मांगने की सलाह दी।
जेजेपी नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भिवानी जिला के बवानी खेड़ा के बाढ़ ग्रस्त कई गाँवों का दौरा करने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने जलभराव से कई गाँवों में बर्बादी के मंजर को देख कर कहा की हरियाणा में करीब 18 लाख एकड़ जमीन में फसलें बर्बाद हो चुकी है। पर सरकार व प्रशासन कोई प्रबंध नहीं कर रहे।
दुष्यंत चौटाला ने सबसे पहले कहा कि इस आपके समय सरकार व प्रशासन किसानों को राहत देने की बजाय प्रताड़ित कर रहे हैं। हर जगह पंपसेट बंद पड़े हैं और किसान खुद पानी नहर में डालते हैं तो प्रशासन उनके उपर केस दर्ज करता है। दुष्यंत चौटाला मुआवजे को लेकर ने कहा कि हरियाणा सरकार पंजाब से ज़्यादा नहीं तो उसके बार-बार प्रति एकड़ 20 हजार रुपये दे।
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पीएम मोदी हरियाणा के उपर से उड़ कर पंजाब व हिमाचल गए और वहां विशेष पैकेज दिए। ऐसे में सीएम नायब सैनी भी हरियाणा में बाढ़ घोषित कर केन्द्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग करें। साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार से किसानों के ट्यूबवेल को भी जोड़ने और मुआवजा देने की मांग उठाई।
दुष्यंत चौटाला ने वोट चोरी के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी और नए उप राष्ट्रपति को बधाई दी। साथ ही किसी नेता की 30 दिन की जेल पर पीएम से सीएम की कुर्सी छोड़ने वाले बिल को दुष्यंत ने क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर करने का षड्यंत्र बताया। वहीं हरियाणा में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार गृह मंत्री व कानून व्यवस्था इतने कमजोर हैं। उन्होंने कहा कि आज पुलिस नहीं, गुंडे फ्री हैंड हैं।
दुष्यंत चौटाला ने सीएम नायब सैनी से हरियाणा को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर केन्द्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग करने की सलाह दी है। अब देखना होगा कि सरकार दुष्यंत की सलाह को कितनी सिरियस लेती है और उसके बाद किसानों के मरहमों पर कितना ज़्यादा मलहम लगता है।
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowSept 10, 2025 17:01:04Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- नेपाल हिंसा बॉर्डर अलर्ट
रिपोर्ट-
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- पड़ोसी देश नेपाल में हुए बवाल के बाद उत्तराखंड पुलिस और खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर आ गई हैं। नेपाल बॉर्डर से लगे कुमाऊं के क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है, भारत नेपाल बॉर्डर पर उत्तराखंड पुलिस SSB के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग भी कर रही है। IG कुमाऊ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया की इंडो नेपाल बॉर्डर पर नेपाली और भारतीय नागरिकों का मूवमेंट प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है, साथ ही यदि किसी प्रकार की सूचना किसी भी नागरिक को मिलती है तो वह उसको उत्तराखंड पुलिस या SSB के साथ साझा कर सकता है। इंडो नेपाल बॉर्डर पर किसी भी तरह की कोई समस्या ना आये इसको लेकर ख़ुद IG कुमाऊं ने ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के साथ नेपाल बॉर्डर का दौरा किया। IG कुमाऊं के मुताबिक भारत सरकार और मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा मिले निर्देशों के क्रम में इंडो नेपाल बॉर्डर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
बाइट- रिद्धिम अग्रवाल, IG कुमाऊं
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
केयर हॉस्पिटल के डॉ.अमित कुमार और टीम ने पहली बार लेफ्ट बंडल ब्रांच एरिया पेसिंग (LBBAP) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न की। यह तकनीक कार्डियक पेसिंग की तुलना में कहीं सुरक्षित,प्रभावी मानी जा रही है।LBBAP उन्नत physiological pacing तकनीक है,जिसमें हृदय की धड़कन को उसके प्राकृतिक conduction pathway से नियंत्रित किया जाता है। इससे हृदय की पंपिंग क्षमता बढ़ती है,पारंपरिक(CRT) में तीन लीड्स का उपयोग होता है,LBBAP में दो लीड्स द्वारा प्राकृतिक conduction pathway को सक्रिय किया जाता है।इसके परिणाम अधिक सकारात्मक हैं,इस उपलक्ष्य में 11 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के केयर हॉस्पिटल में आयोजित है जहां जांचे निशुल्क व विशेष जांचों पर भी काफी छूट दी जाएगी ।
0
Report