Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
करूर हादसे पर VPIndia की गहरी संवेदना, मां-बाप सन्न रह गए
AKAshok Kumar1
Sept 27, 2025 18:02:01
Noida, Uttar Pradesh
Vice-President of India @VPIndia The tragic incident at the public gathering in Karur, Tamil Nadu, has caused unspeakable pain. I extend my deepest condolences to the grieving parents who have lost their loved ones, to their relatives, and to the people of Tamil Nadu in this moment of inconsolable sorrow. I pray to the Almighty for the speedy and complete recovery of those injured and receiving treatment in hospitals.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NANasim Ahmad
Sept 27, 2025 19:01:06
Delhi, Delhi:स्टोरी दिल्ली के नरेला में नरेला आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आज भव्य रामलीला मंचन के बाद नरेला आदर्श रामलीला कमेटी के माद्यम से दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर क्राइम पर किस तरीके से लगाम लगे उसको लेकर एक अवेर्नेश प्रोग्राम चलाया गया। जिसके बाद विभिन्न अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमेटी की ओर से दिल्ली पुलिस, फायर दमकल विभाग के अधिकारियों, नरेला के विधायक, पूर्व निगम पार्षद सहित ब्राज़ील में खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाले सागर दहिया और अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बाईट / 121 भरत कलाकार बाईट / राजेश खत्री नरेला आदर्श रामलीला कमेटी। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया नरेला दिल्ली
2
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 27, 2025 18:48:08
Chapra, Bihar:RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: नवरात्रि में जिले में एक से बढ़ कर एक खूबसूरत पूजा पंडाल बनाये जा रहे है, कई संदेशों कही ऐतिहासिक मंदिर भवन, तो कही राष्ट्र भक्ति के संदेस देने वालो पंडालों का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है सप्तमी को माता के पट खुलने से पूर्व पंडालों को युद्ध स्तर पर सजाने का कार्य अपने अंतिम चरण में है, ऐसे में जलालपुर प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके फुटानी बाजार हर बार अपने पंडाल के लिए चर्चा में रहता है, इस बार आयोजको ने 30 लाख के लागत से समुंद्री जीव जंतुओं में अद्भुत माने जाने वाले ऑक्टोपस के आकृति की भव्य पंडाल लोगो को आकर्षित कर रहा है, स्थानीय ग्रामीण बताते है लुप्त हो रहे जीव जंतुओं को आम लोगो के जेहन में जिंदा रखने के प्रयास किया जाता है, जिस से लोग इन जीव जंतुओं के बारे में जानकारी और जिज्ञासा पैदा हो और पर्यवरण में इनके योगदान को याद कर लोग इन्हें संरक्षित करे, मौके का जायजा लिया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह ने WT राकेश कुमार सिंह
5
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 27, 2025 18:47:59
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh पुलिस टीम द्वारा न्यू वेलकल फैमिली रेस्टोरेन्ट में पिता ने अपनी पुत्री व उसके पुरुष मित्र को गोली मारने से इलाज के दौरान युवती की हुई मृत्यु के अभियोग से संबंधित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। 26 सितंबर को वादिनी रंजना सिंह पत्नी जीतबहादुर सिंह निवासी मसीरपुर थाना देवगाव आजमगढ़ ने जिले के थाना देवगांव पर लिखित तहरीर दी कि वादिनी के बेटे आदित्य सिंह व उसके दोस्त अक्षरा सिंह जो लालगंज भीरा रोड़ के पास न्यू वेलकम रेस्टोरेन्ट में बैठे थे कि विपक्षी नीरज सिंह निवासी ग्राम पकड़ी खुर्द थाना देवगाव द्वारा दोनों को साथ देख आवेश में आकर लाईसेन्सी पिस्टल से अपनी पुत्री आकांक्षा सिंह व वादिनी के पुत्र आदित्य सिंह पर फायर कर दिया गया। जिसमें दोनों को गोली लगी, जिससे अक्षरा सिंह का ईलाज के दौरान मृत्यू हो गयी। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 346/2025 धारा 103(1),109(1) बीएनएस के तहत आरोपी नीरज सिंह निवासी ग्राम पकड़ी खुर्द थाना देवगाव पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना संपादित किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ.अनिल कुमार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी देवगांव को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज 27 सितंबर के शाम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लालगंज में हुई हत्या की घटना का अभियुक्त नीरज सिंह अपने मुकदमे के पैरवी के लिए अपने परिचित से मिलने रानी सराय थाना क्षेत्र में गया है, जो सेमरहा अण्डर पास के पास थाना रानी सराय के आगे अपने परिचित का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त नीरज सिंह हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्त नीरज सिंह ने बताया कि आदित्य सिंह निवासी मसीरपुर थाना देवगाव का जो मेरी लड़की अक्षरा सिंह से बातचीत करता था। मैने दोनों को पहले काफी समझाया था, लेकिन नही मान रहे थे। कल 26 सितंबर को मुझे जानकारी मिली कि दोनो न्यू वेलकम रेस्टोरेन्ट सिविल लाइन कटघर लालगंज में बैठे हैं। जहां मैं तत्काल पहुँचा और उनको वहां बातचीत करते देखकर आवेश में आकर अपने लाइसेन्सी पिस्टल से अपनी लड़की अक्षरा सिंह व उसके दोस्त आदित्य सिंह को गोली मार दिया था। जिससे मेरी लड़की अक्षरा सिंह की मृत्यु हो गयी है। अभियुक्त के कब्जे से लाइसेन्सी पिस्टल व 3 कारतूस बरामद किया गया, जिस पर धारा 103(1),109(1) बीएनएस व 27(1)/30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
1
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Sept 27, 2025 18:47:16
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में एक ऐसे बाबा जो दावा करते हैं की हर बीमारी का इलाज कर सकते हैं बाबा बीमारी के इलाज के साथ-साथ बाबा के पास हर मर्ज का इलाज है किसी की नौकरी नहीं लग रही तो भी बाबा के दरबार में पहुंचेगी उसकी नौकरी लग जाएगी किसी का केस नहीं जीत का रहा है तो भी बाबा के दरबार में पहुंचेगी उसको भी जीत हासिल हो जाएगी किसी को भयंकर से भयंकर बीमारी है वह भी बाबा के दरबार में ठीक हो जाएगा भूत प्रेत तो बाबा के दरबार में आते ही गायब हो जाते हैं बाबा 5 बार हाजिरी लगवाते हैं जहां भक्ति पहुंचकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं और बाबा उनकी समस्याओं का निवारण कर देते हैं बाइट भक्त ऐसे ही एक भक्त गाजियाबाद से पहुंचे हैं जिनका कहना था कि उनका केस में डेट नहीं लग रहा था लेकिन जब से वह दरबार में पहुंचे हैं उनको तरक्कीमिली है बाइट एक और ऐसे भक्त थे जो की डॉक्टर को दिखाते दिखाते थक गए लेकिन उनकी बीमारी सही नहीं हुई और बाबा के दरबार में पहुंचते हैं उनकी बीमारी भी ठीक होने लगी है बाइट बाबा दीपक त्रिमूर्ति का कहना है क्यों 2020 के पहले कपड़े के व्यापार में थे लेकिन 2020 में उनके पापा को कोरोना हुआ था और कोरोना की वजह से उनके पापा की हालत बहुत गंभीर हो गई थी लेकिन फिर देवी माता का आशीर्वाद हुआ और यह शुरू से ही देवी के भक्त रहे हैं और उनके ऊपर चमत्कारिक शक्ति है और देवी माता के आशीर्वाद से इन्होंने अपने पापा को बचा लिया उसके बाद से इन्होंने दरबार लगना शुरू कर दिया बाइट दीपक त्रिमूर्ति बाबा
4
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 27, 2025 18:47:10
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- युवक की पिटाई का वीडियो वायरल ANCHOR-- कौशांबी से दबंगई का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। दबंगों ने एक युवक को सरेआम बर्बरता से पीटा और पूरी घटना का वीडियो खुद बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। VO-- सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू चौकी अंतर्गत रामपुर धमावा गांव से यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ दबंग युवक एक शख्स को बुरी तरह पीटते नज़र आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि दबंगों ने खुद ही इस घटना का वीडियो बनवाया और फिर उसी वीडियो को वायरल कर युवाओं में खौफ फैलाने की कोशिश की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब तक दबंग खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते रहेंगे।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Sept 27, 2025 18:45:38
Moradabad, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग..... नवरात्री मे मुरादाबाद की महिला पुलिस का दुर्गा रूप आया सामने, 8 साल की मासूम के साथ अश्लीलता कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले कों मुरादाबाद की महिला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, महिला मिशन शक्ति 5.O के तहत मुरादाबाद की महिला पुलिस ने मझोला थाना क्षेत्र मे मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, 8 साल की मासूम कों शारिक नाम के युवक ने टॉफी खिलाने के बहाने अपने घर मे लेजाकर अश्लील हरकत कर दुष्कर्म का किया था प्रयास, मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही मझोला थाना पुलिस और मिशन शक्ति मे तैनात महिला एमेस्ट्री टीम चेकिंग मे लग गयीं, चेकिंग के दौरान जब महिला एमस्ट्री टीम ने ई-रिक्शा सवार एक युवक कों आते देख रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने रुकने की बदले महिला टीम पर फायरिंग कर दी, महिला पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही मे आरोपी शारिक के लगी पैर मे गोली, पुलिस ने आरोपी युवक कों जिला अस्पताल मे कराया ईलाज के लिए भर्ती, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मनोहर पुर का मामला। TT WITH SUNITA DHAHIYA, CO CITY MORADABAD.
0
comment0
Report
GPGaurav Patel
Sept 27, 2025 18:45:06
Ahmedabad, Gujarat:गरबा खेलने के लिए पार्टी प्लॉट में एंकर ने मचाया हंगामा..बिना टिकट पार्टी प्लॉट में घुसने पर सह-आयोजक से मारपीट..बोपल में वकील ब्रिज के पास बसेरा पार्टी प्लॉट में मारपीट के मामले में सरखेज पुलिस ने 20 से ज्यादा गुटों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है..झगड़ा करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया..क्या थी पूरी घटना? देखिए ये रिपोर्ट.. वीओ-1 पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में आरोपी सूरज भरवाड़, प्रथम भरवाड़, धीरेन भरवाड़, अजय भरवाड़ और मेहुल भरवाड़ को गिरफ्तार किया है.. इन सभी पांच आरोपियों ने गरबा पार्टी प्लॉट में मुफ्त में प्रवेश करने के लिए सह-आयोजक गार्ड पर जानलेवा हमला किया.. घटना की बात करें तो कल रात 11.30 बजे बोपल के वकील ब्रिज के पास एक रास यात्री गरबा बसेरा पार्टी प्लॉट में मुफ्त में प्रवेश लिया था. करीब 5 लोगों ने सुरक्षा गार्ड के साथ विवाद किया.. जहां गेट पर सह-आयोजक हितेशसिंह परमार के साथ उनका झगड़ा हुआ और 20 से अधिक लोगों की भीड़ ने आकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया.. जिसमें इन लोगों ने गरबा पार्टी प्लॉट की सजावट को लाठी और लोहे के पाइप से पीटा.. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.. इस मामले में सरखेज पुलिस ने 20 से अधिक लोगों की भीड़ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. गायक गोपाल भारवाड़ गरबा पार्टी प्लॉट पर मौजूद थे। हेबतपुर गाँव से लोग आए थे। पास न होने पर उन्होंने मुफ़्त में प्रवेश पाने के लिए हंगामा किया था। सजावट के साथ उनकी पिटाई की गई और वे भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पूरा मामला सुलझा लिया। अब सरखेज पुलिस ने सभी पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है... चारा - एबी वानंद, एसीपी, एम डिवीजन वीओ-3 पार्टी प्लॉट में हंगामा शुरू होते ही गरबा रुकवाना पड़ा। सरखेज
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 27, 2025 18:30:31
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज सपा एमएलसी मान सिंह यादव और एडीसीपी के बीच हुई कहासुनी, पुलिस कार्यालय पहुंचे सपा एमएलसी मान सिंह यादव से हुई कहासुनी, एडीसीपी के टोकने पर भड़के सपा एमएलसी मान सिंह यादव, एडीसीपी से कहा आपसे ज्यादा पढ़ा लिखा हूं, मुझे डेमोक्रेसी मत सिखाओ, डीसीपी कुलदीप सिंह गुणावत ने बातचीत कर मामले को शांत कराया, सपा नेता अकमल इमाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कार्यालय पहुंचे थे सपा के कई विधायक, पुलिस अधिकारियों से मुलाकात नहीं होने पर धरने पर बैठ गए थे सपा के तीन विधायक, धरने की सूचना के बाद पहुंचे थे डीसीपी गंगा नगर और एडीसीपी, इसी बीच सपा एमएलसी मान सिंह यादव से एडीसीपी कहासुनी शुरू हो गई, मामला बढ़ता देख डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुणावत ने कराया शांत, सपा एमएलसी और एडीसीपी के बीच कहासुनी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायल।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 27, 2025 18:30:17
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना के सिविल लाइन इलाके के शिव नगर से सनसनीखेज ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, शनिवार की दोपहर पुलिस के पास एक कॉल आता है कि हमारे यहां रहने वाली एक बेटी की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर शब को कुंवारी नदी में फेंक दिया है, सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और पिता को हिरासत में लेकर उसके साथ सीधी कुंवारी नदी पहुंचती है जहां नदी में किशोरी के शव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन अधिक रात होने के चलते नदी में सब नहीं मिल सका सुबह होते ही फिर से नदी में डेड बॉडीज को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा, पुलिस के अनुसार सब मिलने के बाद जब पीएम होगा उसके बाद सभी तथ्य सामने आएंगे बाइट सुरेंद डावर एडिशनल एस पी मुरैना।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top