J&K Disabled Protesters Demand 11-Point Charter for Justice and Dignity!
SBShowket Beigh
Aug 04, 2025 07:04:28
Srinagar,
J&K Handicapped Association Protests at Press Colony, Puts Forth 11-Point Demand Charter
Srinagar, Aug 4:
The Jammu and Kashmir Handicapped Association held a massive protest demonstration at Press Colony Srinagar today, pressing the government to address the long-pending demands of physically challenged persons across the Union Territory.
Carrying placards and chanting slogans, the protestors demanded urgent policy reforms and welfare measures. The association presented an 11-point demand list seeking dignity, opportunity, and justice for disabled citizens of J&K.
The protestors urged Lieutenant Governor Manoj Sinha and the Social Welfare Department to take immediate cognizance and initiate action. The association warned of intensified protests if the demands continue to be overlooked.
Key Demands Raised by the Association:
1. Launch of a special recruitment drive for qualified disabled persons.
2. Enhancement of monthly pension from ₹1250 to ₹3000.
3. Implementation of vertical reservation for persons with disabilities in all government and semi-government jobs, replacing the current horizontal system.
4. Low-interest and subsidized loans for persons with disabilities to encourage entrepreneurship and self-reliance.
5. 4% reservation under MG NAREGA and similar employment schemes, in line with the Rights of Persons with Disabilities Act, 2016.
6. A dedicated 4% promotion and transfer policy for disabled government employees.
7. Comprehensive health cover, including free medical aid and treatment at both government and private nursing homes.
8. 4% political reservation in assemblies, municipalities, and panchayats.
9. Reservations in colleges and universities for disabled individuals and their children, akin to SC/ST categories.
10. Formation of an advisory board for physically challenged persons with representation in district development board meetings.
11. Creation of a special advisory board for economic and social development of the disabled community, on the lines of SC/ST/Pahari boards.
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार करीब 65 लाख वोटर के नाम कटे है, इसे लेकर प्रदेश में राजनीति उबाल पर है, विपक्ष इसे लेकर इलेक्शन कमीशन पर हमलावर है…बिहार में विपक्षी महागठबंधन को लग रहा है कि उसके दबदबा वाले इलाके में वोटरों के ज्यादा नाम कटे है जिससे विपक्ष का पूरा समीकरण बिगर सकता है…
लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए भारत-इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का भी समापन हो गया है. ये सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है. सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा थामुझे खुद पर भरोसा है, मैं किसी भी सिचुएशन में भारत को मैच जिता सकता हूं'', 5 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़कर भारत को मैच जिताने वाले सिराज ने कहा - एक समय वो 300/3 थे, लेकिन मुझे भरोसा था कि मैं मैच जितवा सकता हूं .
संभल जिले की गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गंगा का जलस्तर 87 हजार क्यूसेक बढ़ गया है , गंगा का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है ,जनपद के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने संभल और बदायूं जनपद के सिंचाई विभाग के अफसरों की टीम के साथ गंगा तट क्षेत्र के गांवों का निरीक्षण कर बाढ़ आशंकित गांवों को बाढ़ आपदा के दौरान प्रशासन के अफसरों को सहायता के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए है । डीएम ने बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के साथ ही बाढ़ आशंकित गंगा तट इलाके में बैरिकेडिंग कर गोताखोरो की तैनाती की बात कही है ।
ब्रेकिंग/सारंगढ़
सारंगढ़ जिले के भाजपा मंडल की सड़क हादसे में मौत।
सारंगढ ,, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में देर रात ड्राइवर को झपकी आने से कार बेकाबू होकर नाले में गिर गई और डोर लॉक होने से 5 लोग अंदर ही फंसे रह गए। सुबह लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, तब तक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हैं। सभी लोग बिलाईगढ़ से भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। मरने वालों की पहचान बिलाईगढ़ जिले के भटगांव निवासी लोकेश साहू और पंकज दास मानिकपुरी भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में हुई है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।
एंकर - उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान रामपुर तिराहा गोलीकांड और महिला आंदोलनकारियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।
राज्य आंदोलनकारी संघ की ओर से अधिवक्ता रमन शाह ने कोर्ट को बताया कि दो अक्टूबर 1994 को पृथक राज्य की मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे आंदोलनकारियों पर मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में यूपी पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज और फायरिंग की थी। इस दौरान सात आंदोलनकारियों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कई घायल हुए थे। इसके अलावा सात महिलाओं के साथ दुष्कर्म और 17 अन्य को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के गंभीर आरोप भी लगे थे।
मामले की सीबीआई जांच
के आदेश हुए लेकिन न्याय की प्रक्रिया लंबित ही रही। सीबीआई ने तत्कालीन जिलाधिकारी अनंत कुमार सिंह सहित आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या, फायरिंग से गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर मुजफ्फरपुर कोर्ट को मामला स्थानांतरित किया, परंतु अब तक सुनवाई पूरी नहीं हो पाई न दोषियों पर कार्रवाई हुई।
हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को दो सप्ताह के भीतर विस्तृत जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
बाइट - रमन साह,अधिवक्ता
हाथरस
ड्रोन से मची हलचल!
शहर के बीचोंबीच उड़ा ड्रोन!
ड्रोन उड़ता देख लोग हैरान
काफी देर आसमान में मंडराया
हाथरस में शहर के बीचोंबीच राम मंदिर और बागला जिला अस्पताल के ऊपर एक ड्रोन उड़ता देख लोग आश्चर्य में पड़ गए.. काफी देर तक ये ड्रोन आसमान में मंडराता रहा और फिर अचानक गायब हो गया... लोगों के बीच इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं कि... आखिर इस ड्रोन को किसने उड़ाया है और इसके पीछे क्या मकसद है... हाल ही में प्रदेश के कुछ हिस्सों में ड्रोन से दहशत फैलाने के मामले सामने आए थे... हालांकि, हाथरस जिले में पहले ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी... इस घटना के बाद लोग अपने सवालों का जवाब खुद ही चर्चाओं में ढूंढते रहे, लेकिन कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई...
कानपुर देहात
ट्रक व स्कोर्पियो में आमने सामने हुई जोरदार टक्कर
स्कोर्पियो में सवार एक महिला सहित चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल
ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया,
घायलों में एक को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
तीनों घायलों की अभी भी है हालात गंभीर, उपचार जारी
गजनेर थाना क्षेत्र के कौसम गांव के पास की घटना
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: महज दो दिनों के बारिश में जल जमाव से परेशान हुए छपरा के लोग, शहर के राजेन्द्र कॉलेज जाने वाले रास्ते मे जलजमाव से छात्र सहित आमलोग को बड़ी परेशानी हो रही है, वही सारण प्रमण्डल के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण छपरा कार्यलय तक पानी आ जाने से आफिस का कार्य बंद है, कार्यालय में साँप बिच्छु का डेरा बन गया है, जिस से कर्मी दहसत में है, सड़क पर पानी नगर निगम की कार्यशैली पर लोग प्रश्नचिन्ह लगा रहे है, मौके का जायजा लिया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह ने
WT राकेश कुमार सिंह
श्रीगंगानगर के पदमपुर से खबर
बींझबायला में व्यापारी के घर हुई लूट का मामला
घमुड़वाली पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश
पुलिस ने आरोपियों की बीच बाजार निकाली परेड
बींझबायला के मुख्य बाजार में तीनों आरोपियों का पुलिस ने बापर्दा निकाला जुलूस
घमुड़वाली SHO पृथ्वीराज बिश्नोई और और उनकी टीम का व्यापारी ने साफा पहनाकर किया सम्मान
@Pradeepsuthar01
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
खेत में काम करते समय जहरीले जीव के काटने से युवक की मौत
शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में खेत पर काम करते समय एक युवक की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हेड कांस्टेबल नरपत सिंह ने बताया कि ईरास पंचायत मुख्यालय निवासी राम लक्ष्मण पुत्र नानूराम गुर्जर (30) रविवार दोपहर अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया, जिससे वह बेहोश हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने उसे तुरंत आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू उपखंड क्षेत्र के मेघपुरा में धार्मिक उत्साह के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन हुआ। आचार्य पंडित रामपाल शर्मा ने बताया कि रामनगर के पास स्थित संडेसरा माता मंदिर से देवरिया महादेव तक यह भव्य यात्रा निकाली गई। मार्ग में मेघपुरा ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर कावड़ियों का स्वागत किया। बड़ी संख्या में महिलाएं कावड़ लेकर मंदिर पहुंचीं और जलाभिषेक कर श्रद्धा अर्पित की। पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा, जिससे माहौल भक्तिमय बन गया।
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
मानवता को शर्मसार करती तस्वीरें,
महिला को खंभे से बांधने की घटना,
रामपुरा बस्ती इलाके का बताया जा रहा वीडियो,
मानसिक रूप से बीमार होने की बताई जा रही है जानकारी,
स्थानीय लोगों का दावा, महिला कर रही थी लगातार उपद्रव,
कहा ये जा रहा की कारों के कांच तोड़ने और बच्चों पर हमले के डर से महिला को खंभे से बांधा गया।
पुलिस पहुंची मौके पर, मामले की जांच की शुरू,
पुलिस ने महिला को हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा,
घटना ने शहर में मानसिक स्वास्थ्य और संवेदनशीलता को लेकर सवाल खड़े किए,
वही अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी हो रहा वायरल
note - वीडियो में महिला की पहचान को छुपाए,
ब्लर कर दे
स्लग मिनी शराब फैक्ट्री न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:करायपरसुराय थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में शराब माफियाओं के विरुद्ध स्थानीय थाना उत्पाद विभाग हिलसा और उत्पाद विभाग बिहार शरीफ मुख्यालय की संयुक्त छापामारी में बड़ी कार्रवाई की।इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार ने बताया कि इलाके में शराब माफिया पानी के बीच शराब की खेती की जा रही थी ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। उत्पाद पुलिस ने ड्रोन से देखकर पुलिस ने 26 भरे ड्रम मिले।जिसमें अर्धनिर्मित चुलाई शराब नष्ट किया गया। पुलिस ने डॉग स्काइड की भी मदद ली। आपकी बात दे की ऐसा इलाका जो बरसात में जलमग्न रहता है। यहां किसानों की आवाजाही भी नहीं रहती, क्योंकि खेत डूबे रहते हैं। पानी हटने के बाद दलहन की खेती होती है। तब तक शराब के धंधेबाज यहां बेधड़क शराब बना रहे हैं। रास्ता नहीं है, इसलिए पुलिस की गाड़ियां नहीं पहुंच पातीं। पुलिस पैदल जाए तो जलप्लावित क्षेत्र में एक किलोमीटर दूर से ही दिख जाती है। पुलिस ने लगभग 5500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया और 400 लीटर चूलाई शराब बरामद करते हुए कई भट्ठियां और उपकरण को भी नष्ट किया। इस मामले में चिक्कू पासवान पप्पू पासवान और मुकदमा दर्ज किया गया है।
बाइट।मुन्ना कुमार इंस्पेक्टर
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
एंकर - बैतूल जिले के 6 आदिवासी ब्लॉकों में कार्यरत 265 मोबेलाइजरों को पिछले 7 माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई है। मोबेलाइजर पेशा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं का संचालन करते हैं, शासन की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाते हैं और वर्तमान में गांवों में ई-केवाईसी का कार्य भी कर रहे हैं। मोबेलाइजरों का कहना है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में उनका वेतन 4,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने का वादा किया था, लेकिन न तो वेतन बढ़ा और न ही पिछले 7 माह का भुगतान हुआ। इसी मांग को लेकर आज जिले भर के मोबेलाइजर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। डिप्टी कलेक्टर नीता डहेरिया ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें जल्द ही वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। मोबेलाइजरों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं,तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बाइट -1- सीमा वरकड़े,पेशा मोबेलाइजर
बाइट -2- सारिका भूसूमकर,पेशा मोबेलाइजर
बाइट -3- नीता पटले,डिप्टी कलेक्टर बैतूल
एंकर नर्मदापुरम- जिले में खाद की कमी होने से किसानों को खाद के संकट से जूझना पड़ रहा है। नर्मदापुरम मुख्यालय पर स्थित मार्कफेड के गोदाम पर किसानों की लंबी कतार खाद की उपलब्धता और वितरण की कहानी खुद ही बयां कर रही है। किसानो की गोदाम पर यूरिया खाद के लिए लाइन लग रही है। किसान सुबह से गोदाम पहुंचकर खाद के लिए लाइन में लग रहे हैं। लेकिन देर शाम तक किसानों को भूखे प्यासे लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद नहीं मिलने से उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। समय पर खाद नहीं मिली तो फसल पर असर पड़ेगा साथ ही किसानों को आर्थिक नुकसान भी होगा।
वीओ01- किसान डीएपी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा खपत वाले उर्वरक यूरिया की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। किसानों को खाद के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। कृषि विभाग किसानों को यूरिया डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके,एसएसपी और नैनो डीएपी अपनाने की सलाह दे रहा है। लेकिन किसान इसे मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि ये विकल्प उतने असरदार नहीं हैं।
वीओ02- वहीं गोदाम प्रभारी महेश चौधरी का कहना है कि यूरिया कम मात्रा में आ रहा है। इस कारण यह समस्या बनी हुई है। सोसाइटी में भी खाद दे दिया है लेकिन किसान वहां से लेना पसंद नहीं कर रहा है। वर्तमान में नर्मदापुरम के मार्कफेड गोदाम पर 500 मेट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है। लेकिन अभी 50 मेट्रिक टन ही यूरिया आया है। पर्याप्त खाद्य की उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है।
बाइट(A1)- मुकेश साहू ( रंढाल )
बाइट(A2)- वीरेंद्र गौर ( गुनोरा )
बाइट(A3)- माखन गौर ( गुनोरा )
बाइट(A4)- श्याम सुंदर गौर ( खेड़ला )
बाइट(A5)- महेश चौधरी ( गोदाम प्रभारी )