Back
क्या आपके बच्चे की ऑनलाइन गेमिंग उसे अपराधी बना रही है?
Damoh, Madhya Pradesh
सोशल मीडिया की रील्स ने बना दिया स्नेचर, ऑनलाइन गेम बना नाबालिग को अपराधी बनाने की वजह...
एंकर/ क्या आपका बच्चा भी ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन है औऱ खेलता है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है , कहीं आपका बच्चा भी इन गेम्स के चक्कर मे अपराध की दुनिया मे कदम न रख ले, हम आपको डरा नही रहे हैं बल्कि सतर्क और सावधान कर रहे हैं क्योंकि दमोह से जो खबर सामने आई है वो लोगो को सावधान करने वाली ही है यहाँ ऑनलाइन गेम की लत और उसमे हारे पैसों ने एक नाबालिग को स्नेचर बना दिया और स्नेचर बनने में भी किसी और ने नही बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ही सहयोग किया। दरअसल दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर हटा थाने के अंतर्गत दो दिन में बाइक सवार द्वारा चलती गाड़ी में पर्श और मोबाइल छीनने की दो घटनाएं घटी। दो घटनाओं में कहानी एक सी लिहाजा हटा पुलिस ने मामलो को गंभीरता से लिया, स्टेट हाइवे पर जाल बिछाया और लगातार मानिटरिंग की , कई दिन बीत जाने के बाद आखिरकार ये बाइक सवार लुटेरा या स्नेचर पुलिस गिरफ्त में आ ही गया जो अपनी स्पोर्ट्स बाइक से इन वारदातों को अंजाम दिया करता था। पकड़ा गया स्नेचर नाबालिग था और जब पुलिस ने पूँछतांछ की तो इस नाबालिग ने बताया कि वो ऑनलाइन गेम में 23 हजार रुपये हार गया था जिसके बाद उसके सामने आर्थिक तंगी थी, इस तंगी से उभरने के लिए उसने इंस्ट्राग्राम पर रील्स देखना शुरू किया और कुछ दिनों तक लगातार इन रील्स से उसने स्नेचिंग की ट्रेनिंग ली और जब वो इस बात को लेकर कॉन्फीडेंट हो गया कि वो चलती गाड़ी में स्नेचिंग कर सकता है तब उसने स्टेट हाइवे पर हाँथ आजमाना शुरू किया और उसे सफलता भी मिली। फिलहाल हटा पुलिस ने नाबालिग के पास से लूटी गई रकम मोबाइल फोन और चांदी के जेवरों के साथ पर्श बरामद किए हैं और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
बाईट- धर्मेन्द्र उपाध्याय ( थानां प्रभारी हटा दमोह)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement