Back
नालंदा में मोहर्रम: ताजिया जुलूस के लिए नई गाइडलाइन जारी!
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग।ताजिया और अलम न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इस बार मोहर्रम के अवसर पर नालंदा जिले के सभी मोहल्लों से निकलने वाले ताजिया जुलूस के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। गाइडलाइन के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चे जुलूस के दौरान अलम और ताजिया नहीं उठाएंगे।जारी गाइडलाइन को लेकर अंजुमन मुफीदुल इस्लाम,नालंदा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और इस पर चर्चा की। इस मौके पर अल्पसंख्यकों ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस बार भी नालंदा जिले में पारंपरिक रूप से ताजिया निकाला जाएगा। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ताजिया जुलूस में शामिल नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा और उन्हें अलम या ताजिया उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि वे सरकार की गाइडलाइन का सम्मान करते हैं और शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का आयोजन करेंगे। कुछ अल्पसंख्यकों ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए सख्त गाइडलाइन का पालन करना किसी के बस की बात नहीं। वैसा काम हम लोग क्यों करें जिससे बच्चे का भविष्य खराब हो।
बाइट।पप्पू खान स्थानीय
बाइट।एमडी कुदरतुल्ला स्थानीय
बाइट।एमडी अकबर आजाद स्थानीय
बाइट।अमीन अहमद खान स्थानीय
बाइट।एमडी मुजारुल हक
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement