Back
क्या चुनाव से पहले बिहार में दंगा भड़काने की साजिश हो रही है?
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 11, 2025 03:31:05
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
पैकेज स्टोरी।
एंकर क्या चुनाव से पहले बिहार में दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है। क्या बिहार के बेगूसराय में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जा रही है? ऐसे कई सवाल है जो आम लोगों के सामने खड़े हो रहे हैं। दरअसल पिछले 4 दिनों के अंदर बेगूसराय में दो ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। जो इन बातों की पुष्टि कर रही है। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ही मामलों में त्वरित कार्रवाई की और आठ लोगों को हिरासत में लिया जिससे कि सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालों के मंसूबे सफल नहीं हो सके। लेकिन अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव पर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि असामाजिक तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है, और नीतीश कुमार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ।
क्या है पूरा मामला, एक रिपोर्ट।
भी ओ - दरअसल बेगूसराय में पिछले चार दिनों के अंदर दो ऐसी घटनाएं सामने आई जिसमें कहीं ना कहीं सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई थी। पहली घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के लरुआरा की है। जहां बिहार बंदी के दिन जब एक हिंदू युवक ओम कुमार बेगूसराय से वापस अपने घर वीरपुर जा रहा था उसी क्रम में लरुआरा के समीप मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उसे रोक लिया। ओम कुमार का आरोप है कि हुड़दंगियों के द्वारा उसे रोकने के बाद पहले उससे उसका नाम एवं जाति पूछी गई और जैसे ही उसने अपना नाम ओम कुमार बताया लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी एवं उसे पकड़कर घर के अंदर बंद कर दिया। उक्त मामले का वीडियो भी सामने आया था। ओम कुमार ने बताया कि वहां पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हम तुम्हारे संविधान को नहीं मानते हैं हमारा अपना अलग संविधान है। बाद में किसी तरह राहगीरों के द्वारा ओम कुमार की जान बचाई गई। तत्पश्चात ओम कुमार ने सिंघौल थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में भी पुलिस जांच की बात कह रही है, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वही दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख गांव से संबंधित है जहां दो समुदाय के बीच मामूली बात को लेकर हिंसक झड़प हुई। जिसमें तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। उक्त मामले में आरोप लगाया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष के मोहम्मद इरशाद के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई थी।हालांकि पुलिस का कहना है कि यह आपसी विवाद का मामला था। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मोहम्मद इरशाद सांख में एक मकतब में रात्रि प्रहरी का काम करते हैं । उनके द्वारा बताया गया कि छट्ठू साह वहां गांजा पीने के लिए आया था और जब उनके द्वारा मना किया गया तब सुनियोजित तरीके से हमला किया गया। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामूली बात को लेकर मोहम्मद इरशाद एवं उनके सहयोगियों के द्वारा छट्ठू साह समेत कई हिंदू लोगों पर के साथ मारपीट की गई।
बाइट - ओम कुमार पीड़ित युवक
बाइट - सुबोध कुमार सिंह डीएसपी सदर 1
भी ओ - वही बेगूसराय के सांसद सद शह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दोनों मामलों पर खुलकर बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव जैसे लोग चुनाव से पहले बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं और यही वजह है कि इन लोगों के द्वारा असामाजिक तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे कि उसका मनोबल बढ़ रहा है। सीधे-सीधे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ।
बाइट - गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
फाइनल भी ओ - हालांकि पुलिस कुछ भी कहे लेकिन जिस तरह से दोनों ही मामले एक साथ सामने आए हैं वह कहीं ना कहीं इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि चुनाव से पहले बेगूसराय में प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि अगर सही समय पर इन इन मामलों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो बेगूसराय एक बड़े दंगे का गवाह बन सकता था। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन किस तरह इन दोनों मामलों पर सख्त कार्रवाई करती है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement