Back
क्या निजी नेटवर्क के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन भारत में संभव है?
APAmbarish Pandey
Aug 11, 2025 10:05:03
Delhi, Delhi
*Cellular Operators Association of India (COAI) on ‘Proposal for Direct Allocation of Spectrum to Private Networks*
“COAI believes that direct spectrum allocation to enterprises is not tenable in India because of various reasons pertaining to India’s telecom ecosystem, the national revenue as well as security architecture.
While some industry bodies have, in their own interests, drawn parallels with countries such as the US, Finland, Germany, UK, etc. where private networks have been deployed, this comparison ignores a crucial contextual difference of such industries being located in remote or geographically secluded areas with limited public network coverage. In India, however, most industrial corridors and enterprise zones are already well-served by telecom operators, thereby leaving no coverage deficit.
It is further misleading to state that setting up private networks independently would be cheaper for enterprises as in reality, deploying a private 5G network entails significant capital expenditure on equipment, spectrum management, security, network maintenance and skilled personnel. Unlike TSPs, most enterprises do not have the expertise or scale to manage telecom infrastructure efficiently. What appears cheaper on paper could turn out to be more expensive and operationally burdensome in practice. Moreover, with continuous upgrades and evolution of both the technology as well as the ecosystem, there would be need for continuous upgradations to the network components in the private network, which the TSPs would be in the most favorable position to know and deploy suitably.
It is also misleading to claim that telcos would not be technically equipped to provide for the private networks, as with the provisions of 5G, knowledge of the requisite SLAs and the provision of Network Slicing put together, the telcos are in a better position to provide the services along with the knowledge and experience required to run the same on a long-term basis. It may also be noted that radio frequencies cannot be geographically or physically contained and hence, RF signals from private networks can spill over beyond the intended premises, leading to interference with public mobile networks operated by licensed TSPs, creating risks in network reliability, service quality and user experience on both sides. This could be well managed by a TSP.
Besides, one must also consider the significant loss to the government exchequer in case of private networks as the national auction of spectrum generated ₹1.5 lakh crore in 2022 alone. Moreover, it would create an uneven playing field between TSPs and private entities who enjoy infrastructure benefits without comparable regulatory or financial obligations.
Above all, COAI firmly believes that the private networks managed by unlicensed or foreign entities raise serious national security concerns as these players are not bound by the same compliance, interception and regulatory obligations as TSPs. Without a clear regulatory framework, there would be no accountability in case of misuse, breach or attack. Such an arrangement would also dilute the State’s ability to ensure lawful interception, user traceability and emergency response coordination. Without robust domestic oversight, this could expose India to cybersecurity, surveillance and diplomatic risks and set a dangerous precedent of allowing private service delivery without appropriate safeguards, investments or responsibilities.
COAI strongly believes that all enterprise 5G needs must be fulfilled through licensed Telecom Service Providers via spectrum leasing or network slicing as this would ensure national security, revenue protection and regulatory parity in this rapidly evolving ecosystem. The future of India's digital economy must be built on secure, inclusive and accountable networks and Indian Telecom Service Providers stand ready to deliver private 5G solutions under appropriate regulatory supervision.”
Lt. Gen. Dr. S.P. Kochhar, Director General, COAI
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
बस्ती के बढ़नी मिश्र में वशिष्ठ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अगले वर्ष फरवरी माह में होगी। चित्रकूट के तुसली पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज इस समारोह के मुख्य अतिथि होगे। कार्यक्रम में देश भर के अनेक प्रसिद्ध साधु, संत सम्मिलित होंगे। उक्त जानकारी देते हुए जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के शिष्य और बहादुरपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह तथा वशिष्ठ आश्रम के अध्यक्ष शतीश चंद्र मिश्र ने एक पत्रकार वार्ता में दिया है। राना ने बताया कि इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए महर्षि वशिष्ठ आश्रम परिसर बढ़नी मिश्र में जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा 18 फरवरी से 26 फरवरी तक राम कथा महोत्सव का आयोजन होगा।
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 11, 2025 12:06:04Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 11/8/2025
संभल। आसाम पुलिस और रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले गिरोह का 1 ठग गिरफ्तार ।
बेरोजगार युवक से 5 लाख की ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जाने की शिक़ायत सामने आने पर पिछले 1 महीने से गिरोह की तलाश में जुटी थी पुलिस ।
एस पी कृष्ण विश्नोई ने किया खुलासा ।
संभल के रहने वाले गिरफ्तारी आरोपी फारुख के मेरठ के गिरोह से जुड़े है तार ।
पुलिस ठग गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी ।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा ।
संभल कोतवाली इलाके का मामला ।
बाइट .कृष्ण विश्नोई , एस पी संभल
4
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 11, 2025 12:05:56Sri Ganganagar, Rajasthan:
जैतसर (श्रीगंगानगर)
6 ग्राम चिट्टे सहित पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार , बाइक जब्त
जैतसर पुलिस ने रविवार शाम को कार्रवाई करते हुए एक युवक को 6 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि वह स्वयं , कांस्टेबल विजयपाल, नरेंद्र कुमार व राजेंद्र कुमार के साथ गांव 3 जीबी गश्त कर रहे थे। इस दौरान 2 जीबी मुख्य सड़क मार्ग पर मोटरसाइकिल लेकर एक व्यक्ति दिखाई दिया। वह व्यक्ति बाइक को वापस घूमने लगा तो उसकी बाइक बंद हो गई। इस दौरान पुलिस ने युवक से पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर दें नहीं दे पाया। वहीं पुलिस ने उसके पास एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली दिखाई दी। जिसमें 6 ग्राम चिट्टा दिखाई दिया। पुलिस ने हरिकिशन पुत्र शेर सिंह जाट वार्ड नंबर एक रामदास कॉलोनी श्री विजयनगर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी पर 8 /21 व 25 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सूरतगढ़ सदर एसएचओ रामकुमार कौ सौंपी गई है।
1
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 11, 2025 12:05:47Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक व राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के बीच विवाद, शिक्षक संघ लोकत्रांतिक ने सियाराम के आरोपों को नकारा
एंकर इंट्रो-राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम और शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के बीच विवाद की स्थिति सामने आई है। शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने पत्रकार वार्ता करते हुए शिक्षक संघ सियाराम के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा द्वारा लगाये गए आरोपों को बेबुनियाद और तथ्यहीन बताया है | वही मामले में कोर्ट में जाकर मानहानि का दावा करने की बात कही है |
बॉडी- डूंगरपुर शहर के एक निजी होटल में राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक की पत्रकार वार्ता के दौरान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने कहा कि दो दिन पहले राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने डूंगरपुर में पत्रकार करते हुए शिक्षक संघ लोकतांत्रिक दूसरे संगठन का मोनोग्राम लगाकर फर्जीवाड़ा करने और उन पर अवैध वसूली और संगठन के नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाये थे | शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के प्रदेशाध्यक्ष सुभाषचंद्र भट्ट ने उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन बताया हैं। सुभाषचंद्र भट्ट ने बताया कि संगठन का पंजीकरण 2023 में हुआ है और उसके बाद ही सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि 3 हजार से अधिक शिक्षक अभी संगठन से जुड़े हुए है | रसीदों पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय की मोनोग्राम की त्रुटि अजमेर में प्रिंटिंग प्रेस के कार्मिक की चूक की वजह से हुई है। भट्ट ने बताया कि संगठन ने जिले की कुल सदस्यता संख्या 6000 के लिए 6 लाख रुपए की राशि प्रांत को जमा करवाई है और इसका रिकॉर्ड सुरक्षित है। सुभाषचंद्र भट्ट ने बताया कि वह न्यायालय की शरण में जाएंगे और मानहानि का दावा करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बाईट- सुभाष भट्ट प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ लोकत्रांतिक
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
Report
Prajapatipur, Uttar Pradesh:
चील्ह मिर्जापुर के पुरजागीर पावर हाउस बाजार में अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित पैदल मार्च एक महत्वपूर्ण आयोजन था। इस मार्च का नेतृत्व काशी प्रांत के प्रदेश कार्याध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह, महामंत्री तरुण शुक्ला और संगठन मंत्री संजय दुबे ने किया पैदल मार्च की विशेषताएं
इस पैदल मार्च में काफी संख्या में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष श्याम धर पांडेय, काशी प्रांत के संगठन मंत्री संजय दुबे और राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष विपिन मिश्रा ने भी इस मार्च में भाग लिया।
शत्रुघ्न दुबे, सुशील कुमार, लवकुश मिश्रा, सूर्यनाथ सिंह और श्याम मुरारी यादव जैसे कई प्रमुख लोग इस मार्च में शामिल हुए.
2
Report
AAAbhishek Aadha
FollowAug 11, 2025 12:05:34Noida, Uttar Pradesh:@ abhishekaadha
नई दिल्ली
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी जा बयान
राहुल गांधी ने एक व्यक्ति एक वोट के अधिकार का हनन होने की बात उठाई
चुनाव आयोग सवाल का जवाब देने से बचाने की कोशिश कर बात को टाल रहा है
कभी भी संविधान पर प्रहार हो तो भारत देश जवाब लेकर माना है
इस देश में चुनाव आयोग की निष्पक्षता उसी दिन खत्म कर दी थी जब अमित शाह को समिति का सदस्य बनाया था
ऐसी कभी कल्पना भी नहीं की गई थी कि देश के सांसद चुनाव आयोग के सामने बात नहीं रख पाएंगे
2
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 11, 2025 12:05:13Chittorgarh, Rajasthan:
एंकर
राजधानी रायपुर में दिन दहाड़े लाखों की लूट का मामला सामने आया है. पंडरी कापा फाटक के पास अज्ञात बाइक सवार तीन लुटेरों ने 15 लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच और मोवा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. लूट की यह वारदात बोरवेल कारोबारी चिराग जैन के साथ हुई है. कारोबारी चिराग जैन ऑफिस जा रहा था. इसी बीच कापा फाटक के पास अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने कारोबारी को रास्ता पूछने के बहाने रोका.. जैसे ही कांच खोलकर वह रास्ता बताने लगा बदमाश गाड़ी में बैठ गए.. इसके बाद चाकू, पिस्टल टिकाकर सुनसान इलाके में ले गए और डरा कर नगद रकम समेत सोने चांदी के अंगूठी चैन लूटकर फरार हो गए.. फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आस-पास के इलाको में नाकेबंदी कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
बाइट : डॉ लाल उमेंद सिंह, एसएसपी, रायपुर (1108ZMP_RPR_SSP_BYTE_R)
4
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 11, 2025 12:04:55Barh, Bihar:
इंट्रो- इन दिनों बिहार के चूहों की चर्चा हर तरफ है। ये चूहे कभी थाने में घुसकर शराब पी जाते हैं, तो कभी बांध तोड़ देते हैं। इस बार तो गजब ही हो गया, बिहार के इन चूहों ने मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन के साइड स्लोप को ही निगल लिया है। फोरलेन में कई जगहों पर दर्जनों गड्ढे हैं, जिनकी गिनती भी मुश्किल है, पर अधिकारी मुस्टंडे चूहों की दुहाई दे रहे हैं।
इस बार बिहार के चूहों ने मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन के साइड स्लोप में दर्जनों गड्ढे कर दिए हैं, जिससे कई स्थानों पर सड़क में भी दरार आ गई है। ऐसे में स्थानीय लोग सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर इसके लिए चूहों को दोषी ठहरा रहे हैं। चूहों के सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने का बयान सुनकर लोग हैरान हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी साल मार्च में बख्तियारपुर में पुल के एक लेन का शुभारंभ किया था। इसी दौरान निर्माणाधीन दूसरे लेन के पुल का निरीक्षण करने के बाद फोरलेन आमलोगों के लिए चालू कर दिया गया था।
फोरलेन पर दर्जनों गड्ढों को लेकर BSCPL के प्रोजेक्ट मैनेजर तरूण प्रसाद ने कहा कि बख्तियारपुर से मोकामा तक फोरलेन सड़क चारों तरफ पानी से घिरा है। साइड स्लोप में डेढ मीटर कच्चा सोल्डर है, जिसमें चूहों ने बिल बना लिया है और पानी का बहाव ज्यादा होने से गड्ढे हो गए हैं। वहीं हैंडओवर करने के बाद चार साल तक कंपनी को फोरलेन का मेंटेनेंस भी करना है।
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन की कुल लंबाई 44.6 किलोमीटर है। निर्माण कार्य में देर होने पर इसकी लागत 837 करोड़ रुपए से बढ़कर 1167 करोड़ रुपए हो गई।
बाइट तरूण प्रसाद, प्रोजेक्ट मैनेजर, BSCPL
स्थानीय ग्रामीण
2
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 11, 2025 12:04:33Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- विस्थापित ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को कांडरा स्थित सेल वाशरी के काटा घर के समीप पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना के चलते ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप्प हो गया और हाइवा की लंबी कतार लग गई।प्रदर्शनकारियों ने सेल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। वादों को नजरअंदाज करने से कांडरा और चासनाला के स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।मोर्चा की प्रमुख मांगों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार, कांडरा बस्ती में बिजली व्यवस्था सुधारकर पोल और तार की मरम्मत, कोयला चोरी पर रोक, बस्ती के युवकों को गार्ड में नियुक्ति, उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और सीएसआर के तहत हुए कार्यों का पूरा ब्यौरा शामिल है। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर मांगों पर पहल नहीं हुई, तो सेल चासनाला के पूरे कार्य को ठप्प कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह सेल प्रबंधन की होगी।
बाइट --- प्रदर्शनकारी
बाइट --- स्थानीय ग्रामीण
3
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 11, 2025 12:03:50Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
1942 की अगस्त क्रांति में पटना सचिवालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में अपने छह अन्य साथियों के साथ अंग्रेजों की गोली से शहीद हुए जगतपति कुमार को आज उनके शहादत दिवस की अवसर पर गृह जिले औरंगाबाद में श्रद्धापूर्वक याद किया गया । इस अवसर पर जिला मुख्यालय औरंगाबाद के नगर भवन और रमेश चौक के निकट स्थापित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया और शहीद जगतपति अमर रहे के नारे लगाए गये । इस अवसर पर जेपी सेनानी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार संतोष ने कहा कि शहीद जगतपति की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल करने की जरूरत है ताकि छात्र-छात्राओं को उनकी जीवनी की जानकारी मिल सके और उनकी राष्ट्र प्रेम तथा देशभक्त की भावना से आने वाली पीढ़ी प्रेरित हो सके ।
बाईट-अजय श्रीवास्तव, जेपी, सेनानी
2
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 11, 2025 12:03:19Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
खाजूवाला से बङी खबर
घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,
कमरे में रखी अलमारी में भी लगी हुई आग,
मृतक के पिता पप्पुराम ने पुत्रवधू पर लगाया हत्या का आरोप,
मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट,
खाजूवाला पुलिस व FSL टीम मौके पर मौजूद,
थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगे,
13DKD निवासी राजकुमार की हुई मौत,
मृतक की पत्नी को पुलिस ने किया डिटेन,
खाजूवाला थाना क्षेत्र के 13DKD की है घटना।
4
Report
BSBHARAT SHARMA
FollowAug 11, 2025 12:02:54Amritsar, Punjab:
ਬਾਲੀਵੁੱਡ ਦੇ ਮਕਬੂਲ ਪਿੱਠਵਰਤੀ ਗਾਇਕ ਸੁਖਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਪਹੁੰਚੇ ਸ੍ਰੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਸਾਹਿਬ
ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਸ਼ਹੀਦਗੰਜ ਸਾਹਿਬ ਬਾਬਾ ਦੀਪ ਸਿੰਘ ਜੀ ਵਿਖੇ ਨਿਸ਼ਾਨ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਚੋਲਾ ਸਾਹਿਬ ( ਪੋਸ਼ਾਕੇ) ਦੀ ਕੀਤੀ ਸੇਵਾ
ਆਪਣੇ ਆਪ ਨੂੰ ਬਹੁਤ ਖੁਸ਼ਕਿਸਮਤ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਨਿਸ਼ਾਨ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਸੇਵਾ ਕਰਨ ਦਾ ਸੁਭਾਗ ਪ੍ਰਾਪਤ ਹੋਇਆ ਹੈ
0
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowAug 11, 2025 12:02:27Hoshiarpur, Punjab:
हिमाचल से दरिया में बहकर आ रही लकड़ी से मुकेरियां हाइडल नहर प्रभावित।
पांच पावर प्रोजेक्ट चलते है मुकेरियां हाइडल नहर पर।
हिमाचल में भारी बारिश से हुई तबाही का असर पंजाब के दरिया में देखने को मिल रहा है क्योंकि लाखों टन कीमती लक्कड़ पानी में बहकर पोंग डैम में पहुंची जहां से वह ब्यास दरिया में शामिल हुई। लाखों टन बहकर आईं इस लकड़ी से मुकेरियां हाइडल नहर पर बने पावर प्लांट भी प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि कई पावर प्लान में इस वजह से टर्बाइनों को बंद करना पड़ा। मुकेरियां हाइडल नहर में बने इन पावर प्लांटों को चालने के लिए 11 हजार 500 क्यूसिक पानी की आवश्यकता पड़ती है। परंतु पानी में बहकर आई लक्कड़ के कारण इन पावर प्लांट को ऑपरेट करने में समस्या आ रही है।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 11, 2025 12:01:28Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिया इलाके में रहने वाली विवाहिता के साथ डेढ़ साल से ज्यादा समय तक पति के दोस्त द्वारा ही दुष्कर्म किया जाता रहा। आरोपी अरविंद ने महिला को डरा धमका कर पिछले साल जनवरी में दुष्कर्म किया था। अरविंद ने महिला की कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसी के आधार पर वह महिला को अब तक अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। जब महिला अरविंद की हरकतों से परेशान हो गई तब उसने अपने पति उसके दोस्त की कारगुजारियों के बारे में बताया।इसके बाद पति-पत्नी जनकगंज थाने पहुंचे और अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। फिलहाल आरोपी अरविंद जाटव फरार है पुलिस उसकी सर गर्मी से तलाश कर रही है। महिला 30 साल की है।
बाइट-रोबिन जैन,सीएसपी, ग्वालियर
0
Report
ASAmit Singh
FollowAug 11, 2025 12:01:18Siwan, Bihar:
एंकर
बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (महासंघ गोप गुट) के आह्वान पर सीवान में लिपिकीय संवर्ग के कर्मी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।अब बड़ी संख्या में कर्मचारी सीवान समाहरणालय के पास जुट कर धरना एवं प्रदर्शन किया है।समाहरणालय सहित विभिन्न सरकारी दफ्तरों में कामकाज लगभग ठप रहा।हड़ताल की वजह से सभी कार्यालय लगभग सूना-सूना सा दिख रहा।आम जनता को आवश्यक सेवाओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग विभिन्न कार्यों से मायूस होकर लौट रहे है। मांगों में लिपिकीय संवर्ग के वेतन एवं पदसोपान का पुनर्निर्धारण, गैर-संवर्गीय पदों के तर्ज पर राजपत्रित पदों पर प्रोन्नति, रिक्त पदों पर नियुक्ति, निःशुल्क आवास की व्यवस्था, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, दुर्घटना बीमा तथा गृह जिला में स्थानांतरण जैसे मुद्दे शामिल हैं। कर्मचारियों का कहना था कि, इन मांगों को लेकर कई बार सरकार को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। धरने में वक्ताओं ने सरकार पर लिपिकीय संवर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि, जब तक मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक निर्णय नहीं लिया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।
बाइट टू बाइट
प्रदर्शनकारी।
0
Report