Back
बेक़ायदा नर्सिंग होम: बेगूसराय में मेडिकल लापरवाही का खौफनाक सच!
JCJitendra Chaudhary
Sept 10, 2025 03:32:09
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बनी बैठी हुई है। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर किस बिनाह पर अवैध तरीके से निजी नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं। सवाल यह भी उठता है कि आखिर कौन ऐसे लोग हैं जो सरकारी अस्पतालों से मरीजों को प्रलोभन देकर इन निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाते हैं जहां लोगों की जान चली जाती है। शिकायत मिलने के बावजूद भी बेगूसराय स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ रखकर बैठी है और लोग जान से हाथ धो रहे हैं।
क्या है पूरा मामला एक रिपोर्ट।
भी ओ - दरअसल बेगूसराय में कुकुरमुत्ता की तरह अवैध अस्पतालों की होड लगी हुई है। नाजायज तरीके से पैसे कमाने के लिए सैकड़ो अस्पताल खोल दिए गए हैं जिसमें किसी भी प्रकार के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है । जब स्वास्थ्य विभाग से बात की गई तो बेगूसराय के सिविल सर्जन ने भी यह कबूल किया है कि अवैध तरीके से चल रहे ऐसे सैकड़ों अस्पतालों को चिन्हित किया गया है जिन पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं होने से लोगों के समक्ष कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं । हाल के दिनों में बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड में चल रहे एक अस्पताल में भी मरीज की मौत हुई थी और मौत के बाद परिजनों ने हो हंगामा भी किया था लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई और अभी धड़ल्ले से वह अस्पताल दोबारा शुरू कर दिया गया है । सवाल एक अस्पताल का नहीं बेगूसराय में तकरीबन 400 से अधिक नर्सिंग होम अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं । देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक स्वास्थ्य विभाग इन अस्पतालों पर अंकुश लगा पाती है और लोगों को आर्थिक दंड के साथ-साथ जान देने से भी निजात मिल पाता है ।
बाइट - अशोक कुमार सिविल सर्जन बेगूसराय
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMATUL MISHRA
FollowSept 10, 2025 08:01:13Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग में जूनियर और डॉक्टरोंव महिला मरीज और तीमारदारों के बीच हार्ट अटैक और झीन झपट का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला दांत की सफाई करने के लिए अस्पताल गई थी। इस दौरान कुछ बातचीत के डॉक्टर और महिलाओं के बीच कहां सुनी हो गई। जूनियर डॉक्टर पर महिलाओं के साथ अभद्र करने का आरोप लगा है।स्टाफ के मना करने के बाद भी डॉक्टर लगातार महिला को धमकी देते नजर आ रहे हैं,फिलहाल अभी तक इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के डेंटल विभाग का बताया जा रहा है और आप डेंटल विभाग के डॉक्टर के आर सूरज पर लग रहे हैं।
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowSept 10, 2025 08:00:49Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का 138वां जन्मदिवस उनके पैतृक गांव खूंट (जिला अल्मोड़ा) में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संयुक्त प्रांत के प्रथम प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा देश के पूर्व गृहमंत्री रहे पंत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित अनेक लोगों ने पंत जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें उनके बलिदानों और योगदान को याद किया गया। मंच से वक्ताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा।
बाइट - अजय टम्टा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowSept 10, 2025 08:00:12Delhi, Delhi:
पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे आनंद विहार के एग्जिट प्वाइंट पर सड़क की खराब हालत से यात्रियों और ड्राइवरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस चालक बताते हैं कि इस समस्या की शिकायत कई बार प्रशासन तक पहुंचाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ड्राइवरों का कहना है कि सड़क पर बने गड्ढों और टूटी-फूटी सतह के कारण न केवल बसों को नुकसान हो रहा है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। खासकर लो फ्लोर बसें, जिनकी बॉडी और मैकेनिज़्म सड़क की ऊबड़-खाबड़ हालत में आसानी से डैमेज हो जाते हैं, उनका भारी नुकसान हो रहा है।
यात्रियों ने भी इस लापरवाही पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे से बेहतर सुविधाओं की उम्मीद रहती है, लेकिन यहां की सड़कें ही यात्रियों की परेशानी बढ़ा रही हैं।
स्थानीय लोगों और ड्राइवरों की मांग है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर रोड की मरम्मत कराए, ताकि बस अड्डे से यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।
wkt bite
0
Report
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
थाना ललपुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सहुरापुर में एक अज्ञात व्यक्ति के संबंध में ग्रामवासियों द्वारा सूचना प्राप्त हुई।ललपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात व्यक्ति को थाना लाया गया।थाना स्तर पर की गई पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रामसेवक पुत्र देवीदीन गुप्ता, निवासी ग्राम मोना,थाना सुरसा,जनपद हरदोई बताया।तत्पश्चात'सी-प्लान एप' के माध्यम से ग्राम मोना,थाना सुरसा के पूर्व प्रधान राकेश यादव से संपर्क स्थापित कर जानकारी साझा की गई।ज्ञात हुआकि राम सेवक10वर्ष पूर्व घर से लापता
1
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 07:47:40Noida, Uttar Pradesh:
रायबरेली (यूपी): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, " इस समय का मुख्य नारा है कि वोट चोर, गद्दी छोड़ और ये पूरे देश में साबित हो गया है। इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे...
1
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 10, 2025 07:47:30Dausa, Rajasthan:
रामगढ़ पचवारा (दौसा)
दौसा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अशोक शर्मा ने लालसोट के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई कमियां भी सामने आईं। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीया में 3 सितम्बर से पोषाहार की सामग्री खत्म हो जाने के कारण भोजन नहीं बनाया जा रहा था। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संस्था प्रधान तथा पीईईओ को तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
1
Report
PPPrakash Pandey
FollowSept 10, 2025 07:47:21Mau, Uttar Pradesh:
स्लग-जिसके अपरहण का फैलाया गया अफवाह, वह निकला 43 मामले का अभियुक्त गैंगेस्टर
प्रकाश पाण्डेय /मऊ
मऊ में सोमवार देर रात हुई कथित अपहरण की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, लेकिन जांच में हकीकत कुछ और ही सामने आई। दरअसल, यह कोई अपहरण नहीं बल्कि पुलिस की सुनियोजित कार्रवाई थी। पुलिस ने गैंगस्टर संजय यादव को मऊ से गिरफ्तार किया गाजीपुर जिले के बनकटा निवासी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख परिवार से जुड़े संजय यादव की पत्नी किरण यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि हथियारबंद लोग उनके पति को जबरन उठा ले गए हैं।लेकिन संजय यादव का कोई अपरहण नहीं बल्कि पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है
*43 मामले में अभियुक्त है संजय यादव*
पुलिस के अनुसार, संजय यादव बहरियाबाद थाना का वांछित अभियुक्त है, जिस पर हत्या, रंगदारी, लूट समेत गंभीर धाराओं में कुल 43 मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी और मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के साथ दुल्लहपुर, बिरनो और बहरियाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर देर रात उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी की पुष्टि होते ही देर रात फैली अपहरण की अफवाह शांत हो गई, हालांकि घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बाइट संजय यादव की पत्नी
सीसीटीवी
पूरा मामला गाजीपुर से है वही की क्राइम ब्रांच और एसओजी उठायी है
4
Report
SASALMAN AMIR
FollowSept 10, 2025 07:47:13Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-10-09-2025
एंकर ,,, नेपाल में चल रहे हिंसक आंदोलन के तीसरे दिन नेपाली सेना ने कमान संभाल ली है। भारतीय सीमा से सटे नेपाल के तराई क्षेत्र में इस आंदोलन के फैलने की वजह से भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह आज भी अलर्ट है। हर आने जाने वाले पर विशेष निगाह रखते हुए उनकी तलाशी ली जा रही है और उनके ओरिजिनल वैध कागजात देखने के बाद ही उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है। हालांकि बड़ी और चार पहिया गाड़ियो पर अभी प्रतिबंध है। सीमा पार कर आने और जाने की इजाजत सिर्फ उन्हीं लोगों को है जो यहां के लोकल है और उन्हें कोई बहुत ही जरूरी काम है। सिद्धार्थनगर जिले में स्थापित एसएसबी की सभी चौकियो पर एसएसबी के जवान पूरी तरह मुस्तैद है। वे निर्धारित आने जाने वाले रास्तो के अलावा खुली सीमा के पगडंडियों पर भी चौकस निगाह बनाए हुए है।
Walkthrough from Aligarhwa indo nepal border
1
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 10, 2025 07:46:56Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --तटबंध बनाने का काम शुरू
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर -बिजनौर गंगा बैराज रावली तटबंध टूटने के कगार पर।तटबंध पर जिला प्रशासन तेजी से काम कराने मे जुटा। तटबंध पर सैकड़ो लोग कर रहे काम। काम कर रहे सैकड़ो लोगो के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने वितरित किये खाने के पैकेट पानी की बोतले। लोगो मे जगी जल्द तटबंध बनने की आस। तटबंध अगर टूट जाता तो दर्जन भर से अधिक गांव हो जाते तबाह। बिजनौर के बैराज -रावली तटबंध का मामला।
वीओ --बिजनौर गंगा बैराज रावली तटबंध टूटने से बाल बाल बचा। तटबंध टूट जाता तो इलाके के दर्जन भर गांव मे मच जाती भारी तबाही। 20 फिट चौड़ा तटबंध टूटकर महज 2 फिट का बचा। 500 मीटर लम्बा तटबंध पूरा टूट चुका है। Zee मीडिया पर खबरें चलने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी और कल से काम मे तेजी आई है। जेसीबी, पोकलेन मशीनों और डंपरो से मिट्टी डाली जा रही है साथ ही साथ बड़े बड़े पेड़ो को काटकर गंगा जी मे डाला जा रहा है। सैकड़ो की संख्या मे मजदूर बड़े स्तर पर काम कर रहे है तो वही बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने तटबंध पर काम कर रहे क़ार सेवक और मजदूरों के लिए खाने और पानी की व्यवस्था की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने खाने के पैकेट बटवाये। तटबंध बनने की ग्रामीणों मे आस जरूर जगी है।
बाइट --साकेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष
1
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowSept 10, 2025 07:46:49Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
टैंक मैन परमवीर चक्र शहीद वीर अब्दुल हमीद का 60 वां शहादत दिवस आज
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर में 10 सितंबर यानी आज टैंक मैन परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस मनाया जा रहा है।कार्यक्रम में सेना के बड़े अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव, सांसद गाजीपुर अफजाल अंसारी के साथ ही स्थानीय सुभासपा विधायक बेदीराम, स्थानीय भाजपा के नेता (सर्वदलीय दिग्गज) कार्यक्रम में लेंगे भाग। इस दौरान पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा पहुंच चुकी है। जहां पर टैंक मैन शहीद परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। दरअसल भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 के हीरो परमवीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामुपुर में दुल्लहपुर गाजीपुर में ये कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।
only visual
1
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowSept 10, 2025 07:46:01Delhi, Delhi:
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने किया जनसुनवाई
जनसुनवाई में जनता की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास
अधिकारी भी रहे शामिल
जनकपुरी विधानसभा की समस्याओं पर हुई सुनवाई
राजेश शर्मा
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने आज जनकपुरी अपने कार्यालय में जनता की समस्याओं को लेकर बुलाया और जनकपुरी विधानसभा की जनता की कुछ समस्याओं को हल किया गया इस मौके पर मंत्री आशीष सूद के अलावा अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारी भी मौजूद थे और काफी संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्याओं का निदान करने के लिए कार्यालय में पहुंचे समस्याएं पानी बिजली सड़के सीवर गंदा पानी ट्राफिक समस्या गंदगी को लेकर पार्कों की रख रखावआदि लोगों ने अन्य कई समस्याओं को लिखित में लेकर पहुंचे और कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने अधिकारियों को समस्याएं देकर तुरंत हल करने का कहा। यहां तक की शिक्षा मंत्री होने के नाते कई लोगों की स्कूल से जुड़ी समस्याओं को भी हल किया गया कुछ लोग अलग-अलग इलाके की समस्या लेकर प्रस्तुत हुए उन समस्याओं को भी हल करने का मंत्री ने लोगों को वायदा किया और मंत्री आशीष सूद ने यह भी कहा कि पिछले 27 सालों से दिल्ली की जनता समस्याओं से जूझ रही थी।लेकिन अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है और जनकपुरी विधानसभा का विधायक होने के नाते मेरा कर्तव्य भी बनता है।आज लोग बिजली पानी सीवर सड़के की समस्याओं को लेकर आए थे और उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाएगा।जल्द ही लोगों को इन समस्याओं से भी निजात मिलेगी ।
कैबिनेट मंत्री आशीष सूद के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 10, 2025 07:45:24Ganderbal, :
SERI-Tourism Project was inaugurated at Manasbal in central Kashmir’s Ganderbal district by Neelam Shami Rao, IAS, Secretary, Ministry of Textiles. She was accompanied by Padmini Singla, IAS, Joint Secretary, along with several senior officers and local farmers.
The project includes a museum aimed at educating and spreading awareness among tourists about the process of silk production and the wide range of products made from silk.
The initiative is expected to boost sericulture-based tourism in the Valley, providing visitors with insights into one of Kashmir’s oldest and most prized industries.
Speaking to media, Neelam Shami Rao highlighted the importance of the facility.
“We have set up a museum here where more than 150 varieties of mulberry templates are on display. These varieties are also used to provide saplings across India. The main objective of this museum is to educate and spread awareness among tourists about sericulture and silk production,” she said.
Farmers and sericulture experts present on the occasion expressed hope that the project would not only attract tourists but also encourage the younger generation to take up sericulture as a sustainable livelihood option.
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 10, 2025 07:45:17Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर से बड़ी खबर,
विद्युत पोल से तार चुराने के प्रयास करना बदमाश को पड़ा भारी,
करंट लगने से बदमाश की हुई मौत,
बिजली विभाग के कर्मचारी फाल्ट सुधारने पहुंचे तब चला घटना का पता,
सूचना पर विभाग के आलाधिकारी और सायरा थाना अधिकारी किशन सिंह पहुंचे मौके पर,
पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में,
मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी,
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowSept 10, 2025 07:35:56Tonk, Rajasthan:
टोंक - पीसीसी पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कोटा जाते वक्त टोंक जिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया गया पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से बात में बड़ा बयान दिया
नेपाल और बांग्लादेश में उपजे विवाद को लेकर बोले जिस तरह भारत में जनता की आवाज दबाई जा रही है, हो सकता है आने वाले समय में इस तरह के हालात यहां भी हो सकते हे
नेता प्रतिपक्ष को धमका कर बैठा दिया जाता है,
विपक्ष के लिए अलग और पक्ष के लिए अलग कानून,
विधानसभा अध्यक्ष एक तरफा होकर काम कर रहे हैं,
बड़ी मछलियों पर कार्रवाई पर बोले
पर्ची बदलने के बाद कार्रवाई करेंगे क्या
एस आई भर्ती पर पर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री अपनी बात पर कायम
नहीं
अतिवृष्टि को लेकर बोले कि जब राम रूठ जाता है और राज काम आता है लेकिन यहां तो दोनों ही रूठ गए हे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को लेकर बोले कि उनकी सता होते हुए भी उनकी हम से भी बुरी हालत हे
बाइट 01 पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा
1
Report
DSDevendra Singh
FollowSept 10, 2025 07:35:42Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बुधवार को आकस्मिक आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निशुल्क दवा वितरण, निशुल्क जांच एवं विभिन्न वार्डों में रोगियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मौसम में परिवर्तन को देखते हुए मौसमी बीमारियों का अंदेशा रहेगा ऐसे में सभी काउंटरों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाकर व्यवस्था को सुदृढ़ करें। उन्होंने रोगियों के ओपीडी में जांच के दौरान बनने वाली पर्ची पर अनावश्यक लंबी लाइन को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में नियमित रूप से साफ सफाई के साथ भीड़ मैनेजमेंट को भी सुव्यवस्थित किया जाए। उन्होंने अधीक्षक आरबीएम डॉ नागेंद्र भदोरिया को निर्देश दिए की रिक्त पदों पर अस्थाई रूप से वैकल्पिक व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार करें जिससे आम लोगों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर रोगियों की कुशलक्षेम जानी तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा इलाज में दी जा रहे सुविधाओं, निशुल्क जांच, निशुल्क दवा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में स्थान का अभाव है अतिरिक्त बेड लगाकर वैकल्पिक इंतजाम रखें जिससे आमजन को परेशानी नहीं हो। उन्होंने अस्पताल में निशुल्क जांच के दौरान लगने वाले समय, दवा वितरण ओपीडी पर्ची के समय को काम करते हुए सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि निरीक्षण के समय विभिन्न वार्डों में भर्ती रोगी अन्य जिलों व समीओ के प्रदेशों से है सभी अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट है।
बाईट--कमर चौधरी कलक्टर भरतपुर।
1
Report