Back
राहुल गांधी का बड़ा बयान: वोट चोर, गद्दी छोड़—सारी देश में वायरल
RRRakesh Ranjan
Sept 10, 2025 07:47:40
Noida, Uttar Pradesh
रायबरेली (यूपी): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, " इस समय का मुख्य नारा है कि वोट चोर, गद्दी छोड़ और ये पूरे देश में साबित हो गया है। इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे...
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Firozabad, Uttar Pradesh:
फिरोजाबाद टूंडला क्षेत्र में दिल्ली से मैनपुरी जा रही एसी स्लीपर बस में मंगलवार सुबह तड़के अचानक आग लग गई जिससे आसपास क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई बस में सवार यात्रियों ने बस मेआग देखकर चीख पुकार करने लग गए इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तत्काल मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई 40 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया और कोई जनहानी नहीं हुई यात्रियों का ज्यादातर सामान जल गया फायर ब्रिगेड टीम द्वारा आग पर काबू कर लिया गया
0
Report
SKShivam Kumar1
FollowSept 10, 2025 10:39:241
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowSept 10, 2025 10:39:09Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर-
जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनूं दीपा गुर्जर ने जानलेवा हमले के मामले में मझाऊ निवासी जयपाल सिंह को 10 वर्ष के कठोर कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। आरोपी जयपाल सिंह भारतीय सेना में कार्यरत है।
मामले के अनुसार, 28 जून 2021 को मझाऊ निवासी मोहनलाल ने गुढ़ागौड़जी थाने में शिकायत दर्ज की थी कि आंधी से उनके घर के पास लगा बिजली का पोल टूट गया था। जब बिजलीकर्मी नया पोल लगाने आए, तो पड़ोसी बनवारीलाल के पुत्र जयपाल सिंह ने इसका विरोध किया। मोहनलाल के पुत्र मनोज कुमार ने जयपाल को समझाने की कोशिश की, लेकिन जयपाल ने मनोज के सिर पर लोहे के सरिये से हमला कर दिया और फरार हो गया। गंभीर घायल मनोज को गुढ़ागौड़जी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सीकर रेफर किया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जयपाल सिंह के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। लोक अभियोजक रामावतार ढ़ाका ने मामले में 21 गवाहों के बयान दर्ज कराए और 20 दस्तावेज पेश किए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने जयपाल सिंह को दोषी ठहराते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
बाइट-1 रामावतार ढ़ाका लोक अभियोजक
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
2
Report
TSTripurari Sharan
FollowSept 10, 2025 10:38:56Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - तिहार जेल में बंद गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया का शार्प शूटर ऋषि झा को अपराधियों ने गोली मार दी है ।सीतामढ़ी के मेहसौल के बसबरिया रेलवे गुमटी के समीप दिन दहाड़े अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है ।इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है।पुलिस ने गोली लगने से घायल शक्श को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
बाइट ...मुनींद्र झा ,परिजन
0
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowSept 10, 2025 10:38:48Buxar, Bihar:
एंकर -आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में डीएम डॉ विद्यानंद सिंह और एसपी नीरज कुमार सिंह ने बाजार समिति स्थित ब्रजगृह एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और मौजूद पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ब्रजगृह और मतगणना स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी, ताकि आगे की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके। डीएम और एसपी ने ब्रजगृह परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया। अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े कई बिंदुओं को चिन्हित करते हुए उन्हें प्राथमिकता से दुरुस्त करने का आदेश दिया।
बाइट डॉ विद्यानन्द सिह डीएम बक्सर
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowSept 10, 2025 10:38:37Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी ब हेडलाइन- नेपाल में हिंसा और आंदोलन के बीच नेपाल के हालात को लेकर ज़ी मीडिया ने नेपाल के पत्रकारों से की एक्सक्लुसिव बातचीत
स्टोरी फीड स्लग-1009zup_mghj_NEPAL_UPD_R
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- नेपाल में हिंसा और आंदोलन के तीसरे दिन नेपाली सी ने पूरे देश को अपने नियंत्रण में ले लिया है लेकिन फिर भी रुक रुक कर आंदोलनकारी कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नेपाली सेना अंतरिम सरकार के गठन को लेकर आंदोलनकारी एवं अन्य संगठनों से बातचीत में जुटी हुई है। लेकिन नेपाल की स्थिति अभी जस की तस बनी हुई है। पूरे नेपाल में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं नेपाली सेना सड़कों पर गस्त कर लोगों से शांति बनाने की अपील कर रही है। वही नेपाल के कई जिलों में बंद हजारों कैदी जेल से फरार हो गए हैं जिसको लेकर भारत नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। जी मीडिया की टीम ने महराजगंज जनपद से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले की घटनाओं को जान जोखिम में डालकर कवरेज कर रहे नेपाली पत्रकारों से बातचीत की जिसमें पत्रकारों ने बताया कि सेना अब सड़कों पर गस्त कर रही है जिससे माहौल पहले से कुछ बेहतर हुआ है। जिन सरकारी कार्यालय में आगजनी की गई है उन कार्यालय में जाकर जेन-जी आंदोलनकारियों द्वारा साफ सफाई की जा रही है। पत्रकारों ने बताया कि अभी भी कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाएं सामने आई है लेकिन सेना के सड़कों पर आ जाने से स्थिति पहले से कुछ सामान्य हो रही है। नेपाल के कई जिलों में जेल को तोड़कर कैदी फरार हुए हैं। जिनको पकड़ने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।
वॉक थ्रू ऑन नेपाली पत्रकार
0
Report
APAshwini Pandey
FollowSept 10, 2025 10:38:22Mumbai, Maharashtra:
बीती रात समृद्धि हाईवे पर नागपुर से मुंबई जा रहे कई वाहन पंक्चर हो गए।
लोगों ने अपनी गाड़ियाँ रुकवाईं तो देखा कि पुल पर बड़ी संख्या में खास तरह की कीलें लगी हैं।
पहली नज़र में लोगों को लगा कि चोरों ने ये कीलें लगा दी हैं और वे पंक्चर होने के बाद गाड़ियों को लूटने की योजना बना रहे हैं।
हालाँकि, असलियत कुछ और ही थी। सड़क का काम कर रही कंपनी ने ये कीलें लगाई थीं। अब सवाल उठता है कि अगर सड़क का काम चल रहा था, तो बैरिकेडिंग क्यों नहीं की गई और लोगों की गाड़ियाँ पंक्चर होने के बाद रात में ये कीलें क्यों हटाई गईं?
अगर इन्हें दिन में हटा दिया जाता, तो लोगों को यह परेशानी नहीं होती।
Byte -एक यात्री--
हिंदी ट्रांसलेशन
आप देख सकते है समृद्धि महामार्ग पर इस जगह बड़ी तादात में कीलें लगाई गई है ।।ऐसी घोर लापरवाही।।।सड़क बनाने वालों को समझना चाहिए।।स्पीड में गाड़िया इस महामार्ग से गुजरती है ऐसे में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।।2-3 गांडिया पंक्चर हो गई है।।।
इस पूरी घटना के बाद msrdc ने जवाब देते हुए कहा की हाईवे का रखरखाव कर रही कंपनी ने लापरवाही की है उनपर कार्रवाई की जाएगी
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 10, 2025 10:38:13Noida, Uttar Pradesh:
*हिंदू संगठन का गरबो में मुस्लिमो की एंट्री पर पाबंदी, गरबा प्रिपरेशन सेंटर पर चेकिंग अभियान*
- एमपी के गरबो में मुस्लिमो की नो एंट्री,बजरंग दल की चेतवानी DJ,लाइट,टेंट सब हिन्दुओ से ले,एक भी मुस्लिम गरबे में घुसा तो करेंगे स्पॉट पर इलाज,चलाएंगे चेकिंग अभियान,हिन्दू बोले मुस्लिम गरबा में आये तो पीटेंगे...
- गरबे से ठीक पहले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गरबा संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गरबे में किसी कीमत पर मुसलमानों की एंट्री नहीं होना चाहिए...
- गरबा करने मुसलमान युवक नहीं आ सकते यदि किसी ने एंट्री दी तो ऑन द स्पॉट गरबे के बाहर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की टीम में तैनात रहेंगे जो इलाज करेगी...
- गरबा संचालकों को दो टूक फरमान विश्व हिंदू परिषद का डीजे लाइट टेंट सब हिंदुओं के होना चाहिए एक भी सामान मुसलमानों का नहीं चलेगा...
- जहां-जहां गरबा आयोजन को लेकर प्रिपरेशन हो रही है वहां पर चेकिंग अभियान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चलाएगा... बजरंग दल का कहना है कि हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के खेल खेलने की सूचना मिली है ...बड़े पैमाने पर मुसलमान युवक गरबे में घुसने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे लोग चेत जाएं यदि गरबे में मिले तो ठीक नहीं होगा...
- आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में छापामार कार्रवाई की जहां पर गरबा सिखाया जा रहा है... लिस्ट चेक की और गरबा आयोजकों को चेतावनी दी कि गैर हिंदुओं को प्रवेश न दें हिंदू संगठन ने कहा हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए नाम बदलकर मुस्लिम युवक आने की तैयारी कर रहे हैं... यदि गरबे में मुस्लिम युवक मिले तो वही उनको सबक सिखाएंगे नाम बदलकर आने वाले मुसलमानों को गरबे से निकालकर हिंदू संगठन पिटेगा... इस दौरान हिंदू संगठन ने भारी नारेबाजी करते हुए चेकिंग की चेकिंग के दौरान जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा ने जब आयोजक से पूछा कि गरबे में किन लोगों के आने की परमिशन है तो आयोजक ने पहले कहा सभी धर्म के लोग ये सुनते ही हिंदू संगठन के लोग भड़क गए ये देखते ही आयोजक के सुर बदल गए और कहा कि सिर्फ हिंदुओं के आने की परमिशन है...
(वॉक थ्रू - चेकिंग अभियान)
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 10, 2025 10:38:02Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 415145
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.... सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़े समाज का मान बढ़ाया है यह कहना है पिछड़ा कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप का सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने समय-समय पर पिछड़े वर्ग का सम्मान हमेशा बढ़ाया है और एक बार फिर पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद पर कायम करने के लिए सभी पिछड़ा वर्ग उनका सदैव आभारी रहेगा
राहुल गांधी के बिहार दौरे पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के पोस्ट पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि पोस्ट में उन्होंने स्वयं को ब्रह्मा विष्णु और महेश बताया है तो ऐसे में खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जो अपने आप को स्वयं भगवान समझता हो वो हमारी सनातन संस्कृति के विपरीत है, जिसकी वजह से राहुल गांधी और अखलेश यादव के साथ तेजस्वी यादव का जनाधार घट रहा है
जम्मू कश्मीर में अशोक की लाट को खंडित करने के मामले में भी उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र कभी भी इसकी अनुमति नहीं देता है
बाइट नरेंद्र कश्यप,राज्य मंत्री स्वतंत्र, प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowSept 10, 2025 10:37:45Lucknow, Uttar Pradesh:
रायबरेली पोस्टर मामले पर हिंदू धर्म गुरु महामंडलेश्वर कृष्णानंद जी महाराज की बाइट।
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowSept 10, 2025 10:37:25Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत की बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में दो लोगों को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। दोनों युवक दुकानदारों से साधू की वेशभूषा में भिक्षा ले रहे थे। हिंदू संगठन के नेताओ ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने बताया पकड़े गए दोनों लोग हिंदू हैं और उनके नाम अंजुनाथ व शेरानाथ है जो पंजाब के रहने वाले हैं। और सपेरा जाति के हैं। क्षेत्र के अन्य सपेरा जाति के लोगों से भी तस्दीक कर लिया है। साथ ही एक युवक के हाथ पर शाहिद नाम लिखा था उसको लेकर पुलिस का कहना है कि इस युवक का बेटे का नाम शंकर है और प्यार से शहीद कहता है इसलिए इसने अपने हाथ पर बेटे का नाम शाहिद गुदवा रखा था।
दरअसल पकड़े गए साधुओं से जब हिंदू संगठनों ने गायत्री मंत्र और रामायण की चौपाई बोलने को कहा था तो दोनों चुप्पी साध गए। उनके इस मौन ने संदेह को और गहरा कर दिया। लोगों को शक हुआ कि ये बाबा वेशधारी युवक कहीं असल में हिंदू न होकर भेष बदलकर समाज को गुमराह तो नही कर रहे है। क्योकि गले में उसने रुद्राक्ष की माला और भोलेनाथ की तस्वीर लटका रखी थी, लेकिन जब उसकी झोली की तलाशी ली गई तो उसमें से दरगाह की फोटो बरामद हुई। फिलहाल पुलिस की पूछताछ से साफ हो गया है कि दोनों हिंदू हैं और सपेरा जाति के हैं औए घूम घूम कर लोगों से भिक्षा लेते हैं।
बाइट- प्रशांत द्विवेदी। हिंदू संगठन के नेता
0
Report
DSDeepesh shah
FollowSept 10, 2025 10:36:56Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा में देर रात बवाल : सब्जी विक्रेता और एक आरोपी घायल, दुकानों में तोड़फोड़।
एंकर - विदिशा शहर के पेढ़ी चौराहे पर सोमवार देर रात मारपीट और तोड़फोड़ की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सब्जी बेचने वाले दुर्जनलाल नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक अन्य युवक अन्नू शर्मा, जो कि पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है, भी घायल अवस्था में मिला। घटना के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। चौराहे के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को घटना देखते हुए बंद कर ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात कुछ लोगों ने दुकानों और सब्जी के ठेलों में तोड़फोड़ की। इसी दौरान दुर्जनलाल को बुरी तरह पीटा गया। उनकी पत्नी का कहना है कि उनके पति के सिर पर गंभीर चोट आई है और काफी खून बहा है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि—हमें मारपीट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर देखा तो अन्नू शर्मा नामक युवक घायल मिला, जिसके खिलाफ पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं। उसे अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सब्जी विक्रेता भी घायल हुआ है। पूरे मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।
बाइट - आनंद राज, टीआई, थाना कोतवाली, विदिशा।
बाइट - दुर्जनलाल की पत्नी, प्रत्यक्षदर्शी।
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 10, 2025 10:36:42Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के थाना रेहरा बाजार पुलिस ने सौर ऊर्जा संयंत्र से बैट्री चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए छह शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बिक्री से प्राप्त 15,220 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त स्कूल बस बरामद की है।मामला 29 अगस्त को सामने आया था, जब वादी महेन्द्र कुमार निवासी मनकापुर (गोंडा) ने तहरीर दी कि 27/28 अगस्त की रात ग्राम रेहरा स्थित टी.पी. रिन्यूएबल माइक्रोरिड लिमिटेड टाटा पावर प्लांट से 24 बैटरियां चोरी हो गईं। इस आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 9 सितंबर को गोंडा जिले के खरगूपुर क्षेत्र से पांच आरोपियों – राजू गुप्ता, रामविलास मौर्या उर्फ बब्लू, संतोष मौर्या, उदयराज यादव और मनीष वर्मा उर्फ लल्लू – को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर छठा आरोपी खुशीराम गौतम बहराइच से दबोचा गया।
पूछताछ में पता चला कि घटना से पहले आरोपियों ने पावर प्लांट की रैकी की थी। योजना बनाकर वे बस से पहुंचे और बैटरियां चोरी कर ले गए। चोरी का सामान राजू गुप्ता के घर छिपाया गया और बाद में कबाड़ी खुशीराम को बेच दिया गया। कबाड़ी ने बताया कि बैटरियां कानपुर में बेच दी गईं और पिघला दी गई हैं।पुलिस ने रकम और वाहन जब्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बयान -एसपी विकास कुमार
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 10:36:30Noida, Uttar Pradesh:
महानगर उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सपाइयों ने विधानसभा घेरने की कोशिश की
बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में भी SIR की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है जिसका सपा कार्यकर्ता कर रहे हैं विरोध
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस यूको गार्डन ले गई
वोट चोरी और SIR के खिलाफ विपक्ष लगातार कर रहा है प्रदर्शन
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 10:36:21Noida, Uttar Pradesh:
नेपाल मामले को लेकर डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि
नेपाल में पिछले तीन दिनों से जो स्थिति बनी हुई है
ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार अभी मामला वहां खराब है
परसों से ही हमारे उत्तर प्रदेश के जिलों में एलर्ट जारी है
एसएसबी चौकी थाना सभी एलर्ट है
चौकी थानों पर संख्या बढ़ाई गई है
सभी गतिविधियों पर नजर बनाया गया है
जो यात्री नेपाल में है वह इंडिया आना चाहते
उनका मेसेज मिल रहा है उनको वापस लाने के लिए हम काम कर रहे हैं
मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हमारी जो भी व्यवस्थाएं हैं हम वह कर रहे हैं
हमने प्रत्येक जिलों में पुलिस बड़ा दी गई है
बोर्डर वाले इलाकों पर हमने पुलिस चौकियों पर पुलिस बल और बढ़ाया गया है
नेपाल आवागमन बंद है
आगे जैसे भी स्थितियां रहेगी वैसे कार्यवाही की जाएगी
0
Report