Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002

रांची में इंटर स्टेट गैंग का भंडाफोड़, 3 डकैत गिरफ्तार!

KJKamran Jalili
Jul 28, 2025 02:49:08
Ranchi, Jharkhand
राजधानी रांची में इंटर स्टेट गैंग के द्वारा डकैती की वारदात की अंजाम दें कि योजना थी जिसे लेकर पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि पावर ग्रीड में डकैती करने वाला एक गिरोह बिना नंबर प्लेट का स्कार्पियो गाडी से आया हुआ है, जो पावर प्लांट का रेकी कर रहा है तथा पावर ग्रीड में कॉपर तार का डकैती करने का योजना बना रहा है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ओरमॉझी थाना क्षेत्र स्थित भारत माला प्रोजेक्ट रोड ग्राम चेतनबाड़ी के पास पुलिस ने कॉपर क्यॉल डकैती करने हेतु योजना बना रहे प3 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में जय प्रकाश पासवान,दिनेश चौधरी  और भोला चौधरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधकर्मी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा गोली, एक उजला रंग का बिना नंबर प्लेट का स्कार्पियो जिसमें रखे आर०सी० कार्ड जिसमें रजि० नं०- WB38AH 2738, स्कार्पियो, विभिन्न कम्पनी का चार मोबाईल, तार कटिंग करने वाला कटर, पिलास एवं अन्य खाने पिने का समान बरामद किया गया है, पुछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा अन्य जिला में भी किये गये अपना अपराध स्वीकार किया गया। ये अपराधी डकैती  या चोरी की वारदात के बाद चोरी के समान को वर्दमान ने बेचा करते थे। बाइट// चंदन कुमार सिंहा, एसएसपी रांची।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Jul 28, 2025 08:18:52
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर पीसीसी चीफ दीपक बैज का विभिन्न मुद्दों पर बयान छत्तीसगढ़ में उदयपुर फॉर्मूला लागू होगा..  बैज ने कहा- संगठन सृजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है. सभी जिला और 307 ब्लॉकों में प्रभारी नियुक्त हो गया है. संगठन की मजबूती के लिए निचले स्तर तक जाएंगे. उदयपुर फॉर्मूला ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है. रवि भगत के नोटिस पर कहा-  सरकार बताए रवि भगत ने क्या गलत किया है? लगातार कोल निकाले जा रहे है सरकार संवेदनहीन हो गई है. बीजेपी आदिवासी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही हैं. लोकतांत्रिक प्रकिया कुचलना चाहती है. सीएम विष्णु देव साय द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा में कहा-  पुष्पा वर्षा पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कसा तंज.. कहा- पुष्प वर्षा अच्छी बात, लेकिन दो दिनों के बारिश से शहर से लेकर प्रदेश जलमग्न हो गए है. सरकार इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोल रहे है. सरकार मौजमस्ती में लग हुई है. बीजेपी सरकार में आपसी खींचतान हो रही है..  पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर साधा निशाना..  कहा- रमन सिंह राजनीति रूप से सक्रिय हो गए है.. रमन सिंह मुख्यमंत्री की दौड़ में तो नहीं.. लगातार राजनीति बयान बाजी हो रही है. नारायणपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराज़गी पर कहा-  जनता का मन पूरी तरह से सरकार से उप गया..सरकार के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ता मोर्चा खोल दिए है. सामूहिक इस्तीफे की बात कर रहे हैं.. जनता कार्यकर्ता सरकार से नाखुश है. बड़ा बगावत के शुर देखने को मिल रहा है... मनुवादी पार्टी है दो लोग बोलते है पूरी पार्टी सुनती है. बीजेपी के कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. राहुल गांधी के दुर्ग के नन की गिरफ्तारी को लेकर किए ट्वीट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान- भाजपा के राज में हर वर्ग परेशान.. सरकार धर्मान्तरण के नाम पर केवल राजनीति कर रही.. भाजपा आरएसएस अल्पसंख्यक को टारगेट करने का काम कर रही.. दुर्ग के मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.. बिना जांच पड़ताल किए कई तरह की धाराएं लगाई गई.. कानून का राज स्थापित होना चाहिए.. हर व्यक्ति को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार.. कोई जबरदस्ती धार्मिक भावनाओं को आहत किया उसके खिलाफ कानून संगत कार्रवाई होनी चाहिए.. तोमर बंधुओ के दफ्तर पर बुलडोजर कार्रवाई पर कहा- तोमर बंधुओ के घर के बजाय आफिस तोड़ दिया.. सरकार सीना ठोंक रही.. गरीबो का घर तोड़ देते हो तोमर बंधुओ का घर क्यों नहीं.. तोमर बंधु अब तक क्यों गिरफ्तार नहीं. आपकी तो डबल इंजन की सरकार.. पुलिस क्यों गिरफ्तार नहीं कर पाई.. क्या वे देश के बाहर फरार हो गए.. फरार हुए तो देश मे आपकी सरकार..  घुसपैठियों को लेकर सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में पंजी नियुक्त करने की तैयारी पर कहा-  घुसपैठिये कहां से आते हैं.. केंद्र सरकार पर यह सरकार प्रश्न चिन्ह लगा रही.. गांवों में ग्राम पंचायत रजिस्टर मेंटेन करती है. कौन आया कौन गया.. ये पहले से है.. ये सरकार अब इसमें नया लाना क्या चाहती है समझ नहीं.. ये सरकार कुछ काम ही नही करना चाहती.. बाइट- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
4
Report
RKRohit Kumar
Jul 28, 2025 08:18:46
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां प्रेम प्रसंग में विवाहिता की गोली मार कर निर्मल हत्या कर दी गई ।हालांकि पुलिस ने आरोपी को सीमावर्ती जिला लखीसराय के रामगढ़ थाना से गिरफ्तार कर लिया है।घटना शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के गुनहेसा की है ।जहां रविवार की देर रात करीब 10 बजे विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।मृतक की पहचान गुनहेसा गांव निवासी 25 सारो देवी के रूप में की गई। घटना सूचना पाते ही एसपी सहित आला अधिकारी मौके पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू किया है। वहीं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि मृतका के पति अन्य प्रदेश में काम करते हैं और महिला अकेली घर में रहती है जिसको लेकर रोहित कुमार नामक युवक ने घटना को अंजाम दिया।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को लखीसराय के रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है।एसपी ने कहा कि आरोपी बराबर मृतिका के घर आया जाया करता था।एसपी ने प्रथम से मामला प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही । जबकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है आरोपी द्वारा हथियार कहां से लाया जबकि हथियार बरामद नहीं ही सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। वाईट - बलिराम कुमार चौधरी - एसपी शेखपुरा
1
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 28, 2025 08:18:33
Shahdol, Madhya Pradesh:
हाथियों का कहर जारी: महादेव और खारी गांव में कई आशियाने तबाह, ग्रामीण बेघर एंकर - शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत महादेव और खारी गांव में बीती रात एक बार फिर जंगली हाथियों ने कहर बरपाया। कई गरीब ग्रामीणों के कच्चे घर तोड़ डाले, अनाज बर्बाद कर दिया और खेत रौंद डाले। डर के मारे कई परिवारों को रात में ही घर छोड़कर भागना पड़ा। अब वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। विओ01- गांव की गलियों में फैली तबाही की तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि जंगली हाथियों के झुंड ने रात को कितनी बड़ी आफत ढाई। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी डरे-सहमे हैं और अब गांववाले मशालें जलाकर रातभर पहरा दे रहे हैं। विओ02-वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। नुकसान का पंचनामा बनाया जा रहा है और मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग ने यह भी स्वीकार किया है कि यह क्षेत्र हाथियों के पारंपरिक कॉरिडोर में आता है, जिससे उन्हें पूरी तरह रोकना संभव नहीं है। विओ03-हाथियों का यह उत्पात प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। सवाल यह है कि क्या केवल मुआवजा ही समाधान है? या फिर जरूरत है किसी स्थायी नीति की, जो इन जंगली हमलों से ग्रामीणों को राहत दिला सके। बाइट01-कांतिकुमार द्विवेदी, सरपंच, ग्राम पंचायत महादेव लगातार हाथियों का आना बहुत चिंता का विषय है। ग्रामीणों का जीवन खतरे में है। हम बार-बार प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। बाइट 02-राधा कोल, पीड़ित ग्रामीण "हमारा सब कुछ उजड़ गया... घर, अनाज... अब कहां जाएं? छोटे बच्चे हैं, बारिश में कैसे रहें? बाइट03- वन विभाग के रेंजर हम निगरानी कर रहे हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के प्रयास जारी हैं। मुआवजा प्रक्रिया भी तेजी से की जा रही है।
3
Report
TSTushar Srivastava
Jul 28, 2025 08:18:25
Lucknow, Uttar Pradesh:
DG जेल ने प्रतापगढ़ जेल के जेलर अजय कुमार सिंह को निलंबित किया DIG जेल प्रयागराज की जांच के बाद की गई कार्यवाही कर्मचारियों के प्रति अमर्यादित व्यवहार होने की वजह से की गई कार्रवाई
1
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 28, 2025 08:17:39
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबरसिंह झर्रा ने कागल ग्राम पंचायत के उद्घाटन समारोह के दौरान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया है। सरपंच जगदीश डुडी ने बताया कि ग्राम पंचायत परिसर में हरा भरा वातावरण बनाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री रामनारायण डुडी,बिलाड़ा विधायक अर्जुनराम गर्ग, पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
4
Report
SKSundram Kumar
Jul 28, 2025 08:17:29
Patna, Bihar:
बीते रात से लगातार हो रही जोरदार बारिश के बाद पटना के कई शहर सहित पटना जंक्शन भी जलमग्न हो गया है ट्रैक 1 2 5 6 7 पर पानी भरा हुआ है यात्री अपने ट्रेन की घंटे से इंतजार कर रहे हैं, बारिश के कारण कई ट्रेन है लेट चल रही है कुछ लोग इंतजार कर रहे हैं तो कुछ लोग का समय निकल जाने से घर वापस चले गए.
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 28, 2025 08:16:29
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ पुलिस ने आवारा पशुओं के सिंग पर रेडियम लगाने का अभियान जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर थानाधिकारी सीआई मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने चलाया।थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि बारिश के मौसम में पशु सड़कों पर बैठते हैं ,जिसके कारण दुर्घटनाएं होती है । दुर्घटना से बचने के लिए आवारा पशुओं के सिंग पर रेडियम लगाए जा रहे हैं।
2
Report
PSPradeep Soni
Jul 28, 2025 08:16:20
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ चौमूं के तत्वाधान मे कावड़ यात्रा का आयोजन मालेश्वर धाम से सैंकड़ो कावड़ियों की पैदल यात्रा पहुंची चौमूं हाथी, 21 घोड़े, 21 ऊंट, 10 झांकी, 5 रथ,11 डीजे के साथ निकली कावड़ यात्रा आतिशबाजी, अखाड़ा प्रदर्शन, संजीव झांकियां रही आकषर्ण का केंद्र जगह जगह पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का किया गया स्वागत पूर्व विधायक रामलाल शर्मा कावड़ यात्रा में हुए शामिल सुरक्षा के लिहाज से SHO प्रदीप शर्मा सहित पुलिस जाप्ता रहा तैनात एंकर- राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ चौमूं के तत्वावधान में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन हुआ। मालेश्वर धाम से रवाना हुई हजारों श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा सोमवार को चौमूं पहुंची। कावड़ यात्रा में एक हाथी, 21 घोड़े, 21 ऊंट, 10 झांकियां, 5 रथ और 11 डीजे शामिल रहे, जिससे पूरा माहौल शिवमय हो गया। यात्रा के दौरान आतिशबाजी, अखाड़ा प्रदर्शन और अघोरी जीवन पर आधारित झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। नगर में जगह-जगह 21 मंचों द्वारा पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से SHO प्रदीप शर्मा सहित पुलिस जाब्ता जाप्ता तैनात रहा। धार्मिक आस्था और उत्साह का संगम इस आयोजन में देखने को मिला। बाइट रामलाल शर्मा पूर्व विधायक
2
Report
Jul 28, 2025 08:16:10
Noida, Uttar Pradesh:

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हरवन इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने तीन आंतकियों को ढेर कर दिया है। सोर्सेज के मुताबिक, इन तीन आंतकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल हैं। यह मुठभेड़ जवरवन रिज और महादेव रिज के बीच के क्षेत्र में चल रही है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे जब सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें तीन सस्पेक्ट आतंकी दिखाई दिए। इसके बाद तुरंत मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि और भी इनपुट का इंतजार किया जा रहा है

3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 28, 2025 08:16:09
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ के राउमावि बारनि खुर्द के सरकारी विद्यालय का भवन पूरी तरीके से जर्जर व खंडहर हो गया है। यह भवन विद्यार्थियों के लिए खतरा के रूप में मंडरा रहा है। विभाग की ओर से कई बार इसे गिराने की परमिशन मांगी गई लेकिन अभी तक परमिशन नहीं मिलने के कारण विद्यार्थी परेशान है। बारनि खुर्द विकास समिति अध्यक्ष गुमानराम पारासरिया ने प्रशासन से इसे गिराने की अनुमति मांगी है। वहीं दूसरी और लगभग सभी कमरे भी जर्जर हाल में नजर आ रहे है। विद्यालय प्रशासन की ओर से रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी गई हैं। इस दौरान विद्यालय की ज्यादातर छीने भी बीच मे से टूटी हुई नजर आ रही है। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है।
4
Report
SDShankar Dan
Jul 28, 2025 08:16:01
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 रामदेवरा बीरमदेवरा एका सड़क मार्ग पर भी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पेच वर्क के नाम पर की जा रही खानापूर्ति रामदेवरा, जैसलमेर आगामी भादवा बाबा रामदेव के मेल को देखते हुए प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है सबसे आवश्यक आवागामन क़ो बेहतर बनाये रखने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा सड़कों पर इस बार डामरीकरण करने के बजाय जगह-जगह पेच वर्क का कार्य किया जा रहा है ईसी के तहत रामदेवरा से बीरम देवरा व एका तक पेच वर्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसमें भी महज खाना पूर्ति ही की जा रही है नियम कायदे कानून को ताक में रखकर कुछ स्थानों पर डामर डाल कर खड्डो को भरा जा रहा है....वहीं कुछ स्थान पर खड्डो को खाली ही छोड़ दिया जा रहा है इससे इस सड़क पर से प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री पदयात्रा यात्रा करते हुए रामदेवरा तक आते हैं ऐसे में उनकी राह काफी कठिन व तकलीफ देह हो सकती है इस संबंध में विभाग के द्वारा पैच वर्क को गुणवत्ता के साथ नहीं करवाया जा रहा है इसको लेकर ग्रामीणों में भी काफी रोश देखने को मिल रहा है..... लेकिन विभाग की तरफ से कार्यरत ठेकेदारों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ना ही उन्हें किसी तरह से पाबंद किया जा रहा है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए.....हल्की बारिश में डाला गया डामर व कंक्रीट तुरंत ही उखड़ जा रहा है ऐसे में यह मेला तक टिक पाएगा इसको लेकर भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है.... बाइट-उम्मेद सिंह -एका ग्रामीण
4
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 28, 2025 08:15:53
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ क्षेत्र में हरियालो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत स्कूलों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरपी भागीरथ कड़वासड़ा के नेतृत्व में ब्लॉक की अलग-अलग स्कूलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 20 हजार के आसपास पौधे लगाए गए। साथ ही सभी पौधों की जिओ टेकिंग की गई।
2
Report
BSBhanu Sharma
Jul 28, 2025 08:15:45
Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी, धौलपुर- धौलपुर की तालाबशाही झील पर कब भी एक बड़ा हादसा हो सकता है? चांदनी चौक घाट पर बड़ी संख्या में लोग झील का नजारा देखने आ रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर प्रशासन ने सिर्फ टूटी बबूल की डाली लगा रखी है। सोचिए, बिना गार्ड, बिना गोताखोर और बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के, लोग बेधड़क इस घाट पर पहुंच रहे हैं। छोटे बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी जान जोखिम में डालकर यहां आ रहे हैं।
2
Report
KSKAMARJEET SINGH
Jul 28, 2025 08:15:36
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि लोकसभा में आज 16 घंटे की है चर्चा कल राज्यसभा में भी होगी चर्चा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो भी बातें हैं जितना भी देश के लिए मोदी जी ने किया है वह सब सामने आ जाएगा वही कांडा द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि 36 बिरादरी के सहयोग से हरियाणा के लोगों के सहयोग से और नायब सैनी के नेतृत्व में मोदी जी के साथ से तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनी है, बढ़ते अपराध पर मंत्री जी ने कहा हमारी सरकार में साथ के साथ लिया जाता है एक्शन। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरेंद्र कल्याण भी मौजूद एंकर - शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा के जेल मंत्री अरविंद शर्मा । दरअसल करनाल के इंद्री में आज बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें शहीद उधम सिंह जी की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि उनकी देशभक्ति को आज हमने सब ने याद किया है जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने जो नरसिंगार किया था कितने लोगों की जान ले ली थी उसी दिन जो है शहीद उधम सिंह जी ने ठान लिया था जनरल डायर से बदला लिया जाएगा और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया विदेशी धरती पर जाकर उन्होंने जो थाना था उसे फैसले को करके भी दिखाया उन्होंने कहा कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं उनकी शहादत को सलामी देते हैं जिनकी वजह से हमें आजादी मिली है जिनकी बस से आज आजादी बरकरार है। वही गोपाल कांडा द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा के जनता का 36 बिरादरी का योगदान है तभी सब कुछ जाकर बनता है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है मोदी जी का इसमें मार्गदर्शन रहा है हम सब पूरे हरियाणा की छत्तीसगढ़ बिरादरी का धन्यवाद करते हैं । वही विपक्ष द्वारा बढ़ते क्राइम पर सवाल खड़े करने पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार पूरी सख्त है जहां भी जो पता लगता है सख्त कार्रवाई की जाती है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा पर उन्होंने कहा कि कल से राज्यसभा में भी चर्चा होगी उन्होंने कहा की चर्चा में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मोदी जी के नेतृत्व में जो भी बात है और जितना देश के लिए मोदी जी ने किया है वह सब सामने आ जाएगी। बाइट - अरविंद शर्मा जेल मंत्री
0
Report
Jul 28, 2025 08:15:27
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकंदरपुर में स्वच्छता अभियान के तहत आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडे ने दुकानदारों और नागरिकों से अपील की है कि वे सुखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखें और कूड़ा कूड़ेदान या नगर के कूड़ा वाहन में ही दें। सड़क पर कूड़ा फेंकने से गंदगी और बीमारियां फैल सकती हैं। अधिकारी ने लोगों से एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया है। इस अभियान का उद्देश्य नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है ¹.
0
Report
Advertisement
Back to top