Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Haridwar249401

हरिद्वार में एसएसपी डोबाल के नेतृत्व में अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह भंडाफोड़

KKKARAN KHURANA
Sept 16, 2025 06:33:38
Haridwar, Uttarakhand
हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बीस चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। एसपी सिटी पंकज गरौला ने बताया कि यह गिरोह उत्तराखंड और यूपी के अलग-अलग जिलों में सक्रिय था और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी कर सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था। उहोंने कहा कि पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी कांवड़ मेले के दौरान भी कई बाइक चोरी कर चुके थे और उन्हें छिपाने के लिए बहादराबाद के पास खंडहर को ठिकाना बना रखा था। पुलिस ने मुखबिर तंत्र और डिजिटल सर्विलांस के जरिए गिरोह तक पहुंच बनाई और दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्सर क्षेत्र के रहने वाले मोहित, आस मोहम्मद और दीपक के रूप में हुई है। जबकि गिरोह का चौथा सदस्य अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से देहात क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर बड़ी हद तक रोक लगेगी। बाइट - पंकज गैरोला एसपी सिटी हरिद्वार
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kumar Bhati
Sept 16, 2025 08:19:44
Delhi, Delhi:एआरएससी अपराध शाखा ने 31.8.2025 को आनंद विहार इलाके में दिनदहाड़े 14 लाख रुपये की डकैती करने वाले डकैतों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। • गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार। • 2 देसी पिस्तौल, 1 बेरेटा पिस्तौल और 17 ज़िंदा कारतूस और डकैती में इस्तेमाल की गई एक ऑल्टो कार बरामद। 31.08.2025 को, दिल्ली के आनंद विहार थाना क्षेत्र में एक पान मसाला व्यापारी के गोदाम में 14 लाख रुपये मूल्य की सशस्त्र डकैती की घटना घटी थी। इस संबंध में मामला एफआईआर संख्या 412/25 धारा 3(5)/309(4)/311/3(5) बीएनएस के तहत पीएस आनंद विहार, दिल्ली में दर्ज किया गया था। अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों की टीम ऑपरेशन के दौरान, घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की गई जिसमें पाँच व्यक्ति घटना स्थल पर एक ऑल्टो कार संख्या HR51BG7454 में दिखाई दिए, जो फर्जी पाई गई। टीम ने तकनीकी और मैनुअल पहलुओं पर काम किया कड़ी मेहनत के बाद, टीम गाँव पाँची, जिला बागपत, यू.पी. के क्षेत्र में गिरोह के दो सदस्यों का पता लगाने में सफल रही। 10.09.25 को, एक गुप्त सूचना पर, गिरोह के दो सदस्य आमिर सुहेल और दीपक शर्मा दोनों निवासी गाँव पाँची जिला बागपत, यू.पी. को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी आमिर सुहैल और दीपक शर्मा की निशानदेही पर, उनके गिरोह के एक अन्य सदस्य मोमिन को भी खजूरी चौक, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया इसके अलावा, आरोपी अमिल सुहैल की निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए और आरोपी दीपक शर्मा की निशानदेही पर एक अत्याधुनिक ब्रेटा पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। इस संबंध में, एफआईआर संख्या 242/25, दिनांक 11.9.2025 के तहत धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना क्राइम ब्रांच, दिल्ली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक शर्मा ने खुलासा किया कि लगभग 8-9 महीने पहले, उसे ऋषभ विहार सोसाइटी, आनंद विहार, दिल्ली में कड़कड़डूमा कोर्ट के पास स्थित एक पान मसाला डीलर के गोदाम में भारी मात्रा में नकदी होने की सूचना मिली थी। उसने यह जानकारी अपने गिरोह के सरगना राशिद को दी, लेकिन राशिद ने उस समय इस घटना को अंजाम देने से इनकार कर दिया क्योंकि दिल्ली पुलिस की सक्रियता के कारण वह दिल्ली क्षेत्र में कोई भी अपराध करने से हिचकिचा रहा था। हालाँकि, अगस्त 2025 के महीने में, उसने किसी तरह राशिद को इस डकैती को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद, राशिद ने अपने साथियों आमिर सुहैल, राहुल, समीर उर्फ ​​गंजा, दीपक और खुद की मदद से डकैती की योजना बनाई। आमिर सुहैल को एक वाहन की व्यवस्था करने का काम सौंपा गया था। अन्य साथियों को इस डकैती को अंजाम देने के लिए अपने साथ हथियार भी लेकर गए थे ताकि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर वह इस्तेमाल कर सके 31.08.2025 को सभी आरोपी अर्थला पीर, मोहन नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के पास इकट्ठा हुए और आरोपी आमिर सुहैल द्वारा लाई गई कार में घटनास्थल के लिए रवाना हुए। डकैती को अंजाम देने के बाद, वे खेकड़ा, बागपत, उत्तर प्रदेश में आरोपी दीपक के कमरे पर पहुँचे और लूटे गए पैसों को आपस में बाँट लिया। गिरोह के सरगना राशिद ने सभी आरोपियों को निर्देश दिया था कि वे घटना के समय अपना मोबाइल फोन अपने साथ न रखें क्योंकि पुलिस मोबाइल फोन की मदद से उन्हें ट्रैक कर सकती है। डकैती की इस घटना को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद, उन्होंने खुर्जा निवासी आरोपी राहुल की निशानदेही पर अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के इलाके में एक और डकैती को अंजाम देने की फिर से योजना बनाई थी। आरोपी राहुल को अलीगढ़ निवासी तौसीफ के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर 80-90 लाख रुपये का हवाला धन लेकर आ रहा है। इसी उद्देश्य से, उन्होंने 05.09.25 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के इलाके में रेकी की। राहुल और तौसीफ पहले भी ऐसे कई अपराधों में शामिल रहे हैं। तौसीफ अलीगढ़ में हुई एक और डकैती का मास्टरमाइंड था। गिरफ्तारी की शाम को, आरोपी अगली डकैती को अंजाम देने के लिए अलीगढ़, उत्तर प्रदेश जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें एआरएससी, क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Sept 16, 2025 08:19:32
Purnia, Bihar:पूर्णिया- प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचे पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर आज कहा कि बिहार के कई केंद्रीय मंत्री आज तक बिहार में एक इट भी नहीं गाड पाए हैं । एक भी शिलान्यास उनके हाथों नहीं हुआ है और वह पूर्णिया आकर चिल्लाते हैं की हवाई अड्डा उन्होंने बनाया है । उन्होंने नाम लेकर गिरिराज सिंह ,ललन सिंह ,जीतन राम मांझी जैसे कई केंद्रीय नेताओं को नसीहत दे डाली । उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी में इतनी हिम्मत है तो गया जी से दो भी फ्लाइट क्यों नहीं उड़वा लेते हैं । उन्होंने कहा कि कल की सभा में प्रधानमंत्री से उनकी सकारात्मक मुलाकात रही और उन्होंने मुझे आने का न्योता भी दिया । पप्पू यादव ने कहा कि हमने मेमोरेंडम देकर प्रधानमंत्री को पूर्णिया में एम्स, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के साथ-साथ कई अहम मांगे रखी हैं और 2 वर्षों के अंदर पूर्णिया में यह मांगे पूरी हो जाएगी । उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री से वह मिलने जाएंगे । प्रधानमंत्री द्वारा जनसभा में घुसपैठियों पर जबर्दस्त प्रहार के बाद पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसने घुसपैठियों को रोकने से रोका है । 11 वर्षों में क्यों नहीं घुसपैठियों को रोक पाए और जब चुनाव आता है तो घुसपैठिए का मुद्दा वह उठने लगते हैं । और रोकने की कसमें खाते हैं । पप्पू यादव ने कहा कि औपचारिक मुलाकात के बाद उन्हें पता था कि प्रधानमंत्री मंच से राजनीतिक बातें करेंगे लिहाजा हम पहले ही मंच से उतर गए । बाईट -- पप्पू यादव, सांसद पूर्णिया letter attached
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 16, 2025 08:18:57
Jhajjar, Haryana:एक बार फिर बढ़ी दिल्ली के पहलवान सुशील की मुश्किलें :झज्जर पुलिस कर रही है सुशील पहलवान को प्रोटैक्शन वारंट पर लाने की तैयारी :झज्जर के पहलवान खिलाड़ी को हथियार उपलब्ध कराने में सामने आया नाम :अपराध शाखा ने की थी खिलाड़ी पहलवान विशाल उर्फ चोटी वाला की गिरफ्तारी :गिरफ्तारी के दौरान विशाल से बरामद हुआ था इटली में बना पिस्टल : पुलिस की गिरफ्त में आया विशाल अंडर-19 में खेल चुका है नेशनल :दिल्ली की अदालत में पेशी के दौरान सुशील पहवान ने उपलब्ध कराया था चोटीवाला को हथियार :झज्जर पुलिस कमीश्न डा.राजश्री ने प्रैसवार्ता के दौरान दी मीडिया को जानकारी कहा: सुशील पहलवान को प्रोटैक्शन वारंट पर लाए जाने के बाद ही हो सकेगा पूरे मामले का खुलासा एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ---------------- सागर हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे दिल्ली के पहलवान सुशील की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब सुशील पहवान का नाम झज्जर के एक खिलाड़ी पहलवान को हथियार उपलब्ध कराने में सामने आया है। झज्जर पुलिस सुशील पहलवान को अब प्रोटैक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है। इस मामले का खुलासा झज्जर की पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री ने अपने कैम्प कार्यालय में बुलाई गई प्रैसवार्ता के दौरान किया। डा.राजश्री ने बताया कि पिछले दिनों झज्जर की अपराध शाखा ने यहां कस्बा छुछकवास के पास एक युवक को संदिग्ध हालत में काबू किया था। तलाशी लिए जाने के बाद उसके कबजे से पुलिस को एक इटली में बना एक बराटा पिस्टल बरामद व आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुए। रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विशाल उर्फ चोटीवाला निवासी बहरोड़ जिला झज्जर बताया। आरोपी ने बताया कि व अंडर-19 में नेशनल खेल चुका है। आरोपी ने यह भी बताया कि साल 2014 में जब वह छत्रशाल स्टेडियम में कुश्ती के गुर सीखने गया तो वहां उसकी मूलाकात सुशील पहलवान से हुई थी। वह सहरावत गौत्र का है और सुशील की पत्नी में सहरावत गौत्र की है। इसी के चलते उसका सुशील के बापरौला भी आना-जाना रहता था। दिल्ली के बहुचर्चित सागर हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे सुशील पहलवान को 4 मार्च को दिल्ली हाईकोट द्वारा जमानत दे दी गई थी। बाद में 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुशील की जमानत कैसिंल कर दी थी। लेकिन इसी बीच मई माह में जब सुशील दिल्ली रोहणी कोर्ट में पेशी पर गया था तो उस दौरान वह भी वहा कोर्ट में गया था। पेशी के दौरान कोर्ट से बाहर आने के बाद सुशील पहलवान ने एक गाड़ी की तरफ इशारा कर कहा कि उसमें से मेरा नाम लेकर एक पिस्टल और 20 कारतूस ले कर आ जाओ। हथियार और गोलिया लाने के बाद वह गांव आ गया था। इन गोलियों में से एक दर्जन से ज्यादा गोलियां उसने हवाबाजी में फायर कर खराब कर दी थी। बाकि बची गोलियां व पिस्टल उसके पास था। पुलिस कमीश्नर के अनुसार इस मामले में पुलिस अब सुशील पहलवान को प्रोटैक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है। कमीश्नर को कहना है कि सुशील से पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि मामले की सच्चाई क्या है। बाइट: डा.राजश्री पुलिस कमीश्नर जिला झज्जर। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Sept 16, 2025 08:18:33
Mungeli, Chhattisgarh:एंकर - पुलिस का नाम सुनते ही पहली नजर में लोगो का मन में एक भय सा आ जाता है किसी के पास पुलिस बिना बुलाए अगर पहुंचती है तो एक पल के वह सच में पड़ जाता है कि मैंने कोई ऐसा अपराध तो नहीं किया जिसके लिए पुलिस यहां आई है। पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी है वही मुंगेली पुलिस का एक बहुत ही भावनात्मक धार्मिक और मार्मिक चेहरा सामने है जहां मुंगेली पुलिस के कप्तान भोजराम पटेल ने पुलिस परिवार के शहीद परिजनों और कोरोना कल में अपनी जान गंवाने वाले पुलिस परिवारों को बुलाकर उन शहीदों के नाम भागवत कथा का आयोजन कर उन्हें मोक्ष दिलाने का एक सार्थक प्रयास किया इस आयोजन को संपन्न कराने मुंगेली पुलिस की टीम का सहयोग रहा मुंगेली पुलिस की टीम के सहयोग से 9 दिन मुंगेली में भागवत कथा का आयोजन हुआ जहां केंद्रीय राज्य मंत्री टोकन साहू अरुण साहू सहित जिले के सैकड़ो लोगों ने भागवत कथा का रसपान किया दिन भर पुलिस अपने ड्यूटी पर तैनात रहती और शाम होते ही वह कथा स्थल पहुंचकर भागवत कथा में शामिल हो जाती कथा समापन के बाद रात पुलिस के जवान फिर से अपने ड्यूटी पर तैनात हो जाते थे पुलिस के इस आयोजन को लेकर जिले में और जिले से बाहर भी काफी चर्चा का विषय रहा की पुलिस के द्वारा इस तरह का आयोजन सराहनी है सभी लोगों ने इस आयोजन को दिल से सराहा और मुंगेली पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की.. अभी हाल ही में मुंगेली जिले के कोसाबाडी गांव में एक हृदय विधायक घटना हुई थी जहां 5 साल की बच्ची लाली का उसके ही भैया भाभी ने एक बैगा के साथ मिलकर नरबलि दे दी थी बच्ची लाली के परिवार वालो को इस भागवत कथा के आयोजन में बुलाया गया था जहां पहुंचकर लाली की मां अपनी बेटी को यादकर रो पड़ी पुलिस ने भागवत स्थल में बच्ची लाली की फोटो भी शहीदों के साथ रखकर उसके मोक्ष की भगवान से प्रार्थना की लाली के परिवार वालो ने भी पुलिस परिवार का दिल से आभार जताया.. यहां मुंगेली पुलिस का बहुत मार्मिक चेहरा देखने को मिला जिससे सभी की आँखें भर आई.. भागवत कथा का आयोजन 8 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक किया गया जहां भारी संख्या में लोगों ने भागवत कथा का भागवत कथा सुनकर इसका लाभ उठाया है.. बाइट,,01,,भोजराम पटेल (लाल कुर्ते में) बाइट,,02,,लाली का भाई (पीले कुर्ते में )
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Sept 16, 2025 08:17:37
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 16, 2025 08:17:15
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद की 161 एकड़ रक्षा भूमि, जिस पर लंबे समय तक रोहिंग्या-बांग्लादेशी भू-माफियाओं ने झुग्गियां डालकर अवैध कब्जा जमा रखा था, अब पूरी तरह बदल चुकी है। कभी यहां चोरी, लूट, नशाखोरी और मारपीट जैसी घटनाएं होती थीं, पुलिस भी अक्सर हाथ मलती रह जाती थी। मगर अब वही ज़मीन रामभक्ति से सराबोर हो रही है। रक्षा मंत्रालय की कार्रवाई के बाद कब्जा मुक्त कराई गई इस भूमि पर अब रामलीला का मंचन होने जा रहा है। स्थानीय लोगों के लिए यह डबल राहत है। एक तरफ जहां अपराध और खौफ का अंत हुआ, वहीं दूसरी ओर अब संस्कृति और आस्था का उत्सव यहां गूंजेगा। नगर निगम ने ‘मियां बाकी पद्धति’ से 50 हज़ार पौधे लगाए हैं, जबकि वन विभाग ने 80 हज़ार पौधों की हरियाली फैलाई है। यानी अब प्रदूषण भी घटेगा और वातावरण भी हरा-भरा बनेगा। स्थानीय विधायक और सांसद अतुल गर्ग दोनों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर कब्जा हटाने की पहल की थी। इसके बाद अवैध झुग्गियों पर बुलडोज़र चला और रक्षा संपदा विभाग से अनुमति लेकर यहां रामलीला का आयोजन तय हुआ। लोग कहते हैं, पहले यहां झुग्गियों में बैठे अपराधियों का खौफ था, आज वहीं राम के भजन और पावन संवाद सुनाई देंगे। अपराध की काली गाथा को पीछे छोड़ यह ज़मीन अब अध्यात्म और भारतीय संस्कृति का नया केंद्र बन गई है। सच कहें तो – जहां पहले माफिया का राज होता था, रामलीला मंचन के पावन भजन और संवाद सुनाई देंगे। 121 शहर विधायक संजीव शर्मा के साथ बातचीत करते हुए शॉट्स मैं स्थानीय लोगों ने रक्षा मंत्रालय की भूमि पर रामलीला कराई जाने के फैसले का स्वागत किया है उन्होंने कहा पहले यहां लड़ाई झगड़े होते थे पूरा और गंदगी के ढेर रहते थे अब जहां लोगों को साफ सफाई और पौधे देखने को मिलेंगे वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आने वाली वीडियो को भी सीखने को मिलेगा वॉक्पॉप स्थानीय लोगों की
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 16, 2025 08:16:59
Kurukshetra, Haryana:सीएम सिटी लाडवा के गांव मुनियारपुर में आदमखोर कुत्तों ने नोच डाला एक बुजुर्ग व्यक्ति को, बुजुर्ग के पूरे शरीर पर कुत्तों ने काटा,अब तक कई दर्जनों लोगों को काट चुके है आदमखोर कुत्ते, प्रसाशन नही कर रहा कोई कार्यवाही, गांव में है डर का माहौल, शाम होते ही सड़क को कब्जे में ले लेते हैं आदमखोर कुत्ते कुरुक्षेत्र:- सीएम सिटी लाडवा के गांव मुनियारपुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक कई वर्षों से जारी है।गांव की मेन सड़क पर सेकड़ो आदमखोर कुत्ते है। जिला प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद सीएम सिटी में आदमखोर कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। गांव मुनियारपुर में कई दर्जनों लोगों को आदमखोर कुत्ते अपना शिकार बना चुका है।और बीते कल गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति देव कुमार को आदमखोर कुत्तों के झुंड ने नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। और देव कुमार आदमखोर कुत्तों के काटने की वजह से बेहोश होकर वहीं पर गिर गया। जिसके बाद उसके परिवार वाले वहां पहुंचे और उन्होंने उन कुत्तों से उसको छुड़वाया।और अस्पताल भर्ती करवाया। बुजुर्ग व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। इन आदमखोर कुत्तों की वजह से गांव में हमेशा डर का माहौल बना रहता है। लाडवा यमुनानगर स्टेट हाइवे से गांव मुनियारपुर कटती सड़क पर कोई भी मोटरसाइकिल,साइकिल या पैदल अगर निकलता है तो कुत्ते उसको अपना शिकार बनाते हैं। और सैकड़ो की संख्या में आदमखोर कुत्ते झुंड बनाकर उसको नोचते हैं। वैसे तो आदमखोर कुत्ते सारा दिन उस सड़क पर झुंड बनाकर जगह-जगह बैठे रहते है। और कोई अकेला व्यक्ति या बच्चा दिखता है तो उसे पर टूट पड़ते हैं। लेकिन सूरज ढलते ही सैकड़ो की संख्या में आदमखोर कुत्ते सड़क को अपने कब्जे में ले लेते हैं।इसलिए सूरज ढलते ही उस सड़क पर कोई भी बुजुर्ग, बच्चा या अकेला व्यक्ति नहीं निकलता है। घयाल देव कुमार और अन्य ग्राम वासियों का कहना है कि सड़क के पास एक हड़ारोड़ी बनाई हुई है।जिसमें मरे हुए जानवर गिराए जाते हैं। और उस हड़ारोड़ी के आसपास ही कई सैकड़ो कुत्ते रहते हैं। और जो सारा दिन जानवरों का मांस खाते हैं। इसलिए वह कुत्ते आदमखोर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई दर्जन लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। और गांव वालों ने इसकी कई बार शिकायत भी की है। लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा अगर यह हड़ारोड़ी यहां से नहीं हटी और इन कुत्तों को नहीं पकड़ा गया तो न जाने और कितने लोग इन कुत्तों का शिकार होंगे। गांव के सरपंच तेजपाल का कहना है कि वह कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं। और बीते दिन उन्होंने मुख्यमंत्री को भी एक लिखित में शिकायत दी है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वह मांग करते हैं कि इस हड़ारोड़ी को यहां से हटाया जाए और इन कुत्तों को भी पकड़ा जाए। ताकि गांव के लोग चैन की सांस ले सके। बाईट:- घयाल पीड़ित व्यक्ति देव कुमार बाईट:- परेशान ग्रामीण बाईट:- सरपंच तेजपाल
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 16, 2025 08:16:38
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 16, 2025 08:16:24
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 16, 2025 08:15:17
Ranchi, Jharkhand:संथाल परगना का होनहार समाजसेवी मुखर आदिवासी समाज की चिंता करने वाला व्यक्तित्व ,पत्थर माफिया और कोयला माफिया के खिलाफ लड़ने वाला विस्थापितों के दर्द की अपना दर्द समझने वाला फर्जी मुठभेड़ में उसकी हत्या कर दी गई राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग , जो कि संवैधानिक संस्था है 338 में विशेष रूप से उल्लेख है कि आदिवासियों के संरक्षण और निरीक्षण करने का अधिकार है जब फर्जी मुठभेड़ में सूर्या को मारा गया तो आयोग को पत्र लिख कर उसे परिवार के लिए न्याय मंगा 9 अगस्त को जब गिरफ्तारी देवघर जिले में दिखाया गया, भारतीय न्याय संहिता में इस बात का उल्लेख है कि गिरफ्तारी के बाद सम्बंधित ज्यूडिशियल अफसर के पास पेश किया जाता है लेकिन 10 अगस्त को गोड्डा के जाती है पुलिस, लेकिन किसी जुडिशल अधिकारी के पास पेश नहीं किया गया 24 घंटे से ज्यादा किसी भी गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस कस्टडी में रखने का अधिकारनहीं रात 10 बजे फर्जी मुठभेड़ में मर गया जिसकी जानकारी आयोग को दी गई 16 अगस्त को आयोग के द्वारा उस क्षेत्र का भ्रमण किया गया घटनास्थल पर आयोग ने पाया कि वहां कोई घना जंगल नहीं था और जहां मुठभेड़ हुई वहां गोलियों के निशान नहीं थे कोई उस एनकाउंटर का गवाह भी नहीं है क्राइम सीन वाली जगह को सुरक्षित भी नहीं किया गया जांच के तथ्यों से चीज स्पष्ट हुई कि मामले को दबाने की कोशिश की गई जो तस्वीर जारी की गई है वो वीभत्स है फोटोग्राफ से स्पष्ट होता है कि सूर्य हांसदा को पहले दूसरी यातना देकर मारा गया था अगर गोली लगी है तो शरीर में जले हुए दाग का निशान कैसे एसटी आयोग ने इस मामले को सीबीआई से जांच करने की अनुशंसा की है मुठभेड़ में उपस्थित पदाधिकारी को तत्काल ट्रांसफर किया जाए सूर्य के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए राजकीय सरकारी पूरे मामले को दबाने का काम कर रही है इसीलिए सीआईडी के माध्यम से जांच की घोषणा की गई सीआईडी के जांच के आदेश तो दिए गए लेकिन संबंधित अधिकारी वहीं पर मौजूद है जो साक्ष्य मिटाने में सफल हो रहे हैं अगर सरकार की नीयत ठीक होती तो अफसर को हटाकर वहां पर जांच कराई जाती राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के मिले रिपोर्ट आयोग की अनुशंसा को सरकार को मारना नैतिक जिम्मेदारी है संथाल परगना में खनिज संपदाओ को लूट की इजाजत सरकार ने दी है और उसके इशारे पर यह कार्य हुआ है बाइट.....दीपक प्रकाश,राज्यसभा सांसद,बीजेपी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top