Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Purnia854301
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बोले—बिहार में मंत्री एक इट भी नहीं गाड़ पाए
MKMANOJ KUMAR
Sept 16, 2025 08:19:32
Purnia, Bihar
पूर्णिया- प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचे पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर आज कहा कि बिहार के कई केंद्रीय मंत्री आज तक बिहार में एक इट भी नहीं गाड पाए हैं । एक भी शिलान्यास उनके हाथों नहीं हुआ है और वह पूर्णिया आकर चिल्लाते हैं की हवाई अड्डा उन्होंने बनाया है । उन्होंने नाम लेकर गिरिराज सिंह ,ललन सिंह ,जीतन राम मांझी जैसे कई केंद्रीय नेताओं को नसीहत दे डाली । उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी में इतनी हिम्मत है तो गया जी से दो भी फ्लाइट क्यों नहीं उड़वा लेते हैं । उन्होंने कहा कि कल की सभा में प्रधानमंत्री से उनकी सकारात्मक मुलाकात रही और उन्होंने मुझे आने का न्योता भी दिया । पप्पू यादव ने कहा कि हमने मेमोरेंडम देकर प्रधानमंत्री को पूर्णिया में एम्स, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के साथ-साथ कई अहम मांगे रखी हैं और 2 वर्षों के अंदर पूर्णिया में यह मांगे पूरी हो जाएगी । उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री से वह मिलने जाएंगे । प्रधानमंत्री द्वारा जनसभा में घुसपैठियों पर जबर्दस्त प्रहार के बाद पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसने घुसपैठियों को रोकने से रोका है । 11 वर्षों में क्यों नहीं घुसपैठियों को रोक पाए और जब चुनाव आता है तो घुसपैठिए का मुद्दा वह उठने लगते हैं । और रोकने की कसमें खाते हैं । पप्पू यादव ने कहा कि औपचारिक मुलाकात के बाद उन्हें पता था कि प्रधानमंत्री मंच से राजनीतिक बातें करेंगे लिहाजा हम पहले ही मंच से उतर गए । बाईट -- पप्पू यादव, सांसद पूर्णिया letter attached
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NBNARAYAN BEHERA
Sept 16, 2025 10:18:47
Paradeep, Odisha:Slug - Doubt Thief Dt - 16/09/2025 Place - Paradip Format - Avb Anchor - ପିଲାଚୋର କିମ୍ବା ଡକାୟତ ସନ୍ଦେହ ରେ ଜଣ କୁ ଖୁଣ୍ଟରେ ବାନ୍ଧି ପକାଇଲେ ବସ୍ତିବାସିନ୍ଦା। କିଛିଦିନ ପୂର୍ବରୁ ବସ୍ତିର ଜଣେ ଯୁବକକୁ ମାରଣାସ୍ତ୍ର ଧରି ଗୋଡାଇଥିବା ଅଭିଯୋଗ। ଘଟଣା ଘଟିଛି ପାରାଦୀପ ର ମୁଣ୍ଡାପଡା ବସ୍ତିରେ। ପାରାଦୀପ ପୌରାଞ୍ଚଳ ୧୩ନଂ ଓ୍ବାର୍ଡ ର ମୁଣ୍ଡାପଡା ବସ୍ତିରେ ରହୁଥିବା ଜଣେ ଯୁବକକୁ ତିନିଜଣ ଦୁର୍ବୁତ୍ତ ମାରଣାସ୍ତ୍ର ଧରି ଗୋଡାଇଥିବା ବେଳେ ଅଳ୍ପକେ ବର୍ତି ଯାଇଥିଲେ ଯୁବକ । ଏନେଇ ବସ୍ତିବାସିନ୍ଦା ମାନେ ଭୟଭୀତ ଅବସ୍ଥାରେ ରହିଥିବା ବେଳେ ଆଜି ସେହି ଦୁର୍ବୁତ୍ତ ଙ୍କ ମଧ୍ୟରୁ ଜଣଙ୍କୁ ବସ୍ତିବାସିନ୍ଦା ମାନ କାବୁ କରି ଖୁଣ୍ଟରେ ବାନ୍ଧି ପକାଇଥିଲେ। ତେବେ ପିଲାଚୋର କିମ୍ବା ଡକାୟତ କରିବା ଉଦ୍ଦେଶ୍ୟରେ ଆସିଥିବା ବସ୍ତିବାସିନ୍ଦା ମାନେ ସନ୍ଦେହ କରୁଥିବା ବେଳେ ଦୁର୍ବୁତ୍ତ ଜଣଙ୍କ ମୁମ୍ବାଇ ରୁ ଆସିଥିବା ଜଣାପଡିଛି। ଏନେଇ ବସ୍ତିବାସିନ୍ଦା ମାନେ ପାରାଦୀପ ଆଦର୍ଶ ଥାନାରେ ଅଭିଯୋଗ କରିବା ପରେ ପୋଲିସ ଘଟଣା ସ୍ଥଳରେ ପହଞ୍ଚି ସନ୍ଦିଗ୍ଧ ବ୍ୟକ୍ତି କୁ ଉଦ୍ଧାର କରି ଥାନାକୁ ନେଇଛି । ଉକ୍ତ ବ୍ୟକ୍ତି ଙ୍କ ସହ ଆଉ କିଏକିଏ ଅଛନ୍ତି କି ନାହିଁ ଅଧିକ ତଦନ୍ତ କରିବାକୁ ବସ୍ତିବାସିନ୍ଦା ଦାବି କରିଛନ୍ତି। ତେବେ ଏହି ମୁଣ୍ଡାପଡା ବସ୍ତିରେ ୩ଶହରୁ ଉର୍ଦ୍ଧ ଲୋକ ବସବାସ କରୁଥିବା ବେଳେ ପ୍ରାୟ ସମସ୍ତେ ଶ୍ରମିକ ଶ୍ରେଣୀ ର ବୋଲି କହିଛନ୍ତି ସ୍ଥାନୀୟ କାଉନସିଲର। ବାଇଟ -୧- ଶୁକ୍ରମୁନି ନାଗ। ( ପାରିଷଦ, ଓ୍ବାର୍ଡ -୧୩, ପାରାଦୀପ ) ବାଇଟ -୨- ସୋନୁ ହେମ୍ବ୍ରମ।।( ବସ୍ତି ବାସିନ୍ଦା ) ବାଇଟ -୩- ତପନ କୁମାର ମହାନ୍ତି। ( ସ୍ଥାନୀୟ ବାସିନ୍ଦା ) ପାରାଦୀପ ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
2
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 16, 2025 10:18:08
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम में डेंगू के मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क पिछले एक सप्ताह में डेंगू के मामलों में अभी तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई गुरूग्राम में डेंगू के 51 मामले और मलेरिया के 8 मामले बरकरार डेंगू लारवा को लेकर हजारों मकानों को किया गया नोटिस फिलहाल लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग चला रहा है अभियान एंकर. गुरुग्राम में डेंगू और मलेरिया के मामले पिछले सप्ताह के बीच अभी स्थिर है लेकिन लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है यही नहीं हजारों मकान में डेंगू के लारवा पाने के चलते उन्हें नोटिस किया गया है जिसके चलते विभाग की तमाम टीम में अलग-अलग इलाकों में फॉगिंग कर रहे हैं और लोगों को जागरुक कर रही हैं कि किस तरह से डेंगू और मलेरिया से बचा जाए.... वीओ -1 सीएमओ की माने तो डेंगू और मलेरिया दोनों बीमारियां मच्छरों के काटने से फैलती हैं। गुरूग्राम में 51 डेंगू के मामले है और 8 मलेरिया के मामले है...डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। मलेरिया के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द और उल्टी शामिल हैं। उनका गुरुग्राम के निवासियों को अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने और मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। जमा पानी की जांच करें और मच्छरदानी का उपयोग करें। लक्षणों की अनदेखी न करें और समय पर इलाज कराएं। बाइट- अलका सिंह,CMO, गुरुग्राम वीओ- 3 स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू और मलेरिया के मामलों को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही है। टीम द्वारा घरों और सार्वजनिक स्थानों पर मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वही स्वस्थ्य विभाग ने लोगो से अपील की है वे अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और मच्छरों के प्रजनन को रोकने में सहयोग करें। यदि आपको डेंगू या मलेरिया के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और इलाज कराएं।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 16, 2025 10:17:57
Jhajjar, Haryana: कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का पलटवार कहा: आरोप से पहले अपने संगठन व पार्टी को ठीक करे कांग्रेस : झज्जर में गोशालाओं को सरकार की आर्थिक सहायता का चैक वितरित करने आई थी आरती राव : हरियाणा में कानून व्यवस्था पर विपक्ष के आरोपों पर बोली आरती राव कहा: हरियाणा में ठीक चल रही है कानून व्यवस्था और एड़मनीस्ट्रेशन :आरोप लगाने वाले पहले अपने कार्यकाल को करे याद फिर लगाए मुद्दा :आरती राव बोली विपक्ष के हाथ नहीं लग पा रहा है कोई ठोस मुद्दा,इसलिए लगा रहे है अनाप-शनाप आरोप : जिले में घूम रहे बेसहारा पशुओं के सवाल को लेकर भी दिया आरती राव ने जवाब कहा: पालतू गोवंश को भी दिन में खुले में छोड़ने लगे है लोग,प्रशासन को दिए गए है ऐसे लोगों को चिन्हित करने के आदेश : स्वास्थ्य मंत्री ने पालतू गोवंश को खुले में छोड़ने वालों पर जुर्माना लगाए जाने की भी कही बात : हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं को बताया बेहतर और मजबूत,कहा: हरियाणा में 600 डाक्टरों की हो चुकी है भर्ती,400 ओर होंगे भर्ती : जलभराव की निकासी और फोगिंग के लिए प्रशासन को दिए जा चुके है आदेश एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------------------- कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के आरोप लगाने से पहले कांग्रेसी पहले अपनी पार्टी और संगठन को ठीक करे। आरती राव मंगलवार को झज्जर के भाजपा जिला कार्यालय में क्षेत्र की गोशालाओं को आर्थिक सहायता के चैक वितरित करने पहुंची थी। यहां उन्होंने इस दौरान मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न तो कोई ऐजेंडा है और न ही कोई मुद्दा इसलिए विपक्ष अनाप-शनाप आरोप लगाता रहता है। विपक्ष द्वारा हरियाणा की कानून व्यवस्था को खराब बताए जाने के सवाल का जवाब देते हुए आरती राव ने कहा कि आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरबां में झांके और उसके बाद ही इस प्रकार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेहतर कानून व्यवस्था चल रही है। अपरााध पर अंकुश है और प्रशासन भी बेहतरी की दिशा में काम कर रहा है। आरती राव ने कहा कि विपक्ष के हाथ कोई मुद्दा नहीं लग रहा है इसलिए वह इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। जिले में घूम रहे आवारा पशुओं के सवाल का जवाब देते हुए आरती राव ने कहा कि इस दिशा में सरकार काम कर रही है,लेकिन कटु सत्य यह भी है कि कुछ लोग अपने गोवंश का दूध निकालने के बाद उन्हें दिन में खुले में छोड़ देते है। ऐसे लोगों को चिन्हित करने के आदेश प्रशासन को दिए गए है। आने वाले समय में ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने हरियााण की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि दवाईयां सरकारी अस्पतालों में पूरी है। करीब 600 डॉक्टरों की भर्ती हो चुकी है और 400 नए डॉक्टरों की भर्ती होने वाली है। उन्होंने कहा कि जलभराव की निकासी और फोंगिग के आदेश दिए जा चुके है। कारण कि जब जलभराव होता है तो फिर उस दौरान संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ता है। इसलिए डेंगू या फिर अन्य बीमारियों की रोकथाम का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वह भी अपने क्षेत्र की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखे और जहां पर गंदगी या फिर मच्छर है वहां पर फोगिंग के साथ-साथ साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखे। बाइट: आरती राव,स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश सरकार। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 16, 2025 10:17:39
Noida, Uttar Pradesh:* *MOTHER DAIRY ग्राहक को पहुंचाएगा जीएसटी का पूरा फायदा* *22 सितंबर से दूध, घी, मक्खन,पनीर ,चीज़ और मिल्कशेक होगा सस्ता* *टेट्रा पैक और पनीर पर पहले 5% GST था, जो 22 सितंबर से लागू नई दरों के बाद 0% हो जाएगा* *पनीर, घी, मक्खन, चीज़ और मिल्कशेक पर पहले 12% GST था, जो अब 5% हो जाएगा* *आइसक्रीम पर पहले 18% GST था, जो अब 5% हो जाएगा* *'SAFAL' अपने फ्रोज़न स्नैक्स, जैम, अचार, पैकेज्ड नारियल पानी और टमाटर प्यूरी पर पहले 12% GST था, जो अब नई दरों के बाद 5% हो जाएगा* मदर डेयरी का 1 लीटर दूध 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा- पहले 77 रुपए था, अब 75 का हुआ 450 ML दूध का पैकेट 1 रुपए सस्ता हुआ, अब 32 रुपए का मिलेगा.... 200 ग्राम पनीर 3 रुपए सस्ता हुआ, अब 92 रुपए हुआ 500 ग्राम BUTTER 20 रुपए सस्ता हुआ, अब 285 रुपए हुआ 1 लीटर घी 30 रुपए सस्ता हुआ 22 सितंबर से होगा सस्ता
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 16, 2025 10:16:40
Ranchi, Jharkhand:नाबालिग बच्चे की बेरहमी से की गई पिटाई को लेकर रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। सौतेली मां और पिता के द्वारा की गई पिटाई के जख्म बच्चे के शरीर पर नजर आ रहे है जो ये बताते है कि बच्चे की किस तरह बेरहमी से पिटाई की गई है।  घटना के बाद सहमा बच्चा घर से भाग कर बस्ती में पहुंचा जहां लोगो ने इलाज कराया है। वही जब आज फिर एक बाद बच्चे के साथ मारपीट की बात सामने आई बस्ती के लोग आक्रोशित हो गए जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी वही मौके कर पहुंची पुलिस ने बच्चे का रेस्क्यू किया और पिता को डिटेन कर थाने ले गई। बस्ती के लोगों का कहना है बच्चे मां सौतेली है और उसके द्वारा ही आए दिन बच्चे के साथ गाली गलौज और मारपीट की जाती है। वही उसके ही उकसावे के कारण बच्चे के साथ मारपीट।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 16, 2025 10:16:26
Barh, Bihar:मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मोर में आज एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह थे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अशोक चौधरी और बीजेपी के शाहनवाज हुसैन भी मंच पर मौजूद थे। सुबह दस बजे से ही हजारों कार्यकर्ता मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की एक झलक देखने पहुंचे हुए थे। करीब 12 बजे अनंत सिंह के मंच पर पहुंचने के बाद पंडाल छोटे सरकार जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। अनंत सिंह के पहुंचने के 15 मिनट बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह कार्यक्रम में पहुंचे। अनंत सिंह मंच पर काफी देर तक उनके इंतजार में खड़े रहे। bhiएनडीए के बैनर और पोस्टर पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार और भाजपा के स्थानीय नेता ललन सिंह की तस्वीर नहीं दिखी। इस बार अनंत सिंह को एनडीए में कुछ स्थानीय नेताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। walkthrough बाइट अनंत सिंह, पूर्व विधायक
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 16, 2025 10:15:43
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - शहर से लेकर गांवों में कल बरसेगी राहत, शहरी सेवा शिविर एवं ग्रामीण सेवा शिविर अभियान का होगा आगाज एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कल 17 सितम्बर से शहरी सेवा शिविर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण सेवा शिविर अभियान प्रारंभ किया जाएगा।  शिविरों के माध्यम से सरकार की ओर से शहर से लेकर गांवों में आमजन को कई तरह की राहत पहुंचाई जाएगी। इधर शिविरों के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर अंकित सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए शिविरों में आने वाले आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।  बॉडी - जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने डीओआईटी सभागार में शिविरों के आयोजन को अंतिम रूप देते हुए नोडल अधिकारी, विभाग वार नियुक्त प्रभारी अधिकारी, डाटा एंट्री हेतु नियुक्त कार्मिक को दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने शिविर में समय पर पहुंचने, अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने, फॉर्मेट में सूचनाओं का संग्रहण कर अपलोड करने आदि निर्देश प्रदान किये। उन्होंने बताया कि   17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर अभियान के अंतर्गत 16 विभाग अपने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान करेंगे। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ग्राम क्षेत्र में प्रातः 10 बजे से 5.30 तक ग्रामीण सेवा शिविर अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को शिविर वार अपने विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त करने, शिविरों में संपादित होने वाले कार्य की पूर्ण जानकारी देने, पूर्व से चिन्हीकरण करते हुए कार्य करने, प्रतिदिन की डाटा एंट्री अपडेट करने, प्रभारी अधिकारियों को शिविर की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए समय-समय पर सूचना देने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को शिविर में समय पर पहुंच कर शिविर में पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रकरण का निस्तारण करते हुए राहत प्रदान करने, वंचित पात्र अभ्यर्थियों को योजनाओं से जोड़ने तथा शिविरों का सफल आयोजन करने के निर्देश दिए।  बाइट - अंकित कुमार सिंह कलेक्टर डूंगरपुर  अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 16, 2025 10:15:28
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 आसीद के महाराजा दूल्हे सिंह ने 400 वर्ष पूर्व आसींद के सिंचाई हेतु दूल्हे सागर तालाब का निर्माण करवाया गया, आज देखरेख के भाव में जर्जर अवस्था में अपनी बया सुना रहा है तालाब की पाल को भू माफिया ने जगह-जगह से मिट्टी दान करने के कारण रिसाव हुआ प्रारंभ आसींद कस्बे की जीवन रेखा माने जाने वाला दूल्हे सागर तालाब रिंण शिण अवस्था में अपनी व्यथा सुना रहा है, आसींद राजघराने के महाराजा आसींद कस्बे की सिंचाई हेतु दूल्हे सिंह ने इसका निर्माण करवाया गया भगवान इंद्रदेव की मेहरबानी से अच्छी वर्षा होने के साथी दूल्हे सागर तालाब पुरा भर चुका है लेकिन देखरेख के भाव में इसकी पाल जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है जगह-जगह पानी का हो रहा है रिसाव बड़ा चल रहा है जिससे आसपास क्षेत्र के खेत हो गए लबालब फसले हो गई चौपट कुछ प्रभावशाली लोगों ने पाल को कर दिया खुर्द बुद्ध आसींद पंचायत समिति से बामणी दातड़ा बड़ा खेड़ा हाईवे को जोड़ने वाली सड़क पर भरा हुआ है पानी जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि अति शीघ्र ही पानी के रिसाव को रोका जाए बात ताकि पाल को खतरा उत्पन्न हो बाइट किसान भेरू लाल गुजर
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 16, 2025 10:06:58
Jaipur, Rajasthan:फाइल विजुअल्स लीजिये और गहलोत पायलट के हाल ही के कार्यक्रमों के शॉटस काम में लीजिये ANCHORपूर्र पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े एसीबी के मामले में एफआर के आधार हाइकोर्ट ने केस बंद कर दिया है,,,,इस मामले में सचिन पायलट को बड़ी राहत मिली है,,,,फैसला आने के बाद कांग्रेस जहां संभल संभल कर बयान दे रही है,,वहीं बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं,,, VO पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के दौरान चले राजनीतिक उठापटक के वक्त एसीबी में दर्ज हुए मुकदमें में अब जाकर फैसला आया है,,,,एसीबी की ओर से मामले में एफआर लगा दी गई है,,और इसी बुनियाद पर हाईकोर्ट ने केस को बंद करने के आदेश दिये हैं,,,,,जैसे ही हाईकोर्ट का फैसला आया है,,,भाजपा सरकार के मंत्री पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैँ,,,,वहीं कांग्रेस इसे अपना आंतरिक मामला बताकर पल्ला झाड़्ने की कोशिश कर रही है,,,, BYTE प्रतापसिंह खाचरियावास पूर्व मंत्री VO 2020 में राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा सचिन पायलट पर लगाए गए सरकार गिराने और रिश्वतखोरी के आरोप प्रमाणित नहीं पाये गये,,,. दिसंबर दो हजार अठारह में सत्ता संभालने के बाद से ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सत्ता संघर्ष शुरू हो गया था,,,,तत्कालीन कांग्रेस सरकार दो खेमों में बंट गई थी,,,,एक तरफ गहलोत थे,,तो दूसरी तरफ पायलट,,गहलोत ने पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ के पद से बर्खास्त करा दिया था,,हालात ये थे,,,कि गहलोत की मर्जी के आगे पार्टी आलाकमान भी कुछ नहीं कर पा रहा था,,,चूंकि कांग्रेस विधायकों का पलड़ा गहलोत के पक्ष में था,, निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों को भी गहलोत ने अपने साथ ले लिया था,,,,इस दौरान दिल्ली से आये पर्यवेक्षक भी बिना विधायक दल की बैठक किये खाली हाथ लौट गये थे,,, गहलोत समर्थक विधायकों और मंत्रियों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाटकीय घटनाक्रम के तहत इस्तीफे सौँपकर पार्टी आलाकमान पर इतना दबाव बना दिया था,कि आलाकमान चाहकर भी कुछ नहीं कर पाया था,,,,इसी दौरान मानेसर में पायलट समर्थक भी गहलोत के खिलाफ जमकर लोहा ले रहे थे,,पर विधायकों की संख्या कम होने से पायलट का प्लैन ज्यादा उंची उड़ान नहीं भर पाया,,,, उस वक्त की सरकार को जयपुर और जैसलमेर की होटलों में कैद तक होना पड़ा था,,,,पर गहलोत आखिर जादूगर निकले,,,और पूरे पांच साल उन्होंने इसी उठापटक के बीच अपनी सरकार का कार्यकाल पूरा कर लिया,,,इसी दौरान एसीबी और एसओजी में तत्कालीन सरकार ने अपने विरोधियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये,,,,पर एसीबी प्रकरण में अपराध बनना प्रमाणित ही नहीं कर पाई,,,हाईकोर्ट में एसीबी ने एफआर पेश की,जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर केस को बंद करने के आदेश दिये है,, जाहिर है इस मामले में आये फैसले ने कांग्रेस के पुराने जख्म फिर ताजा कर दिये हैँ,,गहलोत और,,पायलट समर्थक सियासी मजबूरियों के चलते भले ही इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे,,,,पर भाजपा सरकार गहलोत सरकार में दर्ज हुए ऐसे मामलों पर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ ले रहेी है,,,,,, BYTE जोगाराम पटेल संसदीय कार्यमंत्री BYTE अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री BYTE मदन दिलावर शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री VO बहरहाल,,,,,भजनलाल सरकार के सत्ता संभालने के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत कभी मुलाकातें करते हैँ,,तो कभी पार्टी के कार्यक्रमों में साथ साथ भी दिखते हैँ,,,,पर अभी भी दोनों एक दूसरे के कितने करीब हैं,,,ये प्रदेश की जनता से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है,,,गहलोत चौथी बार भी सीएम की दौड़ में बने रहने के लिए अपनी सक्रियता को कहीं कम नहीं करना चाहते,,तो पायलट अभी से ही अपनी अलग राहें बनाने में जुटे हैँ,,,,जाहिर है भाजपा इसमें अपना पूरा फायदा देख रही है,,, और लोगों को पूर्ववर्ती सरकार के वक्त हुए घटनाक्रम की यादें ताजा करा रही हैँ,,,,ताकि जनता की स्मृतियों में मानेसर,जैसलमेरऔर जयपुर के घटनाकम की यादें ताजा रहें,,और फिर कांग्रेस की इसी फूट के बलबूते,,उसके सत्ता में वापसी के आसार भी जिंदा रहें,,,, PTC BABULAL DHAYAL
3
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 16, 2025 10:06:51
Delhi, Delhi:Anchor.... हकीम अब्दुल हमीद का ख्वाब आज सैकड़ो हजारों स्टूडेंट को और देश को फायदा पहुंचता रहा है आज ही के दिन हकीम अब्दुल हमीद की पैदाइश का दिन है इस वजह से हकीम अब्दुल हमीद को खीराजे अक़ीदत पेश करने के लिए। जामिया हमदर्द अपना 117 व फाउंडेशन डे मना रहा है इस फाउंडेशन डे के मौके पर हकीम अब्दुल हमीद के साथ लंबा वक्त गुजारने वाले पद्म भूषण डॉक्टर करण सिंह आज जामिया हमदर्द पहुंचे हकीम अब्दुल हमीद के साथ गुजारे अपने वक्त को याद करते हुए डॉक्टर करण सिंह ने कहा की हकीम अब्दुल हमीद को अगर मैं कुछ इस तरह कहूं कि वह भविष्य देख सकते थे तो यह गलत नहीं होगा उनका देखा हुआ ख्वाब आज पूरे देश को ही फायदा पहुंचा रहा है। बाइट डॉ करण सिंह Vo 1..... इस मौके पर जामिया हमदर्द की वाइस चांसलर डॉक्टर एम अफसर आलम ने कहा कि यह ख्वाब की ताबीर ही है जो आज सैकड़ो हजारों स्टूडेंट इससे फायदा उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एनएफआर की रैंकिंग में पिछले 7 सालों से अपने आप को नंबर वन बनाने का जो सिलसिला चला था आज भी बरकरार है। Tt Vice chancellor Dr M afshaar alam बाइट col ताहिर मुस्तफा registrar jamia hamdard VO.2 इस मौके पर हकीम अब्दुल हमीद को याद करने के लिए एक फोटो प्रदर्शनी का अभी आयोजन किया गया जिसमें उनके जिंदगी के हम पलों को दिखाया गया है इस फोटो के प्रदर्शनी के जरिए हकीम अब्दुल हमीद की जिंदगी के कुछ लम्हों को बताने की कोशिश की है। Wt सैय्यद मुबाशिर
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top