Back
हजरतबल में अशोक चिन्ह का अपमान: क्या होगी सजा?
PSPreeti Srivastava
Sept 06, 2025 07:00:18
Lucknow, Uttar Pradesh
STORY: श्रीनगर के हजरतबल में अशोक चिह्न वाली पट्टिका पर विरोध और राजनीतिक विवाद
हज़रतबल इबादतगाह में राष्ट्रीय प्रतिक अशोक चिन्ह का अपमान
मुस्लिम मोहल्ला चौपाल --सवाल क्या क्या सजा होनी चाहिए
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Hamirpur, Uttar Pradesh:
यूपी के हमीरपुर जिले में नवरात्रि के पर्व को लेकर कलाकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं क्योंकि आज अनंत चतुर्दशी के ठीक 15 दिन बाद शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी जिसके कलाकारों के पास महज 15 दिन बचे हैं इसी के चलते कलाकार दिन रात मेहनत करते हुए मूर्तियों को अंतिम रूप देने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं
0
Report
राज्य स्तर की कुश्ती में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली 13 वर्षीय महिला पहलवान को विधायक ने किया सम्मानित
Bindki, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे के समीप स्थित अपने कैंप कार्यालय में जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे राज्य स्तर मे कुश्ती प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली आयुषी देवी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक राजेंद सिंह पटेल ने कहा जिस तरह से स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता तथा गांव जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया है यह बहुत ही गौरव की बात है।
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowSept 06, 2025 10:55:12Raipur, Chhattisgarh:
महतारी बंधन योजना की आज 19वीं किस्त जारी की इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु के साय ने इसकी जानकारी दी.... विष्णु देव साय की सरकार महिलाओं को हर महीने ₹1000 देती है....इस योजना में अब तक राज्य सरकार महिलाओं को 12 हजार करोड़ से राशि दे चुकी है....प्रदेश की करीब 70 लाख महिलाओं को इसका फायदा होता है।
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 06, 2025 10:55:08Damoh, Madhya Pradesh:
नाबालिगों को दिखाए जा रहे पैसा कमाने के सपने, एक लड़की के जरिये हुआ खुलासा, पुलिस के दर्ज हुई शिकायत...
एंकर/ पैसे कमाने की ललक और बड़ा आदमी बनने की चाहत हर किसी की होती है औऱ जब उम्र कम हो नई उड़ान भरने की चाहत हो और बहुत सारा पैसा कमाने का सपना बच्चे देखते हों तो कई बार उनके साथ धोखा हो जाता है, एमपी के दमोह में नाबालिगों को कुछ ऐसे ही सपने दिखाए जा रहे हैं और इन सपनो में उलझ कर बच्चे वो कर रहे हैं जो शायद उनके भविष्य के लिए परिवार के लिए ठीक न हो। बच्चे घरो में रखे पैसे बिना परिजनों को बताए इन्वेस्ट कर रहे है और उन्हें ये सब करने के लिए एक कम्पनी मजबूर कर रही है। ये हम नही कह रहे बल्कि एक नाबालिग और उसके परिवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है औऱ अब ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया है जिसके बाद हड़कम्प मच गया है। दरअसल जिले के सीतानगर में रहने वाली बारहवी क्लास की स्टूडेंट मानसी पटेल के साथ फ्राड हुआ है मानसी की माने तो स्मार्ट वेल्यू नाम की एक कम्पनी दमोह में चल रही है जिसे लेकर उसकी एक परिचित।लड़की ने बताया और कहा की महज 15 हजार रुपये में उसे कम्प्यूटर का पूरा कोर्स कराया जाएगा और फिर हजारो का जॉब भी मिलेगा, मानसी ने बिना परिवार वालो को बताए 15 हजार इस कम्पनी में आकर जमा कर दिए, कुछ दिन बीते लेकिन मानसी को कम्प्यूटर नहीं सिखाया गया बल्कि उससे कम्पनी के प्रोडक्ट बेंचने और अपनी चेन में ऐसे ही और लोगो को जोड़ने के लिए कहा गया तो मामला साफ हुआ। मानसी ने परिवार को इसके बारे में बताया तो फिर कम्पनी के ऑफिस में बबाल खड़ा हो गया। मानसी के पिता के मुताबिक उनकी लड़की घर में रखी जमा पूंजी बिना बताए लेकर यहां जमा कर गई। कम्पनी के ऑफिस में मचे बबाल के बाद जब जांच पड़ताल की गई तो मालूम चला कि मानसी अकेली लड़की नही बल्कि कई लड़कियों और खास तौर पर नाबालिग लड़कियों को ऐसे ही सपने दिखाए गए है और अब वो अपनी चेन बढ़ाने के लिये औऱ लोगो को निशाना बना रही हैं । दमोह में इस कम्पनी को चला रहे शख्स रोहित सेन की माने तो स्मार्ट वेल्यू नाम की ये कम्पनी दिल्ली और गुरुग्राम से संचालित है, पूरे देश मे इसकी ब्रांच हैं और ये कम्पनी शिक्षा स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में काम करती है, इन क्षेत्रो में रुचि रखने वाले बच्चों को यहां एडमीशन दिया जाता है उन्हें सम्बंधित प्रोडक्ट दिए जाते है लोगो को जोड़ने को कहा जाता है और प्रोडक्ट सेल करने के बाद उन्हें मुनाफा दिया जाता है। मानसी और उसके परिवार के हंगामे के सवाल पर उनका कहना है कि आरोप गलत है और मानसी ने स्वेक्षा से एडमीशन लिया था और उसे सब बताया गया था। इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस थाने में की गई तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है और कम्पनी के दफ्तर जाकर जांच पड़ताल शुरू की है। कोतवाली थाना इंचार्ज के मुताबिक कम्पनी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और पता लगाया जा रहा है की आखिर सच्चाई क्या है और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
बाईट- मानसी पटेल ( पीड़ित छात्रा दमोह)
बाईट- गुलाब पटेल ( मानसी के पिता)
बाईट- रोहित सेन ( मैंनेजर स्मार्ट वेल्यू कम्पनी दमोह)
बाईट- मनीष कुमार ( प्रभारी थाना कोतवाली दमोह)
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowSept 06, 2025 10:54:53Panna, Madhya Pradesh:
1-- मोहन यादव बोले -- जल्द पन्ना आऊंगा मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करने
2-- प्रशासन ने जमीन का हस्तांतरण करने की सारी तैयारियां पूरी की
3-- जी मीडिया ने प्रस्तावित गांव का जायजा लिया , 260 करोड़ की लागत से आयुष्मति एजुकेशन एंड सोशल सोसायटी पी पी पी mod पर 100 सीटर मेडिकल कालेज का निर्माण करेगी
एंकर -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 5 सितंबर को पन्ना जिले के अमानगंज में एक महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे , तभी उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द ही पन्ना में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के लिए पन्ना आएंगे । उन्होंने कहा कि यह पन्ना जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ।
होल्ड -- -- डॉक्टर मोहन यादव
वॉइस ओवर -- - मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद ही प्रशासन हरकत में आया । पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि 25 एकड़ भूमि पन्ना के समीप ग्राम जानवर में आरक्षित कर दी गई है। चूंकि यह गांव वन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है , एवं यहां भूमि पर लोग निस्तार भी करते हैं ऐसी स्थिति में पन्ना कलेक्टर का कहना है कि जैसे ही ठेकेदार अपने काम को करने के लिए यहां आएंगे उनको इस भूमि का कब्जा दे दिया जाएगा ।
बाइट -- सुरेश कुमार कलेक्टर पन्ना
वॉइस ओवर -- - वही जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की टीम ने जब ग्राम जनवार का दौरा किया तो पाया कि यह आवंटित भूमि नेशनल हाईवे 75 पन्ना सतना मुख्य मार्ग से लगभग 4 किलोमीटर अंदर की ओर स्थित है । क्योंकि पन्ना जिले में राजस्व एवं वन भूमि का निपटारा आज तक नहीं हो पाया है ऐसी स्थिति में 25 एकड़ बड़े रकबे की भूमि का मिल पाना बहुत मुश्किल हो रहा था। लेकिन प्रशासन ने दस्तावेजों को खंगाल कर जमीन की व्यवस्था कर दी है। अब लोगों को इंतजार खत्म होगा क्योंकि मुख्यमंत्री जल्द ही आकर मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे।
गांव से PTC शामिल है सर
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowSept 06, 2025 10:54:31Jhalawar, Rajasthan:
पिड़ावा (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के पिड़ावा उपखंड के कालियाखेड़ी गांव के पास रीछड नदी में उफान आ जाने से पुलिया पर लगभग 5 फीट पानी आने से गांव टापू बन गया।गांव का मुख्य सड़क मार्ग से पूरी तरह से संपर्क टूट गया है।
VO_ सुनेल तहसीलदार अजहर बैग ने बताया कि सूचना मिलने पर वो टीम के साथ मोके पर पहुंचे। उन्होंने खेतों के कच्चे रास्ते से गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई।
नदी के उफान को देखते हुए खाने के पैकेट भी तैयार करवाए जा रहे हैं। जिन्हें शाम से पहले ग्रामीणों तक पहुंचा दिया जाएगा।
नदी का रौद्र रूप को कम करने के लिए पुरानी मान्यतानुसार रीछड़ नदी को चुनरी ओढ़ाकर पूजा भी की गई।
@ khalidraza550
विधानसभा- झालरापाटन
जिला- झालावाड़
इन्फॉर्मर- खालिद रज़ा
फोनों के लिए मोबाइल- 9929315550
खबर लोकेशन- पिड़ावा
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowSept 06, 2025 10:54:25Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा आज झालावाड़ दौरे पर रहे अपने दौरे के दौरान किरोड़ी मीणा सबसे पहले जिले की मनोहरथाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव पहुंचे और वहां पहुंच गांव के हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गांव के सर्वांगीण विकास के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री किरोड़ी मीणा ने स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की और हादसे में जान गवा चुके 7 बच्चों के अभिभावकों को एक एक लाख रुपए तथा घायल बच्चों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान दी। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुए फसल खराबी का भी जायजा लिया इस दौरान भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने भी तिरोड़ी मीणा से मुलाकात कर फसल मुआवजा व बीमा के लिए जल्द दिलवाने की मांग रखी।
इसके बाद कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा झालावाड़ पहुंचे और जिला जेल में बंद अंता के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा से मुलाकात की। जिला जेल में बंद पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा से मुलाकात के बाद मंत्री किरोड़ी मीणा ने मीडिया से भी बात की।
उन्होंने कहा कि कंवरलाल मीणा विधानसभा के उनके पुराने साथी रहे हैं। डीजी से अनुमति लेकर वे जिला जेल में बंद पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा से मिलने गए थे। मुलाकात के दौरान राज्यपाल के समक्ष उनकी दया याचिका के बारे में बात हुई है। हालांकि दया याचिका पर फैसला माननीय गवर्नर महोदय के हाथ में है। लेकिन पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा से हुई बात के बाद अब वह खुद भी माननीय गवर्नर से मुलाकात कर क्षमा याचिका दिलवाले हेतु प्रयास करेंगे।
इसके साथ ही क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुई फसल खराबे को लेकर भी उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया है, कि फसल खराबे का जल्द सर्वे करवा कर उचित मुआवजा जल्द से जल्द किसानों के खाते में पहुंचाया जाएगा।
बाइट_ किरोड़ीलाल मीणा, कृषि मंत्री
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
G1GULSHAN 1
FollowSept 06, 2025 10:54:17Jind, Haryana:
राहुल गांधी का इतना प्रभाव की कांग्रेस 100 का आंकड़ा भी नही छु पाई----कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी
15 साल राहुल गांधी का प्रभाव यूंही रहा तो 2047 तक भारत होगा कांग्रेस मुक्त-----कृषण बेदी
बरसात से हुए फसल, रिहायशी एवं पशुधन के नुकसान की सरकार करेगी पूरी भरपाई- कॅबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी
प्रभावित किसान व आमजन अपने नुकसान का ब्यौरा क्षति पोर्टल पर करें अपलोड: कृष्ण कुमार बेदी
हुड्डा का प्राकृतिक आपदा में राजनीति करना अशोभनीय----बेदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा
5 हज़ार से कम आबादी के 750 गांव की समस्याओं को जड़ से खत्म किया जाएगा -----कृष्ण बेदी
एंकर---- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वा जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा दिवस के रुप में मनाया जाएगा । यह बात कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने जी मीडिया सवांद दाता गुलशन चावला से खास बातचीत में कही ।उन्होंने कहा इस अवसर पर एक पेड़ मॉ के नाम, दिव्यांगजनों को कृतिम अंग वितरण,फ्री मेड़किल चेकअप कैम्प, विद्यालयों में स्वच्छता अभियान,5 हजार से कम आबादी वाले 750 गाँव को समस्या मुक्त किया जाएगा
वीओ---- बेदी ने प्राकृतिक आपदा में नुकसान को लेकर क्षति पूर्ती पोर्टल खोला है उनमें अपने नुकसान का ब्यौरा अपलोड करवाए ,जिस किसान का एक रुपए का भी नुकसान हुआ है उसकी हम भरपाई करने का काम करेगे । कोई भी व्यक्ति चिंता न करे नायब सरकार के पास बजट की कोई कमी नही है उसे लोगो के हित के लिए लगाया जाएगा ।
मुख्यमंत्री मंत्री नायब सैणी रविवार को फ़्तहेबाद,सिरसा में बाढ़ ग्रस्त एरिया का दौरा करेंगे ।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि सीनियर आदमी आपदा के समय भी राजनीति ढूंढे तो शोभनीय नही देता ।
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि 15 साल से राहुल गांधी के प्रभाव को देख रहे है 100 से उयर लोकसभा की सीट नही आई,अब तक कांग्रेस का कोई नेता प्रतिपक्ष नही बन सका । हरियाणा में भी सोच रहे थे सरकार बना देंगे बनी तो नही, गुजरात मे एक सीट भी नही आयी, मध्यप्रदेश में एक सांसद भी नही है। राहुल गांधी का 15 साल इस तरफ प्रभाव चलता रहा तो 2047 तक मोदी का सपना कांग्रेस मुक्त भारत पूरा हो जाएगा ।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी से 121 गुलशन चावला जींद
0
Report
NSNeeraj Sharma
FollowSept 06, 2025 10:53:28Delhi, Delhi:
हरियाणा की सीमा पर स्थित दिल्ली नरेला के मामूरपुर गांव के खेतों में घुसा नाले का गंदा पानी
तकरीबन दो सौ से ढाई सौ एकड़ खेतों की फसल नष्ट
खेतों में भरा हुआ लगभग 4 से 8 फीट पानी
पानी में निकल रहे सांपों से बना हुआ खतरा
ज्वार, धान, घीया, बैगन सहित तमाम फसलें हुई खराब
किसानों को हुआ लाखों रूपये का नुकसान
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowSept 06, 2025 10:53:09Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए हरियाणा सरकार आगे आई, 9 ट्रक राहत सामग्री रवाना
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहले ही 5 करोड़ की मदद की घोषणा की, अब पानीपत भाजपा की ओर से 1 करोड़ से अधिक की सामग्री भेजी गई
किसानों के साथ खड़ी हरियाणा सरकार, मुआवजे में बढ़ोतरी के साथ भेजी मदद
पंजाब में आई बाढ़ से हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं। इस आपदा की घड़ी में हरियाणा सरकार और भारतीय जनता पार्टी आगे आकर राहत कार्यों में जुटी हुई है।
शनिवार को हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे नौ बड़े ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी पहले ही बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये की राहत राशि की घोषणा कर चुके हैं। अब भाजपा जिला पानीपत की ओर से करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक की सामग्री भेजी गई है।
इन ट्रकों में जीवन-आवश्यक सामान शामिल है —पानी की बोतलें: 1360 पेटी,सूखा राशन किट: 5000
आटा: 25 टन,आलू: 12.5 टन,कंबल: 5150,तौलिए: 5000,तिरपाल: 2222,दवाइयाँ: 2700 किट,बिस्तर: 2600 पीस,मच्छरदानी: सैकड़ों की संख्या में
इसके अलावा सूखा दूध और अचार की पेटियाँ भी भेजी गई हैं।
प्रशासन की निगरानी में यह सामग्री सुरक्षित रूप से पंजाब के प्रभावित इलाकों तक पहुँचाई जाएगी और भाजपा कार्यकर्ताओं की देखरेख में बाढ़ पीड़ितों को वितरित की जाएगी।
कृष्ण लाल पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों और पीड़ित परिवारों को आश्वस्त कर चुके हैं कि राज्य सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि पहले जहां किसानों को प्रति एकड़ केवल 6 से 7 हजार रुपये का मुआवजा मिलता था, वहीं अब सरकार 12 से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ तक का मुआवजा दे रही है।
अब तक किसानों को 15,465 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गिरदावरी कराकर किसानों के नुकसान का सही आकलन किया जाए और प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए।
बाइट कृष्ण लाल पवार केबिनेट मंत्री
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowSept 06, 2025 10:52:49Bhind, Madhya Pradesh:
नोट-खबर डिज़िटल के लिए भी है।
हेडर- भिंड कलेक्टर द्वारा शासकीय कार्यालय में तलवार लहराते का मामला, अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने के लिए समर्थकों के साथ पहुंचकर देहात थाने में आवेदन किया प्रस्तुत।
एंकर- भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की मुश्किले कम होती नहीं दिख रही है, एक बार फिर कलेक्टर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने के लिए देहात थाना कोतवाली में आवेदन दिया गया है,दरअसल खाद संकट को लेकर भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा से हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शहर कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत किए गए तो दूसरी ओर भारतीय किसान संघ टिकैत द्वारा कलेक्टर हटाओ भिंड बचाव के नारे के साथ कलेक्टर को हटवाने के लिए अवंती बाई चौराहे पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है, वही कलेक्टर के समर्थन में उतरे क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने बीती रोज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के चेंबर में कलेक्टर द्वारा किए गए अच्छे कार्य और जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन बंद करवाने के लिए पगड़ी बांध कर और तलवार भेंट कर सम्मानित किया था, इसी दौरान क्षत्रिय महासभा के सदस्यों के आग्रह पर कलेक्टर ने तलवार को म्यांन से निकलकर हवा में लहराते हुए दिखाया था, तलवार लहराने मामला अब तूल पकड़ रहा है अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व शासकीय अधिवक्ता नरेंद्र चौधरी ने एक दर्जन साथियों के साथ देहात थाना कोतवाली पहुंचकर कलेक्टर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। दरअसल भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा किसानों के साथ खाद समस्या को लेकर बीती 27 अगस्त को कलेक्टर बंगले पर पहुंचे थे जहां पर कलेक्टर से उनकी तीखी झड़प हुई थी जिसमें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव विधायक को उंगली दिखाते हुए औकात में रहने की बात करते हुए भिंड में रेत चोरी नहीं होने बात करने लगे थे जिस पर गुस्साए विधायक नरेंद्र कुशवाहा ने कलेक्टर पर मुक्का तानते हुए समर्थकों के साथ कलेक्टर चोर है के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गये थे,वही विधायक समर्थकों द्वारा कलेक्टर के खिलाफ धरना और कलेक्टर समर्थकों द्वारा चेंबर में पहुंचकर पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मान करवाने को लेकर एक दूसरे के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
बाइट- नरेंद्र चौधरी पूर्व अध्यक्ष अभिभाषक संघ भिण्ड
प्रदीप शर्मा,ज़ी मीडिया,भिण्ड
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 06, 2025 10:52:44Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के NTPC गाडरवारा के प्लांट में लास्ट में बचने बाली राख डस्ट का NTPC जोरो पर विक्रय कर रही है ,, बड़े-बड़े डंफरो में गीली डस्ट भरकर रोडो पर परिवहन किया जा रहा है बही डस्ट गोली होने पर डंफरो से रिसकर सड़को पर गिराते डम्फर चल रहे है बही महीम डस्ट रहवासी इलाकों में उड़ रही है जिससे लोगो का जनजीवन प्रभावित हो रहा है बही डॉक्टर दामोदर ने बताया ये महीम डस्ट अगर इंसान के शरीर के अंदर जाती है तो लोगो को दमा एवं सांस लेने वाली बीमारियां हो सकती है
बही नरसिंहपुर जिले के तेन्दूखेड़ा रहवासी इस डस्ट से कितने प्रभावित हुए आप भी सुने
बाइट- डॉक्टर दामोदर जाटव (प्रभारी सामुदाय स्वास्थ्य तेंदूखेड़ा)
बाइट- सौरव पटेल (थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा)
बाइट- धनंजय राठौर (रहवासी)
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 06, 2025 10:52:34Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: RAJA BANTHIA (DCP, NORTH DELHI) ON BIG JHARI STOLEN FROM RED FORT PREMISES
0
Report
OTOP TIWARI
FollowSept 06, 2025 10:52:29Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- एक युवक की आत्महत्या के मामले ने सूरजपुर पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं,,दरअसल भटगांव थाना इलाके के केवटाली गांव का 25 वर्षीय युवक राजेंद्र प्रसाद प्रजापति ने बीते जुलाई महीने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,परिजनों का आरोप है कि राजेंद्र को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, यही नहीं, मौत से पहले उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें साफ तौर पर उन लोगों के नाम लिखे थे, जिनके कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि सुसाइड नोट सामने आने के बाद भी भटगांव पुलिस ने अब तक किसी आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है,,मृतक के पिता देवलाल प्रजापति ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अब एसपी सूरजपुर को आवेदन सौंपा है, बताया जा रहा है कि मृतक और उसके पत्नी के बीच तलाक को लेकर केस दर्ज किया गया था,, जिसमें समझौता हो गया था और मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी को ढाई लाख रुपए सेटलमेंट राशि भी दी थी,, बावजूद इसके पड़ोसी गांव के तीन लड़के और मृतक के ससुर के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली,, घटना का 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है बावजूद इसके पुलिस की कार्रवाई अभी भी सिफर है,, वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजन अभी भी न्याय की आस में बैठे हुए हैं,, जबकि इस पूरे मामले में पुलिस विभाग में चुप्पी साध रखी है,,
वॉक थ्रू
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 06, 2025 10:52:01Jalore, Rajasthan:
जालोर.जवाई बांध में पानी की लगातार आवक को देखते हुए शनिवार दोपहर 2 बजे बांध के तीन गेट खोले गए, बांध का अधिकतम गेज 61.25 फिट है, जबकि सुबह 11 बजे तक पानी का स्तर 59.55 फिट पहुंच गया। जिसके बाद जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बहाव क्षेत्र के ग्रामीणों और नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की है कि वे पानी में नहीं उतरें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय पर मौजूद रहने और नदी क्षेत्र के गांवों में अलर्ट मोड पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों को सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
बाइट___01 प्रदीप के गावंडे ,जिला कलेक्टर जालोर।
0
Report