Back
जालौन में इंस्पेक्टर की दबंगई: CCTV फुटेज में हुई बेरहमी की पिटाई!
JSJitendra Soni
FollowJul 10, 2025 01:01:29
Jalaun, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में ZEE यूपी/उत्तराखंड की खबर का बड़ा असर,
इंस्पेक्टर की दबंगई मामले में बडी कार्यवाही, दोषी इंस्पेक्टर सस्पेंड,
पेट्रोल डलवा रहे भाई-बहिन की स्कूटी में इंस्पेक्टर ने कार से मारी थी टक्कर,
टक्कर मारने का उलाहना देने पर गुस्साएं इंस्पेक्टर ने स्कूटी सवार युवक को जमीन पर पटककर लात-घूसों से की थी पिटाई,
इंस्पेक्टर द्वारा युवक की बेरहमी से की गई पिटाई का सीसीटीवी फुटेज आया था सामने,
उरई जिला न्यायालय की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर शिव प्रसाद दुबे ने की थी स्कूटी सवार युवक की पिटाई,
पीड़ित भाई-बहिन द्वारा की गई एसपी जालौन से शिकायत पर और ZEE न्यूज यूपी उत्तराखंड की खबर का संज्ञान लेकर एसपी ने दोषी इंस्पेक्टर को किया निलम्बित,
एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने दोषी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद दुबे को निलंबित कर विभागीय जांच के दिए आदेश,
उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप का मामला।
बाइट:- प्रदीप कुमार वर्मा--एडिशनल एसपी जालौन
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNagendra Tripathi
FollowJul 10, 2025 09:01:09Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने व्यासपीठ की उतारी आरती।
कथा के अंतिम दिन की आरती।
श्रीराम कथा के व्यासपीठ की CM ने उतारी आरती।
गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन सभागार में चल रही थी सप्तदिवसीय राम कथा।
सप्तदिवसीय श्रीराम कथा
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हुआ समापन।
प्रयागराज से पधारे कथाव्यास आचार्य शान्तनु जी सुना रहे थे श्रीराम कथा।
सीएम के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सांसद रवि किशन आदि लोग रहे मौजूद।
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 10, 2025 09:00:46Mathura, Uttar Pradesh:
गोवर्धन में निकली पारंपरिक मुड़िया शोभायात्रा, 469 साल पुरानी है यह गुरु-शिष्य परंपरा
मथुरा– ढोल, मृदंग और झांझ बाजों की मनमोहक ध्वनि के बीच आज गोवर्धन में मुड़िया शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह यात्रा गुरु-शिष्य परंपरा का एक अनूठा और सदियों पुराना उदाहरण है, जो महान संत सनातन गोस्वामी पाद की स्मृति में हर वर्ष आयोजित की जाती है।
मुड़िया संत रामकृष्ण दास ने बताया कि यह पवित्र परंपरा 469 वर्षों से अनवरत चली आ रही है। इस हिसाब से, यह मुड़िया यात्रा वर्ष 1556 के आसपास शुरू हुई होगी, जो भक्तों की सनातन गोस्वामी पाद के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है।
शोभायात्रा में शामिल होने वाले सनातन गोस्वामी पाद के शिष्य एक दिन पूर्व ही अपने सिर मुंडवाकर इस यात्रा में सम्मिलित होते हैं। यह अनुष्ठान गुरु के प्रति उनकी अगाध निष्ठा और त्याग को दर्शाता है।
आज की यह भव्य शोभायात्रा गोवर्धन के चकलेश्वर स्थित श्याम सुंदर मंदिर से प्रारंभ हुई। इसके बाद यात्रा चकलेश्वर, हरदेव जी, मुकुंद मुखारविंद मंदिर, दानघाटी मंदिर और लक्ष्मीनारायण मंदिर होते हुए चकलेश्वर पर ही संपन्न हुई। यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और भक्तिमय वातावरण ने पूरे गोवर्धन को श्रद्धा के रंग में रंग दिया। इस अलौकिक दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े, जिन्होंने संतों और भक्तों के इस अनूठे प्रदर्शन की सराहना की।
बाइट--रामकृष्ण दास मुड़िया संत
0
Share
Report
ASAmit Singh
FollowJul 10, 2025 08:57:33Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में भी बिहार बंद का असर दिखने लगा है। समर्थकों ने मुख्य सड़कों को बंद कर आवाजाही बाधित कर दी है।मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद को महागठबंधन के तमाम घटक दलों ने समर्थन किया है।महागठबंधन के समर्थक हाथों में पार्टी का झंडा लेकर सड़क पर उतरे हुए है और चक्का जाम कर दिया है। समर्थक मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। जगह-जगह जाम रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि एंबुलेंस और इमरजेंसी कार्य करने वाले लोगों को रास्ता दिया जा रहा है।बंद का असर सीवान के शहरी इलाके सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी है।
बाइट टू बाइट
प्रदर्शनकारी।
14
Share
Report
Pipariya, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम। आषाढ़ मास की गुरुपूर्णिमा पर हजारों भक्त मां नर्मदा तट पहुंचे यहां आस्था और विश्वास का अनूठा संगम देखा गया बारिश के दौरान नर्मदा तट पर जल का भारी वहाब देखा गया इसके बीच भी भक्तों की आस कम नहीं हुई पूजन भजन कीर्तन सरे भरते हुए भक्त मां के चरणों में पहुंचे एवं स्नान किया गुरु को प्रणाम किया
वहीं नर्मदा तट पर पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में काफी व्यस्त देखा गया
1
Share
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 10, 2025 08:56:07Ganderbal, :
As the annual Amarnath Yatra progresses, Shri Amarnath Sewa Sansthan from Aminabad, Lucknow, has once again set up its langar (community kitchen) at the Manigam base camp in Ganderbal. This marks the 33rd consecutive year of their service to pilgrims undertaking the sacred journey.
Women volunteers continue to play a vital and visible role in the smooth operation of the langar, reflecting the spirit of dedication and community service the Sansthan upholds.
The organizers shared that they are offering a wide variety of hygienic and nutritious meals to devotees arriving at the base camp. “We are committed to ensuring that every yatri receives proper food and care. It’s a tradition of service we’ve proudly maintained for over three decades,” said one of the members.
Appreciating the arrangements, the organizers also acknowledged the strong security measures put in place by the administration, especially for the safety and comfort of women.
One of the women volunteers at the langar shared her experience, saying, “We are here to serve the devotees with dedication and devotion. It is an honor to be part of this spiritual journey. Everyone should visit the holy Amarnath Shrine at least once in their life.”
Byte1:-Surbhi_Amarnath Volunteer.
Byte2:- Pratiksha _Amarnath Volunteer.
Byte3:- Anju _Amarnath Volunteer.
Byte4:-Mahima nigam_Amarnath Volunteer.
1
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 10, 2025 08:55:28Manjhanpur, Uttar Pradesh:
कौशांबी । करारी थाना क्षेत्र के गुलाम नूर पुरवा गांव में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी। सोने-चांदी के जेवरात, 1200 यूएस डॉलर, 600 कतर रियाल और 50 हजार कैश गायब। घरवाले मजलिस में गए थे, लौटे तो टूटी मिली आलमारी और बख्शा। पुलिस मौके पर, जांच पड़ताल जारी। इलाके में दहशत का माहौल। परिजनों ने की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
1
Share
Report
Pipariya, Madhya Pradesh:
बुधवार सुबह पिपरिया के टावर कॉलोनी क्षेत्र स्थित भूरा पटेल के खेत के पास मिली अज्ञात युवक की पहचान परिजनों ने कर ली है मृतक का नाम पिल्लू पूर्विया निवासी भगत सिंह वार्ड बताया गया है। स्टेशन रोड थाना पुलिस निरीक्षक विजय सनस के अनुसार डॉक्टर द्वारा पोस्ट मार्टम में मृतक की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
अब देखना होगा पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आता है।
1
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड में दिव्यागजनो को साइकल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सांसद अरुण गोविल ने कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के बिहार मे कल हंगामे व आरोपों के मामले में कहा कि विपक्ष का काम ही ये होता है कि हर बात को मुद्दा बनाना। वो बात ठीक जो तो मुद्दा बना दिया जाये उसका,खराब हो तो मुद्दा अपने आप ही बन जाता है, पर खराब होती नहीं है। वो हर चीज को घुमा फिराकर एक पॉलटिकल मुद्दा बना देते है। उनके बारे मे कुछ कहना,मैं तो कहता नहीं हूं उनके बारे मे,, वो जो कुछ कर रहे है बस करते ही रहते है पता नहीं क्या करते रहते है। वही कावड़ यात्रा पर नेमप्लेट विवाद को बोले बीजेपी सांसद अरुण गोविल नेमप्लेट मे मुझे तो नहीं लगता कोई प्रॉब्लम है किसी आदमी को,,अपना नाम बताने मे क्या प्रॉब्लम होनी चाहिए।
14
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 10, 2025 08:38:24Ambala, Haryana:
एंकर : अंबाला छावनी में इन दिनों शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने में लगा हुआ है इस मौसम में जमा हुए पानी में डेंगू मलेरिया के मच्छर जन्म ले लेते हैं लेकिन यही हाल बकरा मार्केट से सरकारी स्कूल का बना हुआ है जहां महिला शौचालय जाने की तरफ का रास्ता पूरा पानी से भरा हुआ है जिसकी निकासी नहीं हो रही है और विभाग सिर्फ इंतजार कर रहा है कि बजट आ जाए तब तक के लिए पानी निकासी का कोई दूसरा विकल्प नहीं ढूंढा जा रहा।
वीओ : बारिश की वजह से जलभराव होना तो आम बात है, इस जल भराव से एक तरफ जहां गलियां नदियों में तब्दील हो जाती है वही अब अंबाला छावनी के स्कूल भी इससे अछूते नहीं रहे हैं दरअसल अंबाला छावनी के बकरा मार्केट से सरकारी स्कूल में भी यही हालात बने हुए हैं जल भरा होने की वजह से विद्यार्थियों को वॉशरूम जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दरअसल जिस जगह पर महिला शौचालय बनाया गया है उसी जगह पर बहुत पानी खड़ा है ऐसे में एक पक्का ईंटों से रास्ता भी बनाया गया है लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं है यू कह लीजिए कि अगर कोई भी लड़की उसे रास्ते से जाती है तो या तो वह गिर सकती है या फिर डेंगू या मलेरिया की शिकार हो सकती है लेकिन स्कूल और शिक्षा विभाग सिर्फ इंतजार कर रहा है कि ग्रांट आ जाए उसके बाद इसका कोई हल निकालेंगे हालांकि तब तक पानी निकासी के लिए भी कुछ नहीं किया जा रहा और उन बच्चियों को ऐसे ही गंदे पानी में शौचालय जाने को मजबूर किया जा रहा है इस बारे में जब हम लोगों ने ब्लॉक ऑफीसर अंबाला कैंट से बात की तो उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग को लिख दिया गया है जल्दी ग्रैंड आ जाएगी और उसके बाद इसका हल किया जाएगा।
बाइट : मोनिका ब्लॉक ऑफीसर शिक्षा विभाग
7
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 10, 2025 08:37:44Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice
भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर बना रैम्प अब जंग का अखाड़ा बनता जा रहा है, हरियाणा की तरफ से बनाए गए रैम्प पर आज फिर हरियाणा के द्वारा उसी रैम्प को और बड़ा किया जा रहा था, तभी वही बॉर्डर पर रहने वाले लोग एकजुट हो गए और मलबा डाल रहे ट्रेक्टर के सामने लेट गए, वही मौके पर रैम्प बनवा रहे धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन को भी वही के रहने वाले लोगों में खरी खोटी सुनाई, भीड़ को चीरती हुई एक महिला आई और उसने चेयरमैन का कॉलर तक पकड़ लिया और अवैध रैम्प का विरोध किया, लोगो का आरोप है कि इलाके में लगातार हो रही बरसात से पूरे इलाके में जलभराव हो गया, लोगो के घरों में पानी जाने लगा है, हरियाणा के इस रैम्प की वजह से बरसात का पानी एक जगह जमा हो गया जिससे उनका जीवन नरकीय बना हुआ है, वही अब इस रैम्प को लेकर अब भिवाड़ी के लोगो ने भी पंचायत करना शुरू का दिया है, लोगो की पंचायत संकेत देती है कि अब ये अवैध रैम्प बड़ा आंदोलन का रूप ले सकता है।
4
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 10, 2025 08:37:27Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिले के सभी आश्रम में आज भक्तों की भारी भीड़ देखनें कों मिल रही है। गुरु पूर्णिमा में अवसर पर आज उत्तम ध्यान आश्रम में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे उत्तम स्वामी महाराज के आशीर्वाद लेने हजारों भक्त पहुचे, वही राजस्थान सरकार के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बेरवा भी उत्तम स्वामी का आशीर्वाद लेने पहुचे और करीब दो घंटे कार्यक्रम में मौजूद रहे
वीओ - कार्यक्रम
4
Share
Report
ACAmit Chaudhary
FollowJul 10, 2025 08:37:07Palwal, Haryana:
पलवल
पलवल के गांव सोफ़ता में भारी बरसात के चलते पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत 3 घायल
यह सभी मृतक और घायल यू पी के जिला कानपुर के रहने वाले थे
एंकर=पलवल के गांव सोफ्टा में भारी बारिश के चलते मिट्टी खिसक जाने के कारण एक पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए ।
यह हादसा उस समय हुआ जब 8 से 10 लोग किसी कंपनी से मजदूरी करके वापिस पेट्रोल पंप के साथ बने रास्ते से होकर घर जा रहे थे और उस समय बारिश हो रही थी । तभी पेट्रोल पंप की दीवार गिर गई और उसने नीचे 6 से 8 लोग दब गए जिसमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह सभी मृतक और घायल यू पी के जिला कानपुर के रहने वाले थे।
एंकर=पलवल जिले के गांव सोफ्ता में उस समय अरफा तरफी मच गई जब एक इंडियन पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत होंगे और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । यह हादसा उस समय हुआ जब यह लोग किसी कंपनी में से मजदूरी करके वापिस अपने मकान पर जा रहे थे और उस समय बारिश हो रही थी । गांव में इंडियन पेट्रोल पंप के पास से इनके मकानों के लिए रास्ता जा रहा था और यह लोग उसी रास्ते से जा रहे थे तभी बारिश की वजह से अचानक भरभरा कर पेट्रोल पंप की दीवार गिर गई। दीवार के गिरने से कई लोग इस दीवार के नीचे दब गए।
जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो वह इन लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े और गदपुरी थाना पुलिस को सूचना दी ।
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और आस पास के लोगों ने दीवार के नीचे दबे इन लोगों को बाहर निकाला तो मौके पर दो लोगों की मौत हो चुकी थी। जिसमें 24 वर्षीय रवि और 23 वर्षीय पंकज की मौके पर ही मौत हो गई और राजवीर की इलाज के दौरान मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए ।
घायल युवकों को पुलिस ने फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया ओर मृतकों के शवों का पोस्ट मार्टम कराने के लिए शवों को बादशाह खान सिविल अस्पातल में रखवा दिया और पुलिस ने मृतकों ओर घायलों के परिजनों को सूचना दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही उनको पेट्रोल पंप की दीवार गिरने की सूचना मिली तो वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को भी वहीं भर्ती कराया लेकिन डाक्टरों ने घायलों की हालत को जायदा गंभीर देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा बीती रात को लगभग 11 बजे हुआ था। उन्होंने बताया कि अभी मृतकों ओर घायलों के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है जैसे ही शिकायत आएगी उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
बाइट में जगदीश मृतक का पिता
बाइट कुंदन मृतक राजवीर का भाई
बाइट पुलिस अधिकारी
1
Share
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 10, 2025 08:36:50Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई और अब नामांकन पत्र की जांच और नाम वापस लेने की तारीख नजदीक आ गई है, इसी बीच चुनाव प्रचार में तेजी पकड़ ली है, उत्तराखंड में पहले फेज़ का मतदान 24 जुलाई और दूसरे फेज़ का मतदान 28 जुलाई को होगा जबकि मतों की गिनती 31 जुलाई को होगी, नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट को लेकर सबसे घमासान है, यहाँ रामड़ी आना सिंह सीट से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया मैदान में है, सवाल यह की क्या बेला दोबारा जिला पंचायत सदस्य बनकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक का सफ़र तय कर पायेंगी, एक रिपोर्ट देखिये......
VO: निवर्तमान जिला पंचायत बेला तोलिया का 5 साल का कार्यकाल पब्लिक के सामने है दूसरी तरफ कांग्रेस समर्थित बिमला तड़ागी बेला तोलिया के सामने है, कांग्रेस समर्थित विमल टोलिया ने निवर्तमान जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उनका पिछले साल का कार्यकाल जनता के लिहाज़ से शून्य रहा है, बिमला तड़ागी इससे से पहले दो बार ग्राम प्रधान रह चुकी हैं, बिमला ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा ग्रामीणों की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता होगी, सड़क, पानी, इसके अलावा अन्य मूलभूत सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा, उन्होंने कहा ग्रामीण से उनको कई तरह की परेशानियों के बारे में सुनने को मिल रहा है, लिहाजा अगर वह चुनाव जीती तो ग्रामीणों की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता होगी,
बाइट : विमला तड़ागी, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी
VO : निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया का कहना है कि उनके कार्यकाल में वह जनता के करीब रही, जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का काम किया,
बाइट : बेला तोलिया, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष
FVO: पंचायत चुनाव में अब केवल 14 दिन का समय शेष है, चुनाव प्रचार जोरों पर है, आरोप प्रत्यारोपों के बीच जब देखना यही है की क्या कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जिला पंचायत अध्यक्ष के दौड़ में शामिल बेला तोलिया का चक्रव्यूह तोड़ पाती हैं या फिर निभा वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला दोबारा जिला पंचायत सदस्य की सीट को जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ में शामिल होती है,
4
Share
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 10, 2025 08:36:41Gumla, Jharkhand:
*गुमला में धरती आबा शिविरों को मिल रही जन-जन की भागीदारी, उपायुक्त ने रायडीह में किया निरीक्षण*
गुमला – ज़िले में चल रहे धरती आबा जन भागीदारी शिविरों को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। रायडीह प्रखंड के ऊपर खटंगा में आयोजित शिविर का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लाभुकों को मौके पर सेवाएं प्रदान की गईं।
शिविर में 300 से अधिक नागरिक शामिल हुए और 158 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से आधार अपडेट, आयुष्मान कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड जैसे मामलों का तुरंत निष्पादन किया गया।
उपायुक्त ने गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लेते हुए महिलाओं को पोषण, संस्थागत प्रसव और स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में सिकल सेल जांच जैसी स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
उन्होंने कहा – "गुमला एक महिला प्रधान जिला है, लेकिन पुरुषों की भी सक्रिय भागीदारी जरूरी है।"
15 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित होंगे। सिसई प्रखंड में अनुमंडल पदाधिकारी ने भी निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए।
वाइट - प्रेरणा दीक्षित
डीसी गुमला
1
Share
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 10, 2025 08:35:08Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक लेखपाल की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई. लेखपाल की इस मौत का जिम्मेदार हापुड़ जिला अधिकारी अभिषेक पांडे को ठहराया जा रहा है. वजह है कि 4 जून को जन चौपाल के दौरान डीएम अभिषेक पांडे ने ग्रामीणों की शिकायत पर धौलाना तहसील में तैनात चकबंदी लेखपाल को खसरा खतौनी के नाम पर रिश्वत लिए जाने के आरोप पर ही निलंबित कर दिया था और लेखपाल के खिलाफ जांच बैठा दी थी. जिसके चलते लेखपाल काफी डिप्रेशन में आ गया था और उसने बीते दिन विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इसके बाद लेखपाल को उपचार के लिए पिलखुवा स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और यहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने पर मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. गुरुवार की सुबह लेखपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई. लेखपाल की मौत से जिले के अन्य लेखपालों में आक्रोश है और उनके द्वारा कलेक्ट्रेट पर डीएम को सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया है.
गौरतलब है कि 4 जून को हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे जन चौपाल के लिए धौलाना पहुंचे थे. यहां ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की थी कि धौलाना तहसील में तैनात चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा के द्वारा उनसे खतरा खतौनी के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है. ग्रामीणों के इस आरोप पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए. बताया जा रहा है कि सस्पेंड होने के बाद चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा डिप्रेशन में चले गए और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे. बीते दिन बुधवार को चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इस पर परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए आनन-फानन में रामा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. जहां गुरुवार की सुबह चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा की मौत हो गई. आपको बता दें कि लेखपाल सुभाष मीणा की सेवानिवृत्ति में 8 महीने का वक्त था, लेकिन उससे पहले ही सस्पेंड हो जाने के चलते वह पूरी तरह से मानसिक तनाव में आ गए थे. चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा की हुई इस मौत का जिम्मेदार जिलाधिकारी अभिषेक पांडे को ठहराया जा रहा है. हापुड़ डीएम के सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर जिले के अन्य लेखपालों में आक्रोश है और उनके द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया गया है. लेखपालों का कहना है कि सिर्फ ग्रामीणों के आरोप पर ही डीएम के द्वारा चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा को बिना जांच किए सस्पेंड कर दिया गया, जो पूरी तरह से गलत है. लेखपालों की सीएम योगी और शासन से मांग है की हापुड़ के जिला अधिकारी अभिषेक पांडे को सस्पेंड किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए.
वहीं हापुड़ जिला अधिकारी अभिषेक पांडे ने बताया कि मुख्य शिकायतकर्ता उपेंद्र सिंह के द्वारा चकबंदी लेखपाल के खिलाफ शिकायत की गई थी. मृतक चकबंदी लेखपाल के परिवारी जनों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि मुख्य शिकायतकर्ता उपेंद्र सिंह के द्वारा शिकायत वापस लिए जाने के नाम पर रूपयों की डिमांड की थी. पारिवारिजनों की शिकायत पर मुख्य शिकायतकर्ता के खिलाफ भी जांच कराई जा रही है और मृतक चकबंदी लेखपाल के परिजनों से तहरीर भी ली जा रही है. पूरा मामले में अगर मुख्य शिकायतकर्ता के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत पाई गई, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बाइट - लेखपाल
बाइट - लेखपाल
बाइट - अभिषेक पांडे डीएम हापुड़
1
Share
Report