Back
बालाघाट में FSL टीम की लापरवाही से मासूम की मौत, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा!
ASASHISH SHRIVAS
Aug 18, 2025 07:30:30
Raebareli, Uttar Pradesh
बालाघाट। FSL टीम की लापरवाही से बड़ा हादसा, 8 वर्षीय मासूम समर्थ गरूडे की गाड़ी की टक्कर से मौत…
गुस्साए ग्रामीणों ने FSL की टीम के वाहन में की जमकर तोड़फोड़…
टीम के ASI और चालक राहुल की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई, कपड़े फटे…
लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम घोटी-घुसमारा की है घटना…
मासूम की मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहौल..
आशीष श्रीवास
बालाघाट
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSwadesh Kapil
FollowAug 18, 2025 09:46:29Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर शहर के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र अंतरगत कल देर शाम करीब 5:00 बजे के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने 14 साल के मासूम को कुचल दिया .जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया .घटना घर से महज 200 मीटर की दूरी पर घटित हुई.
जानकारी के अनुसार राहुल खान ने बताया कि उसका चचेरा भाई मोनीश पुत्र मौसम खान ,उम्र 14 वर्ष गांव ठेंगी का बॉस साढोली जो सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. कल देर शाम करीब 5:00 बजे के समीप अपने घर के ठीक सामने दुकान से कुरकुरे खरीद कर वापस अपने घर की ओर लौट रहा था. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक जिसने कान में लीड लगा रखी थी. और तेज आवाज में गाने बजा रखे थे. उसने मासूम मोनीश खान को कुचल दिया. जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टैक्टर चालक व उसका साथी टैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गये.अभी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गयी हे.
बता दे मौसम खान का यह सबसे बड़ा लड़का था .अब एक लड़का और एक लड़की बची है. मौसम खुद जमीदारा करता है.
बाईट .___राहुल खान, मृतक बालक का चचेरा भाई
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 18, 2025 09:46:07Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
Location-jpr
Feed-ofc
____
Anchor:::राजधानी का प्रथम पूज्य गणपति धाम मोतीडूंगरी गणेश मंदिर इस साल गणेश चतुर्थी पर एक बार फिर भक्ति और परंपरा का जीवंत संगम बनने जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार जन्मोत्सव उत्सव सिर्फ पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर दिन आस्था का कोई न कोई अनूठा रंग समेटे होगा। जहां शुरुआत 20 अगस्त बुधवार को मोदकों की झांकी से होगी, वहीं समापन 28 अगस्त गुरूवार को गणपति के नगर भ्रमण के साथ होगा।
__________________________________
वीओ-1- भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद अब भगवान श्रीगणेशजी महाराज के जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं.....प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश जी महाराज का जन्मोत्सव इस बार और भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर्व है और इसी दिन गणेशजी महाराज स्वर्ण मुकुट और चांदी के सिंहासन पर विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे। इस नौ दिवसीय उत्सव की शुरुआत 20 अगस्त बुधवार को मोदकों की भव्य झांकी से होगी और समापन 28 अगस्त को नगर भ्रमण के साथ होगा। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया की 20 अगस्त को मोदकों की झांकी के साथ गणेश चतुर्थी के उत्सव का श्रीगणेश होगा.....भगवान श्री गणेश के समक्ष सजने वाली मोदकों की झांकी भक्तों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण होगी। जहां आस्था और स्वाद का यह संगम भक्तों को भाव-विभोर करेगा। जैसे ही मंदिर में मोदकों की भव्य झांकी सजेगी, श्रद्धालु मानेंगे कि यह केवल प्रसाद नहीं, बल्कि गणपति बप्पा की मूर्तिमान कृपा है। हजारों किलो घी, बेसन, शक्कर से बने मोदक-हर कण में भक्ति की मिठास होगी। मोदकों की झांकी के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएंगे। इस दिन मंदिर परिसर में बाहर से आया प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा। झांकी का मुख्य आकर्षण 251-251 किलोग्राम के दो विशाल मोदक होंगे। इन दोनों के अलावा 51-51 किलोग्राम के 5 मोदक, 21-21 किलोग्राम के 21 मोदक, 1.25-1.25 किलोग्राम के 1100 मोदक और हजारों की संख्या में अन्य छोटे मोदक रखे जाएंगे। इस पूरी प्रसादी को बनाने में करीब 2500 किलोग्राम शुद्ध घी, 3 हजार किलोग्राम बेसन, 9 हजार किलोग्राम शक्कर और करीब 100 किलोग्राम सूखे मेवों का उपयोग किया जाएगा।
__________________________________
बाइट-कैलाश शर्मा,महंत, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर
__________________________________
VO-2- मोतीडूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया की 21 अगस्त को पुष्य नक्षत्र पर पंचामृत अभिषेक होगा। मान्यता है कि जब दूध, दही, घी, शहद और बूरा से अभिषेक होता है तो वातावरण में केवल सुगंध नहीं, बल्कि गणेशजी का आशीर्वाद भी घुल जाता है। भगवान गणेशजी महाराज का 348 किलो से पंचामृत अभिषेक होगा। इस दिन भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का 251 किलोग्राम दूध, 25 किलोग्राम बूरा, 50 किलोग्राम दही, 11 किलोग्राम शहद और 11 किलोग्राम घी से अभिषेक होगा। इस मौके पर 501 महिलाएं कलश यात्रा लेकर मोतीडूंगरी पहुंचेगी। इस उत्सव के दिन विदुषी प्रोफेसर (डॉ) मधु भट्ट तैलंग एवं शिष्य मंडली की ओर से ध्रुपद गायन की प्रस्तुति दी जाएगी...इसी तरह 22 से 24 अगस्त तक ध्रुपद और कत्थक की लहरियां। संगीत और नृत्य जब गणेशजी के चरणों में समर्पित होते हैं, तो यह केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि आराधना का रूप ले लेते हैं। परंपरा है कि ध्रुपद की गूंज स्वयं विघ्नहर्ता को सबसे प्रिय है। 22 से 24 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7 बजे मंदिर परिसर में ध्रुपद गायन और कत्थक नृत्य कार्यक्रम होगा।
__________________________________
बाइट-कैलाश शर्मा,महंत, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर
__________________________________
VO-3- गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत 26 अगस्त को भगवान श्रीगणेशजी महाराज का सिंजारा मनाया जाएगा और मोतीडूंगरी गणेशजी महाराज को 3100 किलो मेहंदी धारण कराई जाएगी। पाली की सोजत से आई यह मेहंदी जब भक्तों में प्रसाद के रूप में बंटेगी तो आस्था का हरा रंग हर हाथ पर चढ़ेगा। मेहंदी धारण के बाद इसे श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। मेंहदी प्रसाद वितरण की व्यवस्था मंदिर परिसर में पांच स्थानों पर होगी। मेहंदी वितरण पूजा के बाद रात्रि 7:30 बजे से किया जाएगा। महिला एवं कन्याओं के लिए डोरा एवं मेहंदी की व्यवस्था अलग पंक्ति में होगी। मोती सूत्र महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में बांध सकते हैं। इसी दिन भगवान गणेश जी महाराज का विशेष श्रृंगार होगा। इसमें भगवान को स्वर्ण मुकुट भी धारण करवाया जाएगा। यह मुकुट साल में सिर्फ एक बार गणेश चतुर्थी के दिन ही भगवान को धारण कराया जाता है। भगवान को विशेष पोशाक धारण करवाई जाएगी। चांदी के सिंहासन पर विराजमान होंगे। श्रृंगार के दौरान गणेश जी को नौलखा हार जिसमें मोती, सोना, पन्ना, माणक आदि के भाव स्वरूप दर्शाए गए हैं, धारण कराया जाएगा। यह नौलखा हार महंत परिवार ने तीन महीने में तैयार किया है।
__________________________________
बाइट-कैलाश शर्मा,महंत, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर
__________________________________
VO-4- 27 अगस्त को भगवान श्रीगणेशजी महाराज के जन्मोत्सव का दिन। चांदी के सिंहासन पर विराजित मोतीडूंगरी गणेशजी महाराज जब स्वर्ण मुकुट और नौलखा हार से सुसज्जित होंगे, तब यह केवल अलंकरण नहीं होगा, यह इस विश्वास का स्वरूप होगा कि राजा वही जो भक्तों के हृदय पर राज करे। साल में सिर्फ इसी दिन होने वाला यह श्रृंगार भक्तों के लिए अदभुत दर्शन होंगे। सुबह 4 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक भगवान श्रीगणेशजी महाराज अपने भक्तों को दर्शन देंगे......मंदिर परिसर में दर्शन सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ शुरू हो जाएंगे। इसके बाद विशेष पूजन सुबह 11.20 बजे, श्रृंगार आरती 11.30 बजे, भोग आरती दोपहर 2.15 बजे, संध्या आरती शाम 7 बजे और शयन आरती रात्री 11.30 बजे होगी। उत्सव के दौरान भक्तों की सुविधा के लिए 72 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसमे एआई बेस्ड कैमरे भी शामिल है।
जिनसे 30 दिन तक रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहेगी। 6 डीएफएमडी, 6 एचएसएमडी, 12 दर्शन लाइनें, विशेष रिक्शे और 500 स्वयंसेवक व्यवस्था में लगाए जाएंगे।
__________________________________
बाइट-कैलाश शर्मा,महंत, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर
बाइट-भानुप्रताप, शोभायात्रा संयोजक
__________________________________
बहरहाल, जब मोतीडूंगरी गणेशजी महाराज नगर भ्रमण पर निकलेंगे तो यह केवल शोभायात्रा नहीं होगी, यह जयपुर की सड़कों पर बप्पा का आशीर्वाद बरसने जैसा होगा। मोती डूंगरी से गढ़ गणेश तक का यह पथ मानो आस्था का मार्ग बन जाएगा। हजारों की भीड़ के बीच यह नगर भ्रमण गणपति की कृपा का प्रतीक बनेगा। ये शोभा यात्रा शाम को मोती डूंगरी मंदिर से निकलकर एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, नाहरगढ़ रोड होते हुए गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंचेगी। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowAug 18, 2025 09:46:00Mahendragarh, Haryana:
मनीषा हत्याकांड पर दौगंडा़ चौंक में जनआक्रोश
ग्रामीणों ने सीबीआई जांच और दोषियों को फांसी की उठाई मांग
शहीद खजान सिंह स्मारक से खेल ग्राउंड तक निकाली गई आक्रोश यात्रा
नारों से गूंजा दौगंडा़ चौंक, माहौल तनावपूर्ण
पार्षद सचिन बोले– दोषियों को जल्द पकड़े पुलिस, फांसी की मांग
13 अगस्त को खेत में मिला था मनीषा का शव, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 18, 2025 09:45:49Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। निजी संगठन ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाहीं पर आक्रोश जताया है। अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर कमल राम मीना को दिए गए ज्ञापन में खेमचंद चौरोटिया ने बताया कि राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाहीं के चलते आए दिन रोगियों की मौत हो रही है। जिसके कारण जन आक्रोश बढ़ रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि अस्पताल चिकित्सक उपचार हेतु आने वाले रोगियों को ना तो ढग़ से देखते है और ना ही उन्हें उचित परामर्श तथा उपचार दे रहे है। जिसके कारण आए दिन रोगियों को यहां से अन्यत्र रैफर कर दिया जाता है। साथ ही अस्पताल विभिन्न व्यवस्थाओं की कमी की और ध्यान आकर्षित करते हुए चौरोटिया ने शीघ्र ही व्यवस्थाओं तथा चिकित्सकों के रवैये में सुधार हेतु कार्यवाहीं की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष खेमचंद चौरोटिया, हेमन्त शर्मा, सतगुरू शरण सुखधामी, स विजयसिंह चौहान तथा शामिल रहे।
BITE_खेमचंद चौरोटिया,
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 18, 2025 09:45:25Ganderbal, :
Ganderbal 18 Aug 25 : A shocking murder has shaken Ganderbal after a 14-year-old girl was allegedly killed by unidentified culprits yesterday, just a short distance from her home. The incident has sparked outrage across the district, with demands for swift justice and stricter measures to prevent such crimes.
Political and social activist Qaiser Sultan Jin strongly condemned the incident, describing it as “heinous” and “beyond words.” He emphasized the growing menace of drug addiction in society and urged the youth to stay away from such destructive paths.
“The girl was barely one or half a kilometer away from her home when the culprits attacked. There are no words to condemn this crime in any way. I request the MLA and the Chief Minister of Jammu and Kashmir to take strict action so that such an incident never happens again,” Jin said in his statement.
Appealing for collective responsibility, he added, “This is my appeal to the administration, and as individuals, we must also contribute to the betterment of society.”
Local residents have expressed fear and anger following the incident, demanding immediate arrests and stronger safety measures for women and children in the region. Authorities are yet to release official details of the case, but the incident has reignited debates on law enforcement and the role of drug abuse in rising crime.
Byte1:-Political and social activist Qaiser Sultan Jin.....
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 18, 2025 09:45:20Ramban, :
NHW-44 open but unstable; SSP Traffic advised commuters to confirm status before travel
Slug-1808ZS_RBN_NHW_SSP_R
By Raja Rehber Jamal
Location:Ramban
Anchor:Traffic movement on the Jammu-Srinagar National Highway (NHW-44) continues to face frequent disruptions due to fresh landslides and shooting stones triggered by persistent torrential rains between the Ramban-Banihal stretch, as predicted by the Meteorological Department.
To assess the ground situation, SSP Traffic NHW-44 Ramban, Raja Adil Rana, visited Banihal and other vulnerable spots along the highway.
Speaking to the media, he said,“Traffic was allowed to ply after clearance operations at multiple blocked points. However, continuous rainfall is causing fresh landslides and triggering shooting stones, making the situation unpredictable.”
The SSP added that multiple teams are deployed on the ground to ensure timely clearance of debris and restoration of the road.
“My earnest appeal to the public is to avoid undertaking travel on the Jammu-Srinagar NHW until full restoration is achieved and the weather stabilizes,” he said.
He further advised commuters to confirm the latest highway status from the Traffic Control Units (TCUs) before beginning their journey.
“It is requested to avoid unnecessary travel on NH-44 during this period of inclement weather,” SSP Rana emphasized.
Feed.
Shots
Byte of SSP Traffic NHW-44 Ramban Raja Adil Rana.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@ gmail.com, rehberjamal12@ rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
भारत-नेपाल सीमा से सटे निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर गांव में आबकारी टीम ने छापेमारी कर 6 बोरियों में भरी नेपाली शराब बरामद की। बरामद शराब की मात्रा लगभग 200 लीटर बताई जा रही है, जिसमें करीब 660 शीशियां शामिल हैं
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 18, 2025 09:38:47Noida, Uttar Pradesh:
*मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान दिव्यांग हुए कैडेट्स की तकलीफ पर SC ने लिया संज्ञान, सरकार और सेना प्रमुखों से मांगा जवाब*
मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान दिव्यांगता का शिकार होने के चलते सैन्य संस्थानों से बाहर किए गए कैडेटों की तकलीफ पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने केंद्र सरकार, वायु सेना, थल सेना और नौ सेना के प्रमुख को नोटिस जारी किया।कोर्ट ने सरकार को ऐसे कैडेट्स को बीमा कवर देने, उनको आर्थिक सहायता बढ़ाने पर विचार करने का सुझाव दिया है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्या ऐसे कैडेट्स को इलाज के बाद सेना में कोई दूसरी वैकल्पिक नौकरी दी जा सकती है!
कोर्ट ने कहा कि हम चाहते है कि बहादुर लोग सेना में आए। यह अपने आप मे दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो अपनी किसी ग़लती के बिना ट्रेनिंग में दिव्यांगता के शिकार हो जाए। उन्हें अगर ज़रूरत होने पर आर्थिक सहायता नहीं मिलेगी तो यह उनके मनोबल को गिराएगा।
*अब तक 500 कैडेट्स नौकरी से बाहर हुए*
सुप्रीम कोर्ट ने कैडेट्स की खस्ता हालत को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर यह संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक 1985 से अब तक करीब 500 कैडेट्स को स्वास्थ्य आधार पर नौकरी से बाहर कर दिया गया। एनडीए में 2021 से जुलाई 2025 के बीच लगभग 20 कैडेट्स को बाहर कर दिया गया। इनमे से ज्यादातर कैडेट्स महंगे इलाज से जूझ रहे है लेकिन उन्हें बेहद सीमित आर्थिक मदद मिल पा रही है। चूंकि यह कैडेट्स ऑफिसर के तौर पर कमीशन होने से पहले बाहर कर दिया जाते है इसलिए वो ईसीएचएस के तहत मुफ्त इलाज के भी हकदार नहीं रह जाते।
*अगली सुनवाई 4 सितंबर को*
केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसीटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि वो इस मामले में दूसरे स्टेकहोल्डर्स से बात कर हलफनामा दायर करेगी। कोर्ट ने कहा कि इस दरम्यान कैडेट्स की ओर से पेश वकील अपने सुझाव भी ASG को दे सकते है। अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी
3
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 18, 2025 09:38:30Dholpur, Rajasthan:
सैपऊ,धौलपुर:
सैपऊ उपखण्ड के गांव लुधपुरा में जहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं
सड़क पर गड्डों की वजह से कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। ये समस्या केवल स्थानीय लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है
3
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 18, 2025 09:38:20Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत,
चूरू। जिले के सादुलपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। चूरू पुलिस के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि यूपी के हरीश कुमार अपने परिवार के साथ गोगाजी के दर्शन करने आए हुए थे , ददरेवा से धोलिया गांव के मध्य अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक हरीश कुमार घायल हो गया, जिसे सादुलपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर मानते हुए उसे चूरू रेफर कर दिया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में
मृतक के भाई यूपी के ईटावा जिले बीना गांव निवासी बलराम सिंह ने बताया कि हम परिवार के 23 जने गोगानवमी पर ददरेवा धाम में गोगाजी महाराज के दर्शन करने आए थे। गोगाजी महाराज के दर्शन के बाद 16 अगस्त को परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद मेरा भाई बीना निवासी हरिशचन्द्र हमसे अलग हो गया था। जिसकों परिवार के लोगों ने हरिशचन्द्र को तलाशने में लग गए। बलराम ने बताया कि 17 अगस्त को सादुलपुर के राजकीय अस्पताल से सूचना मिली कि तुम्हारे भाई को ददरेवा व धोलिया गांव के मध्य सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारदी। बलराम अस्पताल गया तो देखा कि हरिश का उपचार चल रहा था। 17 अगस्त को ही ईलाज के दौरान हरिशचन्द्र को गंभीर हालात में चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल रैफर कर दिया। भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चिकित्सकों ने उपचार के दौरान हरिशचन्द्र को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जा रहा है।
बाईट_सुरेश कुमार एएसआई।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
4
Report
RRRikeshwar Rana
FollowAug 18, 2025 09:38:11Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग -
दंतेवाड़ा जिले के सातधार मोड़ में दो बाइको में आमने-सामने भिड़ंत।
घटना के बाद मौके पर पहुँची ट्रैफिक पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
बाइक सवार 6 लोग घायल, 2 गंभीर घायलों को डिमरापाल जगदलपुर भेजा गया।
पालनार गांव और बास्तानार गांव के रहने वाले घायल ग्रामीण।
1
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 18, 2025 09:38:03Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के विधायकों से अपने इलाक़े की समस्या उठाने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉनसून सत्र में विपक्ष के सदस्यों को अपनी बात रखने का लंबा वक़्त दिया गया है. ऐसे में विपक्षी सदस्यों को आउट न कर अपने इलाक़े की समस्याएं उठाएं.
बाइट—- सुखविंदर सिंह सुक्खू, CM, हिमाचल प्रदेश
1
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 18, 2025 09:37:58Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी व उसके दोस्तों पर जानलेवा हमले का मामला, 8 हमलावर गिरफ्तार, जान बचाकर भागते समय एक युवक की तालाब में डूबने से हो गई थी मौत
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस ने बोकडसेल में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी व उसके दोस्तों पर जानलेवा हमले के मामले में प्रेमिका व उसके पिता सहित 8 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है | वही वारदात में प्रयुक्त जीप व बाइक को भी जब्त किया है । हमले के दौरान भागते समय प्रेमी के एक दोस्त की तालाब में डूबने से मौत भी हो गई थी | फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है | वही शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बॉडी- डूंगरपुर जिले के थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि 15 अगस्त को पाल मांडव फला घाटिया घरा निवासी आशाराम पुत्र मोहन डेंडोर ने एक रिपोर्ट दी थी | रिपोर्ट में बताया था कि उसका गमीरपूरा निवासी कमला डामोर से 3 साल से प्रेम संबंध है। 13 अगस्त की रात को उसकी प्रेमिका ने फोन कर बताया कि उसके घर वाले उसके साथ मारपीट कर रहे है। तुम आकर मुझे बचा लो। नहीं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगी। जिस पर आशाराम अपने दोस्त अनिल रावल की कार से दोस्त पंकज अहारी ओर अरविंद परमार चारो अहमदाबाद से ग़मीरपुरा जाने के लिए निकले। आधी रात के बाद बोकडसेल पहुंचे। बोकडसेल पुलिया के पास जाते ही प्रेमिका के परिवार के 15 से 20 लोग हाथों में लट्ठ पत्थर और कमांडर जीप लेकर खड़े थे। सभी ने लट्ठ पत्थर लेकर हमला कर दिया। हमले से कार के शीशे फूट गए। वही पथराव से बचने के लिए चारों दोस्त भागे। आशाराम, अनिल रावल और अरविंद तीनो भागते हुए जान बचाने के लिए बोकडसेल तालाब में कूद गए। आशाराम ओर अरविंद दोनों तैरकर तालाब से बाहर आ गए। लेकिन पथराव में अनिल को ज्यादा चोटें आने से वह तालाब से बाहर नहीं आ सका और डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की | वही मामले में सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने आज प्रेमिका कमला डामोर, उसके पिता सुखलाल डामोर, बहिन मुन्नी डामोर, शीला डामोर, कमलेश डामोर, मुकेश परमार, नरेश अहारी, चिराग अहारी कुल 8 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है | जिनसे पुलिस पूछताछ का रही है | पूछताछ में आरोपी प्रेमिका ने बताया कि उसके प्रेमी आशाराम ने खुद के शादीशुदा होने की बात उससे छिपाई थी। जिसके चलते वह नाराज यही ओर उसी के कारण उसने अपने परिजन व रिश्तेदारों से मिलकर ये साजिश रची थी। फिलहाल अन्य हमलावरों की भी पुलिस तलाश कर रही है |
बाईट- हनुवंत सिंह भाटी पुलिस उपाधीक्षक आसपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Report
MMMAYANK MAYANK
FollowAug 18, 2025 09:37:42Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
बालोतरा। राजस्थान सरकार द्वारा 13 अगस्त 2025 से लागू किए गए यूजर चार्ज के विरोध में बालोतरा शहर के ग्रैंड मर्चेंट और \\Bकिराना \\B एसोसिएशन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वीर दुर्गादास राठौड़ कृषि उपज मंडी के सभी दुकानदारों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए अपनी दुकानें बंद कर दी हैं।
व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा नया यूजर चार्ज थोपने से व्यापार की लागत बढ़ रही है और इसका सीधा असर किसानों और छोटे व्यापारियों पर पड़ रहा है। व्यापारी पहले से ही मंडी शुल्क और अन्य नियमित शुल्क अदा कर रहे हैं, ऐसे में नया चार्ज अतिरिक्त बोझ साबित होगा।
व्यापारियों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक राज्य सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती, तब तक मंडी की सभी दुकानें अनिश्चितकालीन बंद रहेंगी। इस कारण कृषि उपज की खरीद-फरोख्त और व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गई हैं।
व्यापारियों का आरोप है कि सरकार द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य सरकार जल्द ही इस फैसले को वापस नहीं लेती तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
बाईट:-जसराज माहेश्वरी उपाध्यक्ष
बाईट:-अमृतलाल पालीवाल एसोसिएशन सदस्य
बाईट:-शांतिलाल लूकड़ एसोसिएशन सदस्य
2
Report
DKDebojyoti Kahali
FollowAug 18, 2025 09:37:20Cooch Behar, West Bengal:
কোচবিহার -জাতীয় মহিলা কমিশনের সদস্যা ড. অর্চনা মজুমদার দিনহাটায় আক্রান্ত বিজেপি পঞ্চায়েত সদস্যা যুথিকা বর্মনের বাড়ি পরিদর্শন করলেন।
সোমবার দুপুর ১২:৪৫ মিনিট নাগাদ আসেন তিনি। গত ৬ আগস্ট দিনহাটার নাজিরহাট দুই নম্বর গ্রাম পঞ্চায়েত এলাকায় বিজেপি পঞ্চায়েত সদস্যা যুথিকা বর্মনের বাড়িতে হামলা ও ভাঙচুরের অভিযোগ ওঠায় জাতীয় মহিলা কমিশনের সদস্যা ড. অর্চনা মজুমদার ঘটনাস্থল পরিদর্শন করলেন। এদিন তিনি যুথিকা বর্মনের বাড়ি পৌঁছান এবং এই ঘটনার তদন্ত ও ন্যায়বিচার নিশ্চিত করার বিষয়ে আশ্বাস দেন।
গত ৬ আগস্ট স্থানীয় তৃণমূল কংগ্রেস কর্মীদের একটি দল যুথিকা বর্মনের বাড়িতে হামলা চালিয়ে ভাঙচুর করে বলে অভিযোগ উঠেছে। এই ঘটনায় বিজেপি পক্ষ থেকে পুলিশে অভিযোগ দায়ের করা হয়েছে। এর পরিপ্রেক্ষিতে রাজ্য ও কেন্দ্রীয় স্তরে রাজনৈতিক তোলপাড় শুরু হয়। জাতীয় মহিলা কমিশন এই বিষয়ে হস্তক্ষেপ করে এবং ড. মজুমদারকে তদন্তের জন্য দিনহাটায় পাঠানো হয়।
ড. অর্চনা মজুমদার যুথিকার পরিবারের সঙ্গে কথা বলেন এবং তাদের নিরাপত্তা নিশ্চিত করার বিষয়ে প্রশাসনকে নির্দেশ দেন।
2
Report