Back
गंदरबल में 14 वर्षीय लड़की की हत्या: क्या है सुरक्षा का भविष्य?
WMWaqar Manzoor
Aug 18, 2025 09:45:25
Ganderbal,
Ganderbal 18 Aug 25 : A shocking murder has shaken Ganderbal after a 14-year-old girl was allegedly killed by unidentified culprits yesterday, just a short distance from her home. The incident has sparked outrage across the district, with demands for swift justice and stricter measures to prevent such crimes.
Political and social activist Qaiser Sultan Jin strongly condemned the incident, describing it as “heinous” and “beyond words.” He emphasized the growing menace of drug addiction in society and urged the youth to stay away from such destructive paths.
“The girl was barely one or half a kilometer away from her home when the culprits attacked. There are no words to condemn this crime in any way. I request the MLA and the Chief Minister of Jammu and Kashmir to take strict action so that such an incident never happens again,” Jin said in his statement.
Appealing for collective responsibility, he added, “This is my appeal to the administration, and as individuals, we must also contribute to the betterment of society.”
Local residents have expressed fear and anger following the incident, demanding immediate arrests and stronger safety measures for women and children in the region. Authorities are yet to release official details of the case, but the incident has reignited debates on law enforcement and the role of drug abuse in rising crime.
Byte1:-Political and social activist Qaiser Sultan Jin.....
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSCharan Singh
FollowAug 18, 2025 11:34:32Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने की दिशा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा उठाई गई आवाज को आज दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इस फैसले से अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। द्वारका की महिलाओं ने इस कदम का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ-साथ दिल्ली के उपराज्यपाल का भी आभार व्यक्त किया। महिलाओं का कहना था कि लंबे समय से अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस से परेशान थे, लेकिन अब इस निर्णय से उन्हें राहत मिलेगी। महिलाओं ने कहा कि यह फैसला बच्चों की शिक्षा के अधिकार को मजबूत करेगा और साथ ही अभिभावकों पर आर्थिक बोझ भी कम करेगा।
बाइट -- द्वारका निवासी
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowAug 18, 2025 11:34:07New Delhi, Delhi:
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग
मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची
कई लोग घायल होने की सूचना
पुलिस भी मौके पर मौजूद
आग लगने से मची अफरातफरी
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 18, 2025 11:33:11Sri Ganganagar, Rajasthan:
हैडलाइन:- पैदल यात्रियों का पहुंच रहा है जात्था, बाबा के गूंज रहे हैं जयकारे
एंकर
रायसिंहनगर। लोक देवता बाबा रामदेव के रुणिचा धाम में दर्शन को लेकर लगातार पैदल यात्री पहुंच रहे हैं। रायसिंहनगर अनूपगढ़ मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में पैदल यात्री बाबा के दरबार में जाने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। पैदल भक्तजनों के लिए सेवा समितियां द्वारा रुकने की चाय नाश्ते भोजन की व्यवस्था की गई है। रुणिचा धाम की इस यात्रा को लेकर पैदल यात्रियों में खास उत्साह नजर आरहा है। बाबा का ध्वज लेकर पैदल यात्री श्रीगंगानगर जिले के अलग-अलग कस्बो से रवाना हुए हैं। पैदल यात्रियो की व्यवस्थाओं को लेकर दर्जनों सेवा समिति अनूपगढ़ मार्ग पर सेवा कार्य में जुटी हुई है।
बाईट पैदल यात्री दिव्यांग
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowAug 18, 2025 11:33:04Barmer, Rajasthan:
ANCHOR INTRO
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजस्थान का बॉर्डर सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में रहा। लेकिन इस मुश्किल हालात में सेना और प्रशासन ने मिलकर ऐसा प्रबंधन किया, जिसकी आज तारीफ़ हो रही है। सेना प्रमुख ने इस कामयाबी के लिए सेना के साथ-साथ प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को भी सम्मानित किया है। इसी लिस्ट में बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा का नाम भी शामिल है। ऑपरेशन सिंदूर से पहले ही प्रशासन को संकेत मिल चुके थे… और फिर शुरू हुई पूरी तैयारी। गांव-गांव का सर्वे कराया गया। किस गांव के कितने लोगों को शिफ्ट करना है, कहाँ पहुंचाना है, उनके बिजली-पानी और खाने-पीने की व्यवस्था कैसे करनी है… यहां तक कि एंबुलेंस और दमकल का बैकअप भी पहले से तैयार रखा गया।
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा—यह उनके लिए गौरव का क्षण है कि उन्हें देशहित में ऐसे मौके पर काम करने का अवसर मिला। उन्होंने यह सम्मान बाड़मेर की जनता को समर्पित करते हुए कहा कि प्रशासन और आम लोगों के सहयोग से ही माहौल को भयमुक्त रखा जा सका।
सेना प्रमुख की ओर से मिला प्रशस्ति पत्र सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि उस साहस और जज़्बे की पहचान है… जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजस्थान की सरज़मीं पर नज़र आया।
हमारे सहयोगी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने सैन्य सम्मान पाने वाले IPS नरेंद्र सिंह मीणा से ख़ास बातचीत की।
WT with Barmer SP Narendra Singh Meena
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 18, 2025 11:32:53Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर
जिला-सवाईमाधोपुर
विधानसभा-बामनवास
लोकेशन-बौंली
स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल
9414552090
बौंली,सवाईमाधोपुर
एंकर-अपराध नियंत्रण को लेकर बौंली थाना पुलिस का एक्शन लगातार जारी है।एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में बौंली एसएचओ राधारमन गुप्ता ने विभिन्न मामलों में कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट,अवैध बजरी परिवहन व अवैध शराब के मामलों में कार्रवाईया अंजाम दी है।
हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि थाना पुलिस मुखबिर सूचना पर बांस टोरडा गांव पहुंची। जहां अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।पुलिस के मुताबिक आरोपी सचिन गुर्जर अवैध देशी पिस्तौल लेकर घूम रहा था। पूछताछ के दौरान उसके पास कोई आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर बौंली थाना लाया गया। साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया। थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन प्रकरण में भी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना पुलिस ने गोलपुर,हरसोता,जलालपुरा आदि इलाकों में कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टर ट्राॅली जब्त किये। इस दौरान चालक लेखराज पुत्र भागचंद निवासी पीपलवाडा को भी गिरफ्तार किया गया। जब्त तो सभी वाहनों को बौली थाना लाकर एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।
हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी की सूचना पर बौंली थाना पुलिस कोड्याई गांव पहुंची जहां अवैध देशी शराब के 56 पव्वो के साथ आरोपी सरोज पुत्र किस्तूर चंद मीणा कोड्याई को गिरफ्तार किया गया।कार्रवाई के दौरान बौंली थाना पर मामला दर्ज किया गया।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 18, 2025 11:32:36Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
1808ZUP_BGPT_MAUT_UPDATE_R1
इस आईडी से आई खबर का अपडेट है ।
बागपत :: मदरसे में 11 माह के मासूम की हत्या का मामला,हत्या आरोपी नाबालिक बच्ची का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,घटना के दौरान मदरसे में घूमती बच्ची का सीसीटीवी वीडियो आया समाने,14 साल की नाबालिक ने बच्चे की कम्बल में दबाकर की थी हत्या,पुलिस आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल,छपरौली थाना के टांडा गांव के मदरसे में कल हुई थी घटना
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 18, 2025 11:32:26Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_Guru_Prasad_R
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके पैतृक गांव नेमरा में श्राद्ध कर्म का आयोजन किया गया जिसमें लाखों लोग उनको श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। जो लोग किसी कारण नेमरा नहीं पहुंच पाए उन लोगों के बीच रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची महानगर के द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोग प्रसाद लेने और दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
बाइट ... आशुतोष वर्मा , नेता झामुमो
बाइट .. मुश्ताक आलम, जिला अध्यक्ष, झामुमो
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowAug 18, 2025 11:32:21Keonjhar, Odisha:
ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲାରେ ଲଗାଣ ବର୍ଷା ଯୋଗୁଁ ବୁଡ଼ିଲା ପୋଟେରୁ ପୋଲ
ମାଲକାନଗିରି ରୁ କାଲିମେଳା ଯାତାୟାତ ଠପ
୩୨୬ ନମ୍ବର ଜାତୀୟ ରାଜପଥ ରେ ଥିବା ଏହି ପୋଟେରୁ ପୋଲ ଟି ପ୍ରତିବର୍ଷ ବର୍ଷା ଦିନେ ରେ ବୁଡ଼ିଥାଏ।
ଏହାର ଉଚ୍ଚତା ବୃଦ୍ଧି ପାଇଁ ନୂତନ ପୋଲ କାର୍ଯ୍ୟ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଥିଲେ ହେଁ ଆଜି ଯାଏଁ ତାହା ସମ୍ପୂର୍ଣ୍ଣ ହୋଇନି
ଫଳ ରେ ଲୋକେ ନାନା ସମସ୍ୟା ଭୋଗୁଛନ୍ତି।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 18, 2025 11:32:13Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में डूबने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक किसान की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बाओ लाल पासवान के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि किसान बाओ लाल पासवान अपने खेत पर पशु चारा लाने किया गया था। उसी दौरान बाओ लाल पासवान के द्वारा शौच करने के लिए गए थे। तभी किसान बाओ लाल पासवान का पैर फिसल गया ।जिससे पानी भरे गड्ढे में डूब गया। परिजनों बताया है कि काफी खोज दिन के बाद उनका सब अपनी बड़े गड्ढे से बरामद किया हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने भगवानपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर भगवानपुर थाने की पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट परिजन
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowAug 18, 2025 11:31:59Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-18-8-25
Slug-Wine
Anchor-बांका के रजौन थाना पुलिस ने 17लीटर अंग्रेजी शराब किया जप्त।तीन तस्कर गिरफ्तार।
Vo-गिरप्तार तस्कर प्रीतम कुमार लैया पिता जिलेबी लैया ,सोमदेव कुमार पिता जगदीश राउत , हरिओम कुमार पिता मनोज राउत तीनों ग्राम बैंगा कैथा थाना रजौन का है ।जिसके पास जांच के दौरान 17.48 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया है। तीनो शराब झारखंड के हंसडीहा से लेकर आ रहा था ।अग्रिम कारवाई की जा रही है।
Report-Birendra banka
0
Report
PPPrakash Pandey
FollowAug 18, 2025 11:31:46Mau, Uttar Pradesh:
स्लग - ओमप्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर, 2019 लोकसभा चुनाव में अपशब्द मामले में हुए पेश कोर्ट ने की जमानत मंजूर
प्रकाश पाण्डेय /मऊ
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाजार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपशब्दों और भद्दी गालियों का प्रयोग किया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका आजाद के कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई
बाइट डिटेल - ओ पी राजभर ने कहा आचार सहित का मामला था जिसके बाद हम लो न्याय मानने वाले लोग है कोर्ट आए है अदालत ने नोटिस दिया था जिसके बाद हम हाज़िर हो गए 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उलघन मामले दर्ज हुआ था
अधिवक्ता बाइट डिटेल - 2019 में चुनाव के दौरान आचार संहिता के उलंघन में हलधरपुर में दर्ज किया गया था न्यालय द्वारा उन्हें समन किया गया था न्यालय के आदेश पर आज मंत्री उपस्थित हुए जिसमे जमानत के किए दाखिल किया गया था जिसके बाद न्यायालय ने जमानत मंजूर की है (एम ख़ान )
*उड़नदस्ते के अधिकारी ने दर्ज कराया था मामला*
इस घटना के बाद उड़न दस्ते के अधिकारी रुद्राभन पांडे ने हलधरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला आचार संहिता उल्लंघन और अभद्र भाषा के उपयोग से संबंधित था। इस प्रकरण में राजभर को आज
मऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना पड़ा, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका आजाद के समक्ष सुनवाई हुई
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 18, 2025 11:31:41Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या से प्रयागराज तक प्रस्तावित ग्रीन फील्ड 6 लेन हाईवे निर्माण कार्य के प्रथम चरण में प्रतापगढ़ तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। हाईवे का मार्ग विधानसभा क्षेत्र अयोध्या के भदोखर और बिरौली गांव से होकर गुजर रहा है लेकिन हाल के दिनों में कन्सलटेंट द्वारा पुराने स्वीकृत एलाइनमेंट को बदलने की कोशिश की जा रही थी जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि पहले किसानों की जमीन चौड़ीकरण में ली गई फिर रिंग रोड में गई और अब अयोध्या से प्रतापगढ़ सिक्स लेन में किसानों की जमीन ली जा रही है जिसमें बिरौली और भदोखर गांव के लगभग 500 घर प्रभावित हुए होंगे। किसानों ने कहा कि जो पुराने प्रस्ताव थे कि गांव के बगल झील है उस झील से सिक्स लेन मार्ग को निकाला जाए लेकिन सर्वे के अनुसार अब उसको चेंज करके गांव से निकाला जा रहा है जिसमें लगभग 500 घर प्रभावित होंगे। डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से बैठक कर समस्या का समाधान निकालेंगे। किसानों ने कहा कि अगर उनके घर गिराए गए तो वह आंदोलन की राह पकड़ेंगे। किसानों के साथ में समाजवादी पार्टी भी खड़ी नजर आई। सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के घर गिरने नहीं दिए जाएंगे। जो झील खाली पड़ी हुई है उसे झील से सिक्स लेन को ले जाया जाए।ग्रामवासियों का कहना था कि अचानक एलाइनमेंट बदलने से बड़ी संख्या में किसानों की जमीन प्रभावित होगी और उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो जाएगा।
Byte - पारसनाथ यादव, सपा जिला अध्यक्ष
Byte - लाल बहादुर शुक्ला, स्थानीय निवासी
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 18, 2025 11:31:24Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धानेपुर नगर पंचायत के ठठेरी नगर बाजार में एक युवक हिंदू वेशभूषा धारण करके अपने आप को हिंदू बात कर लोगों से भीख मांग रहा था। ठठेरी नगर के लोगों को जब युवक पर शक हुआ तो पकड़ करके उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोहेल खान अपने पिता का नाम अब्बान खान निवासी टिकरिया सालपुर बताया है। इसके बाद लोगों ने और कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने बताया कि हमसे गलती हो गई। हम हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं हम दोबारा इस तरीके से नहीं करेंगे। हम आप लोगों के पैर पर गिर जाए आप माफ कर दीजिए दोबारा इस तरीके से नहीं करेंगे। इसके बाद वीडियो बना रहे दिव्यांश कौशल नाम के युवक ने कहा कि कपड़ा उतार करके दिखाओ इसके बाद हिंदू वेशभूषा धारण कर भीख मांग रहा मुस्लिम युवक सुहेल खान अपने कपड़े को उतार करके अपने शरीर को दिखाया। इसके बाद अपने दोनों कानों को पकड़ कर खुद उठक बैठक किया है और कहा कि आज से अपने धर्म मे रहकर भीख मांगेंगे कहिये जिसकी कसम खा लूं। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि ZEE MEDIA नहीं करता है।
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 18, 2025 11:31:13Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के थाना माधोटांडा क्षेत्र के भैरो खुर्द गांव में भाजपा नेता धर्मेंद्र लोधी अपने पिता से जुड़ी पुरानी मारपीट की घटना का बदला लेने अपने करीब 25 अज्ञात साथियों के साथ पहुचे और आरोपी पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और उत्पात मचाया गया। दरअसल दरअसल धर्मेंद्र लोधी के पिता का 10 दिन पहले मेडिकल स्टोर संचालक सोहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि सोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गयादीन से मारपीट कर दी। पुलिस ने हालांकि उस समय सोहन पर कार्रवाई भी की। इसी बात का बदला लेने के लिए भाजपा नेता धर्मेंद्र लोधी पहुंचे थे और सोहन के साथ मारपीट की। इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए व ग्रामीणों ने धर्मेंद्र लोधी उनके साथियों को बुरी तरह खदेड़ दिया और जमकर पीटा।
सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को किसी तरह अलग किया। थानाध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 18, 2025 11:31:06Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार साथी लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने लूट और चोरी का शपथ प्रतिशत माल बरामद किया है। आपको बता दें कि हर गांव में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है व्यापारी से लूटे गए सोने चांदी के जेवरात बरामद किए।सकरन में लूट कांड लहरपुर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है इन साथी लुटेरे पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधिक मामले दर्ज हैं। वही इस खुलासे पर ए एस पी आलोक सिंह का कहना है चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में पता चला हर गांव थाना क्षेत्र में लूट की घटना लहरपुर में चोरी की घटना खीरी जनपद खीरी में लूट और सकरन में लूट की घटना में शामिल चारों लुटेरों के पास से सत प्रतिशत माल बरामद हुआ।यह लुटेरे एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए थे जिसका नाम कोहिनूर मिशन था।
बाइट- आलोक सिंह ASP सीतापुर
0
Report