Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
रूस सेना में भारतीय भर्ती: MEAIndia के Randhir Jaiswal का बयान
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 07:35:35
Noida, Uttar Pradesh
Randhir Jaiswal @MEAIndia Our response to media queries on Indians recruited into the Russian army
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JKJitendra Kanwar
Sept 11, 2025 11:50:35
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा आदिवासी समुदाय के नाबालिक बालिका से सामूहिक अनाचार करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार,, पीड़िता को जंगल में ले जाकर की वारदात, दोस्तों को किडनैप कर फिरौती की थी मांग,, आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त,, आरोपियों पर सामूहिक अनाचार, फिरौती, आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज,, 24 घंटे के भीतर आरोपियों को धर-दबोचा गया, एक आरोपी अब भी फरार,, आरोपीगण पूर्व में भी कपल्स को रोककर कर चुके हैं ऐसी वारदातें,, तीन आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजे गए,चौथे की तलाश जारी,, बाइट : उमेश कश्यप एएसपी जिला जांजगीर चांपा
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 11, 2025 11:50:23
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर में खुद को बुलट राजा बताने वाले एक बुलट बाइक सवार को ट्रैफिक TI धनंजय शर्मा ने कड़ा सबक सिखाया।बुलट साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकलने पर बाइक सवार को कड़ी फटकार लगाई गई,साथ ही चालान बना कर जुर्माना भरवाया गया। युवक ने ट्रैफिक TI से गलती करने पर माफी मांगी। पुलिस द्वारा PHQ से मिले निर्देश पर 15 दिवसिय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वीओ- दरअसल ग्वालियर के कंपू थाने के सामने ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाया गया था। इस दौरान कुछ दूरी पर एक बुलट बाइक सवार युवक साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकाल रहा था। युवक द्वारा जिस जगह पर गोली जैसी आवाज निकली जा रही थी वहां मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी के साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल का सबसे बड़ा जयारोग्य चिकित्सालय बना हुआ था। जहां भर्ती मरीज और अटेंडर परेशान हो रहे थे। ट्रैफिक TI धनंजय शर्मा के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने जब युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने भागने का प्रयास किया। लेकिन आखिरकार ट्रेफिक पुलिस ने बुलट बाइक सवार को पकड़ा,जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कम्पू निवासी अभिमन्यु सिंह भदोरिया है। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने जब बुलट बाइक को स्टार्ट कर रेस दी तो उसमें से गोली जैसी आवाज निकली। युवक ने बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगवाया हुआ था। जिसे देख ट्रैफिक TI धनंजय शर्मा ने पहले युवक को कड़ी फटकार लगाई फिर बाइक को ट्रैफिक थाने पहुंचाया। बाइक सवार युवक ने जब अपनी गलती का एहसास किया तो माफी मांगी। ट्रैफिक टीआई ने बाइक सवार युवक को भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का सख्त मैसेज दिया। साथ ही ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर चालान बनाकर जुर्माना भरवाया। बाइट- रॉबिन जैन- CSP ग्वालियर वीओ- आपको बता दे कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर में 08 सितंबर से 22 सितंबर तक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत यह सख्त कार्रवाई करते हुए चालान बनाये और जुर्माना भरवाया गया GFX IN..... - तेज गति से वाहन चलाने वाले चालको के खिलाफ 10 चालान बना कर समन शुल्क राशि 14,000 रूपये - बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहनो के 330 चालान बनाकर समन राशि 99,000 रूपये - बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाने वालो के 80 चालान बना कर 40,000 रूपये - नाबालिक द्वारा वाहन चलाते पकडे गये 01 वाहन पर कार्यवाही कर 1000 रूपये - वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करने वाले 11 चालको के चालान बना कर 11,000 रूपये जमा कराये - शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 चालक का मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया - रॉग साईड वाहन चलाने वाले 75 वाहनो पर कार्यवाही कर 37,500 रूपये जाम कराये गये - बिना लाईसेंस के वाहन चलाने वाले 08 वाहनो पर कार्यवाही कर 8,000 रूपये - बिना फिटनेश के वाहन चलाने पाये जाने वाले 03 चालको के चालन बना कर 6,000 रूपये - बिना परमिट के 04 वाहन चालको के द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर चालान बना कर 8,000 रूपये जमा कराये गये - ग्वालियर पुलिस द्वारा 522 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर कुल 2,24,500 रूपये की समन राशि अधिरोपति कर जमा कराई गई GFX OUT.. वीओ- गौरतलब है की 15 दिवसीय इस विशेष अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनो के चालान बना कर,ट्रैफिक रूल्स पालन करने का सख्त मैसेज दिया जा रहा है।जिसके तहत पुलिस द्वारा शहर के अंदर अलग अलग जगहों पर चैकिंग लगाकर सख्त तरीके से चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 11, 2025 11:50:03
Doda, :Spl Exclusive Story;Amid protests over arrest of AAP MLA, suspected blast reported in J&K''''s Doda, Two detained Slug-1109ZS_DODA_BLAST_R राजा रहबर जमाल डोडा VO:डोडा से बड़ी खबर आ रही है… जहां आज एक संदिग्ध धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है। आइए देखते हैं हमारी ये रिपोर्ट… जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को अचानक एक संदिग्ध धमाके से सनसनी फैल गई। यह धमाका डोडा कस्बे के एक परिसर के भीतर हुआ। डोडा में जमया मस्जिद के पास डुमरी मोहल्ले में धमाका हुआ। पुलिस मौके पर पहुँच गई है।। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विस्फोट में किसी कच्चे विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है। एक अधिकारी ने कहा “पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर मौजूद हैं, धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले की गंभीरता से जांच हो रही है।” पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक धमाके की वजह और इसके पीछे की मंशा का खुलासा नहीं हो पाया है। एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं और पूरे इलाके पर कड़ी नजर रखी जा रही है। तो डोडा में हुए इस धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच पूरी होने तक हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। Feed Shots P2C Raja Rehber Jamal Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 11, 2025 11:49:58
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा में बिजली विभाग के अधिकारी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप मथुरा,-- वृंदावन में बिजली विभाग के कार्यालय से ठाकुर बांके बिहारी सहित हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें हटाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस घटना से हिंदू संगठनों में भारी रोष है, जिसके बाद उन्होंने मथुरा बिजली घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना वृंदावन के बिजली घर कार्यालय की है, जहाँ एई (सहायक अभियंता) गफरूल हसन ने कथित तौर पर कार्यालय में लगी भगवान बांके बिहारी, राधा-कृष्ण और विश्वकर्मा की तस्वीरें हटवा दीं। तस्वीरें हटाए जाने के बाद वे दूसरे कार्यालय में कूड़े के साथ पड़ी मिलीं, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं। इस बात की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुँचे और एई गफरूल हसन को बर्खास्त करने की मांग की। हिंदू संगठनों का आरोप है कि अधिकारी ने जानबूझकर ऐसा करके उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। उनका कहना है कि यह अधिकारी खुद नमाज़ अदा करते हैं, लेकिन उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें हटा दीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचे और हालात को शांत करने की कोशिश की। इस घटना ने मथुरा में धार्मिक सौहार्द को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। वॉक थ्रू--कार्यालय के अंदर से वॉक थ्रू--नीचे पड़ी तस्वीर को दिखाते बातचीत टिकेटक--हिन्दू संगठन से बातचीत आरोपियों का फ़ोटो अटैच है।
1
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 11, 2025 11:49:44
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh शरारती तत्वों ने दरवाजे पर खड़ी थार गाड़ी को पेट्रोल छिड़क कर जलाया, सीसी कैमरे में भागते नजर आये दो युवक, पुलिस मुकदमा दर्जकर कार्यवाही में जुटी। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर खड़ी थार गाड़ी को देर रात में शरारती तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, यह घटना एक दिन पूर्व की बताई गई जहां थार जलकर राख हो गई। वहीं बगल में खड़ी फॉर्च्यूनर भी आग की चपेट में आ गई, जहां ग्रामीणों के सहयोग से मौके से हटा दिया। इस घटना को लेकर वाहन मालिक ने अज्ञात के रूप में थाने पर तहरीर दी है। V.O. 1 :- आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर सलीम अहमद निवासी सगड़ी ने बताया कि 2022 में थार गाड़ी खरीदी गई थी। प्रतिदिन की भांति दरवाजे के सामने थार और उसके बगल में फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी थी। आरोप है कि रात में करीब 2 बजे जहां दो शरारती युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की लपटे निकलने लगी तो हम लोगों को जानकारी हुई। जब तक हम लोग आग बुझाने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई। वहीं बगल में खड़ी फॉर्च्यूनर को किसी तरह से वहां से हटाकर बचाया गया। हालांकि फॉर्च्यूनर को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच पाई। सीसी फुटेज के वीडियो में आग लगाकर दो युवक भागते नजर भी आ रहे हैं। गाड़ी मालिक सलीम अहमद ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। इस आगजनी की सूचना पुलिस को तुरंत दे दिया था। Bite :- 1. सलीम अहमद, वाहन स्वामी V.O. 2 :- इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जीयनपुर क्षेत्र में एक थार जलता हुआ संज्ञान में लिया गया है। जिसकी जांच कराई गई, जहां दो व्यक्तियों द्वारा आग लगाई जा रही उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसी फुटेज के माध्यम से व्यक्ति की पहचान कराई जा रही है। आगे जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी। Bite :- 2. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
2
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Sept 11, 2025 11:49:31
Budaun, Uttar Pradesh:बदायूं स्क्रिप्ट स्लग - नौ बच्चो की माँ प्रेमी साथ फरार एंकर -यूपी के बदायूं से एक और हैरान कर देने वाला मामला आया सामने, बदायूं में नौ बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, साथ ले गई बेटी और कीमती सामान के जेवरात, V/o- 1- जनपद बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम खेड़ा जलालपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गांव की एक महिला, जो नौ बच्चों की मां बताई जा रही है, अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने प्रेमी पप्पू पुत्र लोचन निवासी ग्राम बाहेड़िया, जिला कासगंज के साथ घर से भाग गई। महिला अपने साथ अपनी 10 वर्षीय बेटी को भी ले गई है। महिला के पति का आरोप है कि महिला घर से लगभग 3 लाख रुपये के जेवरात, 50 हजार रुपये नकद तथा पति द्वारा उसके नाम की गई लगभग चार बीघा जमीन के कागजात भी साथ ले गई है। बाइट - महिला का पति
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 11, 2025 11:49:10
Jaipur, Rajasthan:जयपुर   जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा की अनदेखी के चलते हैं भूमाफिया सरकारी भूमि को खुर्द करने के प्रयास कर रहे हैं,, मामला जेडीए के जोन- 10 के जामडोली  क्षेत्र का है,,, जहां जामडोली के मनु विहार कॉलोनी में स्थित जेडीए के पार्क पर भूमाफिया नजर जमाए बैठे हैं,, जिसके चलते भू -माफिया  स्थानीय लोगों को डरा धमका कर पार्क पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं,, ऐसे में भू - माफिया के दर्जनों लोगों ने एक साथ पार्क पर कब्जा करने की नीयत से एकत्रित होकर पार्क की दीवार को तोड़ दिया,,, व स्थानीय लोगों को भी डराया धमकाया,,, जिससे मनु विहार कॉलोनी के लोगों में डर का माहौल है लोगों ने घबराहट में स्थानीय पुलिस जयपुर विकास प्राधिकरण को शिकायत भी दी,,, बताया जा रहा है कि प्रवर्तन शाखा के अनदेखी के चलते भू- माफिया इस कोलिनी बने जेडीए पार्क पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 11:49:06
Anupshahar, Uttar Pradesh:अनूपशहर में स्वदेशी जागरण हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम नगर के एसडीपीडी स्कूल में आयोजित किया गया। मंडल अध्यक्ष मुनेश शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ अनूपशहर विधानसभा प्रभारी अभय गर्ग ने किया।कार्यक्रम में व्यापारियों, डॉक्टरों, अध्यापकों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान को स्वीकार करते हुए हस्ताक्षर किए। इस दौरान स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प भी लिया गया।कार्यक्रम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक होमनिधि वार्ष्णेय, मंडल महामंत्री पराग गर्ग और व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनीत बंसल मौजूद रहे। इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि पवित्र कौशिक, शिवा कान्वेंट स्कूल के दिनेश शर्मा, टेकचंद सैनी, दीपांशु आदि रहे।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 11, 2025 11:49:00
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--नारायणपुर (कोटपूतली)....नारायणपुर कस्बे के जयपुर रोड बाइपास पर पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय ऋषि जाट पुत्र नत्थूराम जाट निवासी छानी की ढाणी, बड़नगर के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस से नारायणपुर आदर्श सीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रैफर कर दिया गया।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 11, 2025 11:48:49
Jodhpur, Rajasthan:कारखाना में घुसकर पिता-पुत्रों से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार फलोदी। मलार रिण स्थित एक कारखाने में घुसकर पिता-पुत्रों से मारपीट करने के प्रकरण में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक फलोदी कुंदन कंवरिया ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण व वृताधिकारी अचल सिंह देवड़ा के सुपरविजन में थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा व टीम ने यह कार्रवाई की। 22 जून को परिवादी अजीज खां निवासी चारणाई ने रिपोर्ट दी थी कि वह अपने पुत्र बरकत और बशू के साथ मलार रिण स्थित पीओपी कारखाने पर मौजूद था। इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते आरोपी अमरदीन व अन्य साथी कैंपर से आकर लाठियों से हमला कर तीनों को घायल कर फरार हो गए। प्रकरण में पूर्व में तीन आरोपी उर्स, गनीखां व शेख जायद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। इसके बाद निरंतर तलाश कर 10 सितम्बर 2025 को अन्य तीन आरोपी बरियाम खां, अता मोहम्मद व अमरदीन को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम अमरदीन पुत्र अलादीन, बरियाम खां पुत्र मेहरे खां, . अता मोहम्मद पुत्र हमीद खां,है जांच में सामने आया कि परिवादी अजीज खां और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश व कई मुकदमेबाजी चल रही है। इसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया। अजीज खां थाना जाम्बा का हिस्ट्रीशीटर है। वहीं, आरोपी बरियाम खां व अता मोहम्मद पर भी मारपीट और एससी/एसटी एक्ट सहित कई प्रकरण दर्ज हैं। बाईट जांच अधिकारी
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 11, 2025 11:48:24
Betul, Madhya Pradesh: एंकर - बैतूल पुलिस ने लंबे समय से सक्रिय एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह ट्रैक्टरों की ट्रॉली और कृषि उपकरणों की चोरी किया करता था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो नाबालिग बाल अपचारी और एक अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। दरअसल जिले के अलग-अलग थानों में लगातार ट्रैक्टर ट्रॉली और कृषि उपकरण चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। बैतूल बाज़ार थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी वाले इलाकों के सीसीटीवी खंगाले और मुखबिर की सूचना पर संदेही कमलेश उईके को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटनाओं को कबूल करते हुए बताया कि उसने गुड्डू उर्फ रविन्द्र नर्रे और दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 ट्रॉली और 1 रोटावेटर बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 90 हज़ार रुपए है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बाइट - अंजना धुर्वे,थाना प्रभारी बैतूल बाज़ार
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 11, 2025 11:48:08
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- भिंड मे शासकीय स्कूल में बड़ी तादाद में एक साथ सर्प निकलने से हड़कंप, सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर एक सांप को छोड़ जंगल में, स्कूल में निकले 10 सांपों को ग्रामीणों ने लाठियां से पीट-पीट कर उतारा मोत के घाट। एंकर- भिंड जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जर्जर भवन में चल रहे हाई स्कूल मैं अचानक एक के बाद एक करके सांप निकलने से अफरा तफ़री का माहौल बन गया, घटना की जानकारी मिलते ही एकत्रित हुए ग्रामीणों ने एक के बाद एक 10 सांपों को लाठियां से पीट कर मार दिया इसके बाद सर्प मित्र को बुलाया गया,बचे ग्यारहवें सर्प को पकड़ने के लिए जैसे ही ढूंडाई सुरु की तो वहां पर चार दर्जन से अधिक सांपों के अंडे भी बरामद हुए, सर्प मित्र ने 11वें सांप को पड़कर जंगल में छोड़ दिया, जानकारी के अनुसार गोरमी थाना इलाके के मांनहड स्थित शासकीय मिडिल स्कूल का संचालन बरसों पुरानी बिल्डिंग में हो रहा है, जिसे कई इससे बहुत पुराने होकर खंडहर नुमा हो चुके है, अचानक स्कूल के कमरे में सर्प निकलने से हड़कंप मच गया सर्प की सूचना पर ग्रामीण लाठियां लेकर पहुचे तो वहां एक के बाद एक 10 सर्प निकले जिनको स्थानीय लोगों ने लाठियां से पीट-पीटकर मार दिया जब सांपों का निकलना बंद नहीं हुआ तो भिंड से सर्पमित्र जग्गू परिहार को बुलाया गया जिन्होंने खोजबीन की तो एक और वह घोड़ा पछाड़ नस्ल का जहरीला सर्प निकला जिसका रेस्क्यू को किया गया और खोज बीन करने पर 45 सर्प के अंडे मिले जिन्हें भी वहां से हटाया गया पकड़े गए सर्वप्रथम जंगल में ले जाकर छोड़ दिया, वही खंड शिक्षा अधिकारी राजीव शर्मा ने आशंका जताई है बिल्डिंग में और भी सर्प और उनके अंडे हो सकते हैं जिससे छात्रों को खतरा बना हुआ है, खंड शिक्षा अधिकारी ने सरपंच और सचिव से संपर्क कर स्कूल की सफाई के लिए निर्देशित किया है साथ उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर खंडहर बिल्डिंग को गिराने के लिए भी पत्र लिखा है। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top