Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hanumangarh335513
भारत ने पाक को हराकर Asia Cup फाइनल जीत लिया; हनुमानगढ़ में जमकर जश्न
VKVishwas Kumar
Sept 29, 2025 05:00:52
Hanumangarh, Rajasthan
जीत दुबई मे,जश्न हनुमानगढ़ मे ऑपरेशन सिंदूर सेकिंड भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जैसे ही इतिहास रचा पूरे देश सहित हनुमानगढ़ मे भी जश्न का महौल देखने को मिला,सेंकड़ो खेल प्रेमियों,साधु संतो ोे लोगों ने जक्शन के दिल भगत सिंह चौक रोड पर स्क्रीन लगाकर मैच देखा और जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी तो लोग सड़कों पर आ गये और उन्होंने ढ़ोल-नगाड़ो,आतिशबाजी के साथ नाच-गाकर ऐतिहासिक जश्न मनाया और एक दूसरे का मुँह मीठा भी करवाया गया,जश्न मे हिन्दू नेताओं ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता कि जय,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों लगाए और बीजेपी नेता आशीष पारीक ने इसे ऑपरेशन सिंदूर सेकिंड बता दिया बाईट :आशीष पारीक,बीजेपी नेता
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Sept 29, 2025 08:04:00
Dehradun, Uttarakhand: फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक बार फिर से कहा है कि एक बार SIT की जांच पूरी हो जाने दीजिए। युवा संतुष्ट नहीं होंगे तो cbi जांच भी हो जाएगी। वीओ - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि युवाओं के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और जो भी जांच की आवश्यकता होगी वह जांच कराई जाएगी, जो भी जांच छात्र चाहते हैं उसे जांच को करने के लिए तैयार है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि छात्र अपनी तैयारी जारी रखें क्योंकि आगे कई एग्जाम होने हैं साथ ही छात्रों को यह भी पहचान करनी होगी जो उनके कंधों पर हाथ रखकर राजनैतिक रोटियों सेकने का काम कर रहें है। बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री। वीओ - वही रोजगार देने के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उनकी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का काम पारदर्शी तरीके से किया है और अब तक 25000 से ज्यादा रोजगार युवाओं को दिया जा चुका है युवाओं के मन में क्या कुछ है यह छात्र संघ चुनाव से भी पता चल गया है आखिर युवा क्या चाहते हैं क्योंकि छात्र संघ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की इकाई एबीवीपी को बंपर सीट मिली है,इसलिए युवाओं को भी यह पहचानना जरूरी है कि उनके हाइट में कौन बेहतर निर्णय ले रहा है और कौन उनके साथ राजनीतिक करने का काम कर रहा है। बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 29, 2025 08:03:27
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- आखिर मंच पर क्यों भड़क गई अक्षरा सिंह और मंच पर क्यों बोलना पड़ा मंच मुझे भी संभालना आता है और भोजपुरी में केवल गंदे गाना होला का। इसमें धार्मिक और अच्छा गाना भी बा। उन्होंने साथ ही कहा कि वो हमारा बड़ी दीदी बा ऐसी बात न होखेके चाही। उन्होंने साथ ही मंच से कहा कि क्या हालत बना के रख दिया है भोजपुरी गाना का। इस दौरान आयोजक उन्हें प्रशासन की गाइड लाइन भी याद दिलाते रहे। भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह इस दौरान भक्ति गाने गाकर लोगो को भक्ति में सरोवर करते रहे और भीड़ भी इस दौरान खूब एंजॉय करते रहे और डांडिया में लोग भक्ति के गानों पर थिरकते रहे। ये प्रोग्राम बोकारो के सेक्टर 4 स्थित सर्कस मैदान में रविवार शाम से देर रात 10 बजे तक चला। इससे पहले बोकारो जिला प्रशासन ने डांडिया पर एक निर्देश जारी किए थे जिसमें कहा गया था कि सांस्कृतिक के नाम से परमिशन लेने वाले आयोजक फूहड़ गाने और आर्केस्ट्रा का आयोजन न करे नहीं तो सीधी करवाई की जाएगी और इसके लिए चास एसडीओ और बेरमो एसडीओ को इसके लिए दिशा निर्देश दिया गया था। दरअसल ये मामला पिछले दिनों डांडिया के नाम पर बोकारो के नयामोड़ के एक फॉर्म में आम्रपाली दुबे के डांडिया प्रोग्राम के बाद गाने को लेकर सोशल मीडिया में सामने आने के बाद लिया गया। जिसमें सागवान के पलंग टूट जाई राजाजी जैसे गानों को लेकर कुछ संगठनों ने सवाल उठाया था जिसके बाद बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने सभी आयोजक को सख्त निर्देश दिया कि अगर डांडिया और गरबा के नाम पर परमिशन लेकर कोई अन्य प्रोग्राम किया गया तो सीधे आयोजक पर करवाई की जाएगी। ऐसे में रविवार को जब बोकारो अक्षरा सिंह आई और स्टेज पर आते ही दर्शक के तरफ से कई तरह के गाना की फरमाइश आने लगी तो उन्हें मंच से बोलना पड़ा कि प्रशासन का निर्देश बा इसलिए भक्ति गाना भी भोजपुरी में अच्छा अच्छा बा। कुछ लोग भोजपुरी गाना को बदनाम करेला। मंच के नीचे से जब लोगों की आवाज आई तो उन्होंने बिना नाम लिए बोली की वो हमारा बड़ी दीदी बा। वही आयोजक भी समय समय पर बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश को याद दिलाते रहे जिसपर अक्षरा सिंह भड़क गई कहा मंच हमें भी संभालना आता है। इस दौरान अक्षरा सिंह को देखने और डांडिया के कार्यक्रम में काफी भीड़ जुटी थी। लोग गरबा के परिधान में बोकारो के सेक्टर 4 सर्कस मैदान पहुंचे थे जहां अक्षरा सिंह के भक्ति गानों पर खूब झूमे। इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। बोकारो उपायुक्त ने भी पहले गरबा और डांडिया को लेकर दिशा निर्देश दिए थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आयोजक को ध्यान देने की बाते कही थी। बाइट -- अजय नाथ झा, बोकारो उपायुक्त
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 29, 2025 08:02:59
Patna, Bihar: रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना बिहार बीजेपी ने प्रदेश चुनाव समिति का एलान किया , बिहार BJP अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने बयान देते हुए कहा केंद्रीय नेतृत्व के सहमति से ये घोषणा की गई है , 16 सदस्य है और 3 विशेष आमंत्रित सदस्य है । चुनाव समिति 5 या 6 अक्टूबर को बैठक करेगी , जितना आवेदन प्रत्येक विधानसभा के लिए आया है उस पर गहन विचार करेगी …. इसके बाद पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को दिल्ली भेजेगी । वही भारत पाक मैच पर कहा खेल को खेल भावना से देखना चाहिए , भारत जीता है बहुत बधाई है उनको …तेजस्वी के पोस्ट पर कहा ढोलक पर तबला अच्छा लगता है दूसरे जगह बजाने से फ़ायदा नहीं है । बता दे की चुनाव समिति में दिलीप जायसवाल के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ,राधा मोहन सिंह , गिरिराज सिंह ,नंदकिशोर यादव, नित्यानंद राय, मंगल पांडेय , संजय जायसवाल ,भीखू भाई दलसानिया,रविशंकर प्रसाद, रेणु देवी ,प्रेम कुमार, जनक चमार,प्रेम रंजन पटेल , धर्मशीला गुप्ता का नाम शामिल है । इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में विनोद तावड़े, दीपक प्रकाश ,नागेंद्र जी का नाम शामिल है । बाइट : दिलीप जयसवाल, अध्यक्ष , बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 29, 2025 08:02:50
Varanasi, Uttar Pradesh:वाराणसी के चंदुआ छित्तूपुर सब्जी मंडी में लाल आलू पर रियलिटी चेक:- मुख्य बातें: * गोरखपुर में केमिकल से रंगे लाल आलू पकड़े जाने के बाद वाराणसी में बढ़ी आशंका। * हमारी टीम ने वाराणसी की चंदुआ छित्तूपुर सब्जी मंडी में की लाल आलू की पड़ताल। * रियलिटी चेक में आलू को पानी में धोकर देखा गया, नहीं निकला कोई रंग। * विक्रेताओं ने कहा- यह प्राकृतिक पहाड़ी आलू, मिलावट का कोई काम नहीं। Anchor:- गोरखपुर में सिंथेटिक रंग से रंगे गए लाल आलू की खेप पकड़े जाने की खबर ने पूरे पूर्वांचल में सनसनी फैला दी है। इस खबर के बाद, धार्मिक नगरी वाराणसी के लोगों के मन में भी यह सवाल उठने लगा कि क्या उनकी थाली में परोसा जाने वाला लाल आलू सुरक्षित है? इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए हमारी टीम ने वाराणसी की बड़ी सब्जी मंडियों में से एक चंदुआ छित्तूपुर का दौरा किया और लाल आलू का रियलिटी चेक किया। रियलिटी चेक: पानी ने बताई सच्चाई हमारी टीम सीधे चंदुआ छित्तूपुर सब्जी मंडी पहुंची, जहाँ कई ठेलों और दुकानों पर लाल आलू बिक रहा था। हमने एक विक्रेता से लाल आलू मौके पर ही पानी से भरे मग में डालकर धोना शुरू किया। परिणाम: आलू को कई बार पानी में रगड़कर धोने के बावजूद उसका लाल रंग बिल्कुल भी नहीं उतरा। पानी का रंग भी वैसा का वैसा ही बना रहा, उसमें कोई लाल या गुलाबी रंगत नहीं घुली। इससे पहली नजर में यह साफ हो गया कि इस आलू पर किसी बाहरी केमिकल या रंग का लेप नहीं चढ़ाया गया था, बल्कि इसका रंग प्राकृतिक था। क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता? मंडी में आलू बेच रहे एक विक्रेता ने बताया कि यह प्राकृतिक रूप से ही लाल होता है। हम सालों से यही आलू बेच रहे हैं। हमारे यहां ऐसा कोई मिलावटी माल नहीं आता। ग्राहक खुद धोकर देख सकता है, रंग उतरेगा ही नहीं। निष्कर्ष: वाराणसी में राहत, पर सतर्कता जरूरी हमारे इस रियलिटी चेक में चंदुआ छित्तूपुर मंडी में बिक रहा लाल आलू पूरी तरह से प्राकृतिक और सुरक्षित पाया गया। गोरखपुर की घटना ने भले ही खाद्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन वाराणसी के बाजार की यह तस्वीर फिलहाल राहत देने वाली है। हालांकि, इस घटना से सबक लेते हुए ग्राहकों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए और किसी भी सब्जी को इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह से धोना सुनिश्चित करना चाहिए। Reporter- Jai Pal Varanasi
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 29, 2025 08:02:33
Agra, Uttar Pradesh:आगरा बिग ब्रेकिंग.... निर्भर गुर्जर गैंग का शातिर सदस्य गिरफ्तार 23 साल बाद बबलू टाइगर उर्फ जितेंद्र कुमार गिरफ्तार थाना पिढौरा से हरिओम उर्फ कल्ला का 2002 में किया था अपहरण 11 लाख 11 हजार 151 रुपए की मांगी गई थी फिरौती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छुड़ाई थी फिरौती चार लोग गिरफ्तार कर भेज दिए थे जेल, एक चल रहा था फरार 23 साल बाद बबलू टाइगर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 2002 में पुलिस ने 500 रुपए इनाम किया था घोषित 23 साल की फरारी में आरोपी पर 50 हजार का इनामी हुआ था घोषित 6 महीने साथ रहने के बाद छोड़ दिया था निर्भय गुर्जर गैंग पुलिस से बचने को महाराष्ट्र पुणे में ट्रक चलाकर छुपाई पहचान आगरा में दुग्ध व्यापारी का अपहरण करने आया था आरोपी अपहरण से पहले पुलिस ने दबोचा आरोपी बबलू उर्फ टाइगर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का मिला इनाम आगरा थाना डौकी पुलिस की बड़ी कार्रवाई बाइट सैयद अली अब्बास डीसीपी कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Sept 29, 2025 07:55:45
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी के धनोरा थाना अंतर्गत ग्राम बनेरी में 27 सितंबर को दोहरी हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो नाबालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए नगदी, सोना ,चांदी के जेवर सहित कुल 4,77000 का मसरूका जप्त किया है चोरी करने को उद्देश्य से यह आरोपी मृतक महिला प्रागो बाई के घर में घुसे थे और जब ये घर में घुसे तो महिला लघु शंका के लिए गई थी महिला जैसे ही लौट के आई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी वही उसका बेटा भी पास में शोर सुनकर उठ गया तो उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दी थी पुलिस ने इस पूरे मामले को 48 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर आरोपियों को के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है बाइट सुनील कुमार मेहता पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 29, 2025 07:55:22
Almora, Uttarakhand: अल्मोड़ा। यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस 3 अक्टूबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है। अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि धामी सरकार नकल माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में सीबीआई जांच से बच रही है। पुराने पेपर लीक मामले में हाकम सिंह को अब तक कोई सजा नहीं मिली है और सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। टम्टा ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है। उन्होंने मांग की कि हाईकोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए और पुरानी परीक्षाओं को निरस्त कर नई परीक्षाओं की तिथि घोषित की जाए। चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी। बाइट - प्रदीप टम्टा, पूर्व सांसद
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top