Back
विदिशा में अधूरे नाले ने व्यापारियों को दी बड़ी मुश्किलें!
Vidisha, Madhya Pradesh
एंकर : विदिशा के किरी मोहल्ला में नाले के अधूरे निर्माण ने व्यापारियों और रहवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ठेकेदार काम अधूरा छोड़कर गायब हो गया है और हालात ऐसे हैं कि दुकानों को बंद करने की नौबत आ गई है।
विदिशा शहर के किरी मोहल्ला इलाके में करीब दो महीने पहले नाले के निर्माण का काम शुरू किया गया था, लेकिन आज तक नाला बनकर तैयार नहीं हुआ। खुदाई के बाद ठेकेदार काम अधूरा छोड़कर गायब हो गया है।
व्यापारी नीरज बलोच का कहना है करीब पांच फिट का नाला खोदा गया है, जिसमें दो फिट तक पानी भर जाता है। आने-जाने में परेशानी होती है और ग्राहक भी दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं फार्सियों का रास्ता बना कर दुकान के अंदर जाना पड़ता है जिससे व्यापार पर काफी नुकसान हो रहा है
हालात इतने बिगड़ चुके हैं। कि व्यापारियों को दुकानों को दो महीने के लिए बंद करने की चेतावनी तक देनी पड़ी है। करीब 500 से ज्यादा लोग इस नाले की वजह से परेशान हैं।
स्थानीय रहवासी ने बताया कि दो महीने से हम परेशान हैं। कई बार पार्षद को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पानी भर जाता है तो निकलना मुश्किल हो जाता है। महिलाएं कई बार गिर चुकी हैं।"
इस पूरे मामले पर नगर पालिका के मुख्य अधिकारी दुर्गेश ठाकुर का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से ड्रेनेज सिस्टम प्रभावित हुआ था। अतिक्रमण हटाने के बाद टेंडर जारी कर दिया गया है। आज से काम शुरू होगा और 15 दिन में नाला तैयार कर दिया जाएगा।"
बाइट : नीरज, व्यापारी
बाइट : पारस गोयल रहवासी
बाइट : दुर्गेश ठाकुर नगर पालिका मुख्य अधिकारी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement