Back
शेखपुरा में थाना अध्यक्ष ने ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा!
Sheikhpura, Bihar
शेखपुरा में थाना अध्यक्ष को साइड नहीं देना एक ई - रिश्ता चालक को काफी महंगा पड़ा । हॉर्न के बाद थाना अध्यक्ष को साइड नहीं देने पर अपने आप को थाना अध्यक्ष की रौब का उल्लंघन मान मानकर युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दी साथ हीं थूक भी चटाई जाने का आरोप थाना अध्यक्ष ई रिक्शा चालक ने लगाया है। पुलिस के बर्बरता पूर्वक व्यवहार का यह मामला शेखपुरा जिले के मेहुस थाना प्रवीण चंद्र दिवाकर पर लगा है। इस संबंध में पीड़ित ई रिक्शा चालक प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि वह मेहूस चौक के पास सवारी को उतार रहा था ।इसी दौरान पीछे से मेहुस थाना अध्यक्ष सादे लिबास अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर आ रहे थे और ई रिक्शा द्वारा सवारी उतारने के दौरान सड़क से गाड़ी हटाने में देर कर दिया।जिसके बाद थानाध्यक्ष फिल्मी स्टाइल में अपनी बुलेट को ई रिक्शा से आगे ले जाकर सड़क के बीचों बीच रोक दिया और जबरन ई रिक्शा बदसलूकी और गाली देते हुए पुलिस जवानों के सहयोग से ई रिक्शा चालक को थाने ले जाकर लाठी डंडे से युवक की बेरहमी से पिटाई कर दिया।घटना के बाद पीड़ित लगातार गाड़ी का हॉर्न नहीं सुनने की दुहाई देता रहा लेकिन थानाध्यक्ष युवक की जमकर पिटाई करता रहा।जिसमें बाद थानाध्यक्ष पर जाति पूछने का आरोप ई रिक्शा चालक ने लगाया और विशेष जाति कहे जाने पर और तेज मारपीट और थूक चटाए जाने का आरोप लगाया।ई रिक्शा चालक ने कहा कि थूक चाटने के बाद थानाध्यक्ष का गुस्सा शांत हुआ और उसे थाने से बाहर निकलने दिया।घटना के बाद पीड़ित घर पहुंच पूरे घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया। जिसके बाद युवक अपना इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा।पूरे घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने वरीय अधिकारी को दिया।जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने मामले की जांच की जिसमें मारपीट का मामला प्रथम दृश्य सत्य पाते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी को कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकारी किसी को नहीं है।गौरतलब है कि जनता से मित्रवत व्यवहार की सरकारी अपीलों के बावजूद कुछ पुलिसकर्मी वर्दी के रौब से बाहर नहीं आ पा रहे हैं।पुलिस व्यवहार को लेकर जनाक्रोश की स्थिति बन गई है, और आम लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या "पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग" सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है?
वाईट - प्रद्युम्न कुमार -पीड़ित
वाईट - डॉ राकेश कुमार -एसडीपीओ शेखपुरा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement