Back
ग्वालियर में पुलिस की गोलीबारी से बच्ची घायल, क्या है सच्चाई?
Morena, Madhya Pradesh
एंकर- ग्वालियर में अब तक अपराधियों के ही हौसले बुलंद थे लेकिन अब तो पुलिस भी अपराधियों की तरह ही बर्ताव कर रही है ताजा मामला ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र का है जहां थाने के पीछे सरकारी मल्टी में शादी के कार्यक्रम के दौरान गोली चलने पर एक बच्ची घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्ची के परिजनों का आरोप है कि थाने में पदस्थ सिपाही ने गोली चलाई है। जिससे गोली चलने पर बारूद बच्ची के चेहरे पर गिरी जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया है और उस से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।
वीओ- दरअसल ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के थाने के पीछे बने सरकारी मल्टी में रहने वाली रेखा सिकरवार के यहां उनके बेटे की शादी का शादी का फंक्शन चल रहा था शाम के समय संगीत का कार्यक्रम मे नाच गाना चल रहा था रेखा ने बताया कि उनके पास रहने वाले एक परिवार के पास आरक्षक सरदार सिंह तोमर उनके घर के पास रहने वाले परिवार के पास आया था तभी नीचे चल रहे गाने बजाने के पास वह पहुंचा और नशे की हालत में कट्टे से फायरिंग कर दी। फायरिंग में चली गोली से उसने दीवारों पर निशान भी बन गए,लेकिन बंदूक से निकला बारूद रेखा की 10 साल की डोली के चेहरे पर गिर गया। जिसमें उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। जिसे देख तत्काल परिजन बच्ची को लेकर जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। रेखा ने आरोप लगाया है कि इस बात को शिकायत उन्होंने थाने में जाकर भी की। लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत लेना तो दूर, सुनने को भी तैयार नहीं हैं। इसके अलावा उन्हें समय पर इलाज भी नहीं मिल रहा है। वही पुलिस ने इस मामले में आरोपी सरदार सिंह को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वहां मल्टी में गया था जहां बच्चों ने हथियार को देख चलाने की इच्छा जाहिर की थी और उसने उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए गोली चलाई थी। लेकिन पुलिस आरोपी से अवैध कट्टा बरामद नहीं कर सकी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे अवैध हथियार के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।
बाइट- रेखा सिकरवार- पीड़ित
बाइट- शिवमंगल सिंह सेंगर -T. I. हजीरा थाना ग्वालियर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement