Back
सतना में असली किन्नरों ने नकली को किया बेनकाब, मच गया हंगामा!
Satna, Madhya Pradesh
सतना। शहर के कृष्ण नगर में गुरुवार की सुबह उस समय तमाशबीनों का जमघट लग गया जब नकली किन्नरों को ढूंढते हुए असली किन्नर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि असली किन्नरों के हाथ एक नकली किन्नर लग गया। जिसके कपड़े उतरवा कर असली किन्नरों ने उसका सिर मूड़ दिया। इस दौरान राहगीरों का मजमा लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे कृष्ण नगर में सुखेजा हाउस के पास एक ऑटो में सवार 8 की संख्या में किन्नर पहुंचे। जिनमें 4 लोग ढोलक बजाने वाले थे। सभी आस पास के लोगों से जानकारी लेने लगे कि किसके घर कोई उत्सव है? इसी बीच किसी को शंका हुई कि वे लोग नकली किन्नर है। फिर क्या था, किसी ने असली किन्नरों को फोन पर सूचना दे दी। देखते ही देखते मौके पर असली किन्नर पहुंच गए। इस बीच बाकी नकली किन्नर तो भागने में सफल रहे लेकिन उनमें से एक पकड़ में आ गया। असली किन्नरों ने पकड़े गए नकली किन्नर के कपड़े उतरवाए और उस्तरा मंगा कर उसका सिर मूड़ दिया। असली और नकली किन्नरों का विवाद देखने राहगीरों का मजमा लगा रहा। कुछ देर बाद सभी चलते बने। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-खुशखेड़ा(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614
भिवाड़ी के खुश्केड़ा में लगी भीषण आग, खुशखेड़ा के कारोली में स्थित प्लास्टिक फेक्ट्री के गोदाम में भीषण आग, आगजनी में गोदाम हुआ जलकर खाक, करीब 8 से अधिक दमकल की गाड़िया कर रही है आग बुझाने का प्रयास, खुश्केड़ा थाना पुलिस मौके पर है मौजूद, गनीमत रही कि आगजनी से नहीं हुई कोई जनहानि, अज्ञात कारणों के चलते लगी आग।
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जिसके बाद वह कालिदास अकादमी पहुंचे जहां उन्होंने नगर और ग्रामीण के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जो गर्म जोश के साथ नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में उज्जैन जिले के पूर्व विधायक पूर्व शहर और ग्रामीण अध्यक्ष वर्तमान विधायक वर्तमान ग्रामीण शहर अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाइट - सांसद अनिल फिरोजिया
0
Share
Report
Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavedra singh
Location basti up
0207ZUP_BST_MAUT_R
बस्ती, छतरपुर के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। आरती के बाद करीब 7 बजे बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे। टेंट में पानी भर जाने से वह गिर गया। इस हादसे में लोहे का एंगल सिर में लगने से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के चौरी गांव निवासी श्यामलाल कौशल (50) की मौके पर ही मौत हो गई। ज़हयँ कौशल भक्ति भावना से हमेशा पूजा पाठ करते थे बागेश्वर बाबा को गुरु मानते थे बर्षो से बगेस्वर पीठ से जुड़े थे वही घर मे उनकी पत्नी है अभी उनके पति मृत्यु की जानकारी नही दी गयी है वही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है उनके परिवार में उनकी पत्नी एक बेटा जो सऊदिया में रहता है और एक लड़की है है जिसकी शादी बगल जिले गोंडा में हुई है
मृतक के दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे गोंडा जिले के मनकापुर गांव के रहने वाले हैं। परिवार के 6 लोग बुधवार रात कार से बागेश्वर धाम आए थे। वे धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन समारोह गए थे सुबह बरसात के वजह ये घटना हुआ है
बाइट 1 ग्राम प्रधान
0
Share
Report
Pithoragarh, Uttarakhand:
धारचूला कमलेश हत्याकांड मैं संलिप्त दो फरार चल रहे युवक पिथौरागढ़ पुलिस नें किये गिरफ्तार
कमलेश की की थी चाक़ू गोद कर हत्या
पुलिस ने अभियुक्तो पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम किया था घोषित
दिनांक 08 जून 2025 को कोतवाली धारचूला मैं हुई थी घटना
हत्या के उपरांत अभियुक्तगण मौके से फरार हो गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चार टीमों का गठन किया गया था
25 जून 2025 को पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी चन्द्र सिंह खैर उर्फ चन्दू खैर को टनकपुर स्थित शारदा नहर टनकपुर के किनारे मनिहार गोठ रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा दो अन्य अभियुक्तो की तलाश कर रही थी पुलिस
कल देर शाम को पुलिस टीम ने अभियुक्त सचिन नबियाल पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम नाबि हाल खोतिला धारचुला व रमेश सिंह रायपा पुत्र जंगवीर सिंह निवासी बूदी हाल खोतिला धारचुला को झूला पुल धारचुला के पास से गिरफ्तार कर लिया ।
अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
बाइट रेखा यादव पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में विद्यालय विलय से नाराज अभिभावकों का स्कूल पर हंगामा मौके पर पहुंची बीईओ ने समझाया
एंकर-सरकारी स्कूलों के विलय के मामले में अब अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त होने लगा है और ऐसे में आज हरदोई के कोथावां ब्लॉक क्षेत्र के गौरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को नजदीकी बिराहिमपुर विद्यालय में विलय करने की सूचना पर नाराज अभिभावकों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने बच्चों को विद्यालय में घुसने नहीं दिया। विद्यालय के मुख्य गेट में ताला डालकर विद्यालय विलय न करने की मांग करने लगे।
वीओ-1
विद्यालय के विलय की सूचना पर अभिभावकों में खासा आक्रोश है और जिस तरह आज यहां विरोध प्रदर्शन किया गया उससे सबके हांथ पाँव फूल गए। घंटों चले हंगामा पश्चात मौके पर पहुंची बेनीगंज पुलिस ने भीड़ को तितर वितर करते हुए समझाने का प्रयास किया वही विद्यालय में बंद कई शिक्षकों को ताला खुलवाकर बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर ने मामले पर संजीदगी दिखाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती को फोन कर मामले से अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया। जहां पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं ग्रामीणों ने बात की उन्होंने सभी को सांत्वना देते हुए कहा कि विद्यालय का विलय अभी नहीं किया जा रहा है आप सबकी समस्याओं के संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। कहा विद्यालय विलय पश्चात भी खुलेगा क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को इसी प्रांगण में पूर्व की भांति शिक्षा प्राप्त कराई जाती रहेगी। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने उपरोक्त मामले को लेकर लिखित देने की मांग की उन्होंने कहा बिराहिमपुर विद्यालय यहां से 2 किलोमीटर दूर है जिसमें कम बच्चे हैं जगह और बिल्डिंग भी कम है रास्ते में बंदरों का डर बना रहता है जिससे वहां बच्चे पढ़ने नहीं जा पाएंगे।
बाईट-अभिभावक
बाईट-अध्यापक
बाईट-प्रभावती,खण्ड शिक्षा अधिकारी
0
Share
Report
Patna, Bihar:
PatnA
Reporter SUNNY
बिहार में एआइएमआइएम ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की और पत्र के जरिए महागठबंधन के सभी बड़े नेताओं को इससे अवगत कराया है कि हमारी पार्टी सीमांचल का विकास चाहती है किसी तरह की कोई शर्तों की राजनीति हम नहीं करते हैं सिर्फ और सिर्फ सीमांचल की विकास की बात हम करते हैं और यही वो वजह है कि हम महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं.... ताकि सेकुलर वोटो का बिखराव ना हो..
महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि हम सभी लोग चाहते हैं कि बिहार में भाजपा की हर हो....
Byte : आदिल हसन प्रवक्ता एआइएमआइएम
0
Share
Report
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा शहर के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में गुरुवार शाम 4:30 बजे हादसा हो गया, भवन में काम कर रहे मजदूर को करंट लग गया, करंट लगने के बाद स्थानीय सुपरवाइजर ने एंबुलेंस को सूचना दी,मौके पर एंबुलेंस पहुंची और मजदूर को उपचार के लिए ग शाम कों एमजी अस्पताल में लेकर आए जहा पर उसे भर्ती कराया गया,मेडिकल कॉलेज के सुपरवाइजर नीतीश कुमार ने बताया कि वीर सिंह पुत्र रमेश निवासी हसलवार मध्य प्रदेश का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया है, वीर सिंह काम कर रहा था इस दौरान उसे करंट लग गया था
वीओ - घायल का इलाज
बाइट - सुपरवाइजर - नितीश कुमार
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की आज हरियालो राजस्थान पार्ट 2 की शुरुआत की,,, शिक्षा मंत्री ने शिक्षा संकुल में पौधों कर हरियालो राजस्थान पार्ट 2 की शुरुआत की,,, इस दौरान शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल शिक्षा निदेशक सीताराम जाट एसपीडी अनुपमा जोरवाल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे,,, अभियान को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस बार शिक्षा विभाग को पौधरोपण को लेकर रिकॉर्ड बनेगा,,, प्रदेश में इस बार शिक्षा विभाग का बच्चे व स्टाफ एवं विभाग के कर्मचारी मिल कर पौधरोपण करेंगे,,,, इन पौधों के पालन पोषण व देखरेख के लिए 200 पौधों पर एक नरेगा गर्मी की नियुक्ति की जाएगी,,, अभियान के तहत प्रत्येक छात्र को 10 पौधे व प्रत्येक अध्यापक को 15 पौधे प्रतिदिन लगते होंगे,,, अभियान की शुरुआत विधिवत रूप से 10 जुलाई को की जाएगी,,, लेकिन शिक्षक विभाग ने आज से ही हरियालो राजस्थान पार्ट 2 के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है,,, शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा,,, शिक्षा विभाग पौधरोपन करेगा और उनके पालन पोषण के लिए जिला परिषद के सहयोग लिया जाएगा,, इस पालन पोषण के लिए जिला परिषद के सहयोग से नरेगा कार्मिक की नियुक्ति की जाएगी,,,
बाईट - मदन दिलावर - शिक्षा मंत्री
बाईट - कृष्ण कुणाल - शिक्षा सचिव
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के BRAU के पीजी थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट में भारी गड़बड़ी, 100 नंबर की परीक्षा में मिले 257 अंक,छात्र परेशान,विश्वविद्यालय का लगा रहे हैं चक्कर परीक्षा नियंत्रक के कहा की जा रही है सुधार
Anchor - मुजफ्फरपुर के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय एक बार फिर अपने लापरवाह रवैये को लेकर सुर्खियों में है.इस बार पीजी थर्ड सेमेस्टर के परिक्षा रिजल्ट में गड़बड़ियां को लेकर सुर्खियों में है और इस बार कुछ छात्रों को 100 नंबर की परीक्षा में 257 अंक दे दिए गए तो 30 अंकों के प्रैक्टिकल में 225 अंक तक दे दिए गए हैं.जिससे अब छात्र-छात्राएं अंक पत्र के गड़बड़ियों को लेकर विश्वविद्यालय और कॉलेज के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. हवा के विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस गलती को मना है और इस तरीके से जो अंक पत्र में गड़बड़ियां आई है उसको सुधार के लिए परीक्षा विभाग को निर्देशित किया है.जबकि छात्रों का कहना है कि रिजल्ट की गड़बड़ी से उन्हें मानसिक और कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक के चक्कर लगाना पड़ रहा है.वहीं कई छात्रों के अंकपत्र रोके गए हैं, तो कुछ को फेल दिखा दिया गया है, जबकि उन्होंने सभी विषयों की परीक्षा दी और बेहतर प्रदर्शन किया था. मुजफ्फरपुर के बाबा भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय का यह कोई पहली बार गलती नहीं है और इस तरह से परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की बात अक्सर सामने आती रहती है.पूर्व में भी विश्वविद्यालय की कई परीक्षाओं में अंक जोड़ने, उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन और परिणाम प्रकाशन में भारी लापरवाही की शिकायतें मिलती रही हैं.छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के इस गलतियों से उनका करियर खतरे में पड़ जाता है, क्योंकि उन्हें परीक्षा के बाद जी अंक पत्र का इंतजार रहता है और उसे अंक पत्र के सहारे वह दूसरे राज्यों में जाकर अपना नामांकन करना चाहते हैं लेकिन अंक पत्र के गलतियों के कारण उनका नामांकन का समय सीमा समाप्त हो जाता है.लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार इसे मामूली चूक बताकर पल्ला झाड़ लेता है.
पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो रामकुमार का कहना है कि तकनीकी या मानवीय त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है.उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दो कार्य दिवसों के भीतर सभी गड़बड़ियों को सुधार लिया जाएगा और छात्रों को सही अंकपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे.
WT - पूरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
बाइट - प्रो रामकुमार, परिक्षा नियंत्रक
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
राकड़ी में दूषित जलापूर्ति,
मौके पर पहुंचे विधायक गोपाल शर्मा
दूषित और कम दबाव से जलापूर्ति को लेकर वार्ड 43 में कामधेनु सर्किल पर लोगों ने किया प्रदर्शन
विधायक शर्मा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को लगाई फटकार,
नेहा जोशी
जयपुर
एंकर--
राजधानी जयपुर में नगर निगम हैरिटेज के वार्ड 43 राकड़ी क्षेत्र में आज दूषित जलापूर्ति को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कामधेनु चौराहे पर जलदाय विभाग के दो अधिकारियों को घेरे में बैठा लिया। जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और माहौल शांत करवाकर धरना समाप्त करवाया...
विधायक शर्मा ने वहां मौजूद अधिकारियों को कड़ाई से निर्देशित करके तत्काल व्यवस्था सुधारने के लिए कहा साथ ही पीएचईडी उच्चाधिकारियों से की फोन पर बात करके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शर्मा ने बीसलपुर पाइपलाइन से क्षेत्र में कनेक्शन करने में हो रही देरी के संबंध में सड़क और जलदाय विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय और त्वरित समाधान की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया.......
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा के लिए जनता को संघर्ष करना पड़े... अफसरशाही की ऐसी टालमटोल और ढीली कार्यशैली कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि वे मूलभूत सुविधाओं के विकास और उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निमित प्रत्येक संघर्ष में अपनी बहनों और भाइयों के साथ तत्परता से खड़ा हैं...
0
Share
Report