Back
हरदोई में विद्यालय विलय पर अभिभावकों का हंगामा, क्या होगा बच्चों का भविष्य?
Hardoi, Uttar Pradesh
स्लग-हरदोई में विद्यालय विलय से नाराज अभिभावकों का स्कूल पर हंगामा मौके पर पहुंची बीईओ ने समझाया
एंकर-सरकारी स्कूलों के विलय के मामले में अब अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त होने लगा है और ऐसे में आज हरदोई के कोथावां ब्लॉक क्षेत्र के गौरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को नजदीकी बिराहिमपुर विद्यालय में विलय करने की सूचना पर नाराज अभिभावकों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने बच्चों को विद्यालय में घुसने नहीं दिया। विद्यालय के मुख्य गेट में ताला डालकर विद्यालय विलय न करने की मांग करने लगे।
वीओ-1
विद्यालय के विलय की सूचना पर अभिभावकों में खासा आक्रोश है और जिस तरह आज यहां विरोध प्रदर्शन किया गया उससे सबके हांथ पाँव फूल गए। घंटों चले हंगामा पश्चात मौके पर पहुंची बेनीगंज पुलिस ने भीड़ को तितर वितर करते हुए समझाने का प्रयास किया वही विद्यालय में बंद कई शिक्षकों को ताला खुलवाकर बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर ने मामले पर संजीदगी दिखाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती को फोन कर मामले से अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया। जहां पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं ग्रामीणों ने बात की उन्होंने सभी को सांत्वना देते हुए कहा कि विद्यालय का विलय अभी नहीं किया जा रहा है आप सबकी समस्याओं के संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। कहा विद्यालय विलय पश्चात भी खुलेगा क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को इसी प्रांगण में पूर्व की भांति शिक्षा प्राप्त कराई जाती रहेगी। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने उपरोक्त मामले को लेकर लिखित देने की मांग की उन्होंने कहा बिराहिमपुर विद्यालय यहां से 2 किलोमीटर दूर है जिसमें कम बच्चे हैं जगह और बिल्डिंग भी कम है रास्ते में बंदरों का डर बना रहता है जिससे वहां बच्चे पढ़ने नहीं जा पाएंगे।
बाईट-अभिभावक
बाईट-अध्यापक
बाईट-प्रभावती,खण्ड शिक्षा अधिकारी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement