Back
दूषित जलापूर्ति पर विधायक गोपाल शर्मा ने दिखाई सख्ती!
Jaipur, Rajasthan
राकड़ी में दूषित जलापूर्ति,
मौके पर पहुंचे विधायक गोपाल शर्मा
दूषित और कम दबाव से जलापूर्ति को लेकर वार्ड 43 में कामधेनु सर्किल पर लोगों ने किया प्रदर्शन
विधायक शर्मा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को लगाई फटकार,
नेहा जोशी
जयपुर
एंकर--
राजधानी जयपुर में नगर निगम हैरिटेज के वार्ड 43 राकड़ी क्षेत्र में आज दूषित जलापूर्ति को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कामधेनु चौराहे पर जलदाय विभाग के दो अधिकारियों को घेरे में बैठा लिया। जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और माहौल शांत करवाकर धरना समाप्त करवाया...
विधायक शर्मा ने वहां मौजूद अधिकारियों को कड़ाई से निर्देशित करके तत्काल व्यवस्था सुधारने के लिए कहा साथ ही पीएचईडी उच्चाधिकारियों से की फोन पर बात करके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शर्मा ने बीसलपुर पाइपलाइन से क्षेत्र में कनेक्शन करने में हो रही देरी के संबंध में सड़क और जलदाय विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय और त्वरित समाधान की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया.......
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा के लिए जनता को संघर्ष करना पड़े... अफसरशाही की ऐसी टालमटोल और ढीली कार्यशैली कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि वे मूलभूत सुविधाओं के विकास और उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निमित प्रत्येक संघर्ष में अपनी बहनों और भाइयों के साथ तत्परता से खड़ा हैं...
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement