Back
क्या नारियल पानी पीना आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है?
PSPreeti Srivastava
Sept 06, 2025 13:17:13
Lucknow, Uttar Pradesh
_doctor _dna _byte
बाइट डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव
मेडिकल सुपरिटेंडेंट सिविल अस्पताल
*DNA Input for today*
नारियल पानी का पानी सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है अगर उसको काट कर पाइप लगा कर पानी पीया जाए...नारियल के सरफेस पर तमाम किटाणु हो सकते हैं जो आपके शरीर में जा सकते हैं।
नारियल से पानी गिलास में निकाल कर पीना ठीक है
बाइट डेमो के साथ डॉक्टर
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 06, 2025 16:17:31Jodhpur, Rajasthan:@ sunilojha110508
जोधपुर
ओसियां कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र के कई गांव में हो रही है मूसलाधार बारिश,
पिछले 1 घंटे से मूसलाधार बारिश होने से सड़कों पर बहने लगी नदियां,
बारिश के साथ तेज हवाओं और आसमानी बिजली कड़कडाहट से लोगों में दिख रहा है भय का माहौल,
तेज बारिश के साथ बिजली भी हैं गुल,
मूसलाधार बारिश के बाद कहीं फसलों को होगा फायदा तो कहीं फसलों को होगा भारी नुकसान
बारिश के बाद कस्बे में स्थित विश्व विख्यात श्री सच्चियाय माता मंदिर की सीढ़ियों पर
सफ़ेद दूध की तरह बहता दिखाई दे रहा है पानी का झरना
4
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 06, 2025 16:17:27Noida, Uttar Pradesh:
यूपी टी20 लीग युवाओं के लिए बेहतर, प्रदेश में बन रहे कई क्रिकेट स्टेडियम- सीएम योगी
- यूपी टी20 लीग के समापन में शामिल हुए सीएम योगी, घंटा बजाकर किया फाइनल मैच का शुभारंभ
- मुख्यमंत्री ने दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों से की मुलाकात, फाइनल मैच के लिए उछाला टॉस
- काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच यूपी टी20 लीग का फाइनल मैच
- सीएम योगी ने बीबीसीआई से किया आग्रह, यूपी को मिले दो टीमें, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलें
- यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हो रहे हैं व्यापक कार्य- मुख्यमंत्री
- प्रदेश के गांव से लेकर ब्लाक और जनपदों में बन रहे स्टेडियम- सीएम योगी
लखनऊ, 6 सितंबर। उत्तर प्रदेश प्रीमियर टी20 लीग का भव्य समापन शनिवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर फाइनल मैच का टॉस उछालकर शुभारंभ किया। काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया। सीएम योगी के आगमन पर दर्शकों का उत्साह चरम पर दिखा। पूरा स्टेडियम "योगी-योगी" के नारों से गूंज उठा। सीएम योगी ने बीसीसीआई वरिष्ठ पदाधिकारियों, सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मैच का लुत्फ भी उठाया। सीएम योगी ने कहा कि यूपी टी-20 लीग युवाओं के लिए बेहतर है। सरकार सूबे में कई क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करा रही है।
सीएम योगी ने मैदान में पहुंचकर दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया और ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने स्टेडियम में तैयारियों में जुटे कर्मचारियों से भी बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया। सीएम योगी ने रोबोट चुलबुल से सिक्का लेकर फाइनल मैच का टॉस कराया और घंटा बजाकर मैच के शुभारंभ किया।
यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हो रहे हैं व्यापक कार्य- मुख्यमंत्री
बीसीसीआई उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने सीएम का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस वर्ष के अंत तक पूरा होगा, जिसमें 70% कार्य पूर्ण हो चुका है। अयोध्या और गोरखपुर में भी स्टेडियम निर्माणाधीन हैं, जबकि मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।
प्रदेश के हर गांव से लेकर ब्लाक और जनपदों में बन रहे स्टेडियम- सीएम योगी
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की खेल नीति की सराहना करते हुए कहा कि हर गांव में खेल मैदान, हर विकासखंड में मिनी स्टेडियम और हर जनपद में स्टेडियम बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। पुराने खिलाड़ियों को कोच के रूप में नियुक्त कर उभरते खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने की योजना भी लागू की जा रही है। उन्होंने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को कम से कम दो टीमें दी जाएं, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलें। सीएम योगी ने खिलाड़ियों और दर्शकों के उत्साह की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए उत्तर प्रदेश को खेलों में अग्रणी बनाने का संकल्प दोहराया।
इस मौक़े पर बीसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी, यूपीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारी, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष व राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला, यूपी टी 20 लीग के चेयमैन डॉ. डीएम चौहान, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई गणमान्य भी मौजूद रहे।
Keywords
यूपी टी20 लीग, योगी आदित्यनाथ, इकाना स्टेडियम, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम, काशी रुद्रास, मेरठ मावेरिक्स, UP T20 League, Yogi Adityanath, Ekana Stadium, Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Cricket Stadium, Kashi Rudras, Meerut Mavericks
Hashtags
#यूपीटी20लीग, #योगीआदित्यनाथ, #इकानास्टेडियम, #क्रिकेटप्रेम, #काशीरुद्रास, #मेरठमावेरिक्स, #UPT20League, #YogiAdityanath, #EkanaStadium, #CricketFever, #KashiRudras, #MeerutMavericks
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowSept 06, 2025 16:17:23Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के ग्राम छीन्दा खम्हारिया खुर्द में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। एक ही परिवार की दो सगी बहनों, सपना साहू (10 वर्ष) और निशा साहू (17 वर्ष), की सर्पदंश से दर्दनाक मौत हो गई। इस त्रासदी ने साहू परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। शुक्रवार देर रात सपना को घर में सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिवार अभी इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि अगली रात निशा को भी सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लगातार दो बेटियों की असमय मृत्यु से साहू परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में मातम पसरा है, और ग्रामीण शोक संवेदना जताने उनके घर पहुंच रहे हैं। दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को होगा।
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowSept 06, 2025 16:17:13Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के सलाईढाना गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव का एक युवक सार्वजनिक गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गया था, इसी दौरान वह पानी में डूब गया। परिजनों ने जब घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो पुलिस टीम और एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घंटों तलाशी अभियान के बाद युवक का शव पानी से बरामद किया गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। गणेशोत्सव की खुशियां मातम में बदल गईं।
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 06, 2025 16:17:09Katni, Madhya Pradesh:
कटनी में अनोखा नवाचार,चलित कृत्रिम कुंड से हो रहा गणेश विसर्जन।
एंकर - गणेश विसर्जन के अवसर पर कटनी नगर निगम प्रशासन ने इस बार एक अनोखी पहल की है। शहर में पहली बार चलित कृत्रिम कुंड वाहन गली-गली और मोहल्लों तक पहुँच रहे हैं। इन वाहनों में लोग अपने घरों की छोटी-छोटी गणेश प्रतिमाओं और पूजन सामग्री का विसर्जन कर रहे हैं।
Vo 01- कटनी जिले की महापौर सहित नगर के काई रहवासियों ने भी इस चलित कृत्रिम कुंड में भगवान गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। महापौर प्रीति सूरी और नगर निगम कमिश्नर निलेश दुबे ने बताया कि नगर निगम का यह कदम यातायात जाम और भीड़भाड़ से बचाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी सराहनीय माना जा रहा है। चलित कृत्रिम कुंड के कारण लोगों को अब नदियों या बड़े तालाबों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है।स्थानीय नागरिकों ने इसे एक सराहनीय नवाचार बताते हुए नगर निगम प्रशासन की पहल की प्रशंसा की है।
बाइट - प्रीति सूरी महापौर कटनी
बाइट - निलेश दुबे नगर निगम कमिश्नर
0
Report
PSPramod Sinha
FollowSept 06, 2025 16:17:00Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर..
खंडवा में पूरे दस दिनों तक श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना के बाद आज शहरवासियों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा से गणेश जी का विसर्जन किया। अपने ही घर में विराजे मेहमान को विसर्जन करने के दौरान लोग भावुक हो गए।
V O, खंडवा शहर में आज गणेश उत्सव का समापन बड़े धूमधाम के साथ हुआ। शहर के सार्वजनिक चौराहे पर बड़े गणेश जी की स्थापना की गई थी, जहाँ श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा कर उन्हें विदा किया। इसके अलावा हर घर में छोटे गणेश जी की स्थापना कर परिवारों ने पूरे मन से पूजा-अर्चना की।
इस वर्ष विशेष रूप से अधिकांश लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए मिट्टी से बनी गणेश मूर्तियों की स्थापना की। अभी तक प्राचीन कुंड में गणेश विसर्जन होता था लेकिन पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने गणेश जी की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए अलग कुंड बनाया था। बड़ी प्रतिमाओं के लिए क्रेन की भी व्यवस्था की गई थी। शहर के लोगों ने इस व्यवस्था को पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बेहतर प्रयास बताया।
बाइट, संजीव मंडलोई
सार्वजनिक चौराहों पर बड़े-बड़े गणपति विराजमान हुए थे। इनका विसर्जन ढोल नगाड़ा की धुन पर नाचते गाते चल समारोह के रूप में हुआ। सार्वजनिक चौराहों पर लोगों ने अखाड़े का प्रदर्शन भी किया। घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए पूरा परिवार भावुक मन से गणेश जी को विदा करने पहुंचा। महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने मिलकर भक्ति भाव से गणपति बप्पा को विदाई दी। इस दौरान महिलाएं भावुक भी हो गई। गणेश जी से सभी ने सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की और उन्हें अगले वर्ष पुनः आने का आमंत्रण दिया।
बाइट, तोरल बक्सी
बाइट, प्रियंका दीवान
VO, गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद रात के समय झांकियां का चल समारोह भी निकलेगा। इन झांकियां के माध्यम से गणेश पंडालो ने धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर जागरूकता का संदेश देने की कोशिश की है।
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 06, 2025 16:16:40Noida, Uttar Pradesh:
बून्दी
बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार।
एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन मैं कोतवाली थाना पुलिस को मिली सफलता
एंकर।बून्दी
बूंदी पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुरज्ञान (46) को टोंक जिले के निवाई से पकड़ा गया है।
एचपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला मार्च 2019 का है। पीड़ित श्योजीलाल धाकड़ ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि छीतर उर्फ प्रेमचंद, सुरज्ञान, चिरंजी वर्मा, सीता और सीमा ने सैकड़ों बेरोजगार युवकों से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे।
कोतवाली थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी छीतर उर्फ प्रेमचंद समेत कुछ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश कर दिया था। सुरज्ञान और चिरंजी फरार हो गए थे।
थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में टीम ने सुरज्ञान को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के अनुसार मामले की जांच जारी है।
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowSept 06, 2025 16:16:26Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत में अब भी कई गांवो में बाढ़ का पानी भरा हुआ है लोग भूखे प्यासे हैं तो वही प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को तमाम तरीके की राहत सामग्री, लंच पैकेट पहुंचाने के दावे कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन के दावों की ही पोल खोल दी है।तस्वीरें बीसलपुर तहसील के कितनापुर गांव की है यह गांव बीते 5 दिनों से चारो तरफ पानी से घिरा है। कुछ घरों में तों इतना पानी है कि लोग छतो पर चढ़ गए है तों कुछ लोग दूसरों के घरों में रहकर गुजारा करने को मजबूर है। हैरत कि बात ये है कि जिला प्रशासन ने इस गांव की सुध ही नहीं ली। न ही अभी तक इन बाढ़ पीड़ितों को कोई राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। यहां तक की पूरी तरह बाढ़ पीड़ितों की मदद का दावा करने वाले प्रशासन की तरफ से इस गांव में कोई व्यवस्था ही नहीं की गई है। मीडिया ने जाकर जब कवरेज की तों प्रशासन आनन फानन में आज डीएम टीम के साथ गांव पहुंचा औऱ 7 ऐसे लोगों को चिन्हित कर राहत सामग्री दी जिनके घर पानी में डूबे है। अब सवाल यही है कि गांव में पानी ही पानी है औऱ घरों के लोग छतो पर कैद है ऐसे हालातों पर कैसे प्रशासन कि नजर नहीं पहुंची।
Byt: बाढ़ पीड़ित
Byt: ग्राम प्रधान
0
Report
AKAlok Kumar
FollowSept 06, 2025 16:16:13Sithmara, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात
बेखौस दबंगो ने दिन दहाड़े लाइसेंसी बंदूक से युवक को मारी गोली
न्याय की गुहार लगाने घायल को लेकर परिजन पहुंचे शिवली कोतवाली
दबंगो पर कार्यवाही को लेकर परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
खेतों पर काम करने जा रहे युवक पर कुछ लोग किया जान लेवा हमला
पहले ईट पत्थर से किया हमला, युवक जब खुद को बचाने के लिए भागा तो दबंगो ने मार दी गोली
गोली की आवाज़ सुन इलाक़े के अन्य लोग मौके पर पहुंचे
इलाज़ के लिए युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती इलाज़ जारी
एक युवक को लगी गोली दो लोगों को लगे छर्रे,
आरोपी के गिरफ्तारी के लिए गठित हुईं टीम कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
शिवली कोतवाली क्षेत्र के ज्योति गांव की घटना
बाइट – राजेश पांडेय ( अपर पुलिस अधीक्षक )
0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
FollowSept 06, 2025 16:15:43Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर
चंबा में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में हुई मौत का आंकड़ा करता है विचलित
पांच साल के भीतर 699 लोगों की हुई है मौत
तो वहीं 1909 मकान और 1011 गौशालाएं भी हुईं क्षतिग्रस्त
इसके अलावा इस साल हुए नुकसान का चल रहा आंकलन
वीओ
चंबा। चंबा जिले में बरसात के चलते पेश आने वाली प्राकृतिक आपदा में काफी नुकसान हुआ है। इस साल हुए नुकसान का तो अभी सही मायने में आंकलन होने वाला है। लेकिन यदि इससे पूर्व पांच साल तक के भीतर पेश आई प्राकृतिक आपदा में भी नुकसान कम नहीं हुआ है। चंबा में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में हुई मौत का आंकड़ा तो काफी विचलित करता है। पांच साल के भीतर 699 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 1909 मकान और 1011 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। कृषि विभाग के नुक़सान का जिक्र किया जाए तो 60.35 करोड़ का नुक़सान का आंकलन किया गया है। तो वहीं सड़कों की लिहाज से 425.12 करोड़ का नुक़सान का आंकड़ा सामने आया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा की ओर से जारी आंकड़ों के आधार पर ही प्रशासन की ओर से यह जानकारी सांझा की गई है।
Element...खराब सड़कों का निरीक्षण करते उपायुक्त मुकेश रेपसवाल के शॉट
Byte...WT और उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की बाइट
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 06, 2025 16:15:09Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम जिले के ग्राम कालूखेड़ा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की 17 वर्षीय बालिका चेतना कुंवर मूर्ति लेकर विसर्जन करने गई थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने गोताखोर की मदद से बालिका को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है।
बाइट – परिजन
0
Report

Mau, Uttar Pradesh:
रेलवे स्टेशन पर टेट की परीक्षा देकर जा रहे परीक्षार्थियों का हंगामा
आरपीएफ और जीआरपी पुलिस कर्मियों ने परीक्षार्थियों को किया तीतर-भीतर
परीक्षार्थियों के द्वारा ट्रेनों में उत्पात कर किया जा रहा था हंगामा
आरपीएफ और जीआरपी पुलिस कर्मियों ने लाठी भांजकर हटाया
पुलिस के द्वारा लाठी भांजने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
मऊ रेलवे स्टेशन का है मामला
0
Report
Kheriyajagir, Madhya Pradesh:
देवास जिले के बागली विधायक मुरली भंवरा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी ने आज एसपी पुनीत गहलोत के नाम ज्ञापन दिया है आपको बता दे की विगत दिनों बागली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुरली भंवरा ने अपने जन्मदिन के मौके पर तलवार से केक काटा था इसी प्रकार दो सितंबर को कांग्रेस नेता द्वारा तलवार से केक काटने पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा कोंग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल व उनके अन्य चार साथियो पर मुकदमा दर्ज किया था। इसी बात का विरोध करते हुवे कोंग्रेस अध्यक्ष नें एसपी ऑफ
1
Report
JBJayendra Bhoi
FollowSept 06, 2025 16:01:59Godhra, Gujarat:
બ્રેકીંગ પંચમહાલ પાવાગઢ ખાતે ગુડ્સ રોપવે તૂટયો
મંદિર ના બાંધકામ માટે માલ સમાન ઉપર ચઢાવવા માટે લગાવાયેલ રોપવે નો રોપ તૂટતાં ઘટી દુર્ઘટના
જોકે દુર્ઘટના મા જાનહાની ની હાલ કોઈ માહિતી નથી
મંદિર તથા યજ્ઞશાળા માટે માલ સામાન ઉપર લઈ જવાતો હતો
હાલ મંદિર માટે સર સમાન ચઢાવવા માટે વપરાતો હતો રોપ વે
ब्रेकिंग: पंचमहल पावागढ़ में गुड्स रोपवे टूटा।
मंदिर के निर्माण कार्य के लिए सामान ऊपर ले जाने के दौरान रोपवे का रस्सा टूटने से हादसा हुआ।
हालांकि दुर्घटना में जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
मंदिर और यज्ञशाला के लिए सामान ऊपर ले जाया जा रहा था।
फिलहाल यह रोपवे केवल मंदिर के लिए सामान चढ़ाने में उपयोग हो रहा था।
2
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 06, 2025 16:01:47Noida, Uttar Pradesh:
ZN_PRAMOD_DNA_INPUT_TU
हमारे देश के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक अशोक चिन्ह को लेकर जो जम्मू कश्मीर में विवाद हुआ है। उसको लेकर जब ज़ी मीडिया ने कई ऐतिहासिक धरोहरों का निरीक्षण किया तो पाया कि दिल्ली के लाल किले और जामा मस्जिद में अशोक चिन्ह नहीं लगा हुआ है जबकि ASI द्वारा कुतुबमीनार में बनाये शिलालेख में अशोक चिन्ह बनाया गया है।
लालकिले के शॉट और पीटीसी
जामा मस्जिद के शॉट्स
कुतुबमीनार के शॉट्स, शिलालेख के शॉट्स और पीटीसी
REP/ PRAMOD SAHRMA EXCLUSIVE
1
Report