Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sopore के Model Town में जल संकट के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन
WMWaqar Manzoor
Oct 31, 2025 08:21:49
Residents of Model Town Sopore staged a protest against the Jal Shakti Department, expressing their frustration over the lack of drinking water supply. The locals have been demanding a solution to this longstanding issue for over 20-30 years, but their pleas have fallen on deaf ears. The community has now announced a massive protest, including a roadblock, on Monday, warning that the Jal Shakti Department will be held responsible if their genuine demands are not met. The protesters have appealed to the department and the Sopore administration to intervene and address their grievances. With no respite in sight, the residents are left with no choice but to take to the streets to demand their basic right to clean drinking water. Meanwhile while talking to tasildar sopore sheikh tariq and JE Jalshakti They said we are on it within some days the genuine demands of the people will be repressed says administration sopore.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Oct 31, 2025 14:33:31
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के एक प्रेमी जोडे ने एसपी से गुहार लगाई है कि उनकी शादी से प्रेमिका के माता -पिता और मामा दुश्मन बन गये ,वह उन्हे जान से मार देगे इसलिए उनकी सुरक्षा की जाये ,एसपी दफ्तर में यह प्रेमी जोड़ा अपनी जान के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगने आया है ,जीतेंद्र अहिरवार नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चौबारा का रहने वाले हैं और खुशी अलीपुर क्षेत्र की रहने वाली है जीतेंद्र और खुशी के लगभग 5 महीने पहले प्रेम इतना बड़ा की दोनों ने एक दूसरे से विवाह कर लिया यह दोनों एक दूसरे को 3 साल से जानते थे दोनों ने अपनी मर्जी से आर्य समाज नियमों के अनुसार शादी कर ली लेकिन इस शादी से प्रेमिका का परिवार दुखी है खुशी के परिवार के लोग इन दोनों को मारने के लिए धमकियां दे रहे हैं खुशी और जीतेंद्र ने छतरपुर एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत आवेदन दिया है कि उनके मामा और माता-पिता से उनकी जान बचाई जाए इस मामले में यह प्रेमी जोड़ा डरा हुआ है जीतेंद्र को संदेह है की खुशी के परिवार के लोग उनकी ‌ जान ले सकते हैं जीतेंद्र ने कहा कि उनके परिवार के लोगों को भी धमकाया जा रहा है एसपी से इस प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा की मांग की है।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 31, 2025 14:33:14
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की आगामी दिल्ली से वृंदावन धाम तक पदयात्रा को लेकर मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की बैठक हुई ,इस बैठक में फैज खान, नाजिया खान, इमरोज़ आलम, एहसान खान, नाजिया इलाही खान और सालिया खान सहित अनेक मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने घोषणा की कि सैकड़ों मुस्लिम महिला और पुरुष इस पदयात्रा में शामिल होंगे। फैज खान ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है, पर यहाँ किसी को अपने धर्म का पालन करने से कभी रोका नहीं गया। अकबर को मस्जिद जाने से, एंथनी को चर्च जाने से या अमर को मंदिर जाने से किसी ने नहीं रोका। तीनों के पिता किशन लाल हैं, यह सत्य है। यही इस राष्ट्र की आत्मा है। उन्होंने आगे कहा कि इस देश में 17 से 20 करोड़ मुस्लिम रहते हैं, और वे सब बाबा बागेश्वर के साथ हैं। इस्लाम का शाब्दिक अर्थ शांति, अमन और चैन है। अगर बाबा जी एकता, शांति और भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं, तो हम सब उनका साथ देंगे,इस दौरान पूरे प्रति निधि मंडल का ने सभी का पाटिका डाल कर सम्मान किया फैज खान ने कहा बागेश्वर महाराज के चरणों में प्रणाम करते हुए उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की。 वहीं, नाजिया खान ने कहा बाबा बागेश्वर का एक वाक्य ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’ आज हर मुस्लिम समाज के लिए मार्गदर्शक है। अगर हम इस देश में उन्नति और सुरक्षा चाहते हैं, तो नियमों और कानून के दायरे में रहकर ही आगे बढ़ना होगा。 बैठक में शामिल मुस्लिम नेताओं ने एक स्वर में कहा कि वे सब सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के समर्थन में हैं और बाबा बागेश्वर जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे。 बाईट-फैज खांन बाईट-नाजिया खांन बाईट-धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 31, 2025 14:32:52
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ के विधायक ममता देवी के आवास दुलमी प्रखंड के होहद गाँव पहुंचे। वहां उन्होंने विधायक ममता देवी के ससुर स्व0 सरयू महतो जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया। हेमंत सोरेन ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की। मुख्यमंत्री ने विधायक ममता देवी एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की तथा उनका ढांढ़स बंधाया। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो सहित अन्य विधायकगण स्व0 सरयू महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 31, 2025 14:32:23
Chapra, Bihar:भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक हरियाणा की सांसद सुमित्रा दुग्गल आज सारण पहुंची. कहा बिहार में ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे बिजली और गैस पाइप लाइन देख कर विश्वास नहीं हो रहा है. यह वही बिहार है जहाँ के अपराध और कुव्यवस्था की चर्चा देश भर में हो रही थी. आज सारण के अमनौर में श्रीमती दुग्गल ने कार्यकर्ताओं के साथ NDA के पक्ष में समर्थन जुटाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में गैस पाइप दिखना सपने जैसा लग रहा है. पहले मैं बिहार के बारे में सुनती थी कि अपराधिक गतिविधियों और कुव्यवस्था के कारण व्यवसायी यहाँ से पलायन कर के हिमाचल, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों में अपना उद्योग धंधा चला रहे हैं. उन्होंने ग्रामीण इलाकों में गैस पाइप को देखकर उनके कार्यकलापों को जाना समझा.
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 31, 2025 14:31:47
Chatra, Jharkhand:Anchored content removed. प्रतापपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय एक बार फिर न केवल बच्चों के गायब होने के मामले में, बल्कि अपनी लाचार सुरक्षा व्यवस्था और जिला शिक्षा विभाग की संदिग्ध कार्यशैली के कारण सुर्खियों में है। बीते रात (गुरुवार रात 8 बजे) को आदिम जनजाति बैगा-बिरहोर समुदाय की दो नाबालिग लड़कियाँ विद्यालय के पीछे की बाउंड्री फांदकर गायब हो गईं। भले ही प्रतापपुर पुलिस ने आज सुबह बच्चियों को जंगल से सकुशल बरामद कर लिया हो, लेकिन इस घटना ने वार्डन से लेकर जिला प्रशासन तक को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। *वी/ओ:* यह घटना पहली नहीं है, बल्कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर रात 8 बजे बच्चियों का फरार हो जाना गंभीर चूक को दर्शाता है। प्रतापपुर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि बीते रात करीब 8 बजे उन्हें चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के माध्यम से सूचना मिली थी। उनके निर्देश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसने पूरी रात तलाशी की। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि आज सुबह करीब 8 बजे उन्हें जानकारी मिली कि दोनों बच्चियाँ अपने गांव भुतहा के आसपास के जंगलों में दिखाई दी हैं। पुलिस गश्ती टीम ने तत्काल दोनों बच्चों को भुतहा जंगल से सकुशल बरामद किया और उन्हें परिजनों के साथ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की वार्डन को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उस जगह को भी चिन्हित किया, जो स्कूल के पीछे की नीची बाउंड्री है, जहाँ से बच्चियाँ गायब हुईं थीं। घटना के बाद, स्कूल की वार्डन सरिता कुमारी और बच्चियों के परिजनों के बयानों में 10 महीने का चौंकाने वाला विरोधाभास सामने आया है, जो वार्डन की लापरवाही को बेनकाब करता है। *वी/ओ:* वार्डन सरिता कुमारी का दावा: उन्होंने अपनी लापरवाही स्वीकारते हुए कहा कि बच्चियों का नामांकन कल ही हुआ है और उन्हें पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था, इसीलिए वे भाग गईं। उन्होंने बाउंड्री छोटी होने को भी भागने का कारण बताया, और यह भी स्वीकारा कि अगर अनहोनी होती, तो जिम्मेदारी उनकी होती। परिजन कैली बैगिन का दावा: इसके विपरीत, बच्चियों की परिजन कैली बैगिन ने बताया कि उनकी बच्चियाँ जनवरी महीने से यानी लगभग 10 महीने से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही थीं। यह विरोधाभास साफ संकेत देता है कि वार्डन सरिता कुमारी 'कल ही नामांकन' का दावा करके अपनी पिछली लापरवाही और जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रही हैं। इस पूरे मामले में सबसे बड़ा विफलता का बिंदु वार्डन का अगला कदम था। कैली बैगिन ने रोते हुए बताया कि वार्डन सरिता कुमारी ने साफ इनकार करते हुए कहा:कि"आप अपने बच्चों को इस स्कूल से ले जाइए। मैं उनकी पढ़ाई यहां नहीं करा सकती, क्योंकि यह लोग भाग जाती हैं और मैं इसकी जिम्मेदारी नहीं लूंगी।" *वी/ओ:*  इस गंभीर मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चियाँ बोलीं कि उनके गांव की और लड़कियाँ यहाँ आएंगी तो वे भी आ जाएंगी। DEO की यह टिप्पणी तब आई, जब परिजन यह कह रहे थे कि वार्डन ने उन्हें बच्चों को वापस ले जाने को कहा। यह घटनाक्रम पिछली बार हुई लापरवाही की याद दिलाता है, जहाँ एक वर्ष पूर्व भी दो बच्चियाँ रात में गायब हुई थीं और उस समय भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई थी। सवाल.. *वी/ओ:* सवाल यह है कि गेट के गार्ड से लेकर स्कूल प्रबंधन तक कहाँ थे, जो बच्चियाँ आँख में धूल झोंककर गायब हो गई? अगर बच्चों के साथ कोई अनहोनी या अप्रिय घटना घटित होती, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता? जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की यह 'लिपापोती' यह दर्शाती है कि सुरक्षा के गंभीर मुद्दे पर भी कोई कठोर निर्णय नहीं लिया जा रहा है। *बाइट 01: स्कूल वार्डन सरिता कुमारी।* *बाइट 02 और 3 : लापता बच्चियों की मां, कैली बैगिन व पिता  गोलू बैगा।* *बाइट 04 : जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार मिश्रा।* *बाइट 05:आलोक रंजन चौधरी, प्रतापपुर थाना प्रभारी।*
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 31, 2025 14:31:26
Karauli, Rajasthan:स्मैक तस्करी मामले में न्यायालय विशिष्ट न्यायाधीश माधवी दिनकर ने शुक्रवार को वर्ष 2021 के स्मैक तस्करी मामले में निर्णय सुनाते हुए आरोपी प्रदीप पुत्र हल्के निवासी राजौर, थाना कैलादेवी को दोषी करार दिया। न्यायालय ने आरोपी को 5 वर्ष के कठोर कारावास और 50,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड जमा नहीं करने पर अतिरिक्त सजा भी निर्धारित की गई है। यह मामला करौली जिले का है। 17 फरवरी 2021 का मामला है, जब थाना सदर करौली के थानाधिकारी अमित कुमार ने गश्त के दौरान ग्राम करसाई स्थित नसीर बाबा मंदिर के पास से आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया था। उसकी तलाशी लेने पर 6 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। अभियोजन पक्ष ने न्यायालय में इस प्रकरण में 11 गवाहों के बयान और 34 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए। सभी साक्ष्यों और बयानों का परीक्षण करने के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी माना और सजा सुनाई।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 31, 2025 14:31:12
Sawai Madhopur, Rajasthan:슬ग-कचरे का ढेर बना मुसीबत-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 31 अक्टूबर 2025 एंकर-केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर भेलेही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से करोड़ो खर्च किये जा रहे हो , मगर सवाई माधोपुर में स्वच्छ भारत अभियान नगर परिषद की लापरवाही के चलते महज दिखावा साबित हो रहा है । सवाई माधोपुर नगर परिषद की अनदेखी आमजन को इस कदर भारी पड़ रही है कि लोगो का भैरु दरवाजा से निकलना भी दुश्वार हो गया है । नगर परिषद की अनदेखी के कारण जहाँ शहर के गली मोहल्लों में जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुवे है ,वही नगर परिषद द्वारा शहर भर से एकत्रित किया गया कचरा भैरू दरवाजा के नजदीक डाला जा रहा है । जिसके चलते भैरू दरवाजा के नजदीक लटिया नाले में कचरे का ढेर कचरे के पहाड़ में तब्दील होता जा रहा है । पुराने शहर को बजरिया से जोड़ने वाले आलनपुर लिंक रोड पर भैरू दरवाजा के पास लटिया नाले पर डाला जा रहा कचरा आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुवा है । नगर परिषद के पास जिला मुख्यालय पर आज तक कोई स्थायी डपिंग यार्ड नही है ,जिसके चलते नगर परिषद द्वारा कभी कहा तो कभी कहा कचरा डाल दिया जाता है ,वर्तमान में नगर परिषद द्वारा भैरू दरवाजा के नजदीक अस्थायी डंपिंग यार्ड बना दिया गया ,जहाँ शहर से एकत्रित किया जा रहा कचरा डाला जा रहा है ,जिससे ना सिर्फ लटिया नाले का बहाव क्षेत्र प्रभावित हो रहा है बल्कि मुख्य सड़क से गुजरने वाले लोगो सहीत आस पास में रहने वाले लोगो का दुर्गंध की वजह से हाल बे हाल है , इतना ही नही अस्थायी डपिंग यार्ड के पास एक पैट्रोल पम्प भी संचालित है , कचरे के ढेर से उठने वाली बदबू ओर गंदगी से पेट्रोल पम्प वाले भी खासा परेशान है ,वही असामाजिक तत्वों द्वारा कई बार कचरे के ढेर में आग लगा दी जाती है ,जिससे पेट्रोल पम्प पर आगजनी होने का खतरा भी बना रहता है । पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि कचरे के ढेर को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई ,ऐसे में यहाँ कचरे का ढेर पहाड़ की तरह बढ़ता ही जा रहा और लोगो का रहना मुश्किल हो रहा है ,वही बार बार आगजीनि होने से पेट्रोल पंप पर हमेशा खतरा बना रहता है । कचरे के ढेर को लेकर नगर परिषद आयुक्त का कहना है कि उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को दूसरी जगह देखने के लिए कहा है ,जल्द ही किसी दूसरी जगह डंपिंग यार्ड बनाया जाएगा और भैरू दरवाजे के नजदीक लगे कचरे के ढेर को हटाया जायेगा ।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 31, 2025 14:30:48
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव से पहले ओबीसी आयोग के सर्वे पर निगाहे सबकी टिकी है. क्योंकि इस सर्वे के बाद ही राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनाव हो पाएंगे. इन सबके बीच ओबीसी आयोग ने 21 जिलों में ट्रेनिंग का काम शुरू कर दिया है. राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, डीडवाना-कुचामन, जालोर, झालावाड़, जोधपुर, करौली, कोटपूतली-बहरोड़, नागौर, फलोदी, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सलूम्बर, सीकर, टोंक, उदयपुर के लिए एक ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित जिलों के अतिरिक्त जिला कलेक्टर, जिला स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी,सहायक नोडल अधिकारी, संदर्भ व्यक्ति (मास्टर ट्रेनर्स),अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने सहभागिता की, जिसमें सभी सहभागियों को राजधारा सर्वे मोबाइल ऐप के द्वारा सर्वे कार्य के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई. आयोग के सचिव अशोक कुमार जैन के अनुसार इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सर्वे कार्य की रूपरेखा, प्रक्रिया और आयोग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों की जानकारी प्रदान करना रहा. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षित अधिकारी,कर्मचारी अब अपने-अपने जिलों में सर्वे कार्य के लिए नियुक्त प्रगणकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, जिससे राजधahara सर्वे मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वे कार्य को सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संपादित किया जा सके.
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 31, 2025 14:30:33
Tonk, Rajasthan:मालपुरा (टोंक) टोंक के मालपुरा के लावा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एसीबी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एसीबी के DIG अजमेर रेंज महावीर सिंह राणावत व एसीबी टोंक के ASP झाबर मल यादव ने ग्रामीणों को रिश्वत लेने के मामलों की शिकायत करने, 1064 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसीबी की कार्रवाई करने का कोई सीमित दायरा नहीं है। जिला स्तर पर भी कोर्ट खुल गया है। एसीबी रंगे हाथ ट्रेप करने, पद का दुरूपयोग करने, आय से अधिक संपत्ति के मामले, अधिकारियों द्वारा आकस्मिक चैकिंग के नाम पर रिश्वत लेने जैसी शिकायतों पर कार्रवाई करती है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे。
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 31, 2025 14:25:23
Danapur, Bihar:लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र को कहा बैल जनता से नाथने की कही बात भारी बरसात के बावजूद मनेर विधानसभा क्षेत्र के सिमरी गांव पहुंचे लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव. तेज प्रताप यादव के सभा स्थल पर पहुंचे वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया स्वागत से गदगद दिखे तेज प्रताप यादव ने सभा को संबोधित करने के दौरान मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र को बैल कहकर संबोधित किया साथ ही वहां उपस्थित लोगों से उसे नाथने की अपील भी की और अपने प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top