Back
Greater Noida में पति-पत्नी ने फंदे से लटक कर किया सुसाइड!
VKVijay1 Kumar
FollowJul 08, 2025 08:00:56
Noida, Uttar Pradesh
*Greater Noida information*
पति पत्नी ने फंदे से लटक कर किया सुसाइड
मौके पर मैनेजर पति की हुई मौत पत्नी की हालत नाजुक
घर में ही फाँसी के फंदे से लटक कर किया सुसाइड
आत्महत्या करने के कारण नहीं हो पाए स्पष्ट
मृतक के तीन बच्चे गृह क्लेश के चलते सुसाइड की आशंका
पुलिस ने मृतक पति के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पत्नी को अस्पताल में कराया गया भर्ती हालत नाजुक
बीटा 2 थाना क्षेत्र की घटना
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDeepesh shah
FollowJul 08, 2025 14:05:43Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर -विदिशा के वार्ड नंबर 39 के रहवासी समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि रहवासी क्षेत्र में सड़क पर बारिश का पानी और कीचड़ से परेशान हो रहे हैं। कोई लाइट के लिए विद्युत पोल नहीं है। जिससे बिजली भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। निवासियों ने विद्युत पोल लगाने की मांग की है।
बाइट - रानी भार्गव।
बाइट - राकेश जैन।
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 08, 2025 14:05:33Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - विदिशा के विवेकानंद चौराहे स्थित कुछ दुकानों में जल भराव की वजह से उनकी दुकान की सामग्री खराब हो गई है। बारिश की वजह से सड़क पर भी पानी भर जाता है ड्रेनेज सिस्टम न होने की वजह से कई दुकानों में भी पानी भर जाता हैं।
बाइट - शरद कटारे, निवासी ।
बाइट - मनीष धाकड़, निवासी ।
0
Share
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 08, 2025 14:05:18Mahendragarh, Haryana:
महेंद्रगढ़ पुलिस की कार्रवाई, पेट्रोल पम्प पर लूट के मामले में तीनआरोपियों को गिरफ्तार किया। राजस्थानके पचेरी क्षेत्रसे लूटी हुई गाड़ी से दिया था वारदातों को अंजाम। डीएसपी कनीना ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, महेंद्रगढ़ में अपराधियों को नहीं टिकने दिया जाएगा।
वीओ : गाव दुलोठ अहीर क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर लूटकरने और गांव बलाहा में टाइल व पत्थर की फैक्ट्री पर फायर करने व लूट की कोशिशकरने के मामले में कार्रवाई करते हुए महेंद्रगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों कोगिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विनित निवासी पाना लाखयान/होली चौक बादली हालआबाद पचेरी कलां जिला झुन्झूनू और कर्मवीर निवासी बलाहा खूर्द/नांगलिया नारनौल केरूप में हुई है। पुलिस ने जांच में पता लगाया किआरोपियों ने दिनांक 29 जून को राजस्थान के थाना पचेरीक्षेत्र से गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपियों ने नारनौलके गांव बलाहा में टाइल व पत्थर की फैक्ट्री पर फायर कर लूट करने की कोशिश की थी।बाद में आरोपियों ने दुलौठ अहीर क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर नकदी लूटने की वारदातको अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने मामलों को संज्ञान में लेते हुए सीआईएनारनौल, सीआईए महेंद्रगढ़, थाना सदर नारनौल व थाना सदर महेंद्रगढ़की टीमों का गठन किया और निर्देश दिए कि आरोपियों का पता लगाकर उन्हें जल्दगिरफ्तार किया जाए।
डीएसपी दिनेश कुमार ने प्रेस वार्तामें बताया कि पुलिस ने मामलों में तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों कोकरनाल से शामली रोड यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे वारदातों में प्रयोग की गई लूट की गाड़ी बरामद की है,जिसे आरोपियों ने पचेरी राजस्थान क्षेत्र से लूटा था। आरोपी वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। सीआईए महेंद्रगढ़ और थाना सदर महेंद्रगढ़ की टीमों ने मुख्य भूमिका निभाते हुए आरोपियों का पता लगाया और उन्हें काबू कर लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
बाईट : डीएसपी दिनेश कुमार
0
Share
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 08, 2025 14:05:09Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी-11 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म उदयपुर फ़ाइल को लेकर वाराणसी में विरोध शुरु हो गया है।अंजुमन इंतज़ामिया मसाजिद कमिटी के सचिव और शहर-ए-मुफ़्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को लेटर लिख कर वाराणसी में फ़िल्म को रिलीज़ करने से रोकने के लिए लेटर लिखा है।अब्दुल बातिन नोमानी ने आरोप लगाया है कि इस फ़िल्म के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन ज्ञानवापी मामले को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। फ़िल्म में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कई झूठे तथ्य,भड़काऊ डायलॉग और तथ्यहीन बातें दिखाई गई हैं।जानबूझकर भड़काऊ दृश्य डाले गए हैं जिससे ये स्पष्ट होता है कि फ़िल्म बनाने वाले की फ़िल्म के माध्यम से ज्ञानवापी मामले को प्रभावित करने की नियत है।अब्दुल बातीन का कहना है कि शहर में साम्प्रदायिक तनाव न पैदा हो और कानून व्यवस्था बरकरार रहे लिहाजा इस फ़िल्म को रिलीज़ होने से रोका जाए।शहर-ए- मुफ़्ती ने पांच बिंदुओं पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.इसके साथ ही शहर-ए-मुफ़्ती ने फ़िल्म के रिलीज़ होने के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की है।
1-ओपन पीटीसी दिनेश मिश्रा
2-क्लोज पीटीसी दिनेश मिश्रा
बाइट - अब्दुल बातिन नोमानी, शहर-ए-मुफ्ती, बनारस
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 08, 2025 14:05:03Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बकस्वाहा के शासकीय सांदीपनी सीएम राइज विद्यालय में बालक शौचालय में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो के बाद सागर कमिश्नर के निर्देश पर कलेक्टर ने तहसीलदार भरत पांडे से जांच करवाई, जिसमें कैमरे लगे पाए गए, हालांकि वायर काट दिए गए थे प्राचार्य राजेंद्र ताम्रकार ने कैमरों को डमी बताया, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसे नियमों के विरुद्ध मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अभिभावकों में आक्रोश है और वे प्राचार्य के निलंबन व आपराधिक जांच की मांग कर रहे हैं तहसीलदार की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बालक शौचालयों में कैमरे लगे हैं पर एक्टिव नहीं मिले। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि असंतोषजनक जवाब मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह मामला शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है।
बाइट, भरत पांडे -तहसीलदार
बाइट-राजेंद्र ताम्रकार-प्राचार्य
0
Share
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 08, 2025 14:04:51Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- शाहजहांपुर में गुरुकुल स्कूल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई...जिससे गुरुकुल में हड़कंप मच गया
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...वहीं पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर छात्र की हत्या हुई है या संदिग्ध मौत
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 08, 2025 14:04:45Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - शहीद पार्क के पास दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार 2 बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शहीद स्मारक पार्क के पास गर्ल्स हॉस्टल रोड पर एक बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े मोबाइल लूट की वारदात हुई। बुजुर्ग महिला पैदल पैदल बस स्टैंड जा रही थी। वारदात के बाद पुलिस अब बदमाशो की तलाश कर रही है। वही सीसीटीवी फुटेज में भी 2 बदमाश नजर आ रहे है।
बॉडी - कोतवाली थाना क्षेत्र में आज मंगलवार शाम के समय की वारदात हुई। शक्तावतों का गुढ़ा निवासी बुजुर्ग महिला निर्मला पंचालहै अपने बेटे पारस पांचाल के हितेश पांचाल के घर आई थी। शाम के समय महिला निर्मला न्यू कॉलोनी गोकुल धाम से वापस घर जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड की ओर पैदल पैदल जा रही थी। त्रिवेदी मेवाड़ा ओर गर्ल्स हॉस्टल के पास आते ही पीछे से पावर बाइक पर आए 2 बदमाशो ने महिला के हाथ से मोबाइल छीन लिया और रफूचक्कर हो गए। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए। बाइक सवार एक युवक ने बदमाशो का पीछा करने का भी प्रयास किया, लेकिन पॉवर बाइक सवार बदमाश गायब हो गए। महिला ने मोबाइल ओर ढाई तोला सोने की चैन स्नेचिंग की बात कही। लेकिन पुलिस ने वास्तविक हुई वारदात के बारे में पूछने पर मोबाइल लूट ही होना कबूल किया। महिला ने उसके पास कोई चैन नहीं होना बताया। इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें एक बाइक पर सवार 2 बदमाश नजर आए। वही बदमाशो के साथी एक अन्य बाइक पर सवार 3 युवक भी गर्ल्स हॉस्टल के पास वारदात से पहले रुके थे। पुलिस अब बदमाशो की तलाश कर रही है।
बाइट - शैलेन्द्र सिंह सीआई कोतवाली
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 08, 2025 14:04:30Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
नीमकाथाना में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कैफे और होटलों में पुलिस की कार्यवाही,कई कैफे और होटलों में पुलिस ने मारा छापा,कैफे में लगे केबिनों को पुलिस ने हटवाया,नीमकाथाना सदर ओर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, कैफे और होटल में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कई दिनों से मिल रही थी कार्यवाही,सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई,
एंकर
नीमकाथाना में कैफे और होटलों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है आज भी पुलिस ने कैफे और होटलो तबतोड कार्रवाई को अंजाम दिया पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक कैफे और होटल पर रेड मारी और कैफे में लगे केबिन को हटवाया, पुलिस की इस कार्रवाई से होटल और कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया इस दौरान सदर पुलिस और कोतवाली पुलिस ने सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया,सहायक पुलिस अधीक्षक के रोशन मीणा ने बताया कि कैफे और होटलों में अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है पिछले दिनों भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैफे और होटलों पर छापा मार कर कई युवक और युवतियों को दस्तयाब किया था उसके साथ ही कैफे से केबिन हटवाए गए थे लेकिन जिन कैफे पर कार्रवाई नहीं हुई उन पर आज कार्रवाई की गई उन्होंने कहा कि शहर में होटल और कैफे में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जाएगी, आज की गई दो कैफे में कार्रवाई की गई जिनमें अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थी,इसके साथ ही कैफे लगे कैबिनेट को भी हटाया गया, इस दौरान दो लोगों को भी दस्तयाब किया गया है, उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान जारी रहेगा,
बाइट
सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 14:04:02Jalore, Rajasthan:
#Jalore : रानीवाड़ा पुलिस की ऑपरेशन धरकरभर के तहत कार्रवाई
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में वांछित और थाने के टॉप-10 व 15 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी विक्रम बिश्नोई निवासी कालूपुरा (सांचोर) को किया गिरफ्तार,आरोपी रानीवाड़ा और करड़ा थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में था वांछित,आरोपी को चौरा क्षेत्र से दस्तयाब कर किया गया गिरफ्तार,आरोपी से एमडी मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर गहन पूछताछ जारी,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी दीपसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 14:03:54Jalore, Rajasthan:
जालोर : सरवाना पुलिस की ऑपरेशन संपोलिया के तहत बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने इनोवा कार से 15 कार्टून अवैध देशी शराब की बरामद, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार इनोवा गाड़ी को किया ज़ब्त, आरोपी जनकसिंह चौहान व दीपकभाई माजीराणा निवासी गुजरात को किया गिरफ्तार,गुजरात सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी शराब,सरहद सीलु में नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई,जब्तशुदा शराब व इनोवा की अनुमानित कीमत करीब 12.50 लाख रुपये, आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी सुरजभानसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई।
0
Share
Report
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
नरसिंहपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत किसानी वार्ड निवासी युवक जाकिर खान सींगरी नदी में डूबा,एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू जारी, गणेश मंदिर से कचहरी मर्ग को जोड़ने वाले मार्ग के बीच में पुल को पार करते समय युवक तेज बहाव में बह गया वही मौके पर स्थानीय लोगो ने जब देखा तो अधिकारियों को सूचना दी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची वही वन विभाग अधिकारी अनु जैन ने जानकारी देते हुए बताया की रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया नदी में नाव उतारी गई और युवक को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही हैं।
0
Share
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 08, 2025 14:03:48Hapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...जहां उधार ना करने पर दबंगों ने एक कैफे संचालक को जमकर पीटा
CLOSE PTC- कैफे संचालक की तहरीर पर 4 अज्ञात दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है...वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है
2
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 08, 2025 14:03:41Pakur, Jharkhand:
सलग - रेलवे / 8 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम (महाप्रबंधक) मिलिंद देउस्कर पाकुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे ओर स्टेशन का दौरा किया...कहा कि थर्ड और फोर्थ लाइन शुरू होने के बाद स्टेशन का और विकास किया जाएगा ओर नई ट्रेनें भी चलाई जाएगी...विशेष सेलून से पहुंचे जीएम का स्वागत स्थानीय रेल अधिकारियों ने किया...उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और स्टेशन के पार्क में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया...इसके बाद उन्होंने पत्थर क्वारी और कोल साइडिंग का दौरा कर वहां के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए...जीएम के दौरे से पहले स्टेशन की विशेष साफ-सफाई की गई...कई महीनों से बंद पड़े एस्केलेटर को चालू किया गया...यात्री सुविधाओं को दुरुस्त किया गया...निरीक्षण के बाद जीएम ने बताया कि स्टेशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर में आ रही बिजली की समस्या का समाधान कर दिया गया है...उन्होंने कहा कि थर्ड और फोर्थ लाइन शुरू होने के बाद स्टेशन का और विकास किया जाएगा ओर नई ट्रेनें भी चलाई जाएगी...इस दौरान विभिन्न संगठनों ने जीएम को मांग पत्र सौंपे...कोल साइडिंग के पास के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं... जीएम ने स्टेशन की साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए..
बाइट -1-2-3-मिलिंद देउस्कर,जीएम पूर्व रेलवे कोलकाता
3
Share
Report
ASAmit Singh
FollowJul 08, 2025 14:03:33Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में ट्रिपल मर्डर होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने में पुलिस प्रशासन लगी हुई है।इसी कड़ी में भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र का बोझ कम करने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक और पुलिस चौकी की स्थापना की गई।जिस मलमलिया ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था,उसी के पास पुलिस आउट पोस्ट बनाया गया है।इस पुलिस आउट पोस्ट का उद्घाटन सारण डीआईजी नीलेश कुमार ने किया।डीआईजी नीलेश कुमार ने कहा कि मलमलिया का इलाका तीन जिलों को जोड़ने का काम करती हैं। यह सीवान,छपरा और गोपालगंज को जोड़ती है।ये मुख्य क्राइम सेंटर है जहां से अपराधी क्राइम कर दूसरे जिला में भाग सकते हैं। यहां से थाना की दूरी काफी ज्यादा है।ऐसे में चौकी बनने से अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी तथा आस-पास की आमजनता को काफी सुविधा होगी। वे अपनी शिकायतें स्थानीय चौकी में आकर कर सकेंगे, जिससे उनकी शिकायत का त्वरित निष्पादन हो सकेगा। इस नई चौकी के प्रभारी शिवशंकर प्रसाद बनाये गए हैं।
बाइट- नीलेश कुमार ,सारण डीआईजी।
2
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 08, 2025 14:03:24Pakur, Jharkhand:
सलग - रेलवे जीएम / 8 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम (महाप्रबंधक) मिलिंद देउस्कर पाकुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे ओर स्टेशन का दौरा किया...कहा कि थर्ड और फोर्थ लाइन शुरू होने के बाद स्टेशन का और विकास किया जाएगा ओर नई ट्रेनें भी चलाई जाएगी...विशेष सेलून से पहुंचे जीएम का स्वागत स्थानीय रेल अधिकारियों ने किया...उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और स्टेशन के पार्क में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया...इसके बाद उन्होंने पत्थर क्वारी और कोल साइडिंग का दौरा कर वहां के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए...जीएम के दौरे से पहले स्टेशन की विशेष साफ-सफाई की गई...कई महीनों से बंद पड़े एस्केलेटर को चालू किया गया...यात्री सुविधाओं को दुरुस्त किया गया...निरीक्षण के बाद जीएम ने बताया कि स्टेशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर में आ रही बिजली की समस्या का समाधान कर दिया गया है...उन्होंने कहा कि थर्ड और फोर्थ लाइन शुरू होने के बाद स्टेशन का और विकास किया जाएगा ओर नई ट्रेनें भी चलाई जाएगी...इस दौरान विभिन्न संगठनों ने जीएम को मांग पत्र सौंपे...कोल साइडिंग के पास के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं... जीएम ने स्टेशन की साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए..
बाइट -1-2-3-मिलिंद देउस्कर,जीएम पूर्व रेलवे कोलकाता
3
Share
Report