Back
बुलंदशहर में भाकियू कार्यकर्ताओं ने दरोगा को पीटा, मामला बढ़ा!
MGMOHIT Gomat
FollowJul 15, 2025 02:00:28
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर
बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दरोगा को गिरा गिराकर पीटा।
मारपीट के मामले में भाकियू कार्यकर्ता पंकज के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से खफा थे भाकियू कार्यकर्ता।
पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर 10-15 भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट।
पुलिस ने दरोगा की पिटाई के आरोप में 6 भाकियू कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार।
रामघाट थाने में तैनात बताया जा रहा है पीड़ित दरोगा संजीत कुमार।
रामघाट थाना क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित गंगागढ़ पुलिया की घटना।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gaura Barhaj, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले में पुजारी की निर्माण हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पूरा मामला जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के धौला पंडित गांव का है जहाँ सोमवार की रात घर में घुसकर पुजारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों इसकी जानकारी पुलिस को दी वही इसकी भनक लगते ही एएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की। एसओजी समेत तीन टीमें घटना के पर्दाफाश को लगाई गई है। धौला पंडित गांव के रहने वाले रामाशीष पांडेय पुत्र स्व.रामनिवास पा
5
Share
Report
Maudaha, Uttar Pradesh:
हमीरपुर में आज जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां लोगों से संवाद कर हालचाल जाना है फिलहाल हमीरपुर में अभी बाढ़ से कोई खतरा नहीं है निरीक्षण के दौरान सदर विधायक मनोज कुमार प्रजापति सहित,हमीरपुर जिलाधिकारी घनश्याम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
1
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 15, 2025 08:36:57Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- युवा पीढ़ी नशे की लत में आदि होते जा रहे हैं जिससे परिवार और समाज मे गलत प्रभाव पड़ रहा है जिसको लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नरसिंहपुर जिले की करेली में आज नशा मुक्ति अभियान सप्ताह चलाया गया जिसमें करेली थाना में पदस्थ पुलिस के जवानों और करेली कन्या शाला की छात्राओं ने करेली नगर में रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्ति समाज का संदेश देते हुए लोगों से यह संकल्प लिया की नशा नहीं करेंगे
बाइट,,, नितिन नारोलिया शिक्षक
बाइट,,, प्रिया पटेल छात्र
बाइट,,, प्रियंका केवट थाना प्रभारी
13
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 15, 2025 08:36:47Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग: विगत दिवस गुलाब सागर परियोजना की महान नहर फूटी गई थी जिस को लेकर जी मिडिया ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जी मिडिया में खबर चलने के बाद प्रशासन ने बड़ा संज्ञान लिया है,जी मिडिया को जानकारी देते हुए प्रभारी एडीएम अंशुमन राज ने बताया है कि फूटी हुई नहर की जल्द रिपेयरिंग शुरू की जाएगी, प्रभावित किसानों को नुकसानी की भरपाई की पहल भी की जाएगी,सीधी शहर से लगे मुड़ी गांव में नहर फूटी गई थी,जिसका पानी गांव समेत शहर की ओर तेजी से जा रहा है,विभागीय अफसर अब तक नहर का पानी नहीं रोक पाए, ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी, जिसकी शिकायत गुलाब सागर परियोजना के अधिकारियों ने दरकिनार कर दिया था,
बाइट1ADM अंशुमन राज
बाइट2 किसान
बाइट 3किसान
PTC 3 आदर्श गौतम
0
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 15, 2025 08:36:04Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर के तारणवाला गांव में महिला सरपंच के साथ उसी गांव के कुछ दबंगों ने मारपीट की, गाली गलौज किया। इस दौरान उन्होंने महिला की वीडियो भी बनाई। यमुनानगर जिला प्रशासन के पास पहुंची महिला सरपंच ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है, वह प्रतिदिन उससे गाली-गलौज करते हैं, आज वह मंदिर पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गई, इस दौरान उन दबंग लोगों की महिलाएं भी बुलाई गई जिन्होंने उनसे मारपीट की। और इस दौरान मारपीट का वीडियो भी उन्होंने बनाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।
बाइट -- महिला सरपंच
महिला सरपंच और उनके पति एवं एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस सारी घटना का विवरण देते हुए बताया कि किस तरीके से महिला सरपंच के साथ मारपीट की गई।
बाइट --महिला सरपंच का पति
बाइट -- प्रत्यक्षदर्शी / बजुर्ग
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 15, 2025 08:35:54Sagar, Madhya Pradesh:
स्कूल के क्लासरूम में छिपकर बैठी थी काली नागिन, फिर हुआ कुछ ये...
एंकर/ एमपी में जारी बारिश के दौर के बीच स्कूली बच्चो की बड़ी आफत है, कहीं दलदल भरे रास्ते से होकर बच्चे स्कूल जा रहे हैं तो कहीं जोखिम उठाते पानी के बीच से गुजर रहे हैं, सूबे में कई स्कूल ऐसे हैं जहां जर्जर इमारतों में स्कूल लग रहे है। इस सब के बीच अब स्कूली बच्चों के ऊपर जहरीले जीव जंतुओं का खतरा भी मंडरा रहा है। सूबे के सागर से ऐसी ही खबर है जहां एक मिडिल स्कूल ने जहरीली काली नागिन ने बच्चो और स्टाफ को खासी दहशत में डाल दिया, समय रहते बच्चो ने इस काली नागिन को देख लिया वरना स्कूल ने कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। मामला सागर के मकरोनिया में गंभीरिया के सरकारी मिडिल स्कूल का है यहाँ बच्चे पढ़ाई करने क्लास रूम में बैठे थे कि अचानक उनकी नजर अलमारी के नीचे पड़ी तो उन्होंने टीचर को बताया, स्कूल टीचर ने जब देखा तो उनके होश उड़ गए, फौरन क्लास रूम खाली कराया गया, बच्चो को सुरक्षित मैदान में खड़ा किया गया और पूरा स्कूल क्लासरूम छोड मैदान में आ गया। स्कूल के हेडमास्टर ने स्नेक केचर अकील बाबा को काल किया और स्कूल पहुंचे स्नेक केचर ने इस सांप को पकड़ा और बताया कि ये कोबरा प्रजाति की काली नागिन है। अकील बाबा के मूताबिक ये बेहद जहरीली होती है औऱ कहा जाता है कि इसका डसा पानी भी नही मांग पाता। फिलहाल स्नेक केचर ने इस नागिन को कब्जे में कर उसे जंगल मे छोडने की बात कही है वहीं नागिन के पकड़ जाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है।
बाईट- अरुण श्रीवास्तव ( प्रधान अध्यापक मिडिल स्कूल गम्भीरिया सागर)
बाईट- अकील बाबा ( स्नेक केचर सागर)
3
Share
Report
ACAmit Chaudhary
FollowJul 15, 2025 08:35:44Palwal, Haryana:
पलवल
एंकर - फरीदाबाद की विजिलेंस विभाग की टीम ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा पलवल मार्केट कमेटी के ऑडिट रिकॉर्डर को
दरअसल पलवल मार्केट कमेटी में ऑडिट रिकॉर्डर के पद पर कार्यरत सतीश ने एक व्यक्ति से दुकानों के कंप्लीशन सर्टिफिकेट के एवज में 1लाख 30 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दे दी।
विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मामले में टीम का गठन किया गया।जिसके बाद विजिलेंस विभाग ने आरोपी सतीश को 1लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में उस समय पकड़ लिया जब आरोपी सतीश विजिलेंस टीम को देखकर अपनी गाड़ी से निकलकर भाग रहा था।जिसके बाद फिल्मी अंदाज में विजिलेंस टीम ने आरोपी को धर दबोचा।
जिस समय यह पूरी घटना घटी उस समय का वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
फिलहाल टीम की तरफ से आरोपी के खिलाफ विभाग के कार्रवाई की जा रही है।।
विजुअल सीसीटीव वीडियो ......
0
Share
Report
MJManoj Jain
FollowJul 15, 2025 08:35:34Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालाजी होटल के सामने तीन दिन से पड़ी मृत गायों को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात करीब आधे घंटे तक बाधित रहा।
हाईवे जाम की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला और सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर मृत गायों को वहां से हटवाकर चक्काजाम समाप्त कराया।
स्थानीय निवासी बलवंत सिंह राजपूत ने बताया कि एक गाय बालाजी होटल के सामने और दो गायें हिमाचल ढाबे के सामने मृत अवस्था में पड़ी थीं। आएं दिन हाईवे पर वाहनों की चपेट में आने से गायों की मौत हो रही है। तीन दिन से मृत अवस्था में गायें पड़ी हुई थी और दुर्गन्ध फ़ैल रही थी। हमने क ई बार नेशनल हाईवे के जिम्मेदार अधिकारियों को इन गायों को यहां से हटाने की बात फोन पर कहीं, लेकिन अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं, ऐसे में चक्का जाम का निर्णय लिया। चक्काजाम के बाद जेसीबी की मदद से गायों को यहां से हटाकर दफनाया गया।
एसडीओपी चौहान ने बताया कि स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से नियंत्रित किया गया है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिन पहले भी एक वाहन की टक्कर से छह मवेशियों की मौत हुई थी।
बाईट-एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान
बाईट- बलवंत सिंह राजपूत स्थानीय निवासी
0
Share
Report
NSNeeraj Sharma
FollowJul 15, 2025 08:34:46Delhi, Delhi:
दिल्ली के आदर्श नगर विधानसभा इंतजार कर रही है किसी बड़े हादसे का आप देख सकते हैं यहां पर pwd की लापरवाही का खुला नजारा यहां देखने को मिलता है पटरी के ऊपर से सीवर के ढक्कन है वह गायब है आए दिन हादसे यहां पर होते हैं pwd अधिकारियों की या कर्मचारी की बात करे तो ये सिर्फ अपने ऑफिस में आराम फरमाते नजर आते है अभी कुछ समय पहले दिल्ली के नजफगढ़ के अंदर खुले सीवर के अंदर एक बच्ची गिर गई थी इस तरह के हादसे का इंतजार आदर्श नगर विधानसभा कर रही है अगर साफ सफाई की भी बात करते हैं तो साफ सफाई भी यहां पर चौपट है और pwd की कर्मचारियों की पोल यहां पर खुलता है आदर्श नगर विधानसभा मुख्यमंत्री की विधानसभा से कुछ ही मिनट की दूरी पर इसका यह हाल है
0
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 15, 2025 08:34:32Bhagalpur, Bihar:
एंकर - सावन के महीने में भारी संख्या में कांवड़िया श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से सुल्तानगंज पहुँचते हैं। अलग अलग राज्यों से कांवड़िया आते हैं ऐसे में उनकी सुविधा के लिए रेलवे 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें समेत कई ट्रेनें चला रही है जो जसीडीह, भागलपुर, आसनसोल ,पटना ,सुल्तानगंज, वाराणसी ,राँची, जमालपुर से सम्बन्धित है। इसके अलावे सुल्तानगंज स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को दो मिनट ठहराव दिया गया है। जो मेल एक्सप्रेस ट्रेनें है जिसका ठहराव दो मिनट था वह 5 मिनट रुक रही है। मालदा डिवीजन के तरफ से कांवड़ियों की सुविधा के मुकम्मल इंतज़ाम किये गए हैं। कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। सुल्तानगंज में रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है जहाँ हर तरह की दवाइयां और ड्रेसिंग की सुविधा है एम्बुलेंस उपलब्ध है। डॉक्टर की टीम उपलब्ध है। इसके अलावे सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा द्वार भी लगाए गए हैं। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लगातार भ्रमणशील रह रही है ताकि कांवड़ियों को परेशानी न हो इसके अलावे रेलवे ने महिला कांवड़ियों के लिए स्तनपान कक्ष, चेंजिंग रूम के अलावे कांवड़ियों के लिए ठहराव की सुविधा के साथ शौचालय की सुविधा दी है। शुद्ध पेयजल, चार्जिंग सॉकेट की सुविधा दी है। स्टेशन पर लगातार साफ सफाई करवाई जा रही है। सन्दिग्ध हो या फिर अवैध गतिविधियों में शामिल लोग हो उसको तुरंत हिरासत में लिया जा रहा है। मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता इसकी मोनिटरिंग कर रहे है।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
Byte - मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, मालदा डिवीजन
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 15, 2025 08:33:57Salat, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद, 15 जुलाई 2025: फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट में एक महिला के आत्मदाह करने की कोशिश को पत्रकार राजीव कुमार ने नाकाम कर दिया। महिला को आग लगाने से रोककर उन्होंने उसकी जान बचाई, जिससे उनकी मानवीयता और साहस की जमकर सराहना हो रही है। घटना के समय राजीव ने तुरंत हस्तक्षेप कर महिला को सुरक्षित किया। इस कार्य ने पत्रकारिता के साथ-साथ इंसानियत की मिसाल पेश की है। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर उनके इस नेक कार्य की प्रशंसा हो रही है।
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 15, 2025 08:33:14Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @ pradeepsonizee , @ gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
1507ZRJ_JAI_sadko par faila pani_KGR_R
खबर गांवा री - बुलेटिन
शाहपुरा में NHAI विभाग की बड़ी लापरवाही,
बारिश से बरसाती नालियां ओवरफ्लो,
सड़कों पर जगह-जगह भरा पानी,
वाहन चालक और राहगीर परेशान,
कुम्भकर्णी नींद में सोए जिम्मेदार अधिकारी,
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग - 48 स्थित शाहपुरा का है मामला।
एंकर......
जयपुर जिले के शाहपुरा शहर में इनदिनों बारिश के कारण जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 48 स्थित सड़क किनारे बरसाती नालियों में पानी भर गया। बरसाती नालियां ओवरफ्लो होने से हाइवे की सर्विस रोड पर जगह-जगह पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों ओर राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मच्छरों के प्रकोप से बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। एनएचआई विभाग के अधिकारियों को सब कुछ पता होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए है।
बाईट-
1- रोहिताश भड़ाणा, स्थानीय
1
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 15, 2025 08:33:07Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1507ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक तस्कर को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस इसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।
हथुनिया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि एक महीने पहले 9 जून को रठांजना थाना अधिकारी दीपक कुमार ने गश्त के दौरान हनुमान चौराहा पर मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी शाकीर मेवाती को 16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए थी। शाकीर मेवाती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।इस मामले की जांच एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर हथुनिया थाना अधिकारी द्वारा की जा रही थी।पूछताछ में मेवाती ने बताया कि तस्करी के इस मामले में कनोरा निवासी आसिफ खान भी लिप्त है। इस पर पुलिस उसकी तलाश में थी। आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पूछताछ जारी है
1
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 15, 2025 08:32:50Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले के बामनवास में स्थित चतुर्भुज मंदिर का झरना आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, झरने को आंतरी क्षेत्र का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट माना जाता है, बारिश के समय पहाड़ों से गिरते पानी में नहाने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती हैं। लगातार बारिश से झरना निरंतर बहा रहा है
1
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 15, 2025 08:32:41Sawai Madhopur, Rajasthan:
logging _KGR_R
सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत जाट बड़ौदा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की डगर हुई भारी मुश्किल, विद्यार्थियों की आवा जाहि मे रोड़ा बना जल भराव , जिम्मेदारों को अवगत कराने के बावजूद नहीं ली गई कोई सूद, कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही , सरपंच सेक्रेटरी जानकर भी बने अनजान,जल्द समस्या के समाधान की ग्रामीणों ने राखी मांग,
2
Share
Report