Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी में माफिया का अवैध बालू खनन, वीडियो हुआ वायरल!

ASABDUL SATTAR
Aug 21, 2025 14:30:21
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर-  झांसी में गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम रमोरा में ट्रैक्टर ट्रॉली से माफिया धड़ल्ले से अवैध बालू खनन करने में जुटे हैं। जिसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध खनन लेजाने का वीडियो सामने आने के बाद तहसील प्रशासन की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। तब तक चालक बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग निकले।  उप जिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार ने बताया कि ट्रैक्टरों को चिन्हित करके उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा और नाम सामने आने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बाइट- सुनील कुमार.....उप जिलाधिकारी गरौठा झांसी
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Aug 21, 2025 15:48:44
Dholpur, Rajasthan:
breaking धौलपुर XEN विवेक शर्मा के नेतृत्व मे बिजली बकायेदारों पर डिस्कॉम की बड़ी कार्रवाई, धौलपुर डिविजन के राजाखेड़ा व धौलपुर ग्रामीण उपखण्ड मे 200 अवैध जम्पर काटे, 40 लाख रुपये बकाया होने पर उतारे 10 ट्रांसफॉर्मर, कार्यवाही से मौके पर जमा हुए 2 लाख रुपये XEN विवेक शर्मा नवाचार को लेकर हमेशा रहते हैं चर्चाओं में,शर्मा को पूर्व में डिस्कॉम द्वारा राज्यस्तर पर किया जा चुका सम्मानित धौलपुर डिविजन मे बिजली चोरी से AC की ठंडी हवा खाने वालों पर शुरू कराया सख्त एक्शन, चोरों पर सख्त एक्शन से आमजन मे जा रहा पोजीटिव मैसेज धौलपुर डिविजन मे 2 माह में बिजली चोरी से चल रहे 300 AC वालों को पकड़ किया 1.25 करोड़ का जुर्माना, विजिलेंस कार्यवाई से गर्मियों मे बिजली कनेक्शन हेतु आए 2 हजार नए आवेदन पत्र आए
2
comment0
Report
Aug 21, 2025 15:48:32
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सवायजपुर तहसील मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन पर अग्नि सचेतको को प्रशिक्षण दिया गया। फायर स्टेशन प्रभारी चौहान गौतम ने आग लगने की स्थिति में बचाव के तरीके, प्राथमिक उपचार और अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी। प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और आपात स्थिति में सही कदम उठाने के लिए तैयार करना रहा।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 21, 2025 15:47:45
Noida, Uttar Pradesh:
*इंदौर में पार्षद फातिमा ने गलियों और सड़कों का धर्मांतरण तो पूर्व विधायक समेत स्थानीय लोग भड़के, महापौर ने जताई नाराजगी बोर्ड हटाने के आदेश के साथ पार्षद पर FIR के निर्देश* - इंदौर के चंदन नगर में गलियों और सड़कों का धर्मांतरण...हिंदू पहचान वाली गलियों और सड़कों की पहचान दबाकर धर्म विशेष के बोर्ड लगाने पर बवाल... - इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव पार्षद रफीक खान पर भड़के... *पुराना नाम - बदला हुआ नाम* ------------------------------------------- - आम वाला रोड - हुसैनी रोड - चंदननगर सेक्टर बी - सकीना मंजिल रोड - चंदू वाला रोड - गौसिया रोड - मिश्रा वला रोड - ख्वाजा रोड - लोहा गेट - रजा गेट - इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के वार्ड क्रमांक-2 में साइन बोर्ड को लेकर बड़ा बवाल हो गया है.. पार्षद फ़ातमा रफ़ीक़ ख़ान ने पुराने बोर्ड हटवाकर धर्म विशेष के नाम पर नए बोर्ड लगवा दिए। - मामले तूल पकड़ा पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के पत्र से नगर निगम आयुक्त को लिखे पत्र पे पूर्व विधायक ने तत्काल संज्ञान लेने की मांग की पूर्व MLA ने कहा धर्म विशेष के बोर्ड लगाने वालों पर कार्रवाई की जाय... - इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस कृत्य को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि एमआईसी की अनुमति के बिना लगाए गए सभी बोर्ड हटाए जाएंगे और दोषियों पर FIR दर्ज की जाएगी... - स्थानीय लोगों ने भी सवाल उठाए हैं कि यदि बोर्ड खराब थे तो निरीक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की गई। निगम प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। - इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में पार्षद फ़ातमा रफ़ीक़ ख़ान द्वारा लगाए गए सभी अवैध बोर्ड हटा दिए गए हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साफ कहा है कि बिना अनुमति लगाए गए नाम बदल बोर्ड पूरी तरह असंवैधानिक हैं। महापौर ने निर्देश दिए हैं कि इस मामले में पार्षद पर एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर सख़्ती से रोक लगाने की बात भी कही है। - गलियों और सड़कों के नाम बदलने से स्थानीय लोग भड़के है... (गलियों और बोर्ड के फ़ोटो) (पत्र पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय का) बाइट - पुष्यमित्र भार्गव महापौर बाइट - स्थानीय जन प्रतिनिधि
0
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Aug 21, 2025 15:47:39
Raja Sansi, Punjab:
अमृतसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता - गैंगस्टर मलकीत सिंह गिरफ्तार, जिंदा ग्रेनेड, 30 बोर पिस्तौल और 10 राउंड बरामद, रिमांड के दौरान पाकिस्तान स्थित हरिंदर सिंह रिंदा और यूके स्थित धर्मा संधू से होगा संपर्क, अन्य साथियों का होगा खुलासा, डीआईजी नानक सिंह और एसएसपी मनिंदर सिंह के दिशा-निर्देशों पर चल रहे अभियान के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। डीएसपी ग्रामीण इंद्रजीत सिंह राजा सांसी ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई माननीय डीआईजी बॉर्डर रेंज श्री नानक सिंह और एसएसपी मनिंदर सिंह आईपीएस द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत की गई। स्पेशल टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतिंदर सिंह के नेतृत्व में बच्ची विंड 30 प्वाइंट पर छापेमारी के दौरान एक आरोपी मलकीत सिंह किटू उत्तर जंग सिंह निवासी पंडोरी को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक जिंदा ग्रेनेड, एक 30 बोर पिस्तौल और 10 जिंदा राउंड बरामद किए गए। जांच के दौरान पता चला कि मलकीत सिंह पाकिस्तान स्थित कुख्यात गैंगस्टर हरिंदर सिंह रिंदा और यूके स्थित धर्मा संधू के निर्देशों पर काम कर रहा था। हालाँकि पहले उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था, लेकिन अब रिमांड के दौरान उससे गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि उसके अन्य साथियों और हथियारों की सप्लाई चेन के बारे में अहम खुलासे होंगे। डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पहले भी अमृतसर में कई जगहों पर ग्रेनेड फेंकने के मामले सामने आ चुके हैं और इस गिरफ्तारी से उस कड़ी तक भी पहुँचा जा सकता है। पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो लोग पाकिस्तानी या विदेशी गैंगस्टरों के साथ मिलकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बाइट:-- राजा सांसी से डीएसपी ग्रामीण इंद्रजीत सिंह
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 21, 2025 15:46:10
Sikar, Rajasthan:
सीकर हरियाणा में मनीष हत्याकांड का मामला सीकर में छात्र संगठन एनएसयूआई सहित युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली एवं मशाल जुलूस घटना में शामिल हथियारों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की उठाई मांग एंकर..... हरियाणा में पिछले दिनों प्ले स्कूल शिक्षिका की हत्या मामले में पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग को लेकर आज सीकर शहर में छात्र संगठन एनएसयूआई सहित युवाओं का आक्रोश सड़कों पर उतर आया। छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा के नेतृत्व में युवाओं ने जस्टिस फॉर मनीषा के नारे लगाते हुए शहर के जाट बाजार से कल्याण सर्किल तक युवा आक्रोश एवं मसाज जुलूस निकाला। युवाओं का मशाल जुलूस शहर के जाट बाजार से रवाना हुआ जो स्टेशन रोड, तापड़िया बगीची होते हुए कल्याण सर्किल पहुंचा। जहां सैकड़ो युवाओं ने मृतका मनीषा की हत्या की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए कोई कड़े इंतजाम नहीं करती है जिसके चलते इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मनीषा की हत्या को 11 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार यह पता नहीं लगा पाई की किसने और क्यों इस निंदनीय घटना को अंजाम दिया। इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि देश बहन-बेटियों की सुरक्षा के उपाय इंतजाम किए जाएं ताकि देश की बहन-बेटियां अपने आपको आजाद भारत में सुरक्षित महसूस कर सके। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने मनीषा के हत्यारे की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग भी उठाई। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र संगठन एनएसयूआई कार्यकर्ता सहित युवा मौजूद रहे। बाइट - ओम प्रकाश नागा जिलाध्यक्ष छात्र संगठन एनएसयूआई, सीकर।
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 15:45:39
Delhi, Delhi:
@medivis_ar ऑगमेंटेड रियलिटी और कंप्यूटर विज़न का इस्तेमाल कर ऐसा सॉफ्टवेयर बना रहा है जो मरीजों की सर्जरी के नतीजों को बेहतर बनाएगा। साथ ही, यह तकनीक अस्पतालों के लिए लागत कम करने और कामकाज को अधिक कुशल बनाने में मदद करेगी। यह इनोवेशन मेडिकल इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकता है।📹@medivis_ar
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 21, 2025 15:45:26
Dholpur, Rajasthan:
आगरा से साथियों के साथ घूमने आए एयरफोर्स जवान की दमोह कुण्ड में डूबने से मौत, 24 घंटे में मिला शव सरमथुरा , धौलपुर दमोह झरने पर घूमने आए एयरफोर्स के जवान की दमोह कुण्ड में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से जवान के शव को निकाला है। सबसे गंभीर बात यह है कि वायु सैनिक के कुण्ड में डूबने के बाद साथी बिना सूचना दिए भाग गए थे। गुरुवार सुबह एयरफोर्स ग्वालियर से कॉल आने के बाद पुलिस, प्रशासन द्वारा दमोह कुण्ड में तलाशी अभियान चलाया गया। एसडीएम अमन चौधरी ने बताया कि 20 अगस्त बुधवार को आगरा से कॉर्पो लक्ष्मी ईश्वर प्रसाद एयरफोर्स के तीन साथियों के साथ दमोह झरना पर घूमने आया था। वायु सैनिक लक्ष्मी ईश्वर प्रसाद पुत्र गंगाधर निवासी ए 14 तारोड़ा जिला अदिलाबाद तेलंगाना नहाते वक्त कुण्ड में डूब गया साथी सैनिक को दमोह कुण्ड में डूबने के बाद अन्य साथी बिना बताए चुपचाप निकल गए। गुरुवार सुबह हादसे की इत्तला मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन ने एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों द्वारा कुण्ड में तलाशी अभियान चलाया गया आर्मी की शत्रु बिग्रेड ने छह घंटे तक मशक्कत कर कुण्ड में से वायु सैनिक के शव को निकाला। घूमने आया था सैनिक एसडीएम ने बताया कि मृतक वायु सैनिक की ड्यूटी वायु सेना स्टेशन नई दिल्ली में थी जो आगरा से वायु सैनिकों के साथ दमोह घूमने आया था। सैनिक के डूबने के बाद प्रशासन ने वायु सेना ग्वालियर से अधिकारियों की निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मृतक सैनिक के शव का सामुदायिक अस्पताल सरमथुरा में पोस्टमार्टम किया जाएगा बाइट 1 अमन चौधरी एसडीएम
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 21, 2025 15:45:13
Sri Ganganagar, Rajasthan:
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर विजुअल We transfer से लिंक https://we.tl/t-SWHJfMgLr1 राजकीय जिला अस्पताल में मरीज हो रही है परेशान खबर के विजुअल, बाईट और फोटो.. हैडलाइन सरकारी जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी होने के कारण मरीज परेशान, प्रतिदिन 600-650 की हो रही है ओपीडी दवा वितरण केंद्र पर मात्र 2 फार्मासिस्ट नियुक्त इंट्रो (एंकर) अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल को सरकार ने सरकारी जिला अस्पताल तो बना दिया है मगर अस्पताल में कर्मचारियों की कमी के कारण मरीजों तथा अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनूपगढ़ के सरकारी जिला अस्पताल में प्रतिदिन 600 से 650 की ओपीडी होती है मगर अस्पताल में मात्र एक ही दवा वितरण केंद्र संचालित किया जा रहा है। दवा वितरण केंद्र पर मात्र दो कार्मिकों की ड्यूटी होने के कारण मरीजों को काफी देर तक कतारों में खड़े रहना पड़ता है। वही दवा वितरण केंद्र पर कार्य कर रहे कार्मिको को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग व महिला मरीजों को उठानी पड़ रही है। दवा वितरण केंद्र पर कार्यरत फार्मासिस्ट आदित्य सेठी ने बताया कि दवा वितरण केंद्र पर फार्मासिस्ट कम होने के कारण मरीज को काफी देर तक लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है जिससे मरीज परेशान होते हैं। 100-120 रोगियों पर एक दवा वितरण खोलने का है प्रावधान राज्य सरकार एक तरफ मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना के तहत मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करवा रही है, वही, सरकारी जिला अस्पताल में दवा वितरण केन्द्रों की संख्या नहीं बढ़ा रही है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभागीय गाइड लाइन के अनुसार सरकारी अस्पतालों में 100-120 रोगियों के आउटडोर पर एक दवा वितरण केन्द्र खोलने का प्रावधान है। इसके तहत अनूपगढ़ के अस्पताल में प्रतिदिन करीब 600-650 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। जबकि यहां मात्र एक ही दवा वितरण केन्द्र ही संचालित हो रहा है। इस दवा वितरण केंद्र में वर्तमान में मात्र दो ही फार्मासिस्ट कार्यरत है। फार्मासिस्ट ग्रेड-1 के पद पर आदित्य सेठी और फार्मासिस्ट के पद पर हिमानी बहल कार्यरत है। अगर दवा वितरण केंद्र पर फार्मासिस्ट ग्रेड-1 के 2 पद और फार्मासिस्ट के 4 पद पर कार्मिक कार्यरत हो तो मरीजों को लम्बी कतार लगाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। यह है दवा वितरण केन्द्रों के नियम स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार 100-120 मरीजों की ओपीडी पर एक दवा वितरण केन्द्र का प्रावधान है। साथ ही प्रत्येक दवा वितरण केन्द्र पर एक फार्मासिस्ट, एक डेटा ऑपरेटर व एक दवा वितरण सहायक की नियुक्ति होनी चाहिए। लेकिन अस्पताल में नियमानुसार वितरण केन्द्रों का संचालन नहीं हो रहा है। इस वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 6 सालों में ओपीडी सरकारी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में 1,48,114, वर्ष 2020 में 1,03861, वर्ष 2021 में 92003, वर्ष 2022 में 1,51,534, वर्ष 2023 में 1,70,501, वर्ष 2024 में 1,77,893 और वर्ष 2025 में आज 21 अगस्त तक लगभग सवा लाख मरीज इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे है। फार्मासिस्टों की हो नियुक्तियां राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार टाक ने बताया कि सरकारी चिकित्सालयों में संचालित निशुल्क दवा वितरण केन्द्रों पर फार्मासिस्टों की कमी की वजह से मरीजों की लम्बी कतार लग रही है। राज्य सरकार ने फार्मासिस्टों के 999 पदों को भी विलोपित भी किया है। इससे भी फार्मासिस्टों की संख्या कम हुई है। इस संबंध में राज्य सरकार से फार्मासिस्टों के पदों की संख्या बढ़ाकर नियुक्तियां करने की मांग की जा चुकी है। ताकि मरीजों के साथ साथ कार्यरत फार्मासिस्टों को राहत मिले। सरकार को भिजवा दी गई सूचना सरकारी जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ मुरलीधर कुमावत ने बताया कि जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी चल रही है। इसके लिए हाल ही सरकार ओपीडी के अनुसार फार्मासिस्ट की आवश्यकता से संबंधित रिपोर्ट मांगी हैं, जो हमने भिजवा दी है। उम्मीद है जल्द ही फार्मासिस्ट की कमी पूरी होगी। बाईट- आदित्य सेठी, फार्मासिस्ट
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 21, 2025 15:37:37
Noida, Uttar Pradesh:
*नशे के सौदागरों का मोहन फोर्स ने किया इलाज तो सड़क पर बोले पाउडर बेचना पाप है,पुलिस हमारे बाप है* - पुलिस ने ड्रग तस्कर का जुलूस निकाला.... - मध्यप्रदेश के सिवनी में कोतवाली पुलिस ने ड्रग्स तस्कर हाकिम का जुलूस निकाला... - आरोपी को पुलिस ने शहर की सड़कों पर घुमाया और इस दौरान उससे नारे भी लगवाए गए... - ड्रग्स तस्कर इस दौरान कहता नजर आया कि सफेद पाउडर बेचना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ जैसे नारे लगवाकर पुलिस ने नाश परोसने वाले को सबक सिखाया... पुलिस ने आरोपी से 13 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया है।बताया जा रहा है कि आरोपी एमडी पाउडर की सप्लाई चेन से जुड़ा हुआ था और लंबे समय से जिले में नशे का कारोबार फैला रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे... (विसुअल good है)
6
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Aug 21, 2025 15:34:37
Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- एक लड्डू के लिए सीएम हेल्पलाइन, सरपंच सचिव अब शिकायतकर्ता को बाजार से खरीद कर भरपेट खिलाएंगे लड्डू । एंकर- एमपी अजब है एमपी गजब है यह कहावत मध्य प्रदेश के बारे में यूं ही नहीं कही जाती है,समय-समय पर अजब गजब कारनामें मध्य प्रदेश में सामने आते रहते हैं बीती पंद्रह अगस्त को भी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मछंड थाना इलाके के नोंधा गांव से अजब-गजब कारनामा सामने आया है जहां स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे गांव के ही एक युवक ने कार्यक्रम उपरांत वितरण हुये मिष्ठान में एक लड्डू मिलने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत लगाई है शिकायत के बाद गांव के सचिव और सरपंच शिकायत कर्ता युवक को बाजार से खरीद कर भरपेट लड्डू खिला कर मनाने की बात कर रहे हैं। दरअसल... मध्य प्रदेश सरकार ने निचले स्तर पर समस्याओं का निपटारा न होने के चलते उनके निवारण के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत की थी लेकिन उसे सीएम हेल्पलाइन को ही लोगों ने अब मजाक बना कर एक लड्डू के लिए अजब-गजब शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है बीती पंद्रह अगस्त को जब देश आज़ादी का जश्न मना रहा था तब भिंड के मछंड इलाके में नौंधा गाँव के एक ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी, उसकी समस्या यह थी की उसे आज़ादी की सालगिरह पर पंचायत कार्यालय से लड्डू नहीं मिला,अब जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत हुई तो सरपंच से लेकर पंचायत सचिव तक शिकायत वापस कराने चक्करघिन्नी हो रहे हैं. -एक लड्डू के लिए लगाई सीएम हेल्पलाइन, असल में 15 अगस्त के दिन सारे देश की तरह भिण्ड के नौधा पंचायत में भी आज़ादी का पर्व मनाया गया, झंडा फहराया गया, राष्ट्रगान हुआ और इसके बाद नियमानुसार मिठाई बांटी गई. यहाँ मिठाई में कार्यक्रम स्थल पंचायत कार्यालय परिसर में सभी को एक एक लड्डू दिया जा रहा था. जब बारी गांव के ग्रामीण कमलेश कुशवाहा की आयो तो उसे भी लड्डू मिला लेकिन जब उसने दोबारा लड्डू माँगा तो उसे माना कर दिया गया. इस बात से नाराज़ ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत कर दी. -क्या बताया गया शिकायत में, "पंचायत में स्वतंत्रत दिवस के कार्यक्रम में ग्रामवासियों को लड्डू नहीं दिए जा रहे हैं. जिससे बड़ी समस्या हो रही है." उस समय तो बात आई गई हो गई लेकिन जब इस शिकायत के निराकरण की बारी आई तो पंचायत सचिव रोजगार सहायक और सरपंच भी चौंक गए फिर क्या था ग्रामीण से संपर्क कर शिकायत बंद कराने का कई बार आग्रह किया लेकिन वह मन्नाए को तैयार नहीं है. -'दो मांगे फिर भी सिर्फ एक ही लड्डू दिया' ग्रामीण द्वारा करायी गई सीएम हेल्पलाइन पर लड्डू ना मिलने की शिकायत का लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया,शिकायत कर्ता कमलेश का कहना है की जब ध्वजारोहण हुआ तो उसके बाद सबको दो लड्डू बांटे जाने चाहिए थे लेकिन उसे एक भी लड्डू नहीं मिला इसलिए उसने इसकी शिकायत की है.। -बाज़ार से दिलायेंगे लड्डू , वहीं मामले में पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, 15 अगस्त को सभी मौजूद ग्रामवासियों को जीआरएस धर्मेंद्र के द्वारा एक एक लड्डू का वितरण किया जा रहा था,सभी को लड्डू बांटे गए थे लेकिन कमलेश लड्डू ना मिलने की बात क्यों कह रहा है हालांकि अब पंचायत की ओर से दुकान से लड्डू खरीदकर कमलेश को दिलवाये जांएगे। वाइट-1 - कमलेश कुशवाह,शिकायत कर्ता ! वाइट-2-सचिव रविन्द्र श्रीवास्तव। बाइट-3-दयाशरण खरे,सरपंच प्रदीप शर्मा,ज़ी मीडिया,भिण्ड
3
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 21, 2025 15:34:30
Bihar:
समस्तीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवक की मौत, दिव्यांग माता-पिता के सहारे का टूटा सहारा, रो-रोकर बेहाल परिवार में छाया मातम एंकर :समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरौली पुल के पास करंट लगने से गुरुवार को एक मजदूर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहपुर वार्ड-13 निवासी ललित पासवान के करीब 19 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ धरती के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिमांशु पिछले 5-6 दिनों से सुरौली पुल के समीप स्थित साकेत लाल के घर में काम कर रहा था। गुरुवार को अचानक 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन पर तार का छज्जा गिर गया। जिससे हिमांशु इसकी चपेट में आ गया और दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर पड़ा। धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें एक स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए। वहां से उन्हें विभूतिपुर पीएचसी भेज दिया गया। वहीं पीएचसी पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सरफराज आलम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार ने जांच की और हिमांशु को मृत घोषित कर दिया।हिमांशु की मौत होने के बाद गरीब और दिव्यांग परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके पिता ललित पासवान और माता धनवंती देवी दोनों दिव्यांग हैं। यह परिवार भूमिहीन है और हिमांशु की कमाई पर ही आश्रित था। उनके सात पुत्र और तीन पुत्रियों में से हिमांशु और उनके भाई बादल ही घर पर रहकर मजदूरी करते थे। अन्य सभी भाई बाहर रहकर काम करते हैं। हिमांशु की मौत के बाद से परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वाइट : धनवंतरी देवी ,मृतक की मां
1
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 21, 2025 15:34:23
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ______ Anchor:::प्रदेश में वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं की जिला वार प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संतृप्तता अभियान को मिशन मोड में समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य केवल संख्या बढ़ाना नहीं बल्कि आमजन को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इससे किसानों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा और कृषि क्षेत्र में नई दिशा विकसित होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जनसुनवाईयों में 97 फीसदी और संपर्क पोर्टल 2.0 पर 98.69 फीसदी प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है। 23 मार्च से 19 अगस्त तक जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 10,844 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 10,520 (97फीसदी) प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। अलवर और राजसमंद जिलों ने शत-प्रतिशत निस्तारण किया। जबकि भीलवाड़ा, डीडवाना-कुचामन, जैसलमेर, डूंगरपुर, पाली और अजमेर ने 99% से अधिक प्रकरण निपटाए। संपर्क पोर्टल 2.0 पर 23 मार्च से 20 अगस्त तक 14,84,055 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 14,64,550 (98.69 फीसदी) मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को आमजन के प्रति और अधिक संवेदनशील होने, विनम्रता के साथ कार्य करने और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संभागीय आयुक्तों को भी जिला अधिकारियों के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने और प्रगति की समीक्षा करने के लिए कहा। बैठक में सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला कलेक्टर्स की सराहना भी की।
4
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 21, 2025 15:34:10
Bettiah, Bihar:
Reporter __dhananjay dwivedi Anchor __________ बेतिया से खबर है जहां नहाने के क्रम में एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई है घटना मझौलिया के चनायनबांध गांव की है पुल में नहाने के क्रम में 13 वर्षीय बच्चा अयान डूब गया कड़ी मशक्कत कर स्थानीय गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है परिजनों का कहना है देर शाम बच्चा नहाने गया था उसी दौरान गहरे पानी चला गया बच्चों ने शोर किया स्थानीय लोगों ने जब बाहर निकाला तबतक देर हो चुकी थी बाइट___ परिजन
3
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 21, 2025 15:34:02
Dholpur, Rajasthan:
दुकानों पर चला बुलडोजर नगर परिषद धौलपुर ने तोड़ी पुरानी सब्जी मंडी स्थित करीब 25 दुकानें धौलपुर नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक बड़ा ही अभियान चलाया जिसमें पुरानी सब्जी मंडी और मित्तल कॉलोनी में अवैध दुकानों को बुलडोजर से तोड़ा गया धौलपुर नगर परिषद ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। मास्टर प्लान के तहत रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है पुरानी सब्जी मंडी और जगदीश तराई क्षेत्र में अवैध रूप से बनी दर्जनों पक्की दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया. इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी देखी गई, लेकिन नगर परिषद का कहना है कि यह जो कारवाई की गई है वह आमजन की मिली शिकायत पर ही की गई आमजन ने सीएम हेल्पलाइन पर अतिक्रमण संबंधी शिकायतें की थी जिनका सत्यापन कराया गया जो सही पाई गई उसी को लेकर नगर परिषद ने यह कार्रवाई अमल में लाई है इससे शहर को जाम और अव्यवस्था से बचाने में सहूलियत होगी NH 11 बी स्थित मित्तल कॉलोनी से शुरू हुआ अभियान नगर परिषद की टीम ने मित्तल कॉलोनी के पास कार्रवाई शुरू की. यहां सड़क पर अवैध रूप से बनी एक दर्जन से ज्यादा पक्की दुकानों के आगे हो रखे पक्के निर्माण को बुलडोजर से तोड़ दिया इसके बाद टीम भारी पुलिस बल के साथ पुरानी सब्जी मंडी पहुंची. यहां तीन बुलडोजरों की मदद से करीब 25 से अधिक दुकानों को तोड़ा गया. इस दौरान कई दुकानदारों का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे व्यापारियों में गुस्सा देखा गया. नगर परिषद अनुसार पुरानी सब्जी मंडी और लाल बाजार क्षेत्र में सड़क को चौड़ीकरणको लेकर यह अभियान की शुरुआत की है धौलपुर स्टेशन से हाईवे से जोड़ने को लेकर चौड़े रास्ते का निर्माण होगा जिसको लेकर यह कार्रवाई नगर परिषद के द्वारा की है
1
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Aug 21, 2025 15:33:54
Dudu, Rajasthan:
लोकेशन:चाकसू जिला:जयपुर विधानसभा:चाकसू संवाददाता:दिलीप चौधरी स्थानीय संवाददाता:मुकुट शर्मा @mukutsharmazee मो.9001563265 चाकसू (जयपुर ) जयपुर के चाकसू से बड़ी खबर ढूंढ नदी के बहाव में बही महिला, मौके पर लोगों की भीड़ हुई जमा सूचना पर चाकसू ,कोटखावदा पुलिस पहुंची मौके पर, महिला की तलाश जारी। चाकसू - गरुड़वासी रोड पर ढूंढ नदी रपट पार करने दौरान पानी में बही त्रिलोकपुरा निवासी मंजू देवी। बाइक सवार बचा लेकिन महिला तेज बहाव में बह गई। क्षेत्र में गत रात से हो रही बरसात के बाद ढूंढ नदी में बढ़ा पानी का बहाव।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top